बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (26 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 जुलाई 2014

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (26 जुलाई)

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महाप्रबंधक का सड़क दुर्घटना में निधन
balaghat map
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना क्रियान्वयन ईकाई क्रमांक-01 के महाप्रबंधक श्री साहब जलील का आज 26 जुलाई को प्रात: चौरई जिला छिंदवाड़ा के पास सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। श्री जलील भोपाल में आयोजित बैठक में शामिल होने के बाद बालाघाट लौट रहे थे। प्रात: 4 बजे के लगभग चौरई के पास उनका वाहन एक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए गङ्ढे में गिर गया था। इस हादसे में मौके पर ही श्री जलील एवं वाहन चालक की मौत हो गई है। महाप्रबंधक श्री जलील के निधन का समाचार मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी स्तब्ध रह गये। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, अन्य विभागों के  अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके घर जाकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। 

मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए 28 जुलाई को रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण
निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण-2015 के तारतम्य में आगामी 28 जुलाई को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के प्रशिक्षण का आयोजन किया है। यह प्रशिक्षण 28 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टी.एल. बैठक के बाद प्रारंभ होगा। जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है। 

27 जुलाई को 31 कन्द्रों पर होगी पी.एस.सी. की परीक्षा
27 जुलाई को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2013 बालाघाट जिले के 31 परीक्षा केन्द्रों पर म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जायेगी। इस परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल के मार्गदर्शन में सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है।  लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की निष्पक्षता एवं नागरिकों में उसके प्रति विश्वास बनाये रखने के लिए उच्च न्यायिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री अशोक कुमार जैन को जबलपुर संभाग के लिए केन्द्रीय प्रेक्षक नियुक्त किया है। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं अव्यवस्था के संबंध में श्री जैन से मोबाईल नं. 9425809244 पर सम्पर्क किया जा सकता है।परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आई.डी. प्रुफ की एक प्रति अपने हस्ताक्षर/नाम लिखकर अनिवार्य वीक्षक को प्रस्तुत करना होगा। परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में उपस्थिति पत्रक पर अपने अनुक्रमांक एवं नाम के समाने बांये हाथ के अंगूठे का निशान लगाना होगा और हस्ताक्षर के स्थान पर हस्ताक्षर करके दिनांक व स्वयं का नाम लिखना होगा। जिसे परीक्षा कक्ष के वीक्षक सत्यापित कर हस्ताक्षर करेंगें। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में अपने साथ केवल प्रवेश पत्र, आई.डी. प्रुफ, दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं दो काले पेन ही ले जा सकेगें। परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्राप्त ओ.एम.आर. उत्तर पुस्तिका पर स्पष्ट अक्षरों में, अपना नाम, अनुक्रमांक व प्रश्न पत्र सेट अवश्य लिखना होगा एवं निर्धारित स्थान पर स्वयं के हस्ताक्षर करने होंगें। जिसे परीक्षा कक्ष के वीक्षक द्वारा सत्यापित कर ओ.एम.आर.पर वीक्षक भी हस्ताक्षर करेंगें। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष के वीक्षक की अनुमति एवं उत्तर पुस्तिका ओ.एम.आर. शीट वीक्षक के पास जमा करने के पश्चात ही परीक्षा कछ छोड़ेंगें। 

आंगनवाड़ी सहायिका के लिए 6 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना वारासिवनी के अंतर्गत ग्राम कायदी के जोड़ापाट आंगनवाड़ी केन्द्र एवं ग्राम सोनझरा के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-01 में सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 6 अगस्त 2014 तक बाल विकास परियोजना कार्यालय वारासिवनी में जमा किये जा सकते है। आवेदक महिला की आयु 01 जनवरी 2014 को 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा उसे संबंधित ग्राम की निवासी होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय वारासिवनी से सम्पर्क किया जा सकता है। 

8 संविदा शाला वर्ग-3 का सहायक अध्यापक के पद पर संविलयन
जनपद पंचायत बिरसा द्वारा विभिन्न शालाओं में पदस्थ 8 संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 को छानबीन समिति द्वारा पात्र पाये जाने पर उनकी सहायक अध्यापक के पद वेतन बेंड 4500-25000 संवर्ग वेतन 1250 के न्यूनतम पर नियुक्ति की गई है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा ने बताया कि संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 प्रा. शाला सलघट के कमल किशोर बनवड़े को 20 मार्च 2013 से तथा प्रा.शाला सरईटोला के पदन सिंह मेरावी को 29 मार्च 2014 से सहायक अध्यापक के पद पर उसी शाला में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्रा.शा. बंदनिया के हुकूमसिंह मरावी, प्राथमिक शाला अजगरा के भूषण परते, प्रा.शा. बेलटोला की ललिता कुशरे, प्रा.शा. रमउटोला के गुलाब सिंह मरावी, प्रा.शा. तरेगांव की भगवती नेताम तथा प्रा.शा. घुम्मुर के दुर्गा प्रसाद उईके को 21 सितम्बर 2013 से उसी शाला में सहायक अध्यापक के पद पर संविलयन किया गया है। 

शहरी आजीविका मिशन के अंतगर्त ऋण, प्रदान करने 30 जुलाई तक लिये जायेंगें आवेदन
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में रहने वाले बी.पी.एल. कार्ड धारको तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले तथा (स्व सहायता समूह) हितग्राहियों को वर्ष 2014-15 के लिए स्वयं का व्यवसाय करने ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए नगरपालिका परिषद बालाघाट के सी.एम.ओ. श्री डी.एस. परिहार ने बताया कि शहरी बेरोजगारों की वित्तीय स्थिति में सुधार लाने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत ऋण उपलब्ध कराने की योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत बी.पी.एल. के हितग्राही तथा (स्व सहायता समूह) इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। अत: ऐसे हितग्राही जो अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित करना चाहते है उन्हें दिनॉक 01 जुलाई 2014 से आवेदन पत्र वितरित किये जा रहे है, जो आगामी 30 जुलाई तक वितरित किये जायेगें। नगरपालिका अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी द्वारा नागरिको से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई है।

मेगा मैराथन आओ कदम मिलायें में कु. मनीषा को मिला द्वितीय स्थान
पुलिस महानिरीक्षक (महिला अपराध) एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कारगिल दिवस के अवसर पर महिलाओं की मेगा मैराथन आओ कदम मिलायें संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बालाघाट जिले से 22 महिला खिलाड़ियों ने श्री सजिन्द्र कृष्णन कुट्टी संविदा जिला प्रशिक्षक ग्रेड-02, ग्रामीण युवा समन्वयक कु. योगिता कावड़े, कु. ममता बिसेन एवं कोच श्री रामप्रसाद बिसेन के नेतृत्व में भाग लिया । जिसमें से ग्रामीण प्रतिभावान खिलाड़ी कु. मनीषा वासनिक पिता श्री उत्तमदास वासनिक ग्राम रोशना, विकासखंड बालाघाट ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम गौरान्वित किया है। कु. मनीषा की इस सफलता पर श्री गौरव तिवारी पुलिस अधीक्षक, श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान प्रभारी जिला खेल अधिकारी, एवं समस्त खेल विभाग की ओर से कु. मनीषा को बधाई देते हुये भविष्य में इससे भी उच्च स्तर पर सफलता प्राप्ती हेतु शुभकामनायें दी है।

प्रदेश में नि:शक्त विद्यार्थियों के लिये छात्र-गृह योजना, कम से कम 5 विद्यार्थी के लिये अलग-अलग छात्र-गृह होंगे
प्रदेश में नि:शक्त व्यक्ति, समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण भागीदारी अधिनियम-1995 के प्रावधान के अनुसार नि:शक्त छात्र-छात्राओं के लिये छात्र-गृह योजना-2008 लागू की गई है। योजना के विधिवत क्रियान्वयन के लिये आयुक्त, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण ने जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा छात्र-गृहों का संचालन कक्षा 11 तथा उससे ऊपर की कक्षाओं में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के उपयोग के लिये किया जायेगा। छात्र-गृह की स्थापना शासकीय अथवा किराये पर भवन लेकर की जा सकती है। भवन किराये के 750  पये प्रतिमाह तक के प्रस्ताव शिक्षण संस्थान के प्राचार्य तैयार कर संयुक्त संचालक अथवा उप संचालक को भेजेंगे और उनसे स्वीकृति लेंगे। मासिक किराया 1500  पये के भवन का प्रस्ताव कलेक्टर के अनुमोदन से विभागीय अधिकारी तैयार करेंगे। इससे अधिक किराये का भवन लिये जाने की स्वीकृति के लिये कलेक्टर को अधिकृत किया गया है। भवन किराये का निर्धारण कलेक्टर द्वारा किया जायेगा। छात्र-गृह योजना में अभिभावक की वार्षिक आय 96 हजार  पये तक के बंधन को समाप्त किया गया है। छात्र-गृह में बिजली, पानी पर होने वाला व्यय प्रति छात्र-गृह राज्य शासन की ओर से वहन होगा। इससे अधिक की राशि का व्यय छात्रों को बराबर-बराबर आपस में मिलकर वहन करना होगा। छात्र-गृह योजना का संचालन स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से भी करवाया जा सकता है। सामाजिक न्याय विभाग ने जिला कलेक्टर्स से योजना का जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के लिये भी कहा है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने 3 वर्ष से अधिक पदस्थ अधिकारियों को स्थानांतरित करने को कहा
राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य शासन से ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को स्थानांतरित करने को कहा है, जो 3 वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थ है। आयोग ने कहा है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिये 3 वर्ष से अधिक पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, पंचायत एवं समाज सेवा संगठन, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों-कर्मचारियों को स्थानांतरित किया जाये। आयोग ने राज्य शासन को बताया कि ग्राम पंचायत सचिव को भी निर्वाचन प्रक्रिया की परिधि में शामिल किया गया है। इसलिये ऐसी ग्राम पंचायतों के सचिव, जो विगत 3 वर्ष से अधिक समय से पदस्थ हैं और उनका गृह ग्राम भी उसी पंचायत में शामिल है, को भी किसी अन्य ग्राम पंचायत में स्थानांतरित किया जाये। आयोग ने पद-स्थापना की गणना 31 अक्टूबर, 2014 की स्थिति में करने को कहा है।

कम्प्यूटर एवं प्रबंधन में शिक्षा के लिये नि:शक्त, विद्यार्थियों को मिलेगा जीवन निर्वाह एवं परिवहन भत्ता
शासकीय महाविद्यालयों में कम्प्यूटर एवं प्रबंधन में शिक्षा के लिये नि:शक्त विद्यार्थियों को जीवन-निर्वाह एवं परिवहन भत्ता दिया जायेगा। योजना में 2000 विद्यार्थी को लाभ मिलेगा। योजना में विद्यार्थियों को कम्प्यूटर एवं प्रबंधन में ली जाने वाली फीस, 1500  पये प्रतिमाह निर्वाह भत्ता और नगर निगम क्षेत्र में 500 तथा नगरपालिका क्षेत्र में 300  पये प्रतिमाह परिवहन भत्ता मिलेगा। पालकों की वार्षिक आय एक लाख  पये से अधिक नहीं होना चाहिये। योजना का लाभ लेने के लिये विद्यार्थियों को 31 अक्टूबर तक संबंधित संस्था में आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी उच्च शिक्षा की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

जिले में 522 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 652 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 26 जुलाई 2014 तक 522 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 798 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 652 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 364 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: