विद्युत मंडल वारासिवनी के संभागीय अभियंता को कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने म.प्र. पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी वारासिवनी के संभागीय अभियंता को सामवार की टी.एल.(समय सीमा) बैठक में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई 2014 को आयोजित टी.एल. बैठक में वारासिवनी के संभागीय अभियंता उपस्थित नहीं हुए थे। उनके स्थान पर बैठक में आये अधिकारियों ने बताया कि वे जबलपुर गये है। संभागीय अभियंता कलेक्टर की अनुमति के बगैर अपने नियत मुख्यालय से बाहर चले गये थे। जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है।
21 हजार छात्र-छात्राओं को साईकिल के लिए 3.42 करोड़ रु. की राशि वितरित
शासन की योजना के अंतर्गत कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेकर दूसरे गांव से पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साईकिल प्रदान की जाती है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले ने बताया कि शासन की इस योजना के अंतर्गत शिक्षा सत्र 2014-15 में जिले के 9 वीं कक्षा के 10 हजार 920 छात्र एवं 10 हजार 80 छात्राओं को नि:शुल्क साईकिल के लिए राशि प्रदान की गई है। इस प्रकार कक्षा 9 वीं के 21 हजार छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क वितरण के लिए 3 करोड़ 42 लाख 65 हजार 800 रु. की राशि का वितरण किया गया है।
कक्षा 6 के 12 हजार 190 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साईकिल
शासन की योजना के अंतर्गत शिक्षा सत्र 2014-15 में कक्षा 6 वीं में प्रवेश लेने वाले एवं दूसरे गांव से शाला आने वाले 5812 छात्रों एवं 6378 छात्राओं को नि:शुल्क साईकिल के लिए राशि का वितरण किया जाना है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने बताया कि कक्षा 6 बच्चों को नि:शुल्क साईकिल के लिए कुल 2 करोड़ 80 लाख 37 हजार रु. की आवश्यकता है। राज्य शिक्षा केन्द्र से जिले को 2 करोड़ 40 लाख 72 हजार 720 रु. की राशि का आबंटन प्राप्त हुआ है। यह राशि शाला प्रबंधन समिति के खाते में 05 जुलाई 2014 को ही जमा करा दी गई है। साईकिल के लिए 39 लाख 64 हजार 280 रु. का आबंटन प्राप्त होना शेष है।
जुलाई माह के लिए 1280 किलोलीटर केरोसीन का आबंटन
समग्र पोर्टल पर सत्यापित समस्त अंत्योदय अन्न योजना के परिवारों एवं प्राथमिकता वाले परिवारो को उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से माह जुलाई 2014 में वितरण के लिए जिले को 1280 किलोलीटर केरोसीन तेल का आबंटन प्राप्त हुआ है। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने इस केरोसीन का जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों को समुचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए लीड संस्थावार पुनराबंटन कर दिया है। सभी लीड संस्था के प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि वे समग्र पोर्टल पर सत्यापित समस्त अंत्योदय परिवारों को 5 लीटर तथा प्राथमिकता वाले परिवारो को 4 लीटर प्रति परिवार के मान से वितरण करें। अंत्योदय अन्न योजना एवं प्राथमिकता वाले परिवारों के लिए लीड संस्थाओं को शक्कर एवं नमक का भी पुनराबंटन कर दिया गया है। अंत्योदय एवं प्राथमिकता वाले परिवारो को एक-एक किलोग्राम शक्कर व नमक का वितरण किया जायेगा। शक्कर की कीमत 13.50 रु. एवं नमक की कीमत एक रुपये प्रति किलोग्राम नियत की गई है। पात्रता वाले हितग्राहियों को इसी दाम पर शक्कर एवं नमक का वितरण करने कहा गया है।
सहारा वृध्दाश्रम के वृध्दों के लिए 2.05 क्विंटल खाद्यान्न आबंटित
निराश्रित वृध्दों को आसरा देने के लिए सामाजिक न्याय विभाग की मदद से भटेरा चौकी बालाघाट में सहारा वृध्दाश्रम संचालित किया जा रहा है। इस वृध्दाश्रम में 15 निराश्रित वृध्दजन निवास करते है। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने इन वृध्दों के लिए चार माह के खाद्यान्न के रूप में 2.05 क्विंटल खाद्यान्न आबंटित किया गया है। यह खद्यान्न माह सितम्बर 2014 तक के लिए आबंटित किया गया है। लीड संस्था बालाघाट को उक्त खाद्यान्न का उठाव कर वृध्दाश्रम संचालित करने वाली संस्था को खाद्यान्न उपलब्ध कराने कहा गया है।
सरेखा के सरपंच व सचिव के विरूध्द आर.आर.सी. प्रकरण दर्ज, 1.98 लाख रु. की होगी वसूली
सर्व शिक्षा अभियान के निर्माण कार्य के लिए दी गई राशि का गबन करने के कारण कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल के निर्देश पर परसवाड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत सरेखा के सरपंच एवं सचिव से एक लाख 98 हजार 257 रु. की वसूली के लिए आर.आर.सी. जारी की गई है। सरेखा के सरपंच सचिव से कहा गया है कि वे यह राशि शीघ्र जमा करायें। राशि जमा नहीं कराने पर उनकी चल-अचल संपत्ति की कुर्की कर नीलामी की कार्यवाही की जायेगी और यह राशि वसूल की जायेगी। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए ग्राम पंचायत सरेखा को वर्ष 2010-11 में कुल 11 लाख 12 हजार रु. की राशि प्रदान की गई थी। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक विनय रहांगडाले एवं सहायक यंत्री भास्कर शिव द्वारा ग्राम पंचायत बोदा के कार्यों का निरीक्षण करने के बाद मूल्यांकन किया गया तो पाया गया कि सरपंच सेवकली मर्सकोले एवं सचिव बालचंद ऐठेकरे द्वारा दी गई राशि के विरूध्द 9 लाख 13 हजार 743 रु. का ही कार्य कराया गया है और शेष कार्य नहीं कराया गया है। सरपंच सेवकली मर्सकोले एवं सचिव बालचंद ऐठेकर को शेष एक लाख 98 हजार 257 रु. की राशि वापस करने कहा गया था। लेकिन उनके द्वारा यह राशि अब तक वापस नहीं की गई है। इस पर कलेक्टर द्वारा सरपंच एवं सचिव के विरूध्द आर.आर.सी. जारी कर यह राशि वसूल करने के आदेश दिये गये है। सरेखा के सरपंच एवं सचिव के विरूध्द आर.आर.सी. प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और उन्हें शीघ्र ही एक लाख 98 हजार 257 रु. की राशि ब्याज सहित जमा कराने कहा गया है। यह राशि जमा नहीं करने पर सरपंच एवं सचिव की चल-अचल संपत्ति की कुर्की कर नीलामी की जायेगी और बकाया राशि ब्याज सहित वसूल कर ली जायेगी।
तीन नवीन योजनाओं में समाहित होंगी स्व-रोजगार की सभी योजनाएँ
राज्य शासन द्वारा विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के युक्तियुक्तकरण का निर्णय लिया गया है। आदेशानुसार केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं को छोड़कर प्रदेश में संचालित 'मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना, दीनदयाल योजना, रानी दुर्गावती अजा/जजा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक विकास योजना, अंत्योदय स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कारीगर स्व-रोजगार योजना, माटी कला योजना, टंटया भील स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री साइकिल रिक्शा चालक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री हाथ ठेला चालक योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर कल्याण योजना तथा मुख्यमंत्री शिल्पी योजना सहित सभी स्व-रोजगार योजनाओं को तीन नवीन योजनाएँ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में समाहित किया गया है। प्रत्येक विभाग इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विभागीय बजट में प्रावधान कर तदनुसार लक्ष्य का निर्धारण करेगा। निर्णयानुसार औसत प्रति हितग्राही पूँजी निवेश, योजनाओं की परियोजना लागत की अधिकतम राशि के 50 प्रतिशत से अधिक होगी। वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार विभाग को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए प्रशासकीय विभाग और स्वरोजगार योजनाओं के समन्वय व क्रियान्वयन संबंधी ऑंकड़े एकत्र करने के लिए नोडल विभाग नियुक्त किया गया है।
जिले में 409 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बैहर तहसील में सबसे अधिक 534 मि.मी. वर्षा
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 22 जुलाई 2014 तक 409 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 677 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 534 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 255 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें