पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न
विदिषा जिला मुख्यालय पर आज रविवार को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 10 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।
निरीक्षण
कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने आज संयुक्त रूप से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री ओझा ने एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज और शासकीय उत्कृृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केन्द्र का जायजा लिया और उपस्थित केन्द्र एवं परीक्षा प्रभारी अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। ज्ञातव्य हो कि जिले के 10 परीक्षा केन्द्रों पर कुल पांच हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। जिला परीक्षा प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव ने बताया है कि रविवार को सम्पन्न हुई राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र मंे 1420 और द्वितीय प्रश्न पत्र में 1414 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए है।
जिले में अब तक 345.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज
विदिषा जिले में इस साल अब तक 345.2 मिमी औसत वर्षा 27 जुलाई तक दर्ज की जा चुकी है। वही गतवर्ष उक्त अवधि तक 796.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिषा में 412.6 मिमी, बासौदा में 386.8 मिमी, कुरवाई में 331.6 मिमी, सिरोंज में 194 मिमी, लटेरी में 243 मिमी, ग्यारसपुर में 405 मिमी, गुलाबगंज में 513 मिमी और नटेरन तहसील में 276 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। रविवार की प्रातः आठ बजे तक 3.1 औसत वर्षा दर्ज की गई है इस दिन बासौदा, सिरोंज एवं नटेरन तहसील में वर्षा नगण्य रही। जबकि अन्य तहसीलों में में हुई वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिषा में चार मिमी, कुरवाई में छह मिमी, लटेरी में 12 मिमी, ग्यारसपुर में दो मिमी और गुलाबगंज में एक मिमी वर्षा हुई है।
उपभोक्ता हितैषी मंच का शपथ समारोह सम्पन्न
विदिषा। उपभोक्ता हितैषी मंच जिला का शपथ ग्रहण समारोह मध्यप्रदेष उपभोक्ता हितैषी मंच के प्रांताध्यक्ष प्रकाष गवंादे के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि गवांदे का शाल श्रीफल माल्यार्पण से स्वागत मंच के जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाष शर्मा द्वारा किया गया ,अपने उद्बोधन में गवंादे ने उपभोकता हितैषी मंच के उद्देष्यों पर प्रकाष डालते हुये पीडि़त उपभोक्ता की समस्याओं के निराकरण हेतु संघर्षषील रहने का आव्हान किया । मुख्यअतिथि गवंादे ने जिला विदिषा उपभोक्ता हितैषी मंच के जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाष शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मनारायण चतुर्वेदी,उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाष उज्जैनिया,महामंत्री सतीष खत्री एडवोकेट,कोषाध्यक्ष सरदार महेन्द्रजीतसिंह, सचिव संजय चंद्रावत,संयुक्त सचिव राजबहादुर सिंह ,संगठन सचिव वीरेन्द्र ताम्रकार,सहसचिव प्रवीण सिंघई एवं सलाहकार ओमप्रकाष चतुर्वेदी को अपने पद की शपथ दिलाई,सभी पदाधिकारियों ने पूर्ण निष्ठा तथा कर्तव्यपालन की शपथ लेते हुये उपभोक्ताओं के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार मंच के महामंत्री सतीष खत्री,एडवोकेट ने किया।
शिवसेना ने मनाया श्री ठाकरे का जन्मदिन
विदिषा षिवसेना जिलाध्यक्ष गजेन्द्र कुषवाह के आदेषानुसार नगर विदिषा के षिवसेना पदाधिकारियों द्वारा 27 जुलाई 2014 रविवार को षिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नगर षिवसैनिकों द्वारा माधवगंज स्टेषन स्थित गरीब लोगों को फल वितरण कर श्री ठाकरे का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा गोलू सूर्यवंषी, नगर अध्यक्ष शंकर चैधरी, संदीप सूर्यवंषी, सुनील सूर्यवंषी, प्रदीप, नरेन्द्र, शेखर, हुकूम मालवीय, पांवर कुचैलिया, हेमन्त, टिंकू, सागर, मनोज, हरीष, सोनू रघुवंषी आदि षिवसैनिकगण मौजूद थेे।
उपभोक्ता हितैषी मंच का शपथ समारोह सम्पन्न
विदिषा। उपभोक्ता हितैषी मंच जिला का शपथ ग्रहण समारोह मध्यप्रदेष उपभोक्ता हितैषी मंच के प्रांताध्यक्ष प्रकाष गवंादे के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि गवांदे का शाल श्रीफल माल्यार्पण से स्वागत मंच के जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाष शर्मा द्वारा किया गया ,अपने उद्बोधन में गवंादे ने उपभोकता हितैषी मंच के उद्देष्यों पर प्रकाष डालते हुये पीडि़त उपभोक्ता की समस्याओं के निराकरण हेतु संघर्षषील रहने का आव्हान किया । मुख्यअतिथि गवंादे ने जिला विदिषा उपभोक्ता हितैषी मंच के जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाष शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मनारायण चतुर्वेदी,उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाष उज्जैनिया,महामंत्री सतीष खत्री एडवोकेट,कोषाध्यक्ष सरदार महेन्द्रजीतसिंह, सचिव संजय चंद्रावत,संयुक्त सचिव राजबहादुर सिंह ,संगठन सचिव वीरेन्द्र ताम्रकार,सहसचिव प्रवीण सिंघई एवं सलाहकार ओमप्रकाष चतुर्वेदी को अपने पद की शपथ दिलाई,सभी पदाधिकारियों ने पूर्ण निष्ठा तथा कर्तव्यपालन की शपथ लेते हुये उपभोक्ताओं के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार मंच के महामंत्री सतीष खत्री,एडवोकेट ने किया।
शिवसेना ने मनाया श्री ठाकरे का जन्मदिन
विदिषा षिवसेना जिलाध्यक्ष गजेन्द्र कुषवाह के आदेषानुसार नगर विदिषा के षिवसेना पदाधिकारियों द्वारा 27 जुलाई 2014 रविवार को षिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नगर षिवसैनिकों द्वारा माधवगंज स्टेषन स्थित गरीब लोगों को फल वितरण कर श्री ठाकरे का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा गोलू सूर्यवंषी, नगर अध्यक्ष शंकर चैधरी, संदीप सूर्यवंषी, सुनील सूर्यवंषी, प्रदीप, नरेन्द्र, शेखर, हुकूम मालवीय, पांवर कुचैलिया, हेमन्त, टिंकू, सागर, मनोज, हरीष, सोनू रघुवंषी आदि षिवसैनिकगण मौजूद थेे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें