योग गुरु बाबा रामदेव का शादी को लेकर राहुल गांधी पर दिया गया बयान भारी पड़ गया है। बयान को लेकर रामदेव के खिलाफ लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। योग गुरु ने शुक्रवार को कहा था कि राहुल पिकनिक और हनीमून के लिए दलितों के घर जाते हैं। रामदेव लोकसभा चुनाव 2014 के लिए भाजपा का समर्थन कर रहे हैं।
रामदेव के खिलाफ दलितों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में शनिवार को लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस उपाधीक्षक (ट्रांसगोमती) हबीबुल हसन ने बताया कि रामदेव के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर धारा 171 (छ) (चुनाव को प्रभावित करने के इरादे से बयान देने) के तहत महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
रामदेव ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राहुल पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह और भाजपा के प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार नरेंद्र मोदी फकीर हैं जबकि राहुल अपनी शादी के लिए एक लड़की तक नहीं ढूंढ़ पाए हैं। योगगुरु ने इसके आगे जाते हुए कहा कि सोनिया गांधी को लगता है कि विदेशी से शादी करने पर राहुल को प्रधानमंत्री बनने में मुश्किल आएगी इसलिए वह चाहती हैं कि राहुल पहले प्रधानमंत्री बन जाएं और उसके बाद किसी बाहरी से शादी करें।
रामदेव ने कहा था कि राहुल देसी लड़की से शादी नहीं करना चाहते। हालांकि वह पिकनिक और हनीमून के लिए दलितों के घर जाना पसंद करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें