हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (26 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 जुलाई 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (26 जुलाई)

स्वतन्त्रता दिवस समारोह की तैयारियां

himachal map
शिमला, 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।  उपायुक्त शिमला, श्री दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि 15 अगस्त, 2014 को स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर राजधानी शिमला में समारोह ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया जाएगा । वह आज यहां स्वतन्त्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे । उपायुक्त ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस, होमगार्ड, एन.सी.सी. और स्कूली छात्रों द्वारा आकर्षक परेड के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें । उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सांय होमगार्ड और सेना के बैण्ड द्वारा भी प्रस्तुतियां दी जाएंगी । परेड की रिहर्सल 11 अगस्त, 2014 से आरम्भ होगी । उन्होंने सभी अधिकारियों को समारोह की तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के आदेश दिए।  

मुख्यमंत्री ने किया माता चिंतपूर्णी पर्यटन बहुउददेश्यीय परियोजना का शिलान्यास

शिमला, 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज ऊना जिले के चिंतपूर्णी में 45.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली माता चिंतपूर्णी पर्यटन बहुउददेश्यीय परियोजना की आधारशिला रखी। इसके पश्चात, चिंतपूर्णी में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परिसर में पार्किंग के अतिरिक्त सभी आधारभूत सुविधाएं एवं बड़ा हॉल निर्मित किया जाएगा जिसमें 400 से अधिक व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी। वीरभद्र सिंह ने प्रदेशवासियों को श्रावण नवरात्रों की बधाई देते हुए कहा कि इस बहुउददेश्यीय परियोजना निर्माण की योजना को पूर्ण विचार कर तथा सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निवेश की धनराशि को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। हिमाचल प्रदेश बहुमूल्य रीति-रिवाज, संस्कृति और भाषा का खजाना है और हमें अपने धार्मिक स्थलों तथा परम्पराओं को सहेजने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मंदिरों के संरक्षण के लिए कई कदम उठाए हैं। सरकार द्वारा प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति एवं रीति रिवाजों को भावी पीढ़ी तक संरक्षित रखने की आवश्यकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भावी पीढ़ी अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर रखेगी और धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को नकारने की आवश्यकता है जो लोगों को जाति, धर्म और संस्कृति के अधार पर बांटने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के सभी लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं और विभाजनकारी राजनीति में विश्वास नहीं रखते। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊना जिले में कई छोटी नदियां हैं, जो वर्षा ऋतु के दौरान पूरे आवेग के साथ बहती हैं। उन्होंने कहा कि स्वां नदी, जो बरसात में काफी नुकसान करती है और कृषि योग्य भूमि को बहाकर ले जाती है। प्रदेश सरकार ने इस नदी के तटीकरण की योजना बनाई है, जिसके लिए 922 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसका अधिकतर कार्य आरम्भ हो चुका है। इसके अलावा, स्वां नदी की सभी 73 सहायक नदियों के तटीकरण की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल को पर्यटन केन्द्र के तौर पर विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उददेश्य से पर्यटकों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं ताकि जब वे अपने साथ हिमाचल की मैत्रीपूर्ण एवं आतिथ्य सत्कार के संस्मरणों को साथ लेकर जाएं। उन्होंने यहां आने वाले पर्यटकों से सम्मानपूर्वक पारिवारिक सदस्यों की तरह व्यवहार करने का आग्रह किया। उन्होंने पंचायतों को उच्च प्रतिष्ठा देने के साथ ही उनके निर्णयों का सम्मान करने की आवश्यकता पर बल दिया।वीरभद्र सिंह ने कहा कि ऊना जिले में कई नये संस्थान एवं स्कूल खोले गए एवं स्तरोन्नत किए गए हैं। ऊना जिले में ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय केन्द्र खोला जा रहा है।  उन्होंने अम्ब के नजदीकी रेलवे स्टेशन तक के मार्ग को चौड़ा करने तथा इसे पक्का करने तथा गनगोटी में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने धुसादा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के विस्तारीकरण की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने मंदिर ट्रस्ट के अन्तर्गत नहीं आने वाली पंचायतों को ट्रस्ट के अन्तर्गत लाने की घोषणा की। इसके पश्चात, उन्होंने भरवाईं में जन समस्याएं भी सुनीं। हिमाचल प्रदेश राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा इस अवसर पर उनको सम्मानित भी किया।उन्होंने कहा कि इस महत्वकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखने के लिए चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के लोग हमेशा मुख्यमंत्री के ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी तथा अन्य धार्मिक स्थलों को जाने वाले मार्गों के किनारे यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि श्री वीरभद्र सिंह के प्रयासों से ऊना से अम्ब मार्ग का निर्माण हुआ है परन्तु कुछ व्यक्ति लोगों को गुमराह कर तथा कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों का लाभ लेने के लिए इस मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना से चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी। यह परियोजना दो वर्षों की अवधि में पूरी की जाएगी। इस परियेाजना को प्रदेश सरकार तथा एशियन विकास बैंक द्वारा संयुक्त रूप से पूरा किया जाएगा। इस परियोजना की स्वीकृति प्राप्त करने तथा पूरे प्रदेश में समान विकास सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के धार्मिक स्थलों तथा विभिन्न शहरों में पार्किग की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र धर्माणी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।चिंतपूर्णी खंड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मास्टर प्रीतम ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री जगदीश सपहिया, जिला कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष श्री अशोक ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का औचक दौरा 

ऊना 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का औचक दौरा किया और रोगियों का कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का दौरा किया और अस्पताल प्रबन्धन को साफ सफाई की स्थिति सुधारने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अस्पताल के दूसरे भवन के निर्माण कार्य के संदर्भ में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए अस्पताल के दूसरे भवन के निर्माण का आश्वासन दिया। उन्होंने अस्पताल प्रबन्धन को गत तीन माह में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से रेफर किए गए रोगियों के संदर्भ में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। इसके बाद, बार काऊंसिल ऊना के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सभी सदस्यों पर ईमानदार व्यक्तियों को न्याय दिलाने और दोषियों को सजा दिलाने की जिम्मेदारी है और उन्हें अपने व्यवसाय के सम्मान और पवित्रता को बनाए रखने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने बार काऊंसिल, ऊना को तीन लाख रुपये देने की घोषणा की जो कि पूर्व में उनके द्वारा घोषित 2 लाख रुपये से अतिरिक्त राशि होगी। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री, राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष  श्री कुलदीप कुमार, जिला कांग्रेस समिति के प्रधान श्री वीरेन्द्र धर्माणी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 

कुल्लू 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।  उपमण्डलीय विधिक सेवाएं समिति कुल्लू की ओर से कल 27 जुलाई को जलुग्रां गांव में प्रात: 11 बजे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कुल्लू बरिंद्र ठाकुर ने बताया कि इस विधिक साक्षरता शिविर में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित होंगे, जो कि लोगों को कानूनी जानकारी देंगे। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से इस साक्षरता शिविर में भाग लेने की अपील की है। 

27 जुलाई को लारजी बांध से छोड़ा जाएगा पानी

कुल्लू 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।  लारजी जलविद्युत परियोजना के बांध से सिल्ट निकालने का कार्य 27 जुलाई को सुबह छह बजे आरंभ किया जाएगा। परियोजना के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता ने बताया कि 27 जुलाई को सुबह छह बजे लारजी बांध के सभी गेट खोल दिए जाएंगे तथा यह कार्य रात 12 बजे तक चलेगा। उन्होंने बांध से नीचे के इलाकों में रहने वाले लोगों से इस अवधि के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने परियोजना के अन्य अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे बांध का पानी छोडऩे से पहले सभी ऐहतियाती कदम उठाएं तथा इस बारे में लोगों को आगाह करें। 

जिला स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति की बैठक 28 को

कुल्लू 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति की बैठक 28 जुलाई को देव सदन में होगी। समिति के अध्यक्ष एवं बंजार के विधायक कर्ण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में समिति के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्य तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उपायुक्त राकेश कंवर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित रहें। उन्होंने समिति के सभी गैर सरकारी सदस्यों से भी बैठक में भाग लेने की अपील की है, ताकि उनके द्वारा उठाए गए मामलों पर चर्चा की जा सके। 

मनाली में विकलांगों को बांटे उपकरण

कुल्लू 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।   जिला रैडक्रॉस सोसाइटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग और सीआरसी सुंदरनगर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मनाली में विकलांगता पहचान एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 26 विकलांगों की जांच की गई, जिनमें से 21 को विकलांगता प्रमाणपत्र जारी किए गए। इसके अलावा विकलांगों को कुल 165 उपकरण भी बांटे गए। इनमें कान की 45 मशीनें, 25 क्रचेज, 15 व्हील चेयर्स, 25 चश्में और 80 स्टिक्स शामिल हैं। 

विजय दिवस पर किया शहीदों को याद

धर्मशाला 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल शहीद स्मारक सेवा एवं विकास समिति, धर्मशाला के तत्वावधान में आज स्थानीय शहीद समारक में कारगिल युद्ध के शहीदों की स्मृति में आयोजित 15वें विजय दिवस समारोह के अवसर पर उनकी सेवाओं का स्मरण करते हुए सैन्य तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने माल्यार्पण किया। सेना की ओर से 39 पर्वतीय डिवीजन के ब्रिगेडियर आरके गायकवाड़, 9वीं कोर, धर्मशाला तथा योल कैंट एवं जिला प्रशासन की ओर से डीसी सी.पालरासु, एसपी कपिल शर्मा, एडीसी सुदेश मोख्टा तथा हिमाचल शहीद स्मारक सेवा एवं विकास समिति, धर्मशाला के अध्यक्ष कर्नल जय गणेश, सचिव डॉ0 संजय भारद्वाज, मे0 कंवर, कै0 थापा सहित अन्य पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया। शहीद स्मारक में आयोजित समारोह के उपरान्त सैन्य-नागरिक संवाद आयोजित किया गया जिसमें लोगों को विजय दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। समारोह में कई शहीदों के परिजन भी शामिल हुए। 

1.59 लाख परिवारों को मिलेगा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ 

धर्मशाला 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। जिला में बीपीएल एवं मनरेगा के तहत आने वाले 1.59 लाख परिवारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा। धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला के दौरान यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने बताया कि यह नई योजना इस साल 1 सितम्बर से लागू की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड धारकों को बीमार होने की स्थिति में अस्पताल में दाखिल होने पर प्रति वर्ष 30 हजार रूपये तक के लाभ प्रदान करने के अतिरिक्त हृदय, जेनिटो यूरिनरी, न्यूरोसर्जरी, ट्रॉमा, कैंसर जैसी गंभीर बिमारियों की स्थिति में शल्य चिकित्सा हेतु 1 लाख 75 हजार तक के चिकित्सीय लाभ प्रदान करना है। मोख्टा ने बताया कि बीपीएल एवं मनरेगा परिवारों के अतिरिक्त रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों, भवन निर्माण में लगे तथा अन्य कामगारों, 70 प्रतिशत से अधिक अपंगता वाले व्यक्तियों, सफाई कर्मचारियों, कूड़ा-करकट इक्_ा करने वालों, रिक्शा व टैक्सी ड्राईवरों, बुनकरों व कारीगरों, अनुबंध पर लगे कर्मचारियों को भी इस योजना के लाभ मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना में नाम दर्ज करने के अंतिम चरण में 93 हजार परिवारों का पंजीकरण किया गया है।  इस अवसर पर डीआरडीए के जिला परियोजना अधिकारी कुलतार चंद, समस्त खंड विकास अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के सलाहकार देवेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र निखिल गुप्ता, अनूप शुक्ला, विपुल और डीआरडीए के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बिलासपुर में खुलेगा हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज: बाली
  • नगरोटा बगवां में दो दिन में आरंभ होगा तहसील कल्याण कार्यालय

धर्मशाला 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। बिलासपुर में प्रदेश का प्रथम हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित जायेगा, जिस पर लगभग 100 करोड़ रूपये व्यय होंगे। यह जानकारी देते हुए परिवहन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने बताया कि इस कॉलेज का शिलान्यास एक माह के भीतर कर दिया जायेगा। बाली ने बताया कि सरकारी क्षेत्र में प्रस्तावित हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना को लेकर वह गत दिनों घुमारवीं के एमएलए राजेश धर्माणी सहित भारत सरकार के वित्त मंत्री अरूण जेतली तथा ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से मिले थे। बाली ने बताया कि इसके परिणामस्वरूप एनटीपीसी और एनएचपीसी ने तुरंत कदम उठाते हुये इस कॉलेज हेतु 40-40 करोड़ रूपये की सहायता का आश्वासन दिया तथा शेष राशि केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में एनटीपीसी से सरकार का एमओयू हो चुका है जबकि एनएचपीसी से भी एमओयू शीघ्र हो जायेगा। बाली ने बताया कि एक वर्ष के भीतर इस कॉलेज में नियमित कक्षायें आरंभ कर दी जायेंगी। इसके अन्र्तगत इलैक्ट्रीकल, मकैनिकल इत्यादि के विषय सम्मिलित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास सरकार का मुख्य ध्येय है जिस दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। परिवहन मंत्री ने बताया कि नगरोटा बगवां में तहसील कल्याण कार्यालय खोला जा रहा है जोकि आगामी दो दिन के भीतर अपना कार्य करना आरंभ कर देगा जिससे 107 पंचायतों के 8 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानें खोलने के मापदंडों को बदला गया है। अब दुर्गम क्षेत्रों में 150 राशन कार्ड या 1000 की आबादी जबकि अन्य क्षेत्रों में 1500 राशन कार्ड या 2000 की आबादी पर उचित मूल्य की दुकान खोली जा सकती है। बाली ने बताया कि इस तरह सस्ते राशन को प्रदेश के हर निवासी को घर-द्वार पर उपलब्ध करवाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 4500 उचित मूल्य की दुकानें हैं जबकि शीघ्र ही 1500 नई उचित मूल्य की दुकानें खोली जायेंगी। बाली ने व्यापारी वर्ग को पुन: आगाह किया कि वह अपनी दुकानों पर सामान की रेट लिस्ट लगाना सुनिश्चित करें अन्यथा कानून के अनुसार उन पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में उन्होंने खाद्य आपूर्ति के अधिकारियों सहित समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दे दिये हैं

बैजनाथ के 18 गांव नगर-ग्राम योजना में शामिल

धर्मशाला 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। नवगठित बैजनाथ-पपरोला योजना क्षेत्र में इलाके के 18 निकटवर्ती गांवों को नगर एवं ग्राम योजना में शामिल किया गया है। हिमाचल सरकार द्वारा हाल ही में 7 जुलाई को जारी अधिसूचना के तहत इन गांवों को यह दर्जा प्रदान किया गया है। यह जानकारी देते हुये टीसीपी की संयुक्त सचिव पुष्पा पटियाल ने बताया कि इसके तहत बैजनाथ के कस्बा, बैजनाथ, गनखेतर, घरथोली, पंतेहड़, उस्तेहड़, पपरोला खास, कस्बा पपरोला, नागन, कोठी, झीर खेड, खतरेहड़, खड़ानाल, मलगोटा, पंडतेहड़, भेठ झिकली, धार बग्गी एवं मझैरन खास को शामिल किया गया है। पटियाल ने बताया कि राजपत्र में इस आशय की अधिसूचना प्रकाशित होने के उपरांत भूमि उपयोग मानचित्र के आधार पर इन गांवों में वर्तमान भूमि उपयोग पर तीन वर्ष का प्रतिबंध  प्रभावी हो गया है।  

स्टोक्स ने किया बाल मेले का शुभारंभ

धर्मशाला 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स ने आज नगरोटा बगवां की कल्याण समिति के तत्वावधान मेें अन्य समितियों के सहयोग से आयोजित 12वें बाल मेले का शुभारंभ प्रदेश किया। इस दौरान उन्होंने मेले में आयोजित चिकित्सा शिविर का लाभ उठाते हुए अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया तथा यहां प्रदत्त जन स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने दृष्टिबाधित लोगों को प्रदान की जा रही स्मार्ट केन की प्रशंसा करते हुये कहा की यह यंत्र दृष्टिबाधित लोगों के रोजमर्रा के जीवन में अत्यंत लाभकारी सिद्व होगा। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां कल्याण समिति द्वारा प्रदान करवाई जा रही स्वास्थ्य सुविधायें व सहायता यंत्र प्रशंसा के योग्य हैं।विद्या स्टोक्स ने इससे पूर्व ओबीसी के निर्माणाधीन भवन के प्रांगण में पाम का पौधा रोपित किया। इस दौरान अपने सम्बोधन में परिवहन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने कहा कि नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिये इस तरह के आधुनिक चिकित्सा सुविधायें आस-पास के क्षेत्रों में नही मिल पाती थी इसीलिये 2003 में बहुत छोटे स्तर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन आरंभ किया गया था। उन्होंने कहा कि आज इस शिविर के प्रदेश के लोगों को घर-द्वार पर विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध हो रही हैं जिनके लिये पहले एम्स, दिल्ली जाना पड़ता था। उन्होंने चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिये नगरोटा बगवां कल्याण समिति और स्वयंसेवकों को धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह ने रक्त दान शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रक्त दान एक महान दान है जिससे जरूरतमंद मरीजों को जीवन मिलता है। इस अवसर पर एम्स के मधुमेह विभाग के अध्यक्ष डॉ0 निखिल टंडन ने मधुमेह रोग के लक्षणों व बीमारी की रोकथाम, उपचार सम्बन्धी अन्य जानकारियां दीं। इस अवसर पर घुमारवीं के एमएलए राजेश धर्माणी, बंजार के एमएलए कर्ण सिंह, कांगड़ा के एमएलए पवन काजल, एसडीएम कांगड़ा अजीत भारद्वाज, जिला कांग्रेस अध्यक्षा सुमन वर्मा, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षा मनभरी देवी, खंड कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह चौधरी, मनोज मैहता, प्रताप चौधरी, राकेश नागपाल तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके उपरांत परिवहन मंत्री ने सरकार और पार्टी में सुधार सम्बन्धी विचारों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से युवा संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता की। बाल मेले के अवसर पर गांधी मैदान में हिमाचली संध्या के नाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
    
जन समस्याओं को समय पर निपटाएं-स्टोक्स

धर्मशाला 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स ने आज धर्मशाला में आईपीएच एवं उद्यान अधिकारियों के साथ आयोजित अलग-अलग बैठकों में उन्हें लोगों की समस्याओं को समय पर निपटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह दोनो ही विभाग लोगों से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं और जन समस्याओं के निवारण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पेयजल और सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला जोन में ही विभाग 14239 लाख रुपये खर्च कर रहा है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 2650 लाख तथा सिंचाई क्षेत्र में 4975 लाख रुपये उपलब्ध करवाए गए हैं। वर्तमान में जोन में 337 पेयजल तथा 42 सिंचाई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस क्षेत्र में कुल 9 सीवरेज चलाई जा रही हैं, जिसमें से 5 कांगड़ा तथा 4 चम्बा जिला में स्थापित की गई हैं। बीते 31 मार्च तक 8530 हैण्डपम्प लगाए जा चुके थे। सिंचाई क्षेत्र में 544 योजनाएं स्थापित की गई हैं जिससे 26367 हैक्टेयर भूमि सिंचित की जा रही है। स्टोक्स ने क्षेत्र मेें चलाई जा रही बागवानी गतिविधियों तथा योजनाओं का जायजा लेते हुए बताया कि बागवानों एवं किसानों के कल्याणार्थ बागवानी तकनीकी मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, अनुसूचित जाति उपयोजना, बाह्य जनजाति क्षेत्र, पिछड़ा क्षेत्र उपयोजना, लघु एवं सीमांत किसान विकास एजैंसी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम आदि क्रियान्वित किये जा रहे हैं। विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को 25 से 75 प्रतिशत तक उपदान दिया जा रहा है। मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि तमाम अधिकारियों को केवल लक्ष्य प्राप्ति तक  ही केन्द्रित नहीं रहना चाहिए और उन्हें संबंधित वर्गों और लोगों तक योजनाओं के प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेहतर कारगुजारी के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों केा पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त आईपीएच विभाग के मुख्य अभियन्ता अश्विनी गुप्ता एवं बागवानी निदेशक डॉ गुरदेव सिंह उपस्थित थे।  

उचित मूल्य की दुकानों हेतु आवेदन आमंत्रित

धर्मशाला 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। जिला के अप्पर मझेटली, इन्दौरा और धर्मशाला के श्याम नगर में उचित मूल्य की तीन पुरानी दुकानों के रद्द होने के कारण इतनी ही नई दुकानें खोली जानी प्रस्तावित हैं। यह जानकारी देेते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जि़ला नियन्त्रक ने बताया कि नई दुकानों के लिए स्थानीय सहकारी सभाओं, महिलाओं द्वारा बनाई गई सहकारी सभाओं, व्यक्तिगत, भूतपूर्व सैनिक, अपंग व्यक्तियों, बेरोजगार शिक्षित व्यक्तियों (जिनके घर में कोई सरकारी सदस्य नौकरी में नही है) तथा हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन-पत्र निर्धारित प्रपत्र पर पूर्णरूप से भरा होना चाहिए तथा आवेदक उसी क्षेत्र/उसी पंचायत का होना चाहिए, जिस क्षेत्र में उचित मूल्य की दुकान खोली जानी है। आवेदन के पास उचित मूल्य की दुकान चलाने हेतु पर्याप्त पूंजी एवं वस्तुओं के भण्डारण हेतु पर्याप्त एवं उपयुक्त भवन होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक संबंधित ग्राम पंचायत में किसी पद पर आसीन न हो। जिला नियंत्रक ने बताया कि आवेदक को अपने आवेदन-पत्र के साथ शैक्षणिक एवं कम्प्यूटर ज्ञान संबंधी, आवेदक के पास धनराशि संबंधी बैंक का प्रमाण-पत्र, दुकान, गोदाम का वहुदिशात्मक नक्शे सहित पूर्ण विवरण तथा भंडारण क्षमता संबंधी शपथ-पत्र, सहकारी सभा से आवेदन संबंधित सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं के माध्यम से प्राप्त होने चाहिए तथा यदि आवेदक अपंग है तो अपंगता प्रमाण-पत्र की सत्यापित छायाप्रति आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करें और ग्राम पंचायत में किसी पद पर आसीन नहीं होने संबंधी प्रमाण-पत्र एवं आवेदक के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं होने संबंधी ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण-पत्र की छायाप्रति आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करें। उन्होंने बताया कि यदि आवेदन पत्र के साथ मांगे गए प्रमाण-पत्रों की छायाप्रतियां अथवा दस्तावेज संलग्न नहीं होंगे तो आवेदन-पत्र रद्द कर दिया जाएगा तथा इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्र निरीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नगरोटा बगवां और नूरपुर के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया आवेदन-पत्र 17 अगस्त तक सभी प्रमाण-पत्रों की छायाप्रतियां/दस्तावेजों सहित जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, धर्मशाला के कार्यालय में में पहुंच जानी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक, धर्मशाला के दूरभाष नम्बर-01892-222877 सम्पर्क कर सकते हैं।

28 को बिजली बंद

धर्मशाला 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। स्थानीय विद्युत् उप मण्डल न0 1 के सहायक अभियन्ता एसके चड्डा ने बताया कि विद्युत् लाईनों की नेमी मरम्मत के चलते 28 जुलाई को प्रात: 10 बजे से 3 बजे तक जोनल अस्पताल, आर्युवेदिक अस्पताल, कोर्ट, कचहरी अड्डा, उपायुक्त परिसर, पुलिस लाईन, सिविल लाईन, श्याम नगर, सिविल बाजार, राम नगर, सरस्वति नगर, शिक्षा बोर्ड, एआईआर, क्रिकेट स्टेडियम, सकोह, गुरूद्वारा रोड, धोबी घाट, कोतवाली बाजार, गमरू, खनियारा रोड, खड़ा डण्डा रोड़, ओल्ड चड़ी रोड, तिब्बतियन लाईब्रेरी, कैन्ट रोड़, एचआरटीसी, कालापुल का कुछ क्षेत्र, टीसीवी, रामनगर और शिव बिहार में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

कारगिल विजय दिवस पर लगाए वट वृक्ष के पौधे

धर्मशाला 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कैप्टन रमेश अटवाल के नेतृत्व में आज सकोह और जटेहड़ ग्रांम पंचायतों में वट वृक्ष का पौधा लगा कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अभियान में उनके साथ कारगिल से छुट्टी पर आए युवा सैन्य अधिकारी कैप्टन नितेश शर्मा, कैप्टन अतुल जसवाल सहित अन्य सेवानिवृत अधिकारी उपस्थित थे। ध्यात्व है कि सकोह और जटेहड़ की पंचायतों ने इन पौधों को गोद लिया है। इस अवसर पर जटेहड़ पंयायत के प्रधान भगवान सिंह हल्ला और सकोह के प्रधान राजेन्द्र ने कहा कि आज हम देश की सीमाओं पर खड़े सैनिकों की वजह से अपने घरों पर सुरक्षित हैं व चैन की नींद सो रहे हैं। देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की याद में पौधारोपण करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। कै0 रमेश अटवाल ने कहा कि वट वृक्ष की प्रजाति धरती पर समाप्ति के कगार पर है। वट वृक्ष के गुणों के कारण इनका संरक्षण और इन्हें आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना हम सब का दायित्व है। उन्होंने स्थानीय लोगों से इन पेड़ों की सुरक्षा में सहयोग देने की अपील की।

मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का औचक निरीक्षण 

ऊना,  26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का औचक दौरा किया और रोगियों का कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का दौरा किया और अस्पताल को साफ-सफाई की स्थिति सुधारने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबन्धन को गत तीन माह में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से रेफर किये गये रोगियों के संदर्भ में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अस्पताल के और विस्तार के संदर्भ में एक नया भवन बनाने के भी निर्देश दिये। इसके बाद बार काऊंसिल ऊना के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सभी सदस्यों पर ईमानदार व्यक्तियों को न्याय दिलाने और दोषियों को सजा दिलाने की जिम्मेवारी है और उन्हें अपने व्यवसाय के सम्मान और पवित्रता बनाये रखने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने बार काऊंसिल ऊना को तीन लाख रूपये देने की घोषणा की जोकि पूर्व में उनके द्वारा घोषित दो लाख रूपये से अतिरिक्त राशि होगी। इस अवसर पर उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार, जिला कांग्रेस समिति के प्रधान वीरेन्द्र धर्माणी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 
मोटर मकैनिक की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित 
  • 7 अगस्त तक आवेदन करें, 11 अगस्त को होगा साक्षात्कार: लखनपाल

ऊना, 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल पथ परिवहन निगम, ऊना के क्षेत्रीय प्रबन्धक विवेक लखनपाल ने जानकारी दी है कि निगम में पीस मील वर्कर के आधार पर मोटर मकैनिक के पद भरे जा रहे हैं, जिसके लिए 18 से 45 वर्ष की आयु के 10वीं पास और मोटर मकैनिक ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण व्यक्ति पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति आवेदन फार्म आरएम, एचआरटीसी के कार्यलय, ऊना अथवा परिवहन निगम की साइट 222.द्धह्म्ह्लष्.द्दश1.द्बठ्ठ से भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रार्थी को अपना आवेदन परिवहन के क्षेत्रीय कार्यालय, ऊना में 7 अगस्त तक जमा करवाना होगा, जबकि साक्षात्कार 11 अगस्त लिया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने किया माता चिंतपूर्णी पर्यटन बहुउददेश्यीय परियोजना का शिलान्यास

ऊना 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज ऊना जिले के चिंतपूर्णी में 45.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली माता चिंतपूर्णी पर्यटन बहुउददेश्यीय परियोजना की आधारशिला रखी। इसके पश्चात, चिंतपूर्णी में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परिसर में पार्किंग के अतिरिक्त सभी आधारभूत सुविधाएं एवं बड़ा हॉल निर्मित किया जाएगा जिसमें 400 से अधिक व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी। श्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेशवासियों को श्रावण नवरात्रों की बधाई देते हुए कहा कि इस बहुउददेश्यीय परियोजना निर्माण की योजना को पूर्ण विचार कर तथा सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निवेश की धनराशि को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। हिमाचल प्रदेश बहुमूल्य रीति-रिवाज, संस्कृति और भाषा का खजाना है और हमें अपने धार्मिक स्थलों तथा परम्पराओं को सहेजने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मंदिरों के संरक्षण के लिए कई कदम उठाए हैं। सरकार द्वारा प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति एवं रीति रिवाजों को भावी पीढ़ी तक संरक्षित रखने की आवश्यकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भावी पीढ़ी अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर रखेगी और धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को नकारने की आवश्यकता है जो लोगों को जाति, धर्म और संस्कृति के अधार पर बांटने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के सभी लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं और विभाजनकारी राजनीति में विश्वास नहीं रखते। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊना जिले में कई छोटी नदियां हैं, जो वर्षा ऋतु के दौरान पूरे आवेग के साथ बहती हैं। उन्होंने कहा कि स्वां नदी, जो बरसात में काफी नुकसान करती है और कृषि योग्य भूमि को बहाकर ले जाती है। प्रदेश सरकार ने इस नदी के तटीकरण की योजना बनाई है, जिसके लिए 922 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसका अधिकतर कार्य आरम्भ हो चुका है। इसके अलावा, स्वां नदी की सभी 73 सहायक नदियों के तटीकरण की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल को पर्यटन केन्द्र के तौर पर विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उददेश्य से पर्यटकों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं ताकि जब वे अपने साथ हिमाचल की मैत्रीपूर्ण एवं आतिथ्य सत्कार के संस्मरणों को साथ लेकर जाएं। उन्होंने यहां आने वाले पर्यटकों से सम्मानपूर्वक पारिवारिक सदस्यों की तरह व्यवहार करने का आग्रह किया। उन्होंने पंचायतों को उच्च प्रतिष्ठा देने के साथ ही उनके निर्णयों का सम्मान करने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि ऊना जिले में कई नये संस्थान एवं स्कूल खोले गए एवं स्तरोन्नत किए गए हैं। ऊना जिले में ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय केन्द्र खोला जा रहा है।  उन्होंने अम्ब के नजदीकी रेलवे स्टेशन तक के मार्ग को चौड़ा करने तथा इसे पक्का करने तथा गनगोटी में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने धुसादा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के विस्तारीकरण की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने मंदिर ट्रस्ट के अन्तर्गत नहीं आने वाली पंचायतों को ट्रस्ट के अन्तर्गत लाने की घोषणा की। इसके पश्चात, उन्होंने भरवाईं में जन समस्याएं भी सुनीं। हिमाचल प्रदेश राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा इस अवसर पर उनको सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि इस महत्वकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखने के लिए चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के लोग हमेशा मुख्यमंत्री के ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी तथा अन्य धार्मिक स्थलों को जाने वाले मार्गों के किनारे यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि श्री वीरभद्र सिंह के प्रयासों से ऊना से अम्ब मार्ग का निर्माण हुआ है परन्तु कुछ व्यक्ति लोगों को गुमराह कर तथा कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों का लाभ लेने के लिए इस मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना से चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी। यह परियोजना दो वर्षों की अवधि में पूरी की जाएगी। इस परियेाजना को प्रदेश सरकार तथा एशियन विकास बैंक द्वारा संयुक्त रूप से पूरा किया जाएगा। इस परियोजना की स्वीकृति प्राप्त करने तथा पूरे प्रदेश में समान विकास सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के धार्मिक स्थलों तथा विभिन्न शहरों में पार्किग की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र धर्माणी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। चिंतपूर्णी खंड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मास्टर प्रीतम ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री जगदीश सपहिया, जिला कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष श्री अशोक ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

टाहलीवाल को नगर पंचायत का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया

ऊना 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला परिषद् सदस्य नीलम मनकोटिया व सुमन ठाकुर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्मसिंह, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, जिला कांग्रेस लीगल सैल के संयोजक वीरेन्द्र मनकोटिया सहित ब्लॉक कांग्रेस के कई नेताओं ने    टाहलीवाल को नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का आभार व्यक्त किया है। आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए इन नेताओं ने कहा कि टाहलीवाल बड़ी तेजी से एक औद्योगिक हब के रूप में उभर रहा है और नगर पंचायत का दर्जा मिलने से यहां औद्योगिकीकरण की रफ्तार को और गति मिलेगी और टाहलीवाल बड़ी तेजी से विकसित होगा। इन नेताओं ने कहा कि पिछले डेढ़ साल के दौरान उद्योग मंत्री की रहनुमाई में हरोली विधानसभा क्षेत्र के विकास में नये मील पत्थर जुड़े हैं और जनता को सरकार द्वारा अनेक विकासात्मक तोहफों से नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि हरोली को एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय और ईसपुर को उप-तहसील की सौगात मिलने के बाद टाहलीवाल को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाना इस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा जल संग्रहण ढांचे विकसित किए जाएंगे : लखनपाल
  • पंचायती राज संस्थाएं भी होंगी सुदृढ़, सीपीएस ने मैहरे में जनसमस्याएं सुनीं

हमीरपुर,  26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा जल संग्रहण ढांचे विकसित करने पर विशेष बल दिया जाएगा ताकि जल संरक्षण के साथ साथ किसानों को सिंचाई के लिए प्रचुर मात्रा में पानी भी उपलब्ध हो सके। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव ग्रामीण विकास इंद्र दत्त लखनपाल ने शनिवार को मैहरे में जनसमस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाएं पंचायतों के विकास का आधार होती हैं इन सभाओं के सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दिया जाना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों को ग्राम सभाओं की बैठकों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि ग्रामीण विकास के लिए आपसी सहमति से योजनाएं तैयार की जा सकें। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि ग्राम सभाओं की बैठकों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष महिला ग्राम सभाओं का आयोजन करने पर भी प्रयास किया जा रहा है इसके अतिरिक्त महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए अधिक से अधिक महिला समूहों को बैंकों के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा तथा विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। सभी पंचायतों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। मुख्य संसदीय सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा पशुपालन, कृषि, उद्यानिकी विभाग सीधे तौर पर ग्रामीण विकास के साथ जुड़े हुए हैं तथा इन विभागों के अधिकारियों को सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

शहीदों की गाथा को आत्मसात करें युवा : सीपीएस

हमीरपुर, 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस की 15वीं वर्षगांठ पर देश के लिए जीवन बलिदान करने वाले रणबांकुरों को नमन करते हुए मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 52 सैनिक कारगिल युद्व में वीरगति को प्राप्त हुए हैं, जो कि देशभर में सर्वाधिक हैं। उन्होंने शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें अपने शहीदों पर गर्व है जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया है। सीपीएस ने कहा कि जो समाज और देश अपने शहीदों को भुला देता है वह देश और समाज अवनति की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान करते हुए कहा कि शहीदों की जीवन गाथा को आत्मसात करते हुए देश तथा समाज के निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका सुनिश्चित करें।

बागीचा तैयार करने से पहले बागबानी विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें, पौंधों की दूरी और गढ्ढे की गहराई का रखें ध्यान
  • संगोष्ठी में बागबानों को वैज्ञानिकों ने दिए टिप्स

हमीरपुर,  26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। फलों का बगीचा इत्यादि लगाने से पहले बागबानी विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें ताकि वैज्ञानिक विधि से बगीचा तैयार किया जा सके। यह उद्गार बागबानी विशेषज्ञ डा गोपाल चौहान ने दो दिवसीय आम प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी में बागबानों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अगर बागबान सही तरीके से पौधों की उचित दूरी तथा गढ्डों की गहराई, मौसम इत्यादि को ध्यान में रखते हुए अपना बगीचा तैयार करें तो उसके निश्चित तौर पर बेहतर परिणाम सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी बागबान ब्लाक मुख्यालय में बागबानी अधिकारियों से संपर्क कर निशुल्क सलाह ले सकता है। इस अवसर पर वैज्ञानिक डा विद्यासागर ने कहा कि उद्यान विभाग के अधिकारी नियमित तौर पर किसानों एवं बागबानों के खेतों तथा बागीचों इत्यादि में जाकर निरीक्षण करते हैं तथा बागबानों को हरसंभव मदद मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग के पास विभिन्न किस्मों के फलदार पौधे तथा दवाइयां भी उपलब्ध होती हैं जिसे बागबानों की डिमांड के अनुरूप उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाता है। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर डा सुनील राणा ने फल पौधों में कीटों एवं बीमारियों की पहचान व नियंत्रण बारे बागबानों को विस्तार से जानकारी दी गई। फल प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ डा रतन चंद शर्मा ने भी फल विधायन के बारे में जानकारी दी इसके अतिरिक्त उद्यान विकास अधिकारी डा जीना ने मधुमक्खी पालन के बारे में बागबानों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर डा नागेंद्र चंबियाल, डा सुभाष, डा मोना, डा निशा,डा उषा, डा प्रताप ने बागबानों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान बताया गया। आम प्रदर्शनी में हमीरपुर जिला के विभिन्न क्षेत्रों से तीन सौ से भी ज्यादा बागबानों ने भाग लिया। इस अवसर पर आम की विभिन्न वैरायटी जिसमें चौसा, लंगड़ा, दशहरी, रत्नागिरी इत्यादि प्रदर्शनी में देखने को मिली इस दौरान बागबानों के एक दूसरे के साथ अपने अपने अनुभवों को भी सांझा किया गया।

सीपीएस का प्रवास कार्यक्रम

हमीरपुर, 26 जुलाई। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल रविवार को 11 बजे धंगोटा में तथा तीन बजे समताना में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।

आंगनवाड़ी  सहायिका पद के  लिये आवेदन पत्र आमंत्रित 

हमीरपुर, 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। बाल विकास परियोजना टौणी देवी के  तहत उपमण्डल हमीरपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत समीरपुर के आंगनवाड़ी केन्द्र संग्रोह में आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद को भने के लिये संबन्धित क्षेत्र की पात्र महिलाओं से से आवेदन पत्र आमंत्रित हैं । इस पद के लिये साक्षात्कार बाल विकास परियोजना अधिकारी , टौणी देवी के कार्यालय में दोपहर 12 बजे होगा । पात्र आवेदिका अपना आवेदन पत्र  साक्षात्कार आरम्भ होने से एक घण्टा पहले भी जमा करवा सकती हैं। अभ्यर्थी को समस्त मूल प्रमाण-पत्रों सहित वयक्तिगत रूप से साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा। आवेदन पत्र पर आवेदित पद व आंगनवाड़ी केन्द्र का नाम स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी जय कुमार गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी सहायिका के पद के लिये शैणिक योग्यता 8वीं या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले पात्र अभ्यर्थी के अभाव में 5वीं पास अभ्यर्थी भी आंगनवाड़ी सहायिका के पद हेतू पात्र होंगी, लेकिन ऐसे अभ्यर्थी का साक्षात्कार तब ही लिया जाएगा जब आंगनवाड़ी सहायिका के पद हेतू 8वीं या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाला कोई भी पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होगा।  उन्होंने बताया  कि आवेदक जिस आंगनवाड़ी केन्द्र के लिये आवेदन कर रहा हो उस केन्द्र का स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र संबन्धित आंगनवाडी कार्यकर्ता/प्रधान ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया गया हो। उन्होंने बताया कि सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आंगनवाड़ी सहायिका/बाल सेविका/बालवाड़ी अध्यापिका/नर्सरी योग्यता के प्रामाण-पत्र यदि हो तथा स्टेट होम/नारी सेवा  सदन की प्रवासिनी/अनाथ/विधवा/परित्यक्ता या तलाकशुदा होने का प्रमाण-पत्र जो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, यदि हो । पंचायत परिवार रजिस्टर की नकल जिसमें परिवार की 1 जनवरी, 2014 की स्थिति दर्शाई गई हो। तहसीलदार/नायव तहसीलदार/कार्यकारी दण्डाधिकारी द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण-पत्र जो कि अभ्यार्थी के परिवार की 1-1-2014 की परिवारिक स्थिति को दर्शाने वाले पंचायत परिवार रजिस्टर की नकल के आधार पर परिवार के मुखिया के नाम से जारी किया गया हो , तहसीलदार द्वारा जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से संबन्धित परिवारों का प्रमाण-पत्र, यदि हो। मैडिकल बोर्ड द्वारा जारी 40 प्रतिशत या उससे अधिक अपंगता संबन्धी प्रमाण-पत्र यदि हो। प्रार्थी के परिवार में से कोई भी सदस्य सरकारी/अर्धसरकारी सेवा में कार्यरत न हो इसका प्रमाण-पत्र पंचायत सचिव द्वारा जारी किये गये प्रमाण पत्र की छाया प्रतियां  आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना सुनिश्चित करें। 

सरकार ने कामगारों की बदल दी है तकदीर

धर्मशाला, 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। भवन एवं सन्निर्माण कार्यो से जुड़े कामगारों के हित में सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवा कर उनकी तकदीर ही बदल दी है। हिमाचल प्रदेश सरकार पंजीकृत कामगारों को "बीमा व स्वास्थ्य कवर" "मातृत्व अथवा पितृत्व प्रसुविधा" "अन्तिम संस्कार सहायता" "चिकित्सा सहायता" "शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता" शादी हेतु वित्तीय सहायता "कौशल विकास भत्ते के अतिरिक्त भवन खरीद अथवा निर्माण हेतु अग्रिम राशि, अपंगता, पेंशन, औजार खरीद हेतु सहायता के अलावा कर्मकार ट्रांजिट होस्टल आदि का भी प्रावधान किया जा रहा है।जिला में इस समय 5014 पंजीकृत कामगार है। जुलाई 2014 तक 2392 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर 51 लाख 67 हजार 857 रूपयें वितरित किए गए है। गांव महाकाल की कामगार लक्ष्मी देवी के शिक्षा प्राप्त कर रहे दो बच्चों बलवंत व सपना गांव गदियाड़ा की प्रेम लता के बच्चों कविता व अभिनव, गांव पतबाग की सरोज कुमारी के बच्चों विवेक व मधुबाला, गांव जालख डरोह के कामगार रविन्द्र के शिल्पा व वरूण बच्चों तथा गांव सेहल की महिला श्र्रमिक कमला देवी की बेटियां पूजा व रोजी की भांति प्रथम कक्षा से पी0 एच0 डी0 तक की शिक्षा प्राप्त कर रहे 1265 श्र्रमिकों के 1964 बच्चों को निर्धारित एक हजार से 15 हजार रू0 तक की वार्षिक राशि प्रति शिक्षार्थी उपलब्ध करवाई जा रही है। शिक्षा हेतू वित्तीय सहायता योजना के अन्तर्गत अब तक 28 लाख 51 हजार 500 रू0 उपलब्ध करवाए जा चुके है।प्रदेश मे कामगारों के दो बच्चों के विवाह हेतु सरकार द्वारा 21-21 हजार रू0 की सहायता राशि उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। गांव कोटला नूरा के श्र्रमिक पृथी चन्द की बेटी रूती रानी, गांव चाऊथी बांध की श्र्रमिक निर्मला देवी की पुत्री भारती, गांव खोली टिक्का की सलोचना देवी के बेटी यशपाल सिंह गांव गदियाड़ा की सिमरो देवी की बेटी रेखा देवी और सेहल गांव की श्र्रमिक शारदा देवी की बेटी रंजना देवी के साथ-साथ जिला के 84 कामगारों के बच्चों की शादी हेतू 21 हजार की दर से 15 लाख 54 हजार की राशि पंजीकृत कामगारों को उपलब्ध करवाई गई है।जिला में महिला "साईकल सहायता योजना" के अन्तर्गत 130 महिला श्र्रमिको को तीन हजार की दर से तीस लाख 90 हजार रू0 वितरित किए गए है। कामगार महिला मातृत्व प्रसुविधा के तहत प्रसव को अवधि के समय 10 हजार रू0 की राशि प्राप्त करने का अधिकार रहता है। जबकि पुरूष कामगार को पितृत्व प्रसुविधा के अन्तर्गत 1 हजार रू0 की राशि प्रदान करने का प्रावधान है। जिला की 13 महिलाओं व 11 पुरूष कामगारों को एक लाख 4-1 हजार रू0 की राशि वितरित करके लाभान्वित किया गया है। श्र्रमिको को अपना ईलाज करवाने में कोई दिक्कत न हो उसके लिए सरकार द्वारा "बीमा और स्वास्थ्य कवर योजना’’ को अधिमान दिया गया है। ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना" के तहत कामगार के पति अथवा पत्नी सहित परिवार के अन्य तीन सदस्यों को 30 हजार रू0 तक के मुफ्त ईलाज करवाने का प्रावधान है। जबकि "जनश्री बीमा योजना" के तहत कामगार की कार्य क्षेत्र पर मृत्यु हो जाने की दशा में आश्र्रितों को रू0 75 हजार और प्राकृतिक मृत्यु पर 30 हजार रू0 मुआवजा देने का प्रावधान है। अगर कामगार कार्य पर दुर्घटनावश पूर्ण अपंग हो जाता है तो उस दशा मे कामगार को सरकार द्वारा रू0 75 हजार तथा 50 प्रतिशत अपंगता पर 37 हजार 500/- रू0 उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त दो बच्चों की नवीं से जमा दो तक की शिक्षा में एक सौ रू0 की दर से प्रति माह छात्रवृति प्रदान की जाती है।कामगार की काम पर मृत्यु होने पर 1 लाख रू0 की राशि उसके आश्र्रितों को सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। कामगार की चिकित्सा सहायता योजना के अन्तर्गत पांच हजार रू0 तक की चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल प्रस्तुत पर दी जाती है। शाहपुर के कामगार प्रकाश चन्द, पालमपुर के दीप कुमार और बैजनाथ की श्र्रमिक गुड्डो देवी सहित 10 कामगारों को इस योजना के तहत 20,357 रू0 उपलब्ध करवाए गए।26 पंजीकृत कामगारों को 1500/- रू0 की दर से रू0 39 हजार मिट्टी तेल के स्टोव खरीदने के लिए सहायता के रूप में वितरित किए गए जबकि अन्तिम संस्कार के लिए चार कामगारों के परिजनों को 20 हजार रू0 की राशि उपलब्ध करवाई गई।प्रदेश में इन सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए श्र्रमिक का पंजीकृत होना अनिवार्य है।

कामगार पंजीकरण ऐसे करवाये:-
पंजीकरण के लिए भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्य में कार्यरत कामगार की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा उसने पिछले वर्ष में कम से कम 90 दिन तक किसी ऐसे निर्माण संस्थान में कार्य किया हो। जिस नियोक्ता ने पिछले 12 मास में किसी एक दिन 10 या इससे अधिक कामगारों को कार्य पर कार्यरत किया हो।पंजीकरण के लिए कामगार को दो पासपोर्ट फोटो सहित आयु प्रमाण के लिए निम्न दस्तावेज मे से किसी एक ही सत्यापित प्रति प्रस्तुत करनी होगी। जैसे कि:- स्कूल छोडऩे का प्रमाण पत्र, जन्म और मृत्यु से सम्बन्ध रजिस्टर से प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसैंस, निर्वाचक मतदाता कार्ड, आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की प्रति, राशन कार्ड, नियोक्ता से आयु प्रमाण पत्र, श्र्रम अधिकारी द्वारा सत्यापित पहचान कार्ड की प्रति पर भी आयु सबूत के लिए विचार किया जाएगा।   कामगार को आवेदन के साथ नियोजक या ठेकेदार से मजदूरी पर्ची या नियुक्ति पत्र जिस में स्पष्ट हो कि वह निर्माण कामगार है, प्रस्तुत करना होगा। यदि ऐसा प्रमाण पत्र उपलब्ध न हो तो पंजीकृत निर्माण कामगार युनियन द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र भी विचार किया जा सकता है। पात्र कामगार पंजीकरण हेतू अपने कार्यक्षेत्र के श्र्रम अधिकारी या श्र्रम निरीक्षक से परामर्श/सहायता हेतु सम्पर्क कर सकते है। हि0 प्र0 में समस्त श्र्रम अधिकारी पंजीकरण एवं लाभ देने हेतू अधिकृत है।  पंजीकरण शुल्क केवल मात्र 1/- रूपये एक ही बार देय है। बोर्ड का सदस्य लगातार बने रहने के लिए एवं योजनाओं का लाभ उठाने हेतु कामगार (लाभार्थी) को 9/- रूपये की दर से अग्रिम में अंशदान जमा करवाना होगा जो पंजीकरण की तिथि से तीन वर्षो क लिए मान्य होगा। अगले तीन वर्ष के लिए नवीनीकरण शुल्क 15 रूपये देय होगा।    

भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्य क्या है?:-
भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार, अधिनियम, 1996 के अनुसार वे सभी कामगार जो भवन या अन्य सन्निर्माण कार्य, भवनों मार्गो सडक़ों, सिंचाई, जल निकास तट बाढ़ नियंत्रण, कार्य वर्षा, जल निकास कार्य, विद्युत के उत्पादन, पारेषण एवं वितरण जल संबधी कार्य, विद्युत लाईनों, टेलीफोन, तार तथा ओवरसीज संचार माध्यमों, बांधों, नहरों, जलाषयों, सुरंगों, पुल-पुलियों, पाइप लाईनों, टावर के निर्माण कार्यों मुरम्मत या रख रखाव या इनके निर्माण गिराया जाने से सम्बन्धित कार्य में सम्मिलित हैं। परन्तु इसके अन्तर्गत ऐसे भवन य अन्य सन्निर्माण कार्य सम्मिलित नही होगे, जिनमें करखाना अधिनियम 1984 अथवा माईन्ज अधिनियम, 1952 के प्रावधान लागू होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: