फोटो मतदाता सूची तैयार करने के कार्यक्रम मंे संशोधन
सीधी 26 जुलाई 2014 मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के द्वितीय चरण के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया है।कार्यक्रम के अनुसार 16 सितम्बर 2014 को मतदाता सूचियों के प्रकाशन के संबंध में संबंधित व्यक्तियों को पूर्व में सूचना दी जाएगी और प्रचार-प्रसार किया जाएगा। प्राधिकृत कर्मचारियों के प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण के लिए 19 सितम्बर की तिथि निर्धारित की गई है तथा मतदाता सूचियों के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन एवं दावे व आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत 23 सितम्बर को होगी। दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2014 निर्धारित की गई है। जबकि प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2014 निर्धारित की गई है तथा दावे एवं आपत्तियों के निराकरण के पश्चात परिवर्धन, संशोधन, विलोपन की पाण्डुलिपि एवं फार्म (क,ख,ग) वेण्डर को डाटा एन्ट्री हेतु उपलब्ध कराने हेतु 28 अक्टूबर 2014 की तिथि मुकर्रिर की गई है। कार्यक्रम के मुताबिक वेण्डर से प्राप्त चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जाॅच करवाने तथा हस्ताक्षर के उपरान्त चेकलिस्ट में संशोधन करवाने हेतु 1 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है तथा 5 नवम्बर को वेण्डर द्वारा मतदाता सूची की अनुपूरक सूची का मुद्रण कर जिला कार्यालय को प्रदाय की जाएगी। अनुपूरक सूचियां मूल (प्रारंभिक) सूचियों के साथ जोड़ने के कार्य हेतु 12 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 नवम्बर को किया जाएगा और इसी तिथि को अंतिम मतदाता सूची विक्रय के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
तहसील बहरी को अग्नि मद में 43 हजार का आवंटन
सीधी 26 जुलाई 2014 जिला प्रशासन ने तहसीलदार बहरी को राहत अग्नि मद में 43 हजार 250 रूपये का आवंटन प्रदान किया है।
शाॅति समिति की बैठक 27 जुलाई को
सीधी 26 जुलाई 2014 ईद-उल-फितर के संबंध में यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में 27 जुलाई को संध्या 5 बजे से शाॅति समिति की बैठक का आयोजन रखा गया है।
स्नेह शिविर में महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी
सीधी 26 जुलाई 2014 जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना कुसमी के अंतर्गत हाल ही में ठाडीपाथर एवं गोतरा में लगे स्नेह शिविर में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने स्वागतम लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना, लाडो अभियान, लाडली लक्ष्मी योजना, ऊषा किरण योजना एवं समेकित बाल संरक्षण योजना पर प्रकाश डाला। स्नेह शिविर में पर्यवेक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, सरपंचों, सचिवों एवं नागरिकों ने भाग लिया।
दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद से पृथक होंगी
सीधी 26 जुलाई 2014 जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सीधी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने स्नेह शिविर से अनुपस्थित रहने वाली दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा से पृथक किए जाने के परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। ये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती पाण्डेय के द्वारा किए गए स्नेह शिविरों के औचक निरीक्षण में नदारद पाई गईं थीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किए गए आंगनबाड़ी केन्द्र चन्दवाही के शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता पाण्डेय तथा आंगनबाड़ी केन्द्र सतोहरी के शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मिथिलेश मिश्रा अनुपस्थित पाई गईं। इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा से पृथक किए जाने के क्रमशः सिहावल एवं रामपुर नैकिन के परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।
चिटफंड कंपनियों को नोटिस
सीधी 26 जुलाई 2014 डिप्टी कलेक्टर सीधी ने श्री ज्ञानेन्द्र तिवारी, साई प्रसाद (फ्यूचरेडी वल्र्डवाइड मार्केटिंग) शारदा वस्त्रालय के ऊपर गांधी चैक सीधी, एच.वी.एन. डेरीज एण्ड एलाइड लि0 (जिला सहकारी बैंक के पीछे), सन साइन क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लि0(एन.पी.गेस्ट हाउस स्टेट बैंक के पास ज्योत्सना स्कूल के बगल मंे), रजनीश शुक्ला जे.के.व्ही.क्रेडिट को आपरेटिव लि0(एन.पी.गेस्ट हाउस स्टेट बैंक के पास ज्योत्सना स्कूल के बगल मंे),श्री शिवेन्द्र द्विवेदी रोजवैली हैप्पीनेस अनलि0 (एन.पी.गेस्ट हाउस स्टेट बैंक के पास ज्योत्सना स्कूल के बगल मंे),मानव बंधन इंफास्ट्रक्चर न्यू मिश्रा नर्सिंग होम के बगल में नगर पालिका विल्डिंग में सीधी को नोटिस जारी करके 28 जुलाई 2014 को कलेक्टर न्यायालय सीधी में उपस्थित होने को कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें