पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (26 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 जुलाई 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (26 जुलाई)

खम्हरिया को 15 अगस्त तक बनाए निर्मल ग्राम पंचायत-कलेक्टर
  • हर घर में शौचालय बनाने से बढेगा गांव का सम्मान-कलेक्टर

panna news
पन्ना 26 जुलाई 14/निर्मल भारत अभियान के तहत प्रत्येक विकासखण्ड 5-5 ग्राम पंचायतों को निर्मल पंचायत बनाने के लिए प्रयास आरंभ किए गए हैं। पवई विकासखण्ड में इस अभियान में शामिल खम्हरिया ग्राम पंचायत का भ्रमण करके कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने निर्मल भारत अभियान का जायजा लिया। उन्होंने गांव में आयोजित स्वच्छता चैपाल में आमजनता को स्वच्छ शौचालय के निर्माण तथा नियमित उपयोग की शपथ दिलाई। उन्होंने ग्राम पंचायतों को 15 अगस्त तक निर्मल ग्राम पंचायत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने शौचालयों के निर्माण की प्रगति, मनरेगा के निर्माण कार्यो की प्रगति, आवास योजना तथा पेंशन वितरण की भी समीक्षा की। चैपाल में 38 हितग्राहियों ने अपने घरों में शौचालय निर्माण के लिए सहमति पत्र दिया।कलेक्टर ने स्वच्छता चैपाल में कहा कि खुले में शौच गंदगी फैलाने के साथ बीमारी को आमंत्रण देते हैं। खुले में शौच से पानी और भोजन दूषित होता है। स्वच्छ शौचालय का निर्माण गांव को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ सम्मान से जुडा है। हर घर में शौचालय के निर्माण तथा नियमित उपयोग से गांव का सम्मान बढेगा। खुले में शौच जाने में महिलाओं की मर्यादा तार तार होने के साथ उनके साथ अपराध घटित होने की आशंका रहती है। गांव में महिलाओं के साथ कई अपराध तब घटित होते हैं जब वे खुले में शौच के लिए जाती हैं। सांप काटने और अन्य जहरीले कीडों के काटने की भी कई दुर्घटनाएं खुले में शौच जाने पर हुई हैं। इसलिए हर घर में स्वच्छ शौचालय का निर्माण तथा उसका नियमित उपयोग आवश्यक है। घर में शौचालय न होने पर गर्भवती महिलाओं, बडे बूडों, बच्चों तथा घर के बीमार सदस्यों को जो परेशानी होती है उसे भुगतने वाला ही जान सकता है। कलेक्टर ने कहा कि गांव में महिलाएं संगठित होकर आगे आएं यदि महिलाएं ठान लेंगी तो सबके घरों में शौचालय का निर्माण हो जाएगा। महिलाओं की सहमति और भागीदारी के बिना निर्मल भारत अभियान सफल नही होगा। शौचालय निर्माण के लिए 10 हजार 900 रूपये की राशि दी जाती है इसमें से 900 रूपये हितग्राही का योगदान होता है। निर्मल ग्राम पंचायत घोषित होने पर गांव का सम्मान बढने के साथ 2 लाख रूपये का पुरस्कार भी प्राप्त होगा। निर्मल ग्राम पंचायतों को निर्माण कार्यो के लिए अतिरिक्त राशि दी जाएगी। गांव में शौचालय निर्माण के साथ सी.सी. रोड निर्माण, नाली निर्माण तथा नाडेप निर्माण भी कराएं।ग्राम चैपालों मंे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा कि गांव के शिक्षित युवा स्वच्छता दूत बनकर निर्मल भारत अभियान में सहयोग प्रदान करें। गांव के सभी परिवारों को स्वच्छ शौचालय निर्माण तथा नियमित उपयोग के लिए प्रेरित करें। शौचालय निर्माण के साथ वायोगैस संयंत्र निर्माण कराने पर कृषि विभाग द्वारा 10 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। खुले में शौच जाने से जो बेइज्जती होती है और महिलाओं को शर्मसार होना पडता है उसे रूपये से नही आंका जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर घर में शौचालय का निर्माण कराकर उसका नियमित उपयोग करें। चैपाल में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अवधेश सिंह तथा जिला समन्वयक मर्यादा अभियान महेन्दु पहारिया ने अभियान के उद्देश्यों तथा प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यक्रम में एसडीएम पवई एम.एस. मरावी, कार्यपालन यंत्री आरईएस आर.एस. देशवाले तथा जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारी और बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 

उच्च शिक्षा के लिए ऋण शिविर 30 जुलाई को

पन्ना 26 जुलाई 14/प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए शासन द्वारा उदारतापूर्वक ऋण दिया जा रहा है। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा पन्ना में संचालित अग्रणी बैंक कार्यालय में 30 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिक्षा ऋण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता ने बताया कि शिविर में शिक्षा ऋण के प्रकरण तैयार कर उनकी स्वीकृति दी जाएगी। सभी पात्र इच्छुक विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे जिले के अंदर किसी भी बैंक की किसी भी शाखा से देश-विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु शिक्षा ऋण ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन-पत्र सादा कागज में आवेदन करें। आवेदन पत्र के साथ प्रवेश लेने वाले कोर्स तथा संस्थान का नाम, प्रतियोगी परीक्षा की अंकसूची, आवंटित काॅलेज अथवा संस्था द्वारा दी गई रेंक विवरण देना आवश्यक है। कोर्स के दौरान लगने वाली पूरी फीस, हास्टल की फीस, परीक्षा फीस, लाइबे्ररी फीस, पुस्तकों, उपकरण तथा यूनिफार्म फीस एवं विदेश में पढाई करने के लिए यात्रा व्यय भी शिक्षा ऋण का भाग है। देश के अन्दर उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रूपये तथा विदेश में शिक्षा के लिए 30 लाख रूपये तक ऋण दिया जाएगा। इसमें 4 लाख तक के ऋण पर कोई भी मार्जिन मानी अथवा प्रतिभूति नही लगेगी। शिक्षा ऋण प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी अपने केवायसी दस्तावेज, फोटो पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा पते के प्रमाण पत्र के साथ अपने नजदीकी बैंक शाखा में सम्पर्क कर सकते हैं। बैंक ऋण प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी के पास आयकर का पेन नम्बर होना आवश्यक है। बिना पेन नम्बर के भी आवेदन पत्र शाखा द्वारा स्वीकार किए जाएंगे। किन्तु ऋण की कार्यवाही पूरी होने तक पेन कार्ड बनवाकर प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

कलेक्टर ने स्टाप डेम तथा भवन निर्माण का किया निरीक्षण

panna news
पन्ना 26 जुलाई 14/पवई विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों के भ्रमण के दौरान कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने स्टाप डेम निर्माण तथा भवन निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम चादनपुर में बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज से 1.07 करोड की लागत से केन नदी पर बनाए गए स्टाप डेम का निरीक्षण किया। इसका निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। मौके पर निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कहा कि बांध के दोनों किनारों पर सी.सी. दिवाल बनाने के साथ पर्याप्त पिचिंग करें। जिससे नदी में अधिक पानी आने पर कटाव न हो। स्टाप डेम की मुख्य दीवार में भी सुधार कराएं। स्टाप डेम की ऊंचाई एक समान रखें। मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आर.एस. देशवाले ने बताया कि स्टाप डेम की कुल लम्बाई 102 मीटर है। इसकी ऊंचाई 1.8 मीटर है। कुछ स्थानों में पानी का दबाव कम करने के लिए ऊंचाई 1.2 मीटर रखी गई है। स्टाप डेम का शेष कार्य 15 दिवस में पूरा कर लिया जाएगा। इससे लगभग 2 किलो मीटर की लम्बाई में पानी का भराव होगा। जिससे आस पास के कई गांव में सिंचाई होगी। कुंओं तथा नलकूपों का जल स्तर सुधरेगा। कलेक्टर ने पवई के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा न्यायाधीशों के आवास के लिए बनाए जा रहे 5 आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्वीकृत डिजाईन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण आवास बनाएं। इन्हें निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने पतने नदी के क्षतिग्रस्त पुल के किनारों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम पवई एम.एस. मरावी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण के.के. मिश्रा तथा जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे। 

स्वस्थ और पौषित बच्चे हैं घर की खुशहाली के प्रतीक-कलेक्टर
  • कलेक्टर ने झिरमिला स्नेह शिविर का लिया जायजा

पन्ना 26 जुलाई 14/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए जिलेभर में सुपोषण अभियान के तहत स्नेह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। चुनी हुई आंगनवाडी केन्द्रों में 14 से 26 जुलाई तक इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। पवई विकासखण्ड के ग्राम झिरमिला में आयोजित स्नेह शिविर का कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जायजा लिया। उन्होेंने कहा कि बच्चों को पोषण स्तर में सुधार के साथ उनके स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दें। शिविर के बाद भी बच्चों के पोषण स्तर की नियमित निगरानी करें। स्नेह शिविर की अवधि में उचित देखरेख तथा भोजन से बच्चों का 200 ग्राम से अधिक वजन बढ जाता है। उसका भोजन नियमित रूप से आयु के अनुसार बढे यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को समझाईश देते हुए कहा कि बच्चों को 12 दिनों तक अच्छा भोजन दिया गया। उनकी माताओं को भी इन 12 दिवसों में उपलब्ध खाद्यान्न से बच्चों के अनुकूल उचित पोषण आहार तैयार करने का प्रशिक्षण दें। उन्होंने शिविर में शामिल बच्चों की माताओं से कहा कि बच्चों को साफ सुथरा रखें। उन्हे समय पर सभी टीके लगवाएं। बच्चे बीमार होने पर उसका डाक्टर की निगरानी में पूरा उपचार कराएं। स्वस्थ और पोषित बच्चे घर में खुशहाली के प्रतीक होते हैं। उन्होंने बच्चों का नियमित वजन लेने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम पवई एम.एस. मरावी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण के.के. मिश्रा तथा जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।

उचित पहचान पत्र होने पर ही मिलेगा पीएससी परीक्षा में प्रवेश-एडीएम

panna news
पन्ना 26 जुलाई 14/मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को जिला मुख्यालय के 10 परीक्षा केन्द्रों मंे आयोजित की जा रही है। परीक्षा की प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से तथा दूसरी पाली 2 बजे से शुरू होगी। परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक छत्रसाल महाविद्यालय में आयोजित की गई। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि परीक्षा केन्द्र में केवल वेध परीक्षार्थियों को ही प्रवेश दें। परीक्षार्थी की पहचान सुनिश्चित होने के बाद उसे परीक्षा में शामिल किया जाएगा। सभी परीक्षाथी अपना एक फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा उसकी छायाप्रति अनिवार्य रूप से साथ लेकर आएं। पहचान के लिए लोक सेवा आयोग द्वारा मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पासबुक तथा शासकीय एवं अर्द्धशासकीय संस्थानों कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र मान्य किए गए हैं। शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए जारी पहचान पत्र को भी मान्य किया गया है। इनकी सप्रमाणित फोटोकापी परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से साथ लाएं। श्री बालिम्बे ने कहा कि सभी केन्द्राध्यक्ष विद्यार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने में कोताही न बरते। शिक्षण संस्थान के प्रवेश द्वार पर ही पहचान की जांच करें। परीक्षा कक्ष में उपस्थिति पत्रक में परीक्षार्थी की फोटो तथा हस्ताक्षर के साथ-साथ बाए हांथ का अंगूठा भी लगवाएं। यदि कोई परीक्षार्थी संदेहास्पद प्रतीत हो अथवा उसकी फोटो मिलान न करे तो तत्काल कन्ट्रोल रूम को इसकी जानकारी दें। फर्जी परीक्षार्थी पाए जाने पर उसे जेल का रास्ता दिखाया जाएगा। बैठक में परीक्षा केन्द्र की व्यवस्थाओं, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, सामग्री वितरण तथा बैठक व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय डाॅ. टी.आर. नायक सहित सभी केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे। 

पंचायत उप चुनाव के लिए पहली बार होगा ईव्हीएम से मतदान

पन्ना 26 जुलाई 14/पंचायत उप चुनाव के लिए 28 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। जिले में पंचायत चुनाव में पहली बार इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान कराया जा रहा है। इस संबंध में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि जनपद पंचायत पवई की ग्राम पंचायत मोहन्द्रा, कोनी, तथा बिल्हा एवं जनपद शाहनगर की बिलपुरा पंचायत के सरपंच पदों के लिए ईव्हीएम से मतदान कराया जा रहा है। मतदान में निगरानी रखने के लिए पवई तथा शाहनगर तहसीलों में कन्ट्रोल रूम बना दिए गए हैं। मतदान में भाग लेने के लिए मतदाता को फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना आवश्यक है। मतदान 28 जुलाई को प्रातः 8 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक होगा। मतों की गणना तहसील मुख्यालय में 30 जुलाई को प्रातः 9 बजे की जाएगी। मतदान शांतिपूर्वक सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की गई है। 

सभी विकासखण्डों में होगी छात्रवृत्ति संबंधी बैठक

पन्ना 26 जुलाई 14/छात्रवृत्ति के पात्र विद्यार्थियों को समग्र पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति का वितरण इस वर्ष किया जाएगा। पोर्टल में पात्र विद्यार्थियों की जानकारी दर्ज करने का कार्य किया जा रहा है। छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा बैठक सभी विकासखण्डों मंे आयोजित की जा रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि विकासखण्ड पन्ना में 28 जुलाई को दोपहर एक बजे से शासकीय मनहर कन्या उ.मा.वि. तथा इसी दिन विकासखण्ड अजयगढ में शाम 4 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय अजयगढ में बैठक आयोजित की जा रही है। गुनौर विकासखण्ड में 30 जुलाई को प्रातः 10 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय गुनौर तथा इसी दिन पवई में दोपहर एक बजे से उत्कृष्ट विद्यालय पवई में बैठक आयोजित की जा रही है। शाहनगर विकासखण्ड में 30 जुलाई को शाम 4 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के प्रधानाध्यापकों तथा संकुल प्राचार्यो को समेकित छात्रवृत्ति की जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

शिक्षक को सेवा समाप्ति का नोटिस

पन्ना 26 जुलाई 14/स्कूल चले हम अभियान में लापरवाही बरतने तथा बिना अवकाश लिए अनुपस्थित पाए जाने पर संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 राजेन्द्र प्रताप सिंह प्राथमिक शाला इमलिया को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है। श्री सिंह एसडीएम आर.एस. बाकना के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए। उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है। नोटिस का 7 दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: