सी.एम. हेल्प लाईन की षिकायतें जिस स्तर पर हो उसी स्तर पर निराकृत करें- कलेक्टर
- अधिकारियों को बैठक में जानकारी सहित आने कलेक्टर ने दिए कडे़ निर्देष
राजगढ़ 29/09/2014 कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को यहाॅ समय सीमा की बैठक में कडे़ निर्देष देते हुए कहा कि बैठक में पूरी तैयारी से आएं। बगैर बताए मुख्यालय नही छोडें। समस्याओं और षिकायतों को अन्तर्विभागीय समन्वय से समय सीमा में निराकृत करें। उन्होने बगैर बताये मुख्यालय से बाहर रहने के कारण कार्यापालन यंत्री जल संसाधन , बैठक में प्रतिनिधि भेजने पर प्राचार्य शा.महाविघालय एंव नोडल आफीसर उच्च षिक्षा को शोकाज नोटिस देने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर राजगढ़ जेलर की एक वेतन वृद्वि रोकने के निर्देष दिए । बैठक में उन्होने खनिज पट्टे जारी करने में विलंब नही करने के निर्देष जिला खनिज अधिकारी को दिए। उन्होनंे कहा कि खनिज पट्टों के लंबित रहने पर शासन को राजस्व की हानि होती है और खनिज की चोरी होनें की संभावनाएं भी बढ़ती है।
कार्यस्थल पर महिलाओें के लैंगिक उत्पीड़न रोकने कार्यषाला संपन्न
- कानूनी प्रावधानों की दी गई जानकारी
- कार्यालय एवं जिला स्तर पर गठित होंगी स्थानीय समितियां
राजगढ़ 29/09/2014 महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यषाला आयोजित की गई। कार्यषाला की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, महिलाओं के मुद्दों से जुड़ी स्वयं सेवी संस्था संगिनी की राखी, जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री श्याम बाबू सहित जिले के विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद थे। कार्याषाला में कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को जिनका अमला 10 कर्मचारियों से अधिक है, में विभागीय आंतरिक परिवाद समिति का गठन करने के निर्देष दिए। उन्होनें कहा कि ऐसे विभाग जिनका अमला 10 कर्मचारियों से कम है, कार्यस्थल में महिला लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित मामलों के निराकरण करने के जिला स्तरीय परिवाद समिति का गठन किया जाए। उन्होनें कहा कि सभी विभाग उत्पीडि़त महिलाएं कहां और किससे षिकायत करें इससे संबंधित सूचना पट ऐसे स्थान पर लगाएं जहां आसानी से देखा जा सके । उन्होनें 10 से कम अमले वाले विभागों के महिला कर्मचारियों की सूची जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी को देने के निर्देष दिए। इस अवसर पर उन्होनंे जिले में महिलाओं को इंटरनेट के प्रति जागरूक करने ई-षक्ति कार्यक्रम प्रारंभ करने की जानकारी दी गई और महिला कर्मचारियों को इस क्षेत्र में दक्ष करने के निर्देष दिए। कार्यषाला के प्रारंभ में जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी ने महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न रोकने कानूनों में किए गए प्रावधानों की जानकारी पावर पाॅईंट प्रेजेन्टेषन द्वारा दी संगिनी की राखी द्वारा लैंगिक उत्पीड़न निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोषण अधिनियम को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करके स्थानीय परिवाद समिति का गठन एवं नियोजक के कर्तव्यों के पालन में की जाने वाली कार्रवाई बताई गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें