कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कहना है कि केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है। नेशनल हेराल्ड मामले में आयकर विभाग का नोटिस मिलने के मामले में सोनिया ने कहा कि ये राजनीतिक साजिश है। सोनिया के मुताबिक इससे लोगों को ये पता चलेगा कि कौन लोग उनके पीछे पड़े हैं।
सोनिया ने कहा कि इन सबसे वो और उनकी पार्टी और मजबूत होकर उभरेगी। और एक दिन फिर कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी। बता दें कि कांग्रेस की संपत्ति का नेशनल हेराल्ड के लिए इस्तेमाल करने के मामले में 26 जून को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने सोनिया और राहुल गांधी समेत 6 लोगों को नोटिस जारी किया था। इन लोगों को 7 अगस्त को अदालत ने पेश होने का आदेश दिया है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राहुल और सोनिया गांधी ने नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन करने वाली कंपनी एसोसिएटेड जनरल्स लिमिटेड की 2000 करोड़ की संपत्ति पर 38 फीसदी नियंत्रण करने के लिए 2010 में यंग इंडिया नाम से एक कंपनी का गठन किया। मालूम हो कि नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की स्थापना 1938 में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने की थी। यह 2008 में बंद हो गया था।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें