बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसे में सीओ की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 18 अप्रैल 2014

बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसे में सीओ की मौत


bihar map
बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बोलेरो के खड़ी बस से टकरा जाने से पश्चिम चंपारण जिले के पिपरासी के अंचल अधिकारी (सीओ) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बोलेरो पर सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार पश्चिम चंपारण के पिपरासी में अंचल अधिकारी के पद पर तैनात मनोज कुमार सुबह एक कर्मचारी और चालक के साथ बोलेरो से पटना के लिए निकले थे। 

गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के समीप एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और सड़क के किनारे खड़ी यात्री बस से टकरा गई। इस घटना में बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा उस पर सवार मनोज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कर्मचारी चुनचुन कुमार और चालक गुफरान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: