उत्तराखंड की विस्तृत खबर (26 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 अप्रैल 2014

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (26 अप्रैल)

आचार संहिता के दौरान सरकार नहीं ले सकती कोई नीतिगत फैसलाः भाजपा

देहरादून 26 अपै्रल,(निस) । भारतीय जनता पार्टी, चुनाव अभियान समिति के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश महेन्द्रा ने कहा कि प्रदेश में लोक सभा चुनाव के तहत आचार संहिता लागू है। आचार संहिता के तहत प्रदेश सरकार द्वारा ऐसा कोई भी नीतिगत फैसला नहीं लिया जा सकता है जो कि चुनाव को प्रभावित करता हो। मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत वर्ष 2008-09 में दवाओं की खरीद की जांच सी.बी.आई. करेंगी, का आदेश 24 अप्रैल को दिया गया, मुख्यमंत्री का आदेश सरकार का नीतिगत फैसला है जो आदर्श आचार संहिता का उल्ंाघन है।  उन्होेने कहा भारतीय जनता पार्टी इस जांच का विरोध नहीं कर रही है लेकिन इस बात का विरोध कर रही है कि मुख्यमंत्री ने यह निर्णय आचार संहिता के तहत लिया है। राज्य सूचना आयुक्त द्वारा दवा घोटाले की जांच का आदेश 31 दिसम्बर 2013 को दिया गया था लेकिन प्रदेश सरकार ने राज्य सूचना आयुक्त के आदेश को उस समय गम्भीरता से नहीं लिया, चार माह से प्रदेश सरकार चुप रही लेकिन चुनाव के समय प्रदेश सरकार को दवा खरीद फरोक्त की जांच सी.बीआई. से कराने की याद आयी। मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी है, जबकि भाजपा से डा0 रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्यमंत्री ने जानबूझ कर हरिद्वार के लाके सभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए 24 अप्रलै 2014 को दवाओं की खरीद की सी.बी.आई. से जांच का आदेश दिया। यह निर्णय प्रदेश के मुख्यमंत्री लोक सभा चुनाव के बाद भी ले सकते थे लेकिन मुख्यमंत्री को हरिद्वार के लाके सभा चुनाव को प्रभावित करना था इसलिए यह निर्णय 24 अपैल्र 2014 को लिया गया। मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी हरिद्वार से चुनाव हार रही है मुख्यमंत्री की जन सभाओं में भीड़ इक्कठी करने के लिए बार बालाआंे का इस्तेमाल किया जा रहा है उसके बाद भी जन सभाओं में भीड़ नहीं हो रही है इससे प्रदेश के मुख्यमंत्री बौखला गये हैं और मुख्यमंत्री को डर लग रहा है कि हरिद्वार की लोक सभा सीट से उनकी धर्मपत्नी चुनाव हार गयी तो उनकी सरकार की नय्या डगमगा सकती है इसलिए मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के चुनाव को प्रभावित करने के लिए आचार संहिता के तहत दवाओं की खरीद की जांच के आदेश दिये।

भाकपा माले ने कहा ग्रीन बोनस को नहीं करेंगें स्वीकार

uttrakhand news
मुनस्यारी/ देहरादून 26 अपै्रल,(निस) । भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य राजा बहुगुणा ने मुनस्यारी में कांग्रेस-भाजपा को ललकारते हुए कहा कि हिमालय और हिमालय वासियों की जीवन सुरक्षा के लिए इन दोनों दलों को हिम घाटी से भगाना होगा। उन्होने कहा कि हिमालय के लिए अलग विकास नीति का अर्थ ग्रीन बोनस नहीं है। यह बोनस प्राकृतिक संशाधनों पर शासक वर्गो का अवैध कब्जा करने के एवज में मांगा जा रहा है। जिसका माले विरोध करेगा। सभा की शुरूआत सुशील खत्री, चंचल सिंह बोरा की टीम ने ’लड़ना है भाई ये तो लंबी लड़ाई है’ जनगीत गाकर की। माले के उम्मीदवार विजय कुमार के समर्थन में आयोजित शास्त्री चैक मुनस्यारी की सभा में गरजते हुए राजा बहुगुणा ने कहा कि हिमालय को खुर्द-बुर्द करना और यहां के प्राकृतिक संशाधनों को पूजींपतियों के हवाले करने वाली कांग्रेस-भाजपा को हिमालय से बाहर करना होगा। कहा कि विनाशकारी जलविद्युत परियोजनाओं के निमार्ण करने बाद हिमालय की 40 फिसदी आबादी को गाॅव और जंगल छोड़कर खदंेड़ने की योजना दोनों की नीतियों में शामिल है। हम नेपाल की तर्ज पर गधेरों में छोटी परियोजनाओं के पक्षधर है। जिनमें स्थानीय युवको को सरकारी रोजगार भी उपलब्ध रहेगा और हिमालय को इससे कोई नुकसान भी नहीं होगा। कांग्रेस के सांसद प्रदीप टम्टा हिमालय को बेचकर ग्रीन बोनस लाने की बात कर रहे है। हम, अपने गाॅव, जंगल और हिमालय को नहीं बिकने देंगें। माले के उम्मीदवार विजय कुमार ने कहा कि इस देश मे नीतियों को बदलकर ही देश को सोने की चिडि़यां का गौरव वापस लाया जा सकता है। मोदी और राहुल की नीति स्वाभिमानी भारत का रास्ता नहीं दिखाता। आज दुनियां का हर दूसरा कुपोषित बच्चा इस महान लोकतंत्र में रहता है। गरीबी और मजबूरी ने आम आदमी के सपने उससे छीन लिए है। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूल सुविधाओ कों प्राईवेट हाथों में सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि माले एकमात्र ताकत है जो इस देश में जाति, धर्म, आर्थिक भेदभाव, लैंगिंक भेदभाव से मुक्त भारत का निमार्ण कर सकती है। माले के जिला सचिव जगत मर्तोलिया ने कहा कि दो वर्षो के भीतर मुनस्यारी के साथ अन्याय हुआ है। अस्पताल में डाॅक्टर और स्कूलों में मास्टर नहींे है। आपदा का राशन नदियों में बहाया गया। विधायक के चहेतों को लाखों रूपये का फर्जी भुगतान राशन पहुंचाने के नाम पर किया गया। पूरे विधानसभा में गुण्डागर्दी का माहौल बनाया गया है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है। माले ब्लाक सचिव सुरेंद्र बृजवाल के संचालन में हुई सभा को उत्तराखंड राज्य कमेटी सदस्य पुरूषोत्तम शर्मा, हीरा त्रिपाठी, राम सिंह गनघरिया, चंचल सिंह बोरा, हीरा कुमार, हयात राम, प्रेम सिंह नेगी ने अपने विचार रखे।  

भाजपा कर रही सैनिकों को गुमराहः महर्षि

देहरादून 26 अपै्रल,(निस) । कांग्रेस ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ मामले में भारतीय जनता पार्टी पर पूर्व सैनिकों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने दावा किया कि रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक विभाग ने इस संबंध में विगत 28 फरवरी को आदेश जारी कर दिए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव महर्षि ने कहा कि भाजपा वन रैंक वन पेंशन मामले में पूरे देश में भ्रम फैला रही है। उन्होंने कहा कि अमृतसर से भाजपा उम्मीदवार व पार्टी द्वारा घोषित उप प्रधनमंत्री व वित्त मंत्री अरुण जेटली का इस संबंध में बयान आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि देश की सेवा में सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सैनिकों व उनके परिवारों का भाजपा गुमराह करने वाला बयान देकर मनोबल गिरा रही है। महर्षि ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले भाजपा नेता महिलाओं के पफोन टेप कराते हैं। नरेंद्र मोदी व अमित शाह इस संबंध में जवाब देने से बच रहे हैं।  उन्होंने कहा कि महिलाओं के ऊपर हो रहे अपराध को न सुलझा पाने वाले राज्यों में गुजरात सबसे आगे है। गुजरात में मोदी शासन के दौरान 45 हजार बच्चों का अपहरण हुआ। जिनमें से 15000 बच्चे अभी भी नहीं मिले हैं। इसका हिसाब नरेंद्र मोदी को देना चाहिए। गुजरात में मोदी सरकार के दौरान 10000 महिलाओं ने आत्महत्या की। इसके अलावा 7500 श्रमिकों की हत्याएं की गई। गुजरात में 4500 किसानों ने आत्महत्या की। लगभग आधा गुजरात पानी के संकट से जूझ रहा है। गुजरात सरकार पर एक लाख 75 हजार करोड़ का कर्ज है। इसके बावजूद मोदी देश में धरती पर स्वर्ग उतारने की बात करते हैं। गुजरात में मोदी माॅडल यदि देश में लागू हो गया तो देश बर्बाद हो जाएगा। महर्षि ने कांग्रेस सरकार पर आपदा के प्रति गंभीर नहीं होने के भाजपा के आरोपों को निराधार बताया।

सरकारी मशीनरी पर कांगे्रस ने किया कब्जाः बलराज पासी 

हरिद्वार/ देहरादून 26 अपै्रल,(निस) । पूर्व सांसद बलराज पासी व भाजपा लोकसभा चुनाव के समन्वयक ने प्रेस बयान में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकारी मिशनरी का लगातार दुरूपयोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री लगातार गलत बयानबाजी कर गुमराह करने का काम कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस में लगातार आपसी गुटबाजी के चलते प्रत्याशी की घोषणा में बहुत ज्यादा समय लगा। वह पहले ही भाजपा से पिछड़ गये हैं। कांग्रेस के पास कोई भी प्रत्याशी नहीं था। हाईकमान के दबाव में आकर मुख्यमंत्री की पत्नी को हरिद्वार लोकसभा का प्रत्याशी घोषित करना इनकी मजबूरी थी। उन्होंने कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र में भ्रमण कर चुका हूं। लगातार भाजपा के पक्ष में जनता खड़ी हैं। भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जनता के बीच बेहतर साबित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं ही समस्याओं को लेकर पूर्व में कभी चिट्ठी लिखकर तो कभी भजन कीर्तन के नाम पर सरकार को हिलाने का काम करते रहे हैं। उनका पुराना इतिहास रहा। उन्होंने पूर्व में भी अपनी ही पार्टी के खिलाफ अभियान चलाये। सरकार की आलोचना करना उनकी नीयत बन चुकी है। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पा रही है। पांचों सीटों पर भाजपा ही अपना परचम लहरायेगी। उन्होंने कहा कि आये दिन मुख्यमंत्री हरिद्वार को घेरे हुए हैं। सरकारी मिशनरी का खुल्ला दुरूपयोग देखने को मिल रहा है। वहीं उन्होंने एन0आर0एच0एम0 घोटाले को सगूफा करार देते हुए कहा कि उनको चुनाव से पहले यह घोटाला क्यों नजर नहीं आया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सुनामी जारी है। कांग्रेस के कार्यो के प्रति उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि यात्रा शुरू होने वाली है। लेकिन चार धाम यात्रा के लिये सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कार्य नहीं कर पा रही है। सड़कें व ग्रामीण क्षेत्रों का पुनर्वास नहीं हो पा रहा है। लगातार सरकार राज्य को पीछे धकेलने में लगी हुई है। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, संजीव चैहान, विनोद मिश्रा, विमल कुमार, सतीश लखेड़ा आदि थे।

गंगा कलश लेकर नमो विजय यात्रा

uttrakhand news
देहरादून 26 अपै्रल,(निस)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने गंगा कलश नमो विजय यात्रा का शुभारम्भ किया। यह यात्रा बनारस से देहरादून होते हुए राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों को सम्पर्क करते हुए बदरीनाथ पहुंचेगी। उत्तराखण्ड से राज्य सभा सांसद श्री तरूण विजय के नेतृत्व में गंगा कलश नमो विजय यात्रा उत्तराखण्ड की सभी पांचों लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगी। वाराणसी में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी श्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन के समय उत्तराखण्ड से राज्य सभा सांसद तरूण विजय मौजूद रहे। नरेन्द्र मोदी के हाथों  से बाबा काशी विश्वनाथ के जल का गंगा कलश लेकर तरूण विजय उत्तराखण्ड आये हंै जिसे पांचांे लोक सभा में घुमाया जायेंगा ताकि पांचों लोकसभा सीटों से भाजपा के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजय दिलाकर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त किया जायेगा। यह यात्रा गंगा कलश यात्रा लेकर राज्य सभा सांसद तरूण विजय लेकर जा रहे हैं, जो  हरिद्वार, श्रीनगर, अल्मोड़ा, चम्पावत, हल्द्वानी तथा देहरादून से होकर गुजरेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: