विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 9 जुलाई 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जुलाई)

व्यापम घोटाले से बचने के लिये किसान आंदोलन
  • कांग्रेस महामंत्री दिग्विजय सिंह का नया ढोंग

विदिषा। कांगे्रस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अपनें पापों को छिपाने के लिये नया रालनैतिक ढोंग किया है। अपने शासनकाल में किसानों पर गालियां बरसाने वाले दिग्विजय आज अचानक किसानों के हितेषी कैंसे हो गये। किसनों के हितों के लिये आंदोलन की बात करने के पीछे अनका छिपा हुआ मंतव्य है कि लोग व्यापाम घोटाले में उनकी भूमिका को भूल जायें। दूसरी तरफ किसानों पर उनके कार्यकाल मे हुयें अत्याचारों पर भी पर्दा डाला जा सके। यह बात प्रदेष कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री जगदीष यादव ने कही श्री यादव आज से गुनामें किसानो हितों को लेकर दिग्विजय सिंह द्वारा शुरू किये जा रहे आंदोलन के संदर्भ में बोल रहे थे। श्री यादव ने कहा कि मुलताई में दिग्विजय सिंह के ही कार्यकाल मे किसानों पर बेवजह गोलीचालन करवाया गया जिसमें ेई किसान मारे गये और कई घालय हुये । इतना ही नही किसानों के साथ घटी इस दर्दनाक घटना के बाद कई किसानों को बे-वजह गिरफतार कर जेल में डाल दिया गया था । और तो और जिन किसानों के साथी गोली के षिकार हुये उनके ही साथ वालों पर हत्या के मामले बना दिये गये।ऐसा आदमी जिसनें किसानों के प्रति दतनकारी रवैया अपनाया हो आज घडियाली आंसू बहाने के लिये आंदोलन की बात कर रहा है। श्री यादव ने कहा कि मजे की बात यह कि पूरी कांग्रेस व्यापम घोटले को लेकर प्रदेष में आक्रोष व्यक्त कर रही है आंदोलन हो रहे हैं और दिग्विजय सिंह किसानों के मुददे को लेकर जनता का ध्यान इस और से हाटने के लिये उन्होने बे- फिजूल का मुददा बनाकर आंदोलन आरंभ किया हैै। अतः जनता और प्रषासन दिग्विजय सिंह के इस नाटक नौटंकी से प्रभाव में आने वाली नही है श्री  सिंह को चाहिये कि वे किसानों के प्रति अपने कार्यकाल में किये कृत्य के लिये माफी मागें।  

जिला कार्पौरेषन एरिया मास्टर्स एथलेटिक एसोसियेषन का गठन

विदिषा। विगत दिनों राधिका रेस्टोरेंट में जिलें के सीनियर एथलेटिक खिलाडि़यों की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें एक नई एसोसियेषन ( जिला कार्पोरेषन एरिया मास्टर्स एथलेटिक एसोसियेषन विदिषा म.प्र. ) का गठन हुआ । इसमें एसोसियेषन के पदाधिकारियों का सर्व सम्म िसे निर्वाचन किया गया है। संयोजक रूद्र प्रताप सिंह ,डा.पियुष सक्सेना,डा.नीरज ष्षक्ति निगम,डा.नवीन शर्मा ,डा.विनय पांउें, अध्यक्ष इजी.गिरीष कुमार सक्सेना,उपाध्यक्ष अनिल प्रतापसिंह ,गोविन्द प्रसाद चैबे,बी.आर.राय.दिनेष माहेष्वारी, मेजर एवं डाॅं.एस.के.सिंघई,हरिनारायण सोनी,सचिव चरनजीत बेद,सह सचिव संतोष सक्सेनाष् अविनाष निगम हेमंत रावत,कोषाध्य़ा दीपक तारे,कार्यकारिणी सदस्य प्रेम सिंह भदोरिया,रविन्द्र मोहन,एस.सी.दोहरे,षैलेन्द्र श्रीवास्तव,डाॅं.सुषमा चैधरी,दीपक श्रीवास्तव, चन्द्रकुमार चंदेले,धर्मेन्द्र परिहवार,तकनीकी समिति अवतार सिंह संधु,अजहर मोहम्मद,सलाहकार समिति एस.पी.सिंह,कमल सिंह पहलवान,षैलेन्द्र सिंह राठौर,के.वी.भट्ट,सूरज चैबे,अजीत पाटिल उपरोक्त वाॅडी का निर्वाचन म.प्र.के मास्टर्स एथलेटिक एसोसियेषन के सचिव पी.के.सेम्मुअल पर्यवेक्षक आवर्जर एवं साथ में पधारे हस्सू खान,सचिव भोपाल कार्पोरेषन एरिया,श्री ए.मुगनी,अध्यक्ष जिला रायसेन एवं ए.रफीक अध्यक्ष सीहोर के मुख्य आतिथ्य में  निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न की गई। पुरस्कार वितरणः म.प्र. के सचिव पी.के.सेम्मुअल द्वारा कोयम्बटूर ( तमिलनाडू)में आयोजित 35 वी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनषिप में भाग लेने वाले विदिषा के सीनियर खिलाडि़यों को प्रमाण - पत्र प्रदान किये। निर्वाचन प्रक्रिया के प्ष्चात म.प्र. के सचिव पी.के. सेम्मुअल द्वारा सभी समिति के निर्वाचत पदाधिकारियों को बधाई दी गई एवं मास्टर्स एथलेटिक एसोसियेषन के उदेष्य एवं इसके इतिहास के बारे में विषेष जानकारी दी गई। नियर्वाचन अध्यक्ष गिरीष कुमार सक्सेना ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने एवं दीर्घायु होने के उदेष्य से इस एसोसियेषन का गठन किया । उपस्थित सदस्यों में एस.पी.सिंह ने अपने खेल संबंधित विचार रखे। आभार चरण जीत वेद सचिव ने तथा कार्यक्रम का संचालन अवतार सिंह संघू ने किया। 

शासकीय स्कूलांे में बिजली कनेक्शन कराने के निर्देश

vidisha news
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने आज टी0एल0बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी को निर्देश दिए कि जिले के सभी शासकीय स्कूलों में नियमानुसार बिजली कनेक्शन कराए जायें। इसी प्रकार उन्होंने स्कूलों में शौचालय का उपयोग सतत हो इसके लिए पानी एवं सफाई की समुचित व्यवस्था की जाएं। 

सम्पर्क नम्बरों को लिखे
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में स्थानीय एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी और स्थानीय प्राचार्य एवं शिक्षको के मोबाइल नम्बर दीवारो पर अंकित कराए जायें। 

आदर्श माॅडल स्कूल
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में क्रमशः दस-दस आदर्श माॅडल स्कूल बनाए जाने है। इसके लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने अधिकारियों से कहा कि भ्रमण के दौरान स्कूलों का औचक निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। साथ ही साथ शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन इत्यादि के संबंध में प्राप्त होने वाली त्रुटियों को अविलम्ब अवगत कराएं। 

निगरानी हेतु सीसी कैमरे
कलेक्टर श्री ओझा ने टीएल बैठक के दौरान जिलाधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्यालयों में निगरानी के लिए सीसी कैमरे जरूर लगवाएं। उन्होंने कार्यालयों में कर्मचारियों  की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित हो के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। 

अनुकम्पा नियुक्ति
विभिन्न विभागों में लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष पहल करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि जिन्हे अनुकम्पा नियुक्ति पर रखा जाना है उन्हें शैक्षणिक योग्यतानुसार बी0एड0, डी0एड0 कराया जाए ताकि विभाग में पद रिक्त ना होने पर उन्हें स्कूलों में अध्यापक पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दिलाई जा सकें। 

मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन
शासकीय स्कूलो में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए प्रदाय किए जाने वाले मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के लिए शासन द्वारा मीनू निर्धारित किया गया है। भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने जाना की मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन बच्चों को परोसा नही जा रहा है जो आपत्तिजनक है। अतः दिवसवार निर्धारित मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन बच्चों को परोसा जाए। जिनके द्वारा उक्त कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएं। उन्होंने मध्यान्ह भोजन टेªकिंग के लिए सिस्टम उन्नत करने के निर्देश दिए। 

सेवाएं बर्खाश्त के निर्देश
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की दक्षता जांचने के लिए आयोजित परीक्षा में अनुपस्थित कार्यकर्ताओं की सेवा बर्खाश्त की जाएं। उनकी जगह अन्य को नियमानुसार मौका दिया जाए। इसी प्रकार पटवारियों के द्वारा सीमांकन के कार्यो में लापरवाही बरती जाती है तो उनके खिलाफ भी सेवा वर्खाश्त की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई टीएल बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, समस्त एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

कलेक्टर द्वारा राजस्व कार्यो एवं योजनाओं का जायजा

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने सोमवार को राजस्व कार्यो के साथ-साथ क्रियान्वित योजनाओं की गहन समीक्षा की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और जनपदों के सीईओ के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में विचाराधीन अविवादित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने ऋण पुस्तिका, अवैध काॅलोनियों के सर्वेक्षण, ग्रामवार मास्टर प्लान तैयार करने, भूमि मुआवजा की राशि का वितरण के अलावा नामांतरण और अतिक्रमण हटाने  इत्यादि कार्याे की समीक्षा की। 

जाति प्रमाण पत्र
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को शासन के दिशा निर्देशानुसार स्कूलों में ही जाति प्रमाण पत्र संबंधित विद्यार्थी को प्रदाय करना है। उक्त कार्य को सभी राजस्व अधिकारी गंभीरता से लेते हुए समय सीमा में कार्यवाही को सम्पादित करंे। इस दौरान बतलाया गया कि जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग के एक लाख 90 हजार, अनुसूचित जाति के 96 हजार 315 और अनुसूचित जाति के 28 हजार 939 विद्यार्थियों का स्कूूलांे में दाखिला किया गया है जिन्हें जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाना है जिसके तहत प्रथम चरण में कक्षा पहली में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रदाय किए जायेंगे। सभी विद्यालयों में मांग अनुरूप जाति प्रमाण पत्र के आवेदन मुहैया कराए जा चुके है। कलेक्टर श्री ओझा ने जाति प्रमाण पत्र सुगमता से बन सकें इसके लिए संकुलवार नोड््ल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। 

पेंशन समय पर मिले
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि ऐेसे हितग्राही जिनके खाते पोस्ट आफिस में है उन्हें समय पर पेंशन मिले इसके लिए आवश्यक कार्यवाही समय सीमा में करने के निर्देश अधीक्षक डाक घर को दिए। अधीक्षक डाक घर के द्वारा बतलाया गया कि हितग्राहियों की हार्ड काॅपी समय पर उपलब्ध नही कराने के कारण वितरण व्यवस्था में विलम्ब होता है। कलेक्टर श्री ओझा ने सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक को निर्देश दिए कि जनपद स्तर पर भी हितग्राहियों की सूचीयुक्त फोटो काॅपी पोस्ट आफिस को मुहैया कराई जायें इसके लिए आवश्यक राशि जनपदो को मुहैया कराई जायें। 

मुख्यमंत्री आवास मिशन योजना
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले को मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत पांच हजार चार सौ साठ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त योजना के तहत पट््टेधारी हितग्राहियों को ही लाभांवित किया जाना है अतः समस्त जनपद में ऐसे हितग्राही जिन्हें पट््टे प्रदाय किए गए है उन्हें उक्त योजना से शीघ्र लाभांवित किया जाए। उन्होंने कहा कि आवास उसी भूमि पर बनाए जाए जहां का पट््टा प्रदाय किया गया है। 

चेक प्रदाय
कलेक्टर श्री ओझा ने ब्रिस्क के तहत वसूली करने वाले तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को लाभांश के प्रतिशत का चेक बैठक के दौरान प्रदाय किया। उन्होंने इस दौरान अन्य राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे भी इस प्रकार के कार्य सम्पादित करें। बैठक के दौरान विदिशा तहसीलदार श्री रविशंकर राय को 48 हजार का तथा नायब तहसीलदार श्री के0एन0ओझा को 68 हजार का चेक प्रदाय किया गया। कलेक्टर श्री ओझा ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे कार्य क्षेत्रों के स्कूलों का निरीक्षण करे और वहां विद्यार्थियों को मुहैया कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं का भी जायजा लें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी कन्या विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल बनाएं जाने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से कराया जाएं। कलेक्टर श्री ओझा ने बैठक में अनुपस्थित कुरवाई जनपद पंचायत के सीईओ सुमन खातरकर को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

जिला योजना समिति की बैठक 13 को

जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक 13 जुलाई को आयोजित की गई है। कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि उक्त बैठक में कृृृषि, सड़क, स्वास्थ्य और पेयजल को बैठक एजेण्डा में शामिल किया गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधित विभागों के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आवश्यक जानकारियां शीघ्र जिला योजना अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

शांति समिति की बैठक 10 को

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक 10 जुलाई को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सायं चार बजे से प्रारंभ होगी।

नटेरन जनपद पंचायत की समीक्षा बैठक अब 10 को 

जिले के सभी विकासखण्डो पर समीक्षा बैठको का आयोजन किया गया है। उक्त बैठको में विशेष तौर पर निर्माण कार्यो की समीक्षा की जायेगी। समीक्षा बैठक प्रत्येक जनपद पंचायत में नियत तिथि को प्रातः 11.30 बजे से प्रारंभ होगी। जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने बताया कि नटेरन जनपद पंचायत की समीक्षा बैठक की तिथि में संशोधन किया गया है अब यह बैठक 10 जुलाई को नटेरन के जनपद पंचायत सभागार कक्ष में आयोजित की गई है। अन्य जनपदों की समीक्षा बैठके पूर्व जारी कार्यक्रम, तिथिवार आयोजित की जायेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: