चन्द्रधर शर्मा गुलेरी जयंती समारोह सम्पन्न
धर्मशाला, 07 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। हिन्दी साहित्य गगन पर पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी का व्यक्तित्व ऐसे देवीण्यमान नक्षत्र के समान है जो अपने तेज एवं प्रकाश से न केवल अपने युग को आलौकित करता रहा अपितु अपनी शाश्वत एवं अमर कृतियों के माध्यम से युग-युगान्तरों तक उद्भाषित होता रहेगा। यह उद्गार कृषि एवं ऊर्जा मंत्री, सुजान सिंह पठानिया ने आज गुलेर में पंडित चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करे हुए व्यक्त किए। पठानिया ने बताया कि 20वीं शताब्दी के प्रारम्भिक चरण में श्री गुलेरी जी का नाम साहित्य-सेवियों की प्रथम पंक्ति में लिया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि श्री गुलेरी जी एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनके द्वारा आयोजित की गई ख्याति ने प्रदेश एवं गुलेर क्षेत्र का नाम पूरे विश्व में प्रसिद्ध किया है। उन्होंने कहा कि उनकी कहानियों, निबंधों और पत्रकारिता का ऐतिहासिक योगदान तथा भाषाई ताजगी उनकी लेखकी क्षमता की परिचायक है। उन्होंने हिन्दी की उन्नति, प्रगति और उसे राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने एवं जनप्रिय बनाने पर विशेष बल दिया। वह राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी भाषा को राष्ट्र भाषा के रूप मेें सुसज्जित, परिस्थापित और शोभायान बनाने के लिए आजीवन साधनारत रहे। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि साहित्य के क्षेत्र में गुलेरी जी ने कवि, कहानीकार, भाषाविद्, वैव्याकरण, निबंधकार, भाषा वैज्ञानिक, लोककला, लोक संस्कृति, समीक्षक, संपादक और शैलीकरण के रूप में जो योगदान दिया है, वह न केवल अप्रतिम है, बल्कि उन्हें अमरता प्रदान करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि गुलेरी जी एक प्रगतिशील, देशभक्त चिंतक थे, वह अपने सरकारी दायित्व और सर्विस रूल्स की सीमाओं के भीतर रहकर जो भी देश के लिए अधिकतम कर सकते थे, वह सब कुछ कर गए। उनकी कविताओं एवं साहित्य में देश प्रेम, राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत रहती थी। श्री पठानिया ने बताया कि प्रदेश सरकार ऐसे साहित्यकारों एवं देशभक्तों के सम्मान में इस तरह के आयोजनों के माध्यम से उन्होंने सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित कर रही है। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ0 पीयूष गुलेरी द्वारा गुलेरी जी के साहित्य में राष्ट्र चिंतन एवं डॉ0 गौतम व्यथित गुलेरी जी की कहानियों में आंचलिकता विषय पर शोध-पत्रों का पाठन किया गया। जबकि प्रदेशभर से आए 12 से अधिक साहित्यकारों ने इन शोधपत्रों पर व्याख्यान दिए। इसके उपरांत काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। समारोह में चन्द्रधर गुलेरी की पौत्रबधु कीर्ति गुलेरी द्वारा भी उनके साहित्य पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में निदेशक भाषा एवं संस्कृति, अरूण कुमार शर्मा, जिला भाषा अधिकारी प्रवीण मनकोटिया एवं त्रिलोक सूर्यवंशी, स्थानीय पंचायत की प्रधान श्रीमती निशा कुमारी एवं युवक मंडल गुलेर के प्रधान सुक्रेत सहित अनेक साहित्यकार कवि एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
टांडा मैडिकल कॉलेज 21वें स्थान
धर्मशाला, 07 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। प्रधानाचार्य, डा. राजेन्द्रा प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, डा0 अनिल चौहान ने बताया कि आउटलुक पत्रिका में 7 जुलाई 2014 के संस्करण में प्रकाशित सर्वेक्षण में डा. राजेन्द्रा प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय को देश भर के सभी मैडिकल कॉलेजों मेेें 21वें स्थान पर अंकित किया गया है । पिछले वर्ष यह 28वें स्थान पर था । उन्होंने बताया कि देश के सरकारी मैडिकल कॉलेजों में यह संस्थान पिछले वर्ष 18वें स्थान से इस वर्ष 14वें स्थान पर, और उत्तर भारत में प्रदेश सरकारों द्वारा संचालित मैडिकल कॉलेजों में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रथम स्थान पर अंकित किया गया ।
भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के 13 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
धर्मशाला, 07 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। जे.एस पटियाल क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया शास्त्री (ओ0टी0) की 13 रिक्तियों के लिए सामान्य, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के आठ, अनुसूचित जाति भूतपूर्व सैनिक के आश्रितों की 3, अनुसूचित जनजाति भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की एक व अन्य पिछड़ा वर्ग भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की एक जिला रोजगार कार्यालय कांगड़ा में अधिसूचित की गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में कोई भी पात्र आवेदक उपलब्ध/पंजीकृत नहीं है। अगर कोई आवेदक शास्त्री (ओ0टी0) व टैट पास कैटागिरी में है और उसने अपना पंजीकरण करवा रखा है अथवा पंजीकरण नहीं करवाया है। उन्होंने बताया कि आवेदक 10 जुलाई, 2014 तक कार्यालय में सम्पर्क करें तथा पंजीकरण करवाएं। अधिक जानकारी के लिए 01892-224892 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
विभागीय कलाकारों ने लोगों को दी प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी
धर्मशाला, 07 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित लाभार्थियों को नये आवास के निर्माण के लिए दी जाने वाली आवास अनुदान राशि को बढ़ाकर 75 हजार रुपए तथा आवास की मुरम्मत के लिए बढ़ाकर 15 हजार रुपए किया गया है। यह जानकारी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की नाट्य इकाई के कलाकारों द्वारा आज कथोग और बोहण भाटी प्रदेश सरकार द्वारा जनहित के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों को आम जनता पहुंचाने के लिए आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान दी।इस योजना के अंतर्गत चालू वित वर्ष में 17.40 करोड़ रुपए का प्रावधान कर 2320 व्यक्तियों को योजना में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश सरकार ने अन्तर्जातीय विवाह के अनुदान को 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए किया है।इसके उपरांत विभागीय कलाकारों द्वारा सुराणी में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वरिष्ठ कलाकार कुशल सूद ने ‘‘गला होई बीतयां’’, ‘‘छोटू रामा मोटू रामा हो,’’ ‘‘सुण सोने देया कंगना’’, चला-चला रे ड्राईवर गीत गाकर लोगों की खूब वाह-वाही लूटी। देसराज राणा और अनुपमा शाही के नृत्यों की निराली छटा से दर्शक झूमने पर मजबूर हुए जबकि निकेश कुमार, अजय कुमार, सतीश कुुमार ने दर्शकों का भरपूर मनोरंज किया। उभरते लोकगायक प्रमोद कुमार ने ‘‘लाल मेरी पत रखियो’’ आदि सूफियाना गीतों से लोगों को जहां अपनी गायकी की परिपक्वता प्रदर्शित की, वहीं तालियां बटोर कर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती नसीम बाला ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी देते हुए बताया कि इसी प्रकार के कार्यक्रम आठ जुलाई को स्टेहल, ननाओं, कुरल तथा 9 जुलाई सुघर, चचीयां व खाटी में प्रदर्शित किए जायेंगे।इस अवसर पर पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
भाजपा नेता ऊना का विकास करवाने में पूरी तरह नाकाम रहे
ऊना, 07 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य एवं ऊना सदर विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता सतपाल रायजादा ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान भाजपा नेता ऊना का विकास करवाने में पूरी तरह नाकाम रहे । रायजादा ने कहा कि मैहतपुर-ऊना सडक़ निर्माण कार्य भाजपा के कार्यकाल में लटका रहा । ऊना बस अड्डे का निमार्ण शिलान्यास से आगे नहीं बढ़ पाया, इसके अलावा और भी अनेक विकास कार्य भाजपा सरकार के कार्यकाल में ठप्प रहे । लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता सभांलने के उपरांत जल्द ही मैहतपुर-ऊना सडक़ निर्माण कार्य पूरा करवाकर ऊना के विकास को गति प्रदान की है और अब जल्द ही इस मार्ग पर बनने बाले पुलों का निर्माण कार्य भी शुरू करवाया जाएगा । इसके अलावा ऊना में बस अड्डे का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू करवाया जा रहा है । कांग्रेस नेता सतपाल रायजादा ने भाजपा नेताओं पर बरसते हुए कहा है कि भाजपा के नेता जिन कार्यो को मोदी की देन बताकर उछलकूद कर रहे हैं वह सब कांग्रेस पार्टी की पूर्व सरकार की ही देन हैं क्योंकि मोदी के पास कोई जादू की छड़ी नही है कि जिससे वह एक माह में ही यह काम करवा पाए हों । यह सब योजनाएं और कार्यक्रम कांग्रेस सरकार की ही देन हैं । मोदी और भाजपा सरकार तो केवल मात्र कांग्रेस द्वारा किए कार्यो के ही उद्वघाटन कर रही है । रायजादा ने कहा कि ऊना विस क्षेत्र के विधायक और प्रदेश भाजपाध्यक्ष सतपाल सत्ती अपनी सरकार के समय में तो ऊना का विकास करवा नहीं पाए और अब जब मु यमंत्री वीरभद्र सिंह और उद्योगमंंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के प्रयासों से ऊना के विकास को पंख लगे हैं तो सतपाल सत्ती उसको हजम नहीं कर पा रहे हैं । रायजादा ने कहा कि सतपाल सत्ती द्वारा वीरभद्र सिंह की कुर्सी को खतरे में बताना उनकी छोटी राजनीतिक सोच को दर्शाता है । रायजादा ने कहा कि वीरभद्र सिंह की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी । रायजादा ने कहा कि अभी तो ऊना जिला के विकास को और अधिक गति प्रदान की जाएगी जिसके तहत मु यमंत्री व उद्योग मंत्री के आशीर्वाद से ऊना में 500 करोड़ रूपए की लागत से स्थापित होने वाले इंडियन ऑयल के डिपूू से जिला के हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होगें वहीं सलोह में खुलने जा रहे ट्रिप्पल आईटी शिक्षण संस्थान में बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान होंगें। इसके अलावा जिला में 922 करोड़ रूपए कर लागत से स्वां नदी के साथ लगती ाड्डों के चैनलाईजेशन से जिला के किसानों की हजारों हेक्टेयर भूमि कृषि योग्य बनने से किसान लाभांबित होंगे। रायजादा ने कहा कि भाजपा नेताओं को कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य हजम नहीं हो रहे हैं इसलिए अनाप शनाप ब्यानबाजी करके अपनी बौखलाहट का प्रदर्शन कर रहे हैं।
अल्पसंख्यकों तक पहुंचाएं कल्याणकारी योजनाएं: डीसी
ऊना, 07 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां जिला कल्याण विभाग तथा बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों से आहवान किया कि जिला में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में जागरूकता शिविर लगायें जिनमें इन लोगों को सरकार की योजनाओं बारे जानकारी देकर मौके पर ही पात्र लोगों के फार्म भर कर उन्हें लाभान्वित करें। उन्होंने बताया कि छठी से दसवीं तक के 515 अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिल रही है तथा 18 विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाल विकास विभाग द्वारा 1 हजार बच्चों को पौषाहार तथा शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि एससी/एसटी तथा हिमाचल बोनाफाईड का प्रमाण पत्र केवल एक दफा ही बनवाएं तथा इन्हें बार बार बनवाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक अल्पसंख्यकों से संबंधित कोई भी स्वयं सहायता समूह नहीं है, अत: उन्होंने अधिकारियों से अल्पसंख्यकों का स्वयं सहायता समूह बनवाने का भी आहवान किया। इस अवसर पर, जिला कल्याण अधिकारी शशि बिजलवान, सीडीपीओ ईरा तनवर, उच्च शिक्षा उपनिदेशक आर.सी. टबयाल, तहसील कल्याण अधिकारी, ऊना सरोज पाठक तथा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राम किशन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
महिला उम्मीदवारों के लिए नौकरी हेतु साक्षात्कार 9 जुलाई को
ऊना, 07 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। जिला रोजगार अधिकारी आर.सी. कटोच ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज टाईमैक्स गु्रप इंडिया लिमिटेड, बद्दी द्वारा 25 अप्रशिक्षित महिला ट्रेनी ऑपरेटर के पदों के लिए 9 जुलाई को प्रात: 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय, ऊना में साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता दसवीं, दस/जमा दो तथा आयु सीमा 18 से 25 के बीच होने चाहिए। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवार को प्रति माह 6168 रूपये मिलेंगे। उन्होंने बताया इच्छुक महिला आवेदक अपने दसवीं, दस जमा दो, जन्म तिथी, हिमाचली बोनाफाईड तथा रोजगार पंजीकरण कार्ड की मूल प्रतियों तथा छायाप्रतियों एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो सहित 9 जुलाई को प्रात: 10 बजे रोजगार कार्यालय में पहुंचकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए अक्षम महिला उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं।
बिहार से दुल्हन ले आने के ब्यान पर जिला कांग्रेस तल्ख
ऊना, 07 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। हरियाणा के भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष ओपी धनक्कड द्वारा भाजपा से जुडऩे पर बिहार से दुल्हन ले आने के ब्यान पर जिला कांग्रेस तल्ख हो गई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी, कांग्रेस महासचिव एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल सिंह राणा, एपीएमसी चेयरमैन ऊना शिव कुमार सैणी ने इस ब्यान की कड़ी निंदा की है। अपने संयुक्त ब्यान में इन्होंने कहा कि भाजपा नेता एवं हरियाणा भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष ओपी धनक्कड द्वारा दिया गए ब्यान कि भाजपा के साथ जुडऩे पर उन्हें बिहार से दुल्हनें लाकर दी जाएगीं, ये ब्यान अत्यंत ही संवेदनशील है और भाजपा नेताओं की औछी मानसिकता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अब तक वोटरों को लुभाने के लिए कई तरीके अपनाए जाते थे, लेकिन भाजपा द्वारा यह ब्यान कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी मेरे दोस्त है और वहां से दुल्हनें लाकर हरियाणा के लडक़ों की शादी करवाई जाएगी बर्शतें कि वह भाजपा की सदस्यता ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के साथ-साथ बिहार का भी अपमान है और बिहार के लडक़ों की शादी किससे करवाई जाएगी, ओपी धनक्कड को यह बात भी साफ करनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र में भाजपा के सत्तासीन होते ही भाजपा नेताओं के ओछी मानसिकता जग जाहिर हो रही है और भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर होकर अनाप-शनाब ब्यानबाजी कर रहे हैं। जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे ब्यानों की कड़ी निंदा करती है।
मैहरे में बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण को बनेगा प्लान : लखनपाल
हमीरपुर,07 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि मैहरे में यातायात को सुचारू बनाने के लिए बहुमंजिला पार्किंग का प्लान तैयार किया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। मुख्य संसदीय सचिव ने सोमवार को मैहरे में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत बताया कि बड़सर विधानसभा के सभी गांवों को चरणबद्व तरीके से सडक़ सुविधा मुहैया करवाई जा रही है तथा सडक़ों की मरम्मत तथा रखरखाव के भी उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सडक़ें तथा संपर्क मार्ग किसी भी क्षेत्र की विकास की रेखाएं होती हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ों की बेहतर सुविधा होगी तो किसान मंडियों तक अपनी उपज आसानी से पहुंचा सकते हैं। लखनपाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ सुविधा प्रदान करने पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। दंदवी-खारली सडक़ के लिए डीपीआर तैयार करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं वहीं दंदवी तथा पाहलू के पुलों के लिए बजट भी स्वीकृत हो गया है तथा शीघ्र ही शिलान्यास कर कार्य आरंभ कर दिया जाएगा ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदर्श कृषि गांव योजना के तहत बड़सर विधानसभा क्षेत्र की धबडिय़ाना पंचायत के लिए कृषि विकास योजना तैयार की गई है। चयनित पंचायत में कृषि संबंधी अधोसंरचना पर दस लाख की राशि व्यय की जाएगी ताकि कृषि को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश के नब्बे प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं तथा सत्तर प्रतिशत लोग सीधे तौर पर कृषि पर निर्भर हैं। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि व इससे जुड़े क्षेत्रों लगभग बीस प्रतिशत योगदान है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कृषि को बढ़ावा देने के लिए अनेकों कार्यक्रम एवं योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुचारू सप्लाई सुनिश्चित बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त पेयजल की कमी वाले क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल सप्लाई करने के लिए भी कहा गया है ताकि लोगों को किसी भी तरह की पेयजल की किल्लत से नहीं जुझना पड़े। मुख्य संसदीय सचिव ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निदान सुनिश्चित करें ताकि लोगों को किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं झेलनी पड़ें। इस अवसर पर लोगों पेयजल, विद्युत तथा राजस्व से संबंधित विभिन्न समस्याएं मुख्य संसदीय सचिव के समक्ष रखी गईं जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
बिझड़ी में 15 जुलाई से आरंभ होगा घरेलू हिंसा के खिलाफ अभियान
- होर्डिंज्स और पंपलेंट्स के माध्यम से भी किया जा रहा है जागरूक
हमीरपुर,07 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। घरेलू हिंसा से निपटने के लिए जिला के सभी विकास खंडों में जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएंगे, इन अभियानों का शुभारंभ विकास खंड बिझड़ी से 15 जुलाई को होगा, इसके पश्चात 22 जुलाई को भोरंज विकास खंड तथा तीस जुलाई को हमीरपुर विकास खंड, सात अगस्त को नादौन और 26 अगस्त को टौणी देवी में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने देते हुए बताया कि इन शिविरों में घरेलू हिंसा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा महिला जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी वर्करों एवं संरक्षण अधिकारियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा इसके साथ ही महिला मंडलों के सदस्यों व आम महिलाओं को भी घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि अभियान के पहले चरण में हमीरपुर में नुक्कड़ नाटक के साथ साथ विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर घरेलू हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए होर्डिंज्स इत्यादि भी लगाए गए हैं इसके साथ ही पंपलेंटों के माध्यम से भी महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि ज्याद से ज्यादा महिलाएं घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में जानकारी हासिल कर जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि पंपलेंटों पर संरक्षण अधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी अंकित किए गए हैं ताकि पीडि़त महिलाएं इन नंबरों पर संपर्क कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी उपमंडलों में शेल्टर होम्स का चयन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है तथा घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं को रहने की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा को रोकने के लिए समाज में जागरूकता जरूरी है तथा इसी के मध्येनजर जिला प्रशासन ने जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर घरेलू हिंसा के खिलाफ मुहिम आरंभ की है ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं एवं बुद्विजीवी इस अभियान का हिस्सा बनकर घरेलू हिंसा को रोकने के लिए आगे आ सकें। इस अवसर पर एडीडीसी हिमांशु शेखर चौधरी, एसडीएम बड़सर अक्षय सूद, जिला कल्याण अधिकारी डा कालीदास ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीकंठ चौधरी, उपनिदेशक डीआरडीए राकेश शर्मा, जिला लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा, सीडीपीओ नरेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सीपीएस बिझड़ में
हमीरपुर, 07 जुलाई। मुख्य संसदीय सचिव आईडी लखनपाल, मंगलवार, 08 जुलाई को प्रात: 11 बजे बिझड़ी में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे इसमें सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता दी।
बन्दी सीखेंगे तनाव मुक्त जीवन जीना
हमीरपुर, ,07 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की हमीरपुर ईकाई के सौजन्य से उप-कारागार में 7 जुलाई से 13 जुलाई तक चलने वाले सात दिवसीय शिविर का आज शुभारम्भ हुआ। यह जानकारी सहायक अधीक्षक उप-कारागार, संजीव परमार ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईकाई द्वारा बन्दीयों को तनाव मुक्त जीवन जीने , कर्म व योग दर्शन शास्त्र, चरित्र निर्माण तथा समाज के प्रति साकारात्मक विचारधारा वाली सोचा पैदा करने के बारे जागरूक किया जाएगा ।
15 और 18 जुलाई को प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य शिविर
हमीरपुर, ,07 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। विश्व स्वास्थ्य पखवाड़ा दिवस के अवसर पर प्रजनन एवं शिशु स्वस्थ्य कार्यक्रम पर दो शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी0आर0 कटवाल ने दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड सुजानपुर के तहत 15 जुलाई को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सुजानपुर तथा स्वास्थ्य खण्ड टौणी देवी के तहत 18 जुलाई को सामुदायिक अस्पताल टौणी देवी में प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
श्रीखण्ड महादेव यात्रा को सफलतापूर्वक करवाने के लिए श्रीखण्ड यात्रा ट्रस्ट का गठन किया गया
कुल्लू ,07 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने बताया कि जिला कुल्लू के निरमण्ड क्षेत्र में 18 हजार फीट ऊंचाई में स्थित धार्मिक स्थल श्रीखण्ड महादेव यात्रा को सफलतापूर्वक करवाने के लिए श्रीखण्ड यात्रा ट्रस्ट का गठन किया गया है, ताकि ट्रस्ट के माध्यम से श्रीखण्ड दर्शन के लिए जा रहे भक्तों और श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि श्रीखण्ड ट्रस्ट का गठन हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री के आदेशों एवं दिशा-निर्देशों के अनुसार किया गया है और इस ट्रस्ट के अध्यक्ष जिलाधीश कुल्लू होंगे। उपायुक्त ने बताया कि श्रीखण्ड श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य तथा अन्य सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार ट्रस्ट को 20 लाख रूपये जारी किये है। उन्होंने बताया कि श्रीखण्ड यात्रा में 18 हजार फीट की ऊंचाई में जाना पड़ता है, जो बहुत कठिन परिस्थितियों की यात्रा है, जिसमें यात्रियों को शारीरिक और मानसिक तौर पर पूर्ण स्वस्थ होना आवश्यक है। इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रीखण्ड यात्रा शुरू करने से पहले क्षेत्र का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष अभियान दल भेजा है, उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही यात्रियों को 9 जुलाई, 2014 के बाद श्रीखण्ड यात्रा की तिथि निर्धारित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए श्री सिंघगाड़, थाचड़ु और भीमडवारी में मेडिकल कैंप स्थापित किए जाएंगे, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे और इसके अतिरिक्त प्रशिक्षित बचाव दल (रेस्क्यू टीम) तैनात किये जाएंगे। जो यात्रा के दौरान अस्वस्थ व बीमार और घायल को विशेष राहत प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि हाई एलटीचूढ़ में ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए पहली बार ऑक्सीजन चेंबर का प्रबंध किया गया है।उन्होंने श्रीखण्ड जा रहे श्रद्धालुओं और यात्रियों से यात्रा से पहले मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट साथ लेकर आने की अपील की है और यात्रियों को सिंघगाड़ में स्थापित मेडिकल केंप द्वारा फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने के बाद ही श्रीखण्ड की यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। यदि किसी को मेडिकल टीम द्वारा फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा, उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने ट्रस्ट की ओर से यात्रियों से अपील की है कि यात्री जो भी दान व चंदा देना चाहते हैं, उसे केवल ट्रस्ट को ही दें, अन्य संस्था व व्यक्ति को दान न करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें