बांग्ला फिल्मों के मशहूर अभिनेता देव और दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी को पश्चिम बंगाल द्वारा स्थापित बांग्ला सिनेमा के शीर्ष पुरस्कार 'महानायक उत्तम कुमार सम्मान' से नवाजा जाएगा। देव उर्फ दीपक अधिकारी ने बांग्ला फिल्मोद्योग की अब तक की सबसे महंगी फिल्म 'चांदेर पहाड़' में अभिनय किया है। वह तृणमूल कांग्रेस से लोकसभा सांसद भी हैं।
वहीं, मौसमी चटर्जी ने वर्ष 1967 में सफल बांग्ला फिल्म 'बालिका बधु' से प्रसिद्धि पाई। चटर्जी, हिंदी में 'अनुराग' और 'रोटी कपड़ा और मकान' सरीखी फिल्में देने के लिए जानी जाती हैं। उन्हें भारतीय-कनाडाई फिल्म 'बॉलीवुड/हॉलीवुड' के लिए भी दर्शकों से विशेष सराहना मिली थी।
पुरस्कार समारोह 24 जुलाई को नजरूल मंच पर आयोजित होगा। देव और मौसमी को यह पुरस्कार देने की घोषणा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को की। मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, "देव और मौसमी चटर्जी वर्ष 2014 का महानायक उत्तम कुमार सम्मान प्राप्त करेंगे।"
com.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें