उत्पाद कार्यालय का परित्यक्त भवन बना मनचलों का अड्डा
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज शहर में इन दिनों मनचलों की खूब चाँदी कट रही है, जिससे स्कूल जाने वाली व नहीं जाने वाली लड़कियों का खुलेआम घूमना दुश्वार हो गया हैं। उत्पाद कार्यालय का परित्यक्त भवन मनचलों का अड्डा बन गया हैं। सूत्र बताते है कि आए दिन किशोर व नवयुवकों की टोली किसी लड़की को अपना शिकार बनाने से नहीं हिचक रहे। उधर लोकलज्जा के भय से लड़की व उसके परिजन उनके विरूद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई से परहेज कर रहें है। जिसका नाजायज फायदा किशोरों की टीम उठा रही हैं। उल्लेखनीय है कि उत्पाद कार्यालय का परित्यक्त भवन अक्सर गाँजा पीने व अन्य नशा करने वालों से गुलजार रहता है। पूरे इलाके के नशेड़ी व मनचले वहाँ अक्सर रहकर गैरसमाजिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। गाँजा व अन्य नशीले पदार्थ की गंध से आस-पास के लोगों को काफी परेशानी होती हैं। इतना ही नहीं शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के आस-पास मनचलों की टीम मंडराती नजर आती हैं। कुछ तो ऐसे भी है जो कोचिंग और स्कूल के समय पर शहर के विभिन्न चैक-चैराहों पर फब्तियाँ कसने से बाज नहीं आते। शिकारपुर थानाध्यक्ष आनन्द कुमार ने इस बावत बताया कि उन्हें गँजेड़ी, मनचलों व नशेडि़यों के संबंध में जानकारी नहीं थी, लेकिन अब वे वहाँ नज़र नहीं आएँगे।
अलविदा जुम्मा की नमाज, श्रद्धा के साथ सम्पन्न
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज शहर के बड़ी मस्जिद के नाम से मशहूर जामा मास्जिद नरकटियागंज में शुक्रवार को रमजान महिने की आखिरी जुम्मा, अलविदा जुम्मा की लमाज अदा की गयी। अलविदा की नमाज के मौके पर इमाम तौकीर कासमी ने दुनिया के तमाम मुसलमानों यथा वर्मा, फिलिस्तीन और चीन समेत अन्य जगहांेे पर किये जा रहे अत्याचार से बचने और उससे मिले दर्द को सहने की ताकत देने की दुआ की। बाद नमाज श्री कासिमी ने कहा कि मुसलमान अपने मोहब्बत से दुनिया का दिल जीतते आ रहे है। इसके पहले अंजुमन इस्लामियाँ के नाजीम आला गुलरेज अख्तर ने कहा कि मुसलमान गलतियों को बर्दाश्त करते हैं, उन्होंने कहा कि आपका पड़ोसी आपको एक थप्पड़ मारता है, दूसरा मारता है, तीसरा मारता है तो मना मत करों तुम्हारी कोई प्रतिक्रिया नहीं देख वो समझ जाएगा कि यह झगड़ालू नहीं है, खुद रास्ता बदल लेगा। उन्होंने अपनी तकरीर में कहा कि यह तो दुनिया वालों की खता है कि वे मुसलमान को गलत समझते हैं। मुसलमान हमेशा से अमन पसंद रहे है और दुनिया की सलामती चाहते हैं। आखिर में इमाम ने सबकी सलामती की दुआ के साथ रमजान की मुबारकबाद देते हुए। एक दूसरे के साथ मेल-मिलाप कर जीवन व्यतीत करने की सलाह दी।
टी.पी.वर्मा काॅलेज का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न
स्थापना दिवस पर काॅलेज के खिलाडि़यों को पुरस्कार देते मुख्य अतिथि
नरकटियागंज(पच) टीपी वर्मा काॅलेज के सभागार में आयोजित काॅलेज स्थापना दिवस के अवसर पर खेलकूद विभाग के प्रशिक्षक सुनिल वर्मा के प्रयास से राष्ट्रीय और विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को प्राचार्य डाॅ.रामप्रताप नीरज ने सम्मानित करने का निर्णय लिया। जिसको लेकर खेल प्रशिक्षक सुनिल वर्मा ने मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित सांसद सतीश चन्द्र दूबे से खिलाडि़यों को ट्रैकसूट दिलवा कर सम्मानित कराया। सम्मानित होने वाले खिलाडि़यों में नीतीश कुमार, मोतिलाल महतो, हेमराज महतो, अनिरूद्ध पासवान, राकेश, संदीप, इंद्रजीत कुमार, अभिजीत कुमार, आलम मियाँ, अशोक कुमार, सुजीत कुमार, अजय पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, सत्येन्द्र गुप्ता, संजय चैधरी, दिव्य वर्मा महिला खिलाडि़यो में दिव्या कुमारी, पिंकी कुमारी,रिया कुमारी, रूबी कुमारी, पुतुल कुमारी, संगीता कुमारी, पल्लवी कुमारी, विद्या कुमारी, ममता कुमारी, मनीषा कुमारी और तृप्ती कुमारी मुख्य है। इनके अलावे भी खिलाडि़यों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें