प्रदेष में कांग्रेस पार्टी की मजबूत सरकार है और इसे कोई नहीं हटा सकता
शिमला,26 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेष कांग्रेस युवा अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि प्रदेष में कांग्रेस पार्टी की मजबूत सरकार है और इसे कोई नहीं हटा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के जो नेता आये दिन प्रदेष की वीरभद्र सिंह सरकार को 16 मई के बाद बर्खास्त करने की घोशणा कर रहे हैं वे प्रदेष के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेष में चारों संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए, भाजपा के नेता बौखला गए हैं और अनाप-षनाप बयानवाजी कर रहे हैं। हमीरपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र के बड़सर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए विक्रमदित्य सिंह ने कहा कि प्रदेष में कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही प्रदेष का सम्मान एवं संतुलित विकास हुआ है और वर्तमान विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव इंदर दत्त लखनपाल के नेतृत्व में क्षेत्र का चहुंमुखि विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र में विकास कार्य ठप्प पड़े थे और पूर्व भाजपा विधायक क्षेत्र में कोई विकास नहीं करवा सके। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान लोकसभा चुनावों में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि देष व प्रदेष में आज युवा बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी ही युवाओं की षुभाचिंतक है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर के भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने एचपीसीए के नाम पर करोड़ों रूपये की सरकारी सम्पत्ति को अपनी कम्पनी के नाम करवा डाला और प्रदेष के खिलाडिय़ों के साथ बड़ा अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि एचपीसीए में प्रदेष के बाहर के लोगों को इसका सदस्या बनाया गया और अब यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि प्रदेष के लोगों को न्यायालय पर पूरा विष्वास है तथा षीघ्र प्रदेष के लोगों को पूरा न्याय मिलेगा। विक्रमादित्य सिंह ने लोगों से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याषी राजेन्द्र राणा के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की ताकि क्षेत्र का व्यापक विकास हो सके।
भाजपा के नेताओं ने हमेषा ही झूठ बोलकर क्षेत्रवाद की राजनीति कर अपने राजनीतिक हित साधे
शिमला,26 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि देष व प्रदेष में धूमल का राज नहीं है जो आये दिन 16 मई के बाद प्रदेष व देष में कांग्रेस सरकारों को चलता करने की घोशणाएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें न तो भारत के महामहिम राश्ट्रपति ने ऐसी कोई षक्ति प्रदान की है और नही वे देष के राश्ट्रपति ही हैं। मण्डी संसदीय चुनाव क्षेत्र के सराज वैली के जंजैहली और थाची में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने हमेषा ही झूठ बोलकर क्षेत्रवाद की राजनीति कर अपने राजनीतिक हित साधे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेता आज मोदी-मोदी का गुणगान कर रहे हैं और भाजपा के अनेक वरिश्ठ नेता आज गौण हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के चुनाव प्रचार के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिसका चुनाव आयो को स्वत: ही संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव पार्टियों का न होकर व्यक्ति विषेश का बन कर रह गया है जोकि लोकतंत्र के लिए घातक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देष में मीडिया के जरीये ही मोदी की लहर दिखाई जा रही है, जबकि वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के भीतर भी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार मोदी को लेकर असंतोश है, क्योंकि मोदी इस पद के लिए योग्य ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मोदी देष के सामने गुजरात मॉडल की बात करते हैं लेकिन उन्होंने कभी गुजरात मॉडल की व्याख्या लोगों को नहीं बताई। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में हिमाचल अपने आप में एक मॉडल है और प्रदेष को देष के बड़े राज्यों में षिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अब्बल आंका गया है। मण्डी संसदीय क्षेत्र में हुए विकास का उल्लेख करते हुए श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में व्यापक विकास हुआ है, जबकि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में इन क्षेत्रों की उपेक्षा की गई। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक जो पूर्व सरकार में मंत्री भी थे, इस क्षेत्र का कोई विकास नहीं करवा सके। उन्होंने क्षेत्र के समुचित विकास के लिए मण्डी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याषी प्रतिभा सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की लोगों से अपील की। पूर्व विधायक पण्डित षिव लाल, मिल्डफैड के अध्यक्ष श्री चेत राम, जिला अध्यक्ष श्री पूर्ण चन्द ठाकुर तथा वरिश्ठ कांग्रेस नेत्री तारा ठाकुर ने भी जनसभाओं को सम्बोधित किया और वर्तमान प्रदेष सरकार के एक वर्श के कार्यकाल में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की लोगों को जानकारी दी। उन्होंने लोगों से क्षेत्र में और अधिक विकास के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की।
सरकारी कार्यालयो मे चुनाव प्रचार अभियान
शिमला,26 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला कॉंग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने जानकारी दी की, जिला कॉंग्रेस शहरी ने सरकारी कार्यालयो मे चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज पदाधिकारियों सहित अध्यक्ष प्रदीप भुजा ने सरकारी प्रिंटिंग प्रेस घोड़ाचोकी, पशुपालन निदेशालय,परिवहन भवन ,क्षेत्र मे काँग्रेस प्रत्याशी श्री मोहन लाल ब्रक्टा के पक्ष मे मतदान की अपील की ! शहरी अध्यक्ष प्रदीप भुजा ने कहा की शिमला शहर के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयो मे लगभग कॉंग्रेस ने एक बार दस्तक दे दी है , जैसे जैसे चुनाव समीप आ रहे है कार्यकर्ता प्रचार मे अपना पूरा ज़ोर लगा रहे है डेड वर्ष के राज्य सरकार के सफल कार्यकाल मे जनता ने विकास को महसूस किया है । शहर के अंदर कांग्रेस कार्यकर्तों का उत्साह देखते ही बनता है , भाजपा बेकफुट पर है मोदी की हवा भी कोई काम नहीं कर पर रही है राजधानी का कोई ऐसा कौना नहीं जहां कॉंग्रेस के कार्यकर्ता न पहुँच रहे हो । कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव हरभजन सिंह भज्जी कहा की आज देश मे दो विचारधाराए है ,एक तरफ कॉंग्रेस है जो देश को जोड़ने व सब को साथ लेकर चलने मे विश्वास रखती है, और एक तरफ भाजपा जैसे दल जो लोगो को आपस मे लड़ा कर शासन करने मे माहिर है । कांग्रेस लोगो को अधिकार सौंपने व सबकी राय लेकर समान विकास करने को कटीबद्धह है जबकि विपक्ष पूरा अधिकार एक व्यक्ति के हाथ मे केन्द्रित करने पर विश्वास करता है । भाजपा का मोदीकरण हो गया है, भाजपा आज स्व्यम पाशोपेश मे है की उनकी अपनी विचारधारा कौन सी है । आज मुद्दो की बात नहीं होती ,नीतियों की बात नहीं होती सिर्फ मोदी सरकार की बात होती है ,जैसे मोदी कोई सुपरमैन बन कर आयेगा और सारी समस्यों को एक दिन मे हल कर देगा । जब मोदी गुजरात का उदाहरण देते है तो लोग हस्ते है अब तो सारा राष्ट उनकी नौटंकी देख चुका है , कभी वो कहते है मे फौजी बनाना चाहता था ,कभी कहते है मैं संत बनाना चाहता था ,कभी कुछ कभी कुछ ॥ जिस दल के नेता का अपने जीवन मे कभी कोई उदेश्य ही नहीं रहा हो वह देश को कौन सी दिशा मे ले जाएगा । आज धर्म के नाम पर जो देश के विभाजन की कोशिश कर रहे है ऐसे लोगो से देश को बचाने की जरूरत है । आज देश को फेसला करना है ,उन्हे देश का पहरेदार कैसा चाहिए विकासात्मक सोच वाला दल या विभाजकारी सोच वाला दल । जनता का सहियोग कॉंग्रेस के साथ है उन सब की दुयाए जिन को मनरेगा के माध्यम से रोजगार मिला है ,जिनको सूचना के अधिकार से अपना हक मिला है , जिनको शिक्षा के अधिकार से रोशनी मिली है ,जिनको खाद्य सुरक्षा से भर-पेट भोजन मिला है और ऐसी ही कितनी लाभकारी योजनाए जो कॉंग्रेस ने बनाई है और जिन के मध्यम से आम आदमी सकून से रह रहा है । उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों में प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सुरिन्दर चौहान गुड्डू ,पूर्व विधायक आदर्श सूद , पार्षद उषा लखनपाल , पार्षद संजय परमार, पूर्व जिला अध्यक्ष शिमला शहरी आनन्द कौशल, पार्षद शशि शेखर चिनू,पूर्व पार्षद कौशल्या चन्ना, पूर्व पार्षद अनीता हरनोट, ,मंजु रानी , पूर्व पार्षद जितेंद्र चौधरी , वेद प्रकाश वेदु , शान मोहमद , मोहमद ईकबाल ,अश्वनी शर्मा, ,मनोज अधिकारी , यशपाल राणा ,विजय बबलू , विनोद भाटिया, मुमताज़ कजमी, शिव कुमार । कॉंग्रेस नेत्री- अनीता ठाकुर ,तनू चोहान, कांता देवी,जयवंती, मीना शर्मा बिननी,पूनम भारद्वाज ,लोकेश्वरी देवी। उपप्रधान- विपिन वैध , संजीव कुठियाला ,जय प्रकाश पॉल , राकेश पूरी ,धीरेन्द्र गुप्ता,अनिल बक्शी , महासचिव दृ जोगिन्द्र कंवर ,दिविज सूद,राम गोपाल सूद , रवि राणा ,राकेश कालिया,कवलजीत सिंह ,अशोक शर्मा । सचिव दृ राधा रानी ,जयवंती देवी, , जितेन्द्र राणा (जुग्ना), गौरव सूद, , हरजीत मंगा, सुमित गौतम, प्रकाश चंद शर्मा , भगत सिंह, भाग सिंह ,राज कुमार शर्मा, सदस्य - किशन गोपाल ,धर्मेन्द्र ,अमरजीत आहूजा, सुरेन्द्र सिंह मण्डोत्रा, बंसी ठाकुर , कपिल , गुलाब सिंह वर्मा , अमरजीत रेना (सवीटी), अतुल महाजन, दवेन्द्र कुमार , भाग सिंह, गुरविंदर सिंह, किशोर शर्मा, हेमंत आशु ,मनोज, अनिल चौहान, आत्मा राम ,अब्द्दुल रहीम।
पाहनाला में फायरिंग 29 अप्रैल को
कुल्लू ,26 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र शाढ़ाबाई में प्रशिक्षणरत महिला गृह रक्षकों के लिए 29 अप्रैल को एसएसबी बट रेंज पाहनाला में फायरिंग करवाई जाएगी। गृह रक्षा सातवीं वाहिनी कुल्लू के कमांडेंट ने फायरिंग रेंज के आस-पास रहने वाले सभी लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की है। कमांडेंट ने ग्राम पंचायत खडिय़ार के प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वे भी इस बारे में क्षेत्रवासियों को सावधान करें, ताकि फायरिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त महोदय श्री राकेश कंवर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला ढालपुर कुल्लू में जिला कुल्लू के वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च विधालयों के प्रमुखों की बैठक में सभी से लोक सभा चुनाव 2014 के दृष्टिगत मतदाता जागरुकता व अधिक से अधिक मतदान के लिए स्थानीय निवासियों को बच्चों, युवाओं व अपने स्तर पर प्रेरित करने का आह्वान किया। उपायुक्त महोदय ने स्कुल प्रमुखों से अपने स्कुल परिसर के मतदान केन्द्र व अपने अधीन स्कुल के मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को मूलभूत सुविधांए जैसी कि शौचालय, पानी की व्यवस्था, बैठने हेतू उपयुक्त व्यवस्था व अन्य सुविधाओं को सुव्यस्थित करने के भी निर्देश दिए। ैटम्म्च् बारे विस्तृत जानकारी व प्रस्तावित प्रयासों बारे भी चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों द्वारा विधालय प्रमुखों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा व नोडल ऑफिसर स्वीप भी उपस्थित थे। आज दिनांक 26.04.2014 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय कुल्लू में मतदाता जागरुकता अभियान में सक्रिय प्रतिभागिता/योगदान व विवेकपूर्ण मतदान हेतू महाविधालय प्राचार्य की अध्यक्षता में युवाओं का अभियान किया गया। महाविधालय परिसर में आयोजित विशेष सभा में महाविधालय प्रवक्ता वर्ग व छात्र छात्राओं ने मजबूत लोकतंत्र में सब की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सार्थक प्रयास करने का प्रण लिया गया।
बहुतकनीकी कालेजों में लेटरल एंट्री का मौका
कुल्लू ,26 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश में विभिन्न सरकारी और निजी बहुतकनीकी संस्थानों में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्सों में लेटरल एंट्री स्कीम के तहत सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए 25 मई को लिखित परीक्षा होगी। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के प्रोस्पैक्टस बोर्ड कार्यालय से 30 अप्रैल तक प्राप्त किए जा सकते हैं, जबकि बोर्ड के विक्रय केंद्रों में ये 26 अप्रैल तक ही उपलब्ध करवाए गए हैं। लेटरल एंट्री स्कीम के तहत हिमाचली उम्मीदवार ही प्रवेश के लिए पात्र होंगे लेकिन तीसरे दौर की काउंसिलिंग के बाद सीटों की उपलब्धता के आधार पर गैर हिमाचली उम्मीदवार भी पात्र होंगे। उम्मीदवार विज्ञान संकाय या विज्ञान एवं वोकेशनल संकाय में बारहवीं पास होना चाहिए। किसी मान्यता संस्थान से दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमाधारक युवा भी इसके पात्र होंगे। मार्च 2014 में बारहवीं कक्षा या आईटीआई की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन काउंसिलिंग के समय उन्हें उपरोक्त न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी।
उडऩ दस्ते ने अवाहदेवी में पकड़ी 15 पेटी शराब
हमीरपुर, ,26 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। आम लोक सभा चुनाव- 2014 को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए जिला के पांचों विधान सभा क्षेत्रों में पांच उडऩ दस्ते गठित किये गये है जो नियमित रूप से वाहनों की जांच कर रहे हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि गत रात्री अवाहदेवी बाईपास के समीप भोंरज उडऩ दस्ते द्वारा लगाये एक नाके में एक काले रंग की अल्टो गाड़ी को जांच के लिये रोका तो जांच के दौरान उसमें 15 पेटी शराब (ब्रांड ऊना नं0 -1) बरामद हुईं। उन्होंने बताया कि उडऩ दस्ते का नेतृत्व विजय कुमार प्रधानाचार्य रावमापा, जाहू कर रहे थे जबकि टीम में एएसआई राज कुमार तथा उनके टीम सदस्य विजय कुमार हैड कंस्टेबल कुलदीप सिंह, रमेश कुमार शामिल थे। सहायक निर्वाचन अधिकारी, भोरंज बलवान चंद ने बताया कि उडऩ दस्ते द्वारा बरामद की गई शराब को कब्जे में लेकर सील कर पुलिस थाना भोरंज में जमा करवा दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले का चलान शीघ्र ही पेश किया जा रहा है।
शिकायत सबूतों को सीईओ की वैबसाईट पर लिंक करें- रोहन चंद ठाकुर
हमीरपुर, ,26 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा सॉफटवेयर विकसित किया गया है । उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति मतदाताओं को कोई किसी प्रकार का लालच देकर या अन्य गतिविधियां जिनसे मतदाता का मताधिकार प्रभावित होता है, उस स्थिति में ग्रामीण जागरूकता समूह, वार्ड स्तर पर जागरूकता समूह अथवा किसी नागरिक द्वारा फोटो/वीडियो कैमरा /ऑडियो या एन्डरायड मोवाईल द्वारा इंटरनेट सुविधा के माध्यम से लिये गये फोटो को मुख्य निर्वाचक अधिकारी हिमाचल प्रदेश की वैब साईट पर सबूतों के तौर पर भेजा जा सकता है। उन्होंने जिला शिकायत देखरेख सैल को निर्देश देते हुए कहा कि वैब साइट को नियमित रूप से लॉग ऑन करें और फोटो/वीडियो कैमरा /ऑडियो या एन्डरायड मोवाईल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को तुरन्त उडऩ दस्ते को अग्रेषित करें ताकि उडऩ दस्ता घटना स्थल पर पहुंच कर शिकायत की पुष्टि करने के लिये सबूत एकत्रित कर सकें। उन्होंने बताया कि फोटो/वीडियो कैमरा /ऑडियो या एन्ड्रायड मोवाईल द्वारा शिकायत भेजने वालों का मोवाईल नम्बर और नाम सुरक्षा के दृष्टिगत गोपनीय रखा जाएगा। शिकायत रजिस्टर में केवल गंाव/वार्ड स्तर जागरूकता समूह लिखा जाएगा।
22,865 सेवा अर्हता मतदाताओं को डाक द्वारा मत पत्र भेजे
हमीरपुर, ,26 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। 3- हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वालीे 17 विधान सभा निर्वाचन खण्डों में दर्ज सभी 22,865 सेवा अर्हता मतदाताओं को डाक द्वारा मत पत्र भेज दिये गये हैं। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि समस्त विधान सभा निर्वाचन खण्डों में दर्ज सेवा अर्हता मतदाताओं में से वर्गीकृत सेवा अर्हता मतदाताओं को छोड़ कर सभी सेवा अर्हता मतदाताओं को डाक मत पत्र भेज दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी सेवा अर्हता मतदाताओं को डाक मत पत्र निर्वाचन अधिकारी मुख्यालय से ही संबन्धित सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा लगातार प्रेषित किये गये ताकि मत पत्र समय पर सेवा अर्हता मतदाताओं को प्राप्त हो सकें।
चुनाव प्रकिया बारेे अधिकारियों तथा कर्मचारियों को करवाया दूसरे चरण का पूर्वाभ्यास
हमीरपुर, ,26 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। आम लोक सभा चुनाव- 2014 तथा 37-सुजानपुर उप-चुनाव में तैनात समस्त पीठासीन तथा सहायक पीठासीन अधिकारियों और मताधिकारियों को दूसरे चरण का पूर्वाभ्यास खण्ड विकास अधिकारी नादौन के कार्यालय परिसर में तथा हमीरपुर टाऊन हाल और बचत भवन में करवाया गया। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने दी। इस अवसर पर सभी पीठासीन अधिकारियों को लोक सभा आम चुनाव-2014 के दौरान मतदान प्रक्रिया सुचारू से समपन्न करवाने संबन्धित नियमों के बारे में विस्तारपूर्व से जानकारी दी गई । पीठासीन अधिकारियों से कहा है कि यदि किसी भी पीठासीन अधिकारी को किसी प्रकार की शंका हो तो वह उनके कार्यालय में 24 घण्टे तैनात अधिकारियों से अपनी शंका का समाधान के लिये सम्पर्क स्थापित कर सक ते हैं । उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों के लिये प्रस्थान करने से पूर्व डयूटि तैनात अधिकारियों तथा कर्मचारी पूर्ण रूप से दक्ष होने चाहिए और हर प्रकार की शंका रहित होने चाहिए है। पूर्वाभ्यास के दौरान भारत निर्वाचन आयोग दिशा निर्देशानुसार पीठासीन अधिकारियों को दिये गये कोड के माध्यम से मोबाईल फोन से मॉक पोल, कलीयर करने , मतदान आरम्भ और मतदान सम्पन्न का एसएमएस करने से संबन्धित जानकारियां दी गईं हैं । इस अवसर पर तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा ईवीएम मशीन को संचालित करने के लिये प्रशिक्षण दिया गया ।
हमीरपुर कारागार में आर्ट ऑफ लिविंग शिविर सम्पन्न
हमीरपुर, ,26 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर उप- कारागार में बन्दीयों तथा स्टाफ के कल्याण के लिये आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सौजय से लगाया गया छ: दिवसीय योग शिविर आज सम्पन्न हुआ। यह जानकारी सहायक अधीक्षक उप-जेल ने दी । उन्होंने बताया कि शिविर में 50 बन्दीयों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया । उन्होंने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की आरे से पंकज शर्मा ने योग, प्राणायाम , सुदर्शन क्रिया से वन्दीयों को अवगत करवा कर उसका अभ्यास करवाया। उन्होंने बताया कि यह शिविर से वन्दीयों तथा स्टाफ को मानसिक शांति प्रदान करने में सहायक सिद्ध हुआ । शिविर के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा बन्दीयों को अच्छे कार्यों के लिये प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया । उन्होंने बताया कि बन्दीयों ने शिविर को अपने जीवन के लिये अच्छा अनुभव बताया ।
विश्व पशु दिवस पर कार्यशाला आयोजित
धर्मशाला, 26 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। किसान की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में पशुपालन सशक्त माध्यम है। पशुपालन को अपनाकर युवा स्वरोजगार के अवसर सृजित कर सकते हैं। यह उद्गार उपमंडलाधिकारी (नागरिक) धर्मशाला डा0 हरीश गज्जू ने आज विश्व पशु दिवस के अवसर पर पशु चिकित्सालय धर्मशाला में पशु कल्याण बोर्ड, पशु पालन विभाग और पशु चिकित्सा परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘पशु कल्याण’’ विषय पर कार्यशाला के अवसर पर प्रकट किए। उन्होंने इस अवसर पर पशु पालन विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि विभाग की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पशु पालकों को लाभान्वित किया जा रहा है। डॉ0 बी.एन. शर्मा सहायक निदेशक, पशु पालन विभाग ने विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी तथा उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह लावारिस पशुओं का भी अपनाना आरंभ करें। डॉ0 कुशल कटोच सहायक निदेशक ने इस दिवस के महत्व व इतिहास की जानकारी दी। इस अवसर पर पशु कल्याण, पशुओं से मनुष्यों में होने वाले रोगों, पशु पोषण और जंगली जानवरों से जुड़े विभिन्न विषयों पर डॉ0 मुकेश महाजन, डॉ0 मुकुल कायस्था, डॉ0 सर्वेश गुप्ता व डीएस डडवाल ने च्वूमत च्वपदज च्तमेमदजंजपवदे के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।इस कार्यशाला में 50 से भी अधिक पशुपालकों सहित विभाग में कार्यरत व विभाग से सेवानिवृत अधिकारियों ने भाग लिया।
27 अपै्रल को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
धर्मशाला, 26 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-एक, धर्मशाला ने जानकारी दी कि विद्युत लाईनों के उचित रखरखाव एवं आवश्यक मरम्मत के कारण क्षेत्रीय अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, कोर्ट परिसर, कचहरी अड्डा, पुलिस लाईन, सिविल लाईन, सिविल बाजार, श्याम नगर, राम नगर तथा सरस्वती नगर में दिनांक 27 अपै्रल, 2014 को प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
डीसी ने निर्वाचण प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की
ऊना, 26 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचण अधिकारी अभिषेक जैन ने आज अपने कक्ष में विभिन्न कमेटियों के नोडल अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में चुनाव प्रक्रियाओं से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की । चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए इन कमेटियों का गठित किया गया है। बैठक में एडीसी दर्शन कालिया , एएसपी वीरेन्द्र ठाकुर , एसडीएम धनवीर ठाकुर सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे। डीसी ने नोडल अधिकारियों को साफ हिदायत दी कि चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक वे प्रतिदिन अपनी रिर्पोट भेजें और चुनाव आयोग की गाईडलाईन की पूरी अनुपालना करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्रबंधन, सामग्री प्रबंधन, मीडिया सत्यापन कमेटी, व्यय मानीटिरिंग, कानून व व्यवस्था, बैल्ट पेपरों, कंपयूट्राईजेशन, स्वीप, हैल्प लाईन व शिकायत निवारण, एसएमएस मानीटिरिंग व कयूनिकेशन प्लान, मतदान कर्मियों के ठहरने व आने जाने के प्रबंधन और मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाओं की देखरेख जैसे कार्यो के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित कमेटियों में नोडल अफसरों की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचण अधिकारी ने जिला में मतदाताओं के लिए जागरूकता मुहिम में तेजी लाने और बड़े उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों को ईवीएम की जानकारी देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पेड न्यूज पर निगाह रखने के लिए गठित मीडिया मॉनीटिरिंग व सर्टीफिकेशन कमेटी से भी रिर्पोट तलब की।
डीसी ने लोगों को स्टांप पेपर न मिलने की खबरों का लिया संज्ञान, 24 को ऊना में बुलाई बैठक
ऊना, 22 अप्रैल : डीसी अभिषेक जैन ने स्टांप पेपर पाने में लोगों को पेश आ रही समस्या को लेकर मीडिया में आ रही खबरों का कड़ा संज्ञान लेते हुए वीरवार 24 अप्रैल को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे ऊना के बचत भवन में जिला के सभी स्टांप पेपर विक्रेताओं की बैठक बुलाई है। जिला में इस समय 60 स्टांप पेपर विक्रेता हैं । डीसी अभिषेक जैन ने बताया कि उन्हें इस बाबत शिकायतें भी मिली हैं कि बहुत से ऐसे स्टांप पेपर विक्रेता हैं जिन्होंने लाईसैंस तो ले रखे हैं लेकिन वे लोगों को स्टांप पेपर मुहैया नहीं करवा रहे। स्टांप पेपर विक्रेताओं द्वारा अधिक मूल्य लेने व लोगों से कथित तौर पर दुव्यर्वहार करने की शिकायतों का भी डीसी ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिन स्टांप पेपर विके्रताओं की कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं पाई गई, उनके लाईसैंस का नवीनीकरण नहीं किया जायेगा और ऐसे लाईसैंस रद्द करके नियमानुसार नए लोगों को दे दिए जायेंगे। बैठक में सभी तहसीलदारों को भी भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं।
बौखलाहट में आकर भाजपा ने शुरू की मेरे पोस्टर फाडऩे की मुहिम: राणा
ऊना, 26 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र राणा ने आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न जनसभाओं में भाजपा पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में दिन प्रतिदिन अपनी हालत पतली होती देखकर भाजपा इस कदर बौखलाहट में है कि इन दिनों उनके पोस्टरों को फाडऩे की मुहिम चला रखी है। राणा ने कहा कि उन्हें जगह-जगह से उनके पास्टरों को फाड़े जाने की शिकायतें आ रही हैं। ऐसा करके भाजपाई अपनी बौखलाहट व हताशा का ही प्रदर्शन कर रहे हैं। राजेन्द्र राणा ने रसोल, कोट, अरलू, मलांगढ़, पडयोला, धनेट, थानाकलां, मंदली, चुरड़ी, जोगीपंगा, बरनोह, अप्पर कोटला व कोटला खुर्द सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं में भाजपा पर खूब तंज कसे। उन्होंने कहा कि हम तो जन सेवा में मस्त रहते हैं और हमारा एजेंडा कभी भी क्रिकेट स्टेडियमों के नाम पर जमीनें लीज पर लेना, रात के अंधेरे में सोसायटियों को लिमिटेड में तब्दील करना, जनता के हितों की अनदेखी करना और चुनाव आने पर नमो नमो जपना नहीं रहा है। राजेन्द्र राणा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री धूमल और सांसद अनुराग ठाकुर के पास अपने सत्ताकाल की कोई उपलब्धि बताने के लिए नहीं है और चुनावी बेला में दोनों मोदी का राग अलाप कर अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की लहर सिर्फ चैनलों में है और इसके लिए बेतहाशा पैसा खर्च किया जा रहा है। लेकिन लोगों को चैनलों पर दिखने वाला नेता नहीं बल्कि अपने सुख दुख में शामिल होने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए। राजेन्द्र राणा ने कहा कि भाजपा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भी पानी की तरह पैसा बहाकर हाईटैक प्रचार तो कर रही है लेकिन जनता इस बार भाजपा प्रत्याशी की बातों में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एजेंड़ा प्रदेश का चहुमुखी विकास सुनिष्चित करना और प्रदेष को एक भावनात्मक डोर में बांधे रखना है जबकि भाजपा जाति, वर्गवाद, क्षेत्रवाद की राजनीति को बढ़ावा देकर जनता को बांटने की कुचालें चलती है। राजेन्द्र राणा ने कहा कि इस चुनाव क्षेत्र में उन्हें सभी वर्गों के मतदाताओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, जिससे भाजपा खेमे में चिंता व बौखलाहट का आलम है। राणा की जनसभाओं में खूब भीड़ उमडऩे से कांग्रेस वर्कर गदगद दिखे।
ऊना जिला के दो मतदान केन्द्र भवन बदले व 26 के नामाकरण में संशोधन
ऊना, 26 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ऊना अभिषेक जैन ने जानकारी दी है कि लोकसभा आम चुनाव-2014 के लिए कुटलैहड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामुदायिक भवन, थाना कलां (ठाकुर द्वारा) मतदान केन्द्र को प्राइमरी स्कूल ककराला तथा सामुदायिक भवन, नेरी के मतदान केन्द्र को सीनियर सकैंडरी स्कूल बुधान में स्थापित किया गया है। इसके अलावा जिला के 26 मतदान केन्द्रों के नामाकरण में संशोधन किया गया है, जिनमें चिन्तपुर्णी के 7, गगरेट के 11, हरोली के 5 और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केन्द्रों के नामाकरण में संशोधन किया गया है। डीसी ने बताया कि चिन्तपुर्णी के राजकीय माध्यमिक पाठशाला किन्नु व घघोह(मैड़ी) का नामाकरण क्रमश: राजकीय उच्च पाठशाला किन्नू व घघोह(मैड़ी)किया गया है, जबकि राजकीय माध्यमिक पाठशाला टकारला, चुरूड़ू (पूर्वी ओर), चुरूड़ू (पश्चमी ओर), भैरा (पूर्वी ओर) व भैरा (पश्चमी ओर) के नामाकरण में संशोधन करके क्रमश: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टकारला, चुरूड़ू (पूर्वी ओर), चुरूड़ू (पश्चमी ओर), भैरा (पूर्वी ओर) व भैरा (पश्चमी ओर) किया गया है। इसी तरह गगरेट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मल्लां दा पिंड (पूर्वी ओर) व (पश्चमी ओर), नकड़ोह (पूर्वी ओर) व (पश्चमी ओर) के मतदान केन्द्र के नाम को संशोधित करके क्रमश: राजकीय उच्च पाठशाला रायपुर मल्लां दा पिंड (पूर्वी ओर) व (पश्चमी ओर), नकड़ोह (पूर्वी ओर) व (पश्चमी ओर) किया गया है। जबकि राजकीय उच्च पाठशाला कुनेरन (पूर्वी ओर) व (पश्चमी ओर), अन्दौरा (पूर्वी ओर) व (पश्चमी ओर), गुगलैहड़ (पूर्वी ओर) व (पश्चमी ओर) तथा मवा सिंधियां मतदान केन्द्र के संशोधित नाम क्रमश: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मल्लां दा पिंड (पूर्वी ओर) व (पश्चमी ओर), नकड़ोह (पूर्वी ओर) व (पश्चमी ओर) किया गया है। जबकि राजकीय उच्च पाठशाला कुनेरन (पूर्वी ओर) व (पश्चमी ओर), अन्दौरा (पूर्वी ओर) व (पश्चमी ओर), गुगलैहड़ (पूर्वी ओर) व (पश्चमी ओर) तथा मवा सिंधियां किया गया है। इसके अलावा हरोली विस में राजकीय माध्यमिक पाठशाला पंडोगा(अप्पर), बढेड़ा लोअर (पूर्वी ओर) व (पश्चमी ओर), राजकीय उच्च पाठशाला पोलियां बीत (पूर्वी ओर) व (पश्चमी ओर) मतदान केन्द्रों के संशोधित नाम क्रमश: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोगा(अप्पर), बढेड़ा लोअर (पूर्वी ओर) व (पश्चमी ओर), राजकीय उच्च पाठशाला पोलियां बीत (पूर्वी ओर) व (पश्चमी ओर) होंगे। जबकि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला धनेती का नाम राजकीय प्राथमिक पाठशाला घनेती, राजकीय उच्च पाठशाला रायसरी का नाम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायसरी तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला कोहडरा के मतदान केन्द्र का नाम संशोधित करके राजकीय उच्च पाठशाला कोहडरा किया गया है।
मीडिया में भाजपा द्वारा मोदी का झूठा प्रचार किया जा रहा
ऊना, 26 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। मीडिया में भाजपा द्वारा मोदी का झूठा प्रचार किया जा रहा है जबकि मोदी की हिमाचल प्रदेश में कोई लहर नहीं है। यह बात हिमाचल प्रदेश इंटक के महासचिव एवं मु य प्रवक्ता कामरेड जगत राम शर्मा ने कही है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के पास विकास के नाम पर बताने के लिए कोई भी उपलब्धि नहीं है इसलिए भाजपा के लोग अब मोदी के नाम का सहारा लेकर अपनी नैया पार लगाना चाहते हैं। लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा। कामरेड जगत राम ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने जो विकास के आयाम स्थापित किए हैं प्रदेश की जनता उससे भली भांति बाखिफ है। इसलिए हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चारों सीटों पर कांग्रेस अपना परचम फहराएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कार्ररत कांग्रेस सरकार ने यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी ही सच्ची जनहितैषी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल में कोई ऐसा विकास का कार्य नहीं कर पाई है। जिसके ऊपर वह अपना दाबा जता सकें जबकि कांग्रेस के पास उपलब्धियां गिनाने के नाम पर एक ल बी सूची है। कामरेड ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा किसान, मजदूर, बागवान व कर्मचारियों के हित में लिए गए निर्णयों से प्रदेश का हर वर्ग प्रसन्न है। व कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का मन बना चुका है। कामरेड ने यह भी कहा है कि प्रदेश के पूर्व मु यमंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे पूर्व मु यमंत्री के पुत्र की राजनीति लाप हो चुकी है।
भ्रष्टाचार, महंगाई पर बात करें सोनिया, वीरभद्र: अनुराग ठाकुर
ऊना, 25 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने आज ऊना जिला के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान जनसभाओं को संबोणित करते हुये कहा कि सोनिया गांधी और वीरभद्र सिंह जनता को क्यों नहीं बताते कांग्रेस शासन में 10 लाख करोड़ के घोटाले कैसे हुए? और यह पैसा अगर कांग्रेसी नेताओं के जेब में न जाकर अगर जनता के विकास के लिए खर्च हुआ होता तो देश में न ही महंगाई होती न ही बेरोजगारी.अनुराग ठाकुर ने वीरभद्र सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि वे जनता को बताएं कि, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2009 के चुनावों में 1000 दिन में महंगाई घटाने के दावा किया था, वो पूरा क्यों नहीं हुआ और जनता पिछले पांच साल इस आशा में तरसती रह गई कि आज न कल महंगाई कम होगी.अनुराग ठाकुर ने कहा कि खाने पीने के सामानों की कीमत पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा बढ़ी है और इसका असर समाज के सभी वर्गों पर हुआ है क्योंकि आदमी अपनी बाकी जरुरत की चीजों में कटौती तो कर सकता है लेकिन खाने - पीने के सामान में नहीं. कांग्रेस के नेताओं को इसका जवाब जनता को देना ही होगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि डिपुओं में सस्ता राशन नहीं मिल रहा और कांग्रेस के नेता राशन की थैलियों पर अपनी फोटो छापकर जनता के सामने केवल अपना चेहरा चमकाना चाहते है. अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि जनता के पैसे को भ्रष्टाचार कर के डकार जाना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है और कांग्रेस की चमड़ी भ्रष्टाचार से अब इतनी मोटी हो गयी है कि उन्हें शर्म तक नहीं आती. इनके केंद्र से लेकर राज्य के मु यमंत्री तक बड़े बड़े घोटालों में शामिल है, और राज्य के मु यमंत्री पर तो कभी भी सीबीआई की गाज गिर सकती है तब तो उन्हें इस्तीफा देना ही होगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अटल जी की सरकार ने ८.५ प्रतिशत विकासदर पर सत्ता छोड़ी थी और इसे अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार, ४.५ प्रतिशत से भी नीचे लेकर आई, जबकि उ मीद यह थी कि एक जानेमाने अर्थशास्त्री के प्रधानमंत्री रहते हुए अटल जी की दी हुयी विकास दर को सरकार और आगे बढ़ाती. विकासदर के में आई भारी गिरावट के कारण देश का युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हुआ है और कांग्रेस के नेता यह जानकार भी की उनके कार्यकाल में उन्होंने देश का बेडा गर्क किया है, बेशर्मी से जनता के बीच जाकर देश सेवा का ढोंग रच रहे है जबकि सच्चाई यह है कि जितना नुकसान देश का कांग्रेस के पिछले 10 सालों में हुआ उतना कभी नहीं हुआ. अनुराग ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह बेरोजगारी भत्ता देनेवाले थे, वो भी नहीं दिया और अब कौशल विकास भत्ते के नाम पर युवाओं की आकांक्षाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के जितने की संभावना बिलकुल भी नहीं है और कांग्रेस भी समझ गई है कि यह चुनाव वो हार चुकी है और केवल इसलिए चुनाव में किसी कांग्रेसी को टिकट न देकर बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया है ताकि कम से कम पार्टी की सांख बची रहें. अनुराग ठाकुर ने आज भोरंज तथा कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया तथा भरेडी, जाहू, मनवीं, जखयोल, खूतड़ी, लदरौर, परोईयां, रायपुर, टीहरा, हटली, अरलू, डोलू, सीहाणा, चमेडी और डरोह में जनसभाओं को संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा भोरंज मंडल अध्यक्ष दलबीर ठाकुर, मंडल महामंत्री अशोक ठाकुर, विपन, पूर्व मंडल अध्यक्ष जोगिंदर राणा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अभयवीर, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष संदीप चौहान, सूरत सिंह चौहान, प्रधान ,व्यापार मंडल, जाहू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह आदि नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें