विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (12 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 12 सितंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (12 सितम्बर)

कृषक महोत्सवों का आयोजन 25 से

जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में कृषक महोत्सव का आयोजन 25 सितम्बर से किया जाएगा। इन आयोजनो में कृषि संबंधी समस्याओं के नवीन निदान उपायों की विस्तृत जानकारी कृषि विशेषज्ञों के द्वारा दी जाएगी। कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री डीएल बिलैया ने बताया कि किसान महोत्सव का आयोजन 20 अक्टूबर तक जारी रहेगा। उक्त अवधि में विभागीय और अन्य विभागो के अधिकारी एक साथ भ्रमण कर गांव में ही रात्रि विश्राम करेंगे और किसानों से संवाद स्थापित कर कृषि क्षेत्र में हुए अभिनव परिवर्तन की जानकारी देंगें इस दौरान कृषकों की समस्याओं का भी निदान किया जाएगा। 

जिले में 775 मिमी वर्षा दर्ज हुई

जिले में अब तक 775 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है वही गतवर्ष उक्त अवधि में 1443.5 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया है कि विदिशा तहसील में 858.6 मिमी, बासौदा मंे 709.2 मिमी, कुरवाई में 929 मिमी, सिरोंज में 680 मिमी, लटेरी मंे 923 मिमी, ग्यारसपुर में 721 मिमी, गुलाबगंज में 766 मिमी और नटेरन में 612 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 12 सितम्बर की प्रातः आठ बजे तक जिले मंे 8.2 मिमी औसत वर्षा हुई है तदानुसार जिन तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है उनमें बासौदा में दो मिमी, कुरवाई में 2.6 मिमी, सिरोंज में 41 मिमी, लटेरी में 19 मिमी और ग्यारसपुर में एक मिमी वर्षा दर्ज की गई है। विदिशा, गुलाबगंज और नटेरन तहसील में वर्षा नगण्य रही। 

आर्थिक मदद जारी

विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह ने सर्पदंश के एक प्रकरण में मृतक के निकटतम परिजन को पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी कर दी है। विदिशा तहसील के ग्राम कोठीचार कलां की श्रीमती वर्षा बाई की मृत्यु 19 जुलाई को सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतिका के पति श्री शिवचरण पुत्र श्री रामप्रसाद मालवीय को आरबीसी के प्रावधानों के तहत अतिरिक्त तहसीलदार के प्रतिवेदन पर आर्थिक मदद जारी की गई है।

खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला का आयोजन 25 को

सिरोंज विकासखण्ड में अन्त्योदय मेला का आयोजन 25 सितम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय के परिसर में प्रातः 11 बजे से किया गया है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों को समय पर अन्त्योदय मेला में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणजनों को दे और योजनाओं के सुपात्र हितग्राहियों को लाभांवित कराने का प्रयास करें वही विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर करना सुनिश्चित करें।अन्त्योदय मेला परिसर में पशु चिकित्सा विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगोपचार केम्प का भी  आयोजन किया जाएगा। वही विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं को रेखांकित करने वाली प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।

हड्डी एंव जोड रोग निदान षिविर 14सितंबर को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 14सितंबर  रविवार को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं षिविर मे चिकित्सा परामर्ष पीपुल्स मेडिकल कालेज के डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जिनको हड्डी संबंधित बीमारी हो, जोडो मेें दर्द रहता हो या घुटनो मे सूजन रहती हो कंधे मे दर्द साइटिका कमर दर्द बाले मरीज इस उपचार  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन सुबह 10 बजे से सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।

राष्ट्रªपति पदक से सम्मानित

vidisha news
विदिषा। उप जिला जेल के प्रधान प्रहरी श्री ओमप्रकाष शर्मा को सराहनीय सेवा के लिए राजधानी भोपाल में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। श्री शर्मा की सराहनीय सेवाओ एवं ं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उपजेल विदिषा के अधीक्षक श्री आलोक बाजपेयी द्वारा अनुषंषा को गई थी। उनकी इस उपलब्धी पर  भूपेन्द्र सिह,भरत लाल,सत्यनारायण शर्मा,वीर सिंह,धीर सिंह,संजय सिंह,भरत राजपूत,सेवानिव्रृत जेलर श्री ऐ.के.खरे, श्री हरेन्द्र सिंह ,आर.के.वासुदेव जेल डाक्टर महेष्वरी एवं  डा.सोनकर, यूनिस खान, आदि ने बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: