नरकटियागंज (बिहार) की खबर (27 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 27 जुलाई 2014

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (27 जुलाई)

शिवगंज में दावत ए इफ्तार सम्पन्न

नरकटियागंज(पच) स्थानीय शिवगंज मुहल्ला के नौजवान कमिटी के बैनर तले लोटस स्कूल परिसर में शनिवार को दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमंे सभी मजहब के लोग शामिल हुए। नरकटियागंज के हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई पंथ के मानने वाले लोगों को इफ्तार की दावत में शामिल होते देख सहारनपुर वालों को सिखने की जरूरत है। हिन्दुस्तान सभी संप्रदाय के लोगों के लिए समान भावना रखने वाला मुल्क हैं। इसलिए सभी के धार्मिक कार्यो में एकदूसरे की भावना की कद्र करते हुए सम्मान करने की आवश्यकता है। 

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्य समिति की बैठक सम्पन्न

narkatiaganj news
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने की। जिला कार्यसमिति की बैठक में मुख्य रूप से नरकटियागंज विधानसभा उपचुनाव के उम्मीद्वार की उम्मीद्वारी पर चर्चा हुई। जिसमें शामिल होने वाले कार्यसमिति सदस्यों के अलावे ढेर सारे कार्यकर्ता स्थानीय बोधि टी होटल के समागार में पहुँचे। स्थानीय व्यवस्था समिति द्वारा समुचित व्यवस्था नहीं किये जाने से प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अब्दुर्रहमान, जिला अध्यक्ष आरटीपीएस संजीव मिश्र, महामंत्री पंकज वर्मा, साठी मण्डल अध्यक्ष पवन वर्मा व अन्य बाहर घूमते नजर आए। उधर नरकटियागंज मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि बाहर घूूमने वाले लोग जिला कार्यसमिति के सदस्य नहीं है। जिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वालों में सिकटा विधायक दिलीप वर्मा, बेतिया विधायक रंेणु देवी, पश्चिम चम्पारण सांसद डाॅ. संजय जायसवाल, वाल्मीकिनगर सांसद सतीशचन्द्र दूूबे मुख्य है। नरकटियागंज विधान सभा उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी चयन को लेकर काफी विरोधाभास दिखा। होटल दी बोधि टी के सभाकक्ष के बाहर सभागार में आक्रोशित कार्यकर्ता का विरोध झेल रहे सांसद सतीशचन्द्र दूबे और सांसद संजय जायसवाल किंकत्र्तव्यविमूढ़ दिखे। सर्वाधिक विरोध सिकटा के विधायक दिलीप वर्मा और पार्टी में नवागत पश्चिम चम्पारण जिला परिषद की अध्यक्ष रेणु देवी का होता दिखा। कुण्डिलपुर के बाढू राम का कहना था कि पार्टी के नेता सच्चाई की धरातल पर जब पहुँचेंगे तो उन्हे पता चलेगा। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य जुही यास्मिन ने नवागत रेणु देवी को पार्टी का टिकट दिये जाने का विरोध किया। बैठक में राघवशरण पाण्डेय, गंगा पाण्डेय, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, शिवकुमार साह, दीपेन्द्र सर्राफ, अशोक सुब्बा, प्रदीप दूबे, रेणु देवी, उपेन्द्र मिश्र समेत पार्टी के जिला कार्य समिति के सदस्य व आमंत्रित सदस्य उपस्थित दिखे। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पार्टी जिसे अपना उम्मीद्वार बनाएगा उसे सभी समर्थन देकर विजयी बनाने की कोशिश करेंगे।

बाहरी प्रत्याशी स्वीकार नहीं, किसी कार्यकर्ता को टिकट दे पार्टी

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप दूबे तो एक क्षण के लिए सभाकक्ष के दरवाजा पर अपने समर्थकों के साथ बैठे दिखे। अभी सभाकक्ष में बैठक चल रही थी कि रेणुं देवी व दिलीप वर्मा विरोधी अपने समर्थकों के साथ खाली हाॅल में चले गये। जहाँ पहुँचे सांसद सतीशचन्द्र दूबे को उग्र कार्यकर्ताओं को शांत कराने के लिए मशक्कत करना पड़ा, जबकि पश्चिम चम्पारण सांसद डाॅ.संजय जायसवाल काफी शांतचित्त हो सबकी सुनते रहे। सभी कार्यकर्ता सिर्फ एक बात की रट लगा रहे थें कि जिस व्यक्ति ने पार्टी के लोगों का विरोध किया और जदयू तथा निर्दलीय वोट मांगा उसे मंच पर क्यो बैठाया गया। साठी  मण्डल अध्यक्ष पवन वर्मा, जिला आरटीपीएस अध्यक्ष संजीव मिश्र, महामंत्री पंकज वर्मा, युवा मोर्चा नरकटियागंज के अध्यक्ष शैलेश मिश्र ने विगत लोस चुनाव में पार्टी का विरोध करने वालों को तरजीह नहीं दी जानी चाहिए।

शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति करेंगे काम

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज विधान सभा उपचुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. नौशाद आलम ने क्षेत्र के लोगों से गुजारिश किया है कि वे अपने प्रतिनिधि वैसे लोगों को चुने जो हमेशा आपके सुख-दुख में आपके साथ नजर आए। डाॅ. नौशाद आलम ने बताया कि वे इलाके के लोेगो के विकास एवं स्वास्थ्य सुविधा के लिए संघर्ष करते रहेेंगे। उन्होंने नौजवानों की समुचित शिक्षा और खासकर तकनीकि शिक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने की बात कही। श्री आलम ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में श्रम शक्ति के अलावे इतनी बौद्धिक शक्ति है कि बिहार के नौजवानों के आगे दुनिया के लोग सिर झुकाएँगें। वे अपने गाँव के रोजेदारों से मिलने के दौरान इसरार आलम, राहुल राजा व अन्य के साथ अपनी बात कहते नजर आए। डाॅ.नौशाद आलम किस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेगे या निर्दलीय अपनी किस्मत आजमाएँगे, यह पहली अगस्त तक तय हो पाएगा।

स्थापना दिवस पर काॅलेज के खिलाडि़यों को पुरस्कार देते मुख्य अतिथि

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) टीपी वर्मा काॅलेज के सभागार में आयोजित काॅलेज स्थापना दिवस के अवसर पर खेलकूद विभाग के प्रशिक्षक सुनिल वर्मा के प्रयास से राष्ट्रीय और विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को प्राचार्य डाॅ.रामप्रताप नीरज ने सम्मानित करने का निर्णय लिया। जिसको लेकर खेल प्रशिक्षक सुनिल वर्मा ने मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित सांसद सतीश चन्द्र दूबे से खिलाडि़यों को ट्रैकसूट दिलवा कर सम्मानित कराया। सम्मानित होने वाले खिलाडि़यों में नीतीश कुमार, मोतिलाल महतो, हेमराज महतो, अनिरूद्ध पासवान, राकेश, संदीप, इंद्रजीत कुमार, अभिजीत कुमार, आलम मियाँ, अशोक कुमार, सुजीत कुमार, अजय पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, सत्येन्द्र गुप्ता, संजय चैधरी, दिव्य वर्मा महिला खिलाडि़यो में दिव्या कुमारी, पिंकी कुमारी,रिया कुमारी, रूबी कुमारी, पुतुल कुमारी, संगीता कुमारी, पल्लवी कुमारी, विद्या कुमारी, ममता कुमारी, मनीषा कुमारी और तृप्ती कुमारी मुख्य है। इनके अलावे भी खिलाडि़यों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

सरकारी अस्पताल का चापाकल बेकार मरीज व परिजन बेजार

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरकटियागंज में मरीजो के लिए पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अस्पताल परिसर में स्थित तीन चापाकल में दो खराब है। सुलभ शौचालय के बगल में स्थित एक चापाकल और दूसरा चापाकल पुराना भवन परिसर में है। दोनो के खराब रहने के कारण मरीजो के परिजन व स्वास्थ्यकर्मी परेशान हाल है। अस्पताल प्रशासन को इसकी कोई फिक्र नहीं है। अस्पताल में पहुँचने वाले रामबालक कुमार बताते है कि सरकारी अस्पताल के कर्मी व प्रशासक यह मानते है कि मरीज की सुविधा से उन्हे क्या लेना देना उन्हे तो बस समय से वेतन मिलना चाहिए। मरीजों को मिलने वाली सुविधा के नाम पर सिर्फ खानापूरी की जाती है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. चन्द्रभूषण अपना कत्र्तव्य निर्वहन तो करते है किन्तु एक प्रशासक के रूप में उनकी भूमिका पूर्ण नहीं हो पाती है। बुद्धिजीवियों ने अस्पताल प्रशासन से मांग किया है कि वो मरीज व उनके परिजनों के सुविधा के मद्देनजर खराब पड़े चापाकल की मरम्मत कर शीघ्र उसे चालू कराये।

कोई टिप्पणी नहीं: