अमानक औषधि विक्रेताओं के विरूद्ध कार्रवाई, उप संचालक कृषि ने किया औचक निरीक्षण
टीकमगढ़, 26 जुलाई 2014। उप संचालक कृषि श्री बी.एन. सिंह द्वारा गत दिवस विकासखंड बल्देवगढ़ का भ्रमण किया गया जहां फसल बुबाई एवं बोई गई फसलो का निरीक्षण किया गया। उसी दौरान खरगापुर तहसील के अंतर्गत विकासखंड बल्देवगढ़ में कीटनाशक औषधि विके्रताओं के संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि कीटनाशक औषधि विके्रताओ द्वारा क्षेत्र के कृषको को कीटनाशक औषधियों का बिल नहीं दिया जा रहा है एवं संस्थान पर उपलब्ध कीटनाशक औषधि की स्टाक पंजी विधिवत संधारित नहीं है और न ही कीटनाशक एवं उर्वरकों की मूल्य सूची बोर्ड पर प्रदर्शित है। इसी क्रम में हरिओम पल्सेज के यहां कीटनाशक औषधियों के साथ-साथ लोहे की साम्रगी का व्यापार किया जाना भी पाया गया जबकि नियमों में उल्लेख है, कि कीटनाशक औषधियों के साथ अन्य किसी सामग्री की बिक्री उसी संस्थान में नही कर सकते है। उपरोक्त स्थिति के अलावा भी कई गंभीर अनियमिताये पाई गई। इन अनियमिताओं को देखते हुये इन संस्थानों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। इन संस्थानों के पंजीयन 25 जुलाई 2014 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये गये हैं। जिन संस्थानों के विरूद्ध कार्यवाही की गई उनमें हरिओम पल्सेज मंडी रोड खरगापुर, गुप्ता बीज भंडार मंडी रोड़ खरगापुर, असाटी बीज भंडार खरगापुर एवं तिवारी बीज भंडार खरगापुर शामिल है, इन संस्थानों का पंजीयन निलंबित किया गया है। इसके साथ ही उपसंचालक कृषि ने वरि.कृ.वि.अधि. विकासखंड बल्देवगढ़ के कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें पाया कि ग्राम कुड़ीला में पदस्थ ग्रा.कृ.वि.अधि. केंद्र के ग्रा.कृ.वि.अधिकारी श्री डी.डी.मिश्रा ने फसल कटाई परिणाम आज तक प्रस्तुत नहीं किये है। इसके साथ ही यह भी पाया कि संबंधित श्री मिश्रा ने विभिन्न योजनाओं की कृषक हिस्सा राशि भ्रमण दिनांक तक कार्यालय में जमा नहीं की तथा इसके द्वारा लगातार अन्य अनियमितायें भी की जा रही है। फलस्वरूप संबंधित श्री मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये अन्य दो ग्रा.कृ.वि.अधिकारी श्री जे.पी. पस्तोर ग्रा.कृ.वि.धि. देवरदा एवं श्री एम.सी. जैन ग्रा.कृ.वि.अधि. केंद्र खरों वि.ख. बल्देवगढ़ के द्वारा भी कृषक हिस्सा राशि न जमा करने के फलस्वरूप संबंधितो की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है। जिले के मैदानी कर्मचारियों को सक्त निर्देश दिये गये है, कि शासन नियमानुसार कृषक हित में तत्परता से कार्य करे, किसी भी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित होने की दशा में कठोर कार्यवाही की जायेगी। उप संचालक कृषि ने जिले में कहीं भी कभी भी उर्वरक, कीटनाशक औषधि एवं बीज विक्रेता संस्थानों पर औचक निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय डायगनोस्टिक टीम गठित की है जो किसी भी विकासखंड में कभी भी जाकर किसी भी संस्थान का निरीक्षण कर सकती है एवं कोई भी कमी पाये जाने पर शासन नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये हैं। साथ ही जिले के सभी संस्थान संचालको को निर्देशित किया है कि जिले के कृषको को कोई भी कृषि आदान सामग्री बिना पक्के बिल के न दी जाये अन्यथा उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।
दावा आपत्तियों के निराकरण हेतु बैठक 30 को
टीकमगढ़, 26 जुलाई 2014। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि जनपद पंचायत निवाड़ी की ग्राम पंचायत तरीचरखुर्द, उबौरा, थौना, महाराजपुरा, पुछीकरगुवां एवं चंदावनी ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायकों की दावा-आपत्तियों का निराकरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस हेतु संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 30 जुलाई 2014 को अपराह्न 3 बजे ग्राम रोजगार सहायक से संबंधित समस्त कार्ड (मूल आवेदन, अनंतिम सूची एवं आपत्ति-दावों की सूची एवं संधारित रजिस्टिर इत्यादि) के साथ एवं अपने स्तर से आपत्ति-दावा करने वाले समस्त आवेदकों को मूल दस्तावेजों सहित स्वयं उपस्थित हेतु एवं अनंतिम सूची के अनुसार 1 से लेकर 3 तक के मूल दस्तावेजों सहित स्वयं जिला समिति के समक्ष उपस्थिति होने हेतु सूचना देना सुनिश्चित करंे, जिससे आपत्ति-दावों का निराकरण हो सके।
उन्मुखीकरण कार्यशाला 28 को
टीकमगढ़, 26 जुलाई 2014। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 पी.के. जैन ने बताया है कि सघन दस्तरोग नियंत्रण पखवाड़ा ( 28 जुलाई 2014 से 8 अगस्त ) हेतु जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला 28 जुलाई 2014 को टी.एल. बैठक के पश्चात् कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ कार्यशाला में उपस्थित रहें।
बैठक 28 को
टीकमगढ़, 26 जुलाई 2014। जिला स्तरीय संयुक्त कर्मचारी परामर्श दात्री समिति टीकमगढ़ की बैठक 28 जुलाई 2014 को टी.एल. बैठक के पश्चात जिला कार्यालय के सभाकक्ष मंे आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 26 जुलाई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 31.0. डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें