भारतीय जनता पार्टी आज लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी करेगी। इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम हो सकते हैं। सबकी निगाह टिकी है वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की सीट के ऐलान पर। क्या आडवाणी मोदी का गढ़ छोड़ मध्य प्रदेश से चुनाव लड़ेंगे।
गुजरात की स्थानीय इकाई ने गांधीनगर और अहमदाबाद ईस्ट से आडवाणी को उम्मीदवार बनाने की मांग की है। उधर भोपाल के सांसद कैलाश जोशी ने आडवाणी को अपनी सीट की पेशकश करते हुए चुनाव नहीं लड़ने की ऐलान किया है। ऐसे में पार्टी का एक धड़ा आडवाणी को भोपाल से चुनाव लड़ाने की मांग कर रहा है। ऐसे में सवाल है कि क्या आडवाणी अपने राजनैतिक पुत्र नरेंद्र मोदी के गढ़ से दूर चले जाएंगे। पिछले एक साल के दौरान दोनों के रिश्ते में आई तल्खी के चलते ये होना मुश्किल भी नहीं दिखता।
सूत्रों के मुताबिक आडवाणी ने पार्टी फोरम पर भोपाल से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। मध्य प्रदेश स्टेट यूनिट और शिवराज सिंह चौहान इसके लिए तैयार हैं। लेकिन RSS और मोदी चाहते हैं कि आडवाणी गांधीनगर से ही लड़ें। अगर वो गांधीनगर से नहीं लड़ते तो इससे गलत संदेश जाएगा कि पार्टी में अंतर्रकलह है। सूत्रों के मुताबिक मोदी ने इस बारे में आडवाणी से बात भी की है।
मध्य प्रदेश में पोस्टर वॉर भोपाल की सड़कों पर भी दिखने लगा है। भोपाल में आडवाणी के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पर कई पोस्टर्स लगाए हैं। पोस्टर में लिखा है -लालकृष्ण आडवाणी को भोपाल लोकसभा क्षेत्र में अभिनंदन। तो जाहिर है बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आडवाणी को भोपाल से लड़वाने के लिए अपनी कमर कस ली है। भोपाल के सांसद कैलाश जोशी ने आडवाणी को अपनी सीट से चुनाव लड़ने का न्योता दिया है। आडवाणी के लिए कैलाश जोशी ने चुनाव नहीं लड़ने की ऐलान किया है। ये और बात है कि आडवाणी गुजरात के गांधी नगर से सांसद हैं और एक बार फिर गुजरात बीजेपी ने आडवाणी को गांधी नगर से चुनाव लड़ाने की सिफारिश की है।
हालांकि आडवाणी खुद गांधीनगर से चुनाव लडने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। आज होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कुछ और राज्यों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें