सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (26 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 अप्रैल 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (26 अप्रैल)

नशामुक्ति के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है-जिला एवं सत्र न्यायाधीश
  • नशा जैसी बुराईयों से बचाने हेतु सार्थक प्रयास हों-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
  • तीस दिवसीय नशामुक्ति शिविर का समापन

sidhi news
सीधी 26 अप्रैल 2014 ,समाज में व्याप्त बुराई नशा करने वाले व्यक्ति को समूल नष्ट कर देता है। सामाजिक स्तर पर नशामुक्ति के लिए ऐसे प्रयास किए जाएं कि नशे की प्रवृत्ति को जड़ से खत्म किया जा सके, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। इस आशय के विचार कृषि विज्ञान केन्द्र सीधी में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में यूनियन बैंक आफ इण्डिया कैम्पस सीधी के तत्वावधान में 30 दिवसीय नशामुक्ति कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री विष्णु प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। समापन अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.चैरसिया ने की। इस अवसर पर यूनियन बैंक आफ इण्डिया क्षेत्रीय कार्यालय रीवा के मुख्य प्रबन्धक श्री अशोक सिंह, यूनियन बैंक के शाखा प्रबन्धक श्री वीरेन्द्र प्रसाद, जिला अग्रणी बैंक के प्रबन्धक श्री अमर सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री संतोष शुक्ला, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं हितग्राही उपस्थित थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह ने कहा कि नशा आदमी की मनोवृत्ति को बिगाड़ देता है। नशा करने वाला व्यक्ति समाज को दूषित कर विभिन्न अपराधों में लिप्त हो जाता है। नशा एक सामाजिक बुराई है इस बुराई को समूल नष्ट करने के लिए काफी प्रयास करने की जरूरत है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह इस बुराई को रोकने के लिए आगे आये और नशामुक्ति में अपनी हिस्सेदारी एवं सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति अभियान सराहनीय कार्यक्रम है इसके लिए जन जागरूकता का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए शुरूआत से ही पहल की जानी चाहिए। कई तरह की बुराइयां नशा से ही पैदा होती है। समाज को खुशहाल एवं बेहतर बनाने के लिए नशे में लिप्त व्यक्तियों को इस बुराई को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने बताया कि विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से भी नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चैरसिया ने कहा कि समाज में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सार्थक प्रयास किए जाने चाहिए। बुराई से ग्रसित लोगों को नशामुक्त बनाने की पहल हम सभी को करना चाहिए। नशा जैसी बुराइयां हमारे समाज में फैल कर समाज को दूषित कर रहा है। सामाजिक दायित्वों एवं नागरिकबोध के निर्वहन से एवं सहयोग से समाज को नशामुक्त बना सकते हैं। नशामुक्ति सेवा से जुड़े लोग इस पुनीत कार्य को करने में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। जिसके सार्थक एवं सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जिला एवं पुलिस प्रशासन  तथा अन्य विभागों द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। नशा करने वाले व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं रजिस्ट्रार श्री राजेश यादव ने कहा कि जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए जाकर लोगों को नशामुक्ति के बारे में जागरूक किया जाता है। नशे की बुराई समाज से दूर हो इस हेतु सभी के सहयोग से कारगर उपाय किए जाने चाहिए। नशे की प्रवृत्ति को त्यागने तथा समाज में व्यक्ति को स्थापित करने हेतु विधिक साक्षरता के अंतर्गत कानूनों के बारे में शिविरों में जानकार दी जाती है। क्षेत्रीय प्रबन्धक रीवा श्री सिंह ने कहा कि शिविर से नशामुक्त होकर जाने वाले व्यक्ति दोबारा फिर इस बुराई के मार्ग पर न चलें। वे किसी भी तरह का नशा नहीं करें। यह संकल्प लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि यू.बी.आई बैंक अपनी भूमिका एवं सहायोग हमेशा प्रदान करता रहेगा। शाखा प्रबन्धक श्री वीरेन्द्र प्रसाद ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा एवं प्रतिवेदन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डा0 महेन्द्र सिंह कृषि वैज्ञानिक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

हितग्राहियों ने लिया नशा न करने का संकल्प
इस अवसर पर नशामुक्त हुए 18 हितग्राहियों ने फिर से नशा न करने का संकल्प लिया। उन्होंने संकल्प लिया कि हम नशा का परित्याग करते हैं अब कभी भी नशा का सेवन नहीं करेंगे। दूसरों को नशा करने से मना करेंगे। 

प्रमाण-पत्र वितरित
इस अवसर पर 30 दिवसीय नशामुक्ति समापन में विशेष सहयोग प्रदान करने वालों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

गीत-संगीत के माध्यम से दिया नशामुक्ति का संदेश
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के कलाकार श्री शुक्ला, श्री शर्मा, गायिका श्रीमती सत्या तिवारी ने नशामुक्ति से संबंधित गीतों के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश दिया। 

अतिथियों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का यूनियन बैंक द्वारा शाल भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान अतिथियों ने इस पुनीत कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन श्री कमल श्रीवास्तव ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला अग्रणी बैंक के प्रबन्धक श्री अमर सिंह ने किया। कार्यक्रम का संयोजन अभिव्यक्ति नशामुक्ति केन्द्र सीधी तथा अनुशासित सामाजिक न्याय विभाग सीधी द्वारा किया गया। 

परख वीडियो कांफ्रेंंिसंग के समय में आंशिक संशोधन
सीधी 26 अप्रैल 2014     मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 28 अप्रैल 2014 को प्रातः 11 बजे के स्थान पर अब प्रातः 10 बजे से परख की वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया गया है। एजेन्डा पूर्ववत रहेगा।          
समाचार क्रमांक-111-696/सिद्दीकी/साहू/
परियोजना अधिकारी द्वारा विकास कार्यो की समीक्षा
सीधी 26 अप्रैल 2014      परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कुसमी श्री के.डी.त्रिपाठी द्वारा आदिवास विकास परियोजना कुसमी मुख्यालय कुसमी के कार्यो की समीक्षा की गई। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी, प्रतिनिधि उपस्थित हुए। 
      परियोजना प्रशासक द्वारा निर्देशित किया गया है कि जो कार्य पूर्व में चल रहे हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए। हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियों के खाते में राशि भेजी जाकर स्वीकृत योजना अनुसार कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही लाभान्वित हितग्राहियों की सूची एवं विकास कार्यो के फोटोग्राफ उपलब्ध कराए जाएं। 
समाचार क्रमांक-112-697/सिद्दीकी/साहू/

उपखण्ड अधिकारी ने विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया
सीधी 26 अप्रैल 2014      उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा विगत दिवस विभिन्न ग्रामों का दौरा कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। 
      ग्राम बंजारी में उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को समझाइस दी कि क्षेत्र में मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु सर्वेक्षण निरंतर जारी रखें। उन्होंने जनसमुदाय के पेयजल के संबंध में जानकारी प्राप्त की। ग्राम बघवारी में पशु चिकत्सालय, उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा आयुर्वेदिक चिकित्सालय बन्द पाया गया जिसकी वीडियोग्राफी कराई गई। ग्राम सपनी दुआरी में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस केन्द्र में सपनी दुआरी अंतर्गत कुमारी काजल रावत कुपोषित बच्ची पायी गई। जिसके संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया कि उसे तत्काल जिला चिकित्सालय में ले जाकर तत्काल चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराएं। ग्राम चैफाल कोठार के भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र चैफाल कोठार-1 बन्द पाई गई तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सरोज प्रजापति एवं सहायिका श्रीमती रानी द्विवेदी अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। ग्राम चैफाल पवाई में उप स्वास्थ्य केन्द्र चैफाल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सरपंच ग्राम पंचायत क्षेत्र चैफाल को निर्देशित किया गया कि उप स्वाथ्य केन्द्र में टायलेट का निर्माण कराया जाए। ग्राम चैफाल में हाट बाजार हेतु स्थान चिन्हांकित कर प्रस्ताव पारित करते हुए यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ग्राम खाम्ह में उप स्वास्थ्य केन्द्र बन्द पाया गया एवं कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था जिसकी वीडियोग्राफी कराई गई। आंगनबाड़ी केन्द्र खाम्ह बन्द पाया गया। ग्राम कोचिला में उप स्वास्थ्य केन्द्र खुला पाया गया। सुपरवाइजर श्रीमती दुलारी त्रिपाठी उपस्थित रहीं एवं अन्य पदस्थ्य कर्मचारी अनुपस्थित थे। एम.पी. डब्ल्यू. श्री लालजी सिंह जिला चिकित्सालय में संबद्ध होना बताया गया। 
      इसी प्रकार ग्राम बरम्बाबा में उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सुपर वाईजर श्री दिनकर प्रसाद पाण्डेय, ए.एन.एम. श्रीमती शीला सिंह एम.पी.डब्ल्यू. श्री अशोक कुमार द्विवेदी उपस्थित पाए गए। उन्होंने मौसमी बीमारियों एवं मलेरिया की रोकथाम हेतु सभी को निर्देशित किया। उन्होंने पेयजल के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि वर्तमान समय मंे पेयजल का कोई संकट नहीं है। उन्होंने ग्राम गांधीग्राम में उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया जो बन्द पाया गया। इस ग्राम में भी पेयजल का कोई संकट न होना व्यक्त किया गया।                      समाचार क्रमांक-113-698/सिद्दीकी/साहू/
कारण बताओ नोटिस जारी
सीधी 26 अप्रैल 2014     कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा प्रबन्धक मेसर्स जी.व्ही.आर.कंपनी कैम्प ग्राम बरमानी तहसील गोपद बनास को बिना अनुमति विस्फोट करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि विस्फोटक अनुज्ञप्ति के बिना मशीन द्वारा ब्लास्टिंग के माध्यम से पत्थर का अवैध उत्खनन ग्राम बरमानी के आराजी खसरा नं0 1289 रकवा 1.21 हेक्टेयर के अंश भाग में किया गया। ब्लास्टिंग के समय पत्थर खदान से छोटे-छोटे टुकड़े उड़कर रहवासियों के मकान के ऊपर जाकर गिरने से काफी क्षति हुई तथा जनमानस में भय व्याप्त हुआ। नोटिस का जबाव 7 दिवस में चाहा गया है। नियत अवधि के भीतर जबाव प्रस्तुत न होने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।  
समाचार क्रमांक-114-699/सिद्दीकी/साहू/
समिति प्रबन्धक एवं विक्रेता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी 26 अप्रैल 2014   कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा ने शासकीय उचित मूल्य दुकान जमुआ नं.2  में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंधक मझौली राजराखन सिंह तथा विक्रेता श्रवण कुमार तिवारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। सूचना पत्र का जवाब 6 मई 2014 को स्वतः उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समयावधि में जबाव प्रस्तुत न होने पर एकपक्षीय नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 
समाचार क्रमांक-115-700/सिद्दीकी/साहू/



कोई टिप्पणी नहीं: