नरकटियागंज (बिहार) की खबर (26 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 जुलाई 2014

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (26 जुलाई)

उत्पाद कार्यालय का परित्यक्त भवन बना मनचलों का अड्डा

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज शहर में इन दिनों मनचलों की खूब चाँदी कट रही है, जिससे स्कूल जाने वाली व नहीं जाने वाली लड़कियों का खुलेआम घूमना दुश्वार हो गया हैं। उत्पाद कार्यालय का परित्यक्त भवन मनचलों का अड्डा बन गया हैं। सूत्र बताते है कि आए दिन किशोर व नवयुवकों की टोली किसी लड़की को अपना शिकार बनाने से नहीं हिचक रहे। उधर लोकलज्जा के भय से लड़की व उसके परिजन उनके विरूद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई से परहेज कर रहें है। जिसका नाजायज फायदा किशोरों की टीम उठा रही हैं। उल्लेखनीय है कि उत्पाद कार्यालय का परित्यक्त भवन अक्सर गाँजा पीने व अन्य नशा करने वालों से गुलजार रहता है। पूरे इलाके के नशेड़ी व मनचले वहाँ अक्सर रहकर गैरसमाजिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। गाँजा व अन्य नशीले पदार्थ की गंध से आस-पास के लोगों को काफी परेशानी होती हैं। इतना ही नहीं शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के आस-पास मनचलों की टीम मंडराती नजर आती हैं। कुछ तो ऐसे भी है जो कोचिंग और स्कूल के समय पर शहर के विभिन्न चैक-चैराहों पर फब्तियाँ कसने से बाज नहीं आते। शिकारपुर थानाध्यक्ष आनन्द कुमार ने इस बावत बताया कि उन्हें गँजेड़ी, मनचलों व नशेडि़यों के संबंध में जानकारी नहीं थी, लेकिन अब वे वहाँ नज़र नहीं आएँगे।

अलविदा जुम्मा की नमाज, श्रद्धा के साथ सम्पन्न

narkatiaganj-news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज शहर के बड़ी मस्जिद के नाम से मशहूर जामा मास्जिद नरकटियागंज में शुक्रवार को रमजान महिने की आखिरी जुम्मा, अलविदा जुम्मा की लमाज अदा की गयी। अलविदा की नमाज के मौके पर इमाम तौकीर कासमी ने दुनिया के तमाम मुसलमानों यथा वर्मा, फिलिस्तीन और चीन समेत अन्य जगहांेे पर किये जा रहे अत्याचार से बचने और उससे मिले दर्द को सहने की ताकत देने की दुआ की। बाद नमाज श्री कासिमी ने कहा कि मुसलमान अपने मोहब्बत से दुनिया का दिल जीतते आ रहे है। इसके पहले अंजुमन इस्लामियाँ के नाजीम आला गुलरेज अख्तर ने कहा कि मुसलमान गलतियों को बर्दाश्त करते हैं, उन्होंने कहा कि आपका पड़ोसी आपको एक थप्पड़ मारता है, दूसरा मारता है, तीसरा मारता है तो मना मत करों तुम्हारी कोई प्रतिक्रिया नहीं देख वो समझ जाएगा कि यह झगड़ालू नहीं है, खुद रास्ता बदल लेगा। उन्होंने अपनी तकरीर में कहा कि यह तो दुनिया वालों की खता है कि वे मुसलमान को गलत समझते हैं। मुसलमान हमेशा से अमन पसंद रहे है और दुनिया की सलामती चाहते हैं। आखिर में इमाम ने सबकी सलामती की दुआ के साथ रमजान की मुबारकबाद देते हुए। एक दूसरे के साथ मेल-मिलाप कर जीवन व्यतीत करने की सलाह दी।

टी.पी.वर्मा काॅलेज का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

narkatiaganj newsनरकटियागज(पच) अनुमण्डल मुख्यालय स्थित तारकेश्वर प्रसाद वर्मा महाविद्यलय की स्थापना दिवस समारोह संस्थापक के तारकेश्वर प्रसाद वर्मा के जन्मदिन पर आयोजित किया जाता रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन विधान पार्षद सह राज्य माध्यमीक शिक्षक संघ के महासचिव केदार पाण्डेय ने किया, उनके साथ टीपी वर्मा काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. रामप्रताप नीरज, भांेट चतुर्वेदी और अवधेश तिवारी रहे। बिहार विधान परिषद् के सदस्य (शिक्षक निर्वाचन प्रतिनिधि) केदार पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. रामप्रताप नीरज ने तो पत्थरों से गीत गवाया  है। क्योंकि इस क्षेत्र में कोई ऐसा विश्वविद्यालीय अंगीभूत महाविद्यालय नहीं है, जहाँ इतने पाठ्यक्रम संचालित हैं। राज्य के मुखिया जबतक शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को दुरूस्त नहीं करेंगे तबतक राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अभी ढेर सारी खामियाँ रह गयी है। जिसको दूर करने की दिशा में प्रयास जारी है। श्री पाण्डेय ने शिक्षा के क्षेत्र में आई गिरावट व समस्या के समाधान की दिशा में प्रयास करने का वादा उपस्थित लोगों से किया। उन्होंने उपस्थित प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्लोबलाईजेशन के दौर में डाॅक्टर रामप्रताप नीरज ने इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की मेधा को पहचाना और उन्हें व्यवसायिक पाठ्यक्रम को टीपी वर्मा काॅलेज में उपलब्ध कराने का पूर्ण प्रयास किया है। विधान पार्षद श्री पाण्डेय ने यह भी कहा कि इस महाविद्यालय की भूमि अतिक्रमण का मामला अब उनके संज्ञान में है। विधान परिषद से प्राप्त विशेषाधिकार का प्रयोग कर और महाविद्यालय के बच्चों को खेल का मैदान उपलब्ध कराने का प्रयास करूँगा। उन्होने यह भी कहा कि हमारी कोशिश होगी की शिक्षा के बेहतर वातावरण का निर्माण हो। बिहार में मेधावी छात्रों का प्रतिशत राष्ट्रीय प्रतिशत का दोगुणा है। उल्लेखनीय है कि बिहार में मेधावी छात्रों का प्रतिशत 22 है जबकि देश में 11 प्रतिशत है। महाविद्यालय की स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए, सांसद सतीशचन्द्र दूबे ने अपनी शिक्षा दीक्षा के संबंध में लोगों को अवगत कराया और कहा कि इस काॅलेज ने कई कलाकार, वैज्ञानिक, अधिकारी, पुलिसकर्मी, शिक्षक और राजनेता पैदा किया है। मै इस महाविद्यालय को नहीं भूल सकता, जहाँ मैंने खेल-कूद और शिक्षा ग्रहण किया। नवनिर्वाचि सांसद सतीशचन्द्र दूबे शिक्षा के इस मंदिर और इसके संस्थापक के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने दक्षिण भारत और उत्तर भारत के शिक्षण संस्थानों की तुलना कर कहा कि अपने क्षेत्र में भी अच्छे काॅलेज है किन्तु उनमें सीटों की संख्या काफी कम है। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ.रामप्रताप नीरज ने किया जबकि संचालन डाॅ. विनोद प्रसाद वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो.डाॅ. सफल कुमार मिश्र ने किया। समारोह को संबोधित करने वालों में डाॅ.जगन्नाथ प्रसाद, हंकार मणि तिवारी, अवधेश तिवारी, उपेन्द्र तिवारी, वशिष्ठ उपायाय, विश्वनाथ प्रसाद बीए व अन्य ने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में आगत अतिथियों में छोटेलाल प्रसाद, नगीना पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक कामेश्वर प्रसाद, विनय जायसवाल, सुकदेव पाण्डेय, सुरेश पाण्डेय, डाॅ. अरविन्द तिवारी, डाॅ. अशोक कुमार गुप्ता, महम्मद रूकमुद्दीन मुख्य है।

स्थापना दिवस पर काॅलेज के खिलाडि़यों को पुरस्कार देते मुख्य अतिथि

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) टीपी वर्मा काॅलेज के सभागार में आयोजित काॅलेज स्थापना दिवस के अवसर पर खेलकूद विभाग के प्रशिक्षक सुनिल वर्मा के प्रयास से राष्ट्रीय और विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को प्राचार्य डाॅ.रामप्रताप नीरज ने सम्मानित करने का निर्णय लिया। जिसको लेकर खेल प्रशिक्षक सुनिल वर्मा ने मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित सांसद सतीश चन्द्र दूबे से खिलाडि़यों को ट्रैकसूट दिलवा कर सम्मानित कराया। सम्मानित होने वाले खिलाडि़यों में नीतीश कुमार, मोतिलाल महतो, हेमराज महतो, अनिरूद्ध पासवान, राकेश, संदीप, इंद्रजीत कुमार, अभिजीत कुमार, आलम मियाँ, अशोक कुमार, सुजीत कुमार, अजय पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, सत्येन्द्र गुप्ता, संजय चैधरी, दिव्य वर्मा महिला खिलाडि़यो में दिव्या कुमारी, पिंकी कुमारी,रिया कुमारी, रूबी कुमारी, पुतुल कुमारी, संगीता कुमारी, पल्लवी कुमारी, विद्या कुमारी, ममता कुमारी, मनीषा कुमारी और तृप्ती कुमारी मुख्य है। इनके अलावे भी खिलाडि़यों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: