- दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया
- जामा मस्जिद पर आतंकी हमले सहित कई मामलों में वांटेड हे इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी एजाज शेख
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आईएम यानी आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन का सक्रिय सदस्य एजाज शेख को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिर्तार कर लिया है। वह महाराष्ट पूणे का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि उसके पास से बड़ी संख्या में असलहे व बारुद भी बरामद हुआ है। यह आतंकी दिल्ली के जामा मस्जिद सहित कई महानगरों में धमका कर चुका है। जामा मस्जिद धमाका का अभियुक्त है और तकनीकी एक्सपर्ट माना जाता है। विशेष आयुक्त (स्पेशल सेल) एसएन श्रीवास्तव ने बताया, यह आतंकी फिर से अपने सक्रिय सदस्यों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था। देशभर में एलर्ट जारी होने के बाद दिल्ली स्पेशल सेल सक्रिय थी। इसी दौरान सेल को सूचना मिली एजाज शेख नाम का आतंकी सहारनपुर में शरण लिए हुए है। सूचना मिलते ही टीम शुक्रवार की रात सहारनपुर पहुंच गई और संभावित ठेकानों पर छापामारी कर एजाज शेख को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि जामा मस्जिद पर आतंकी हमले सहित कई मामलों में वांटेड इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी एजाज शेख की काफी दिनों तलाश थी। वह लंबे समय से फरार था और एक गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की टीम ने उसे पकड़ा। एजाज शेख की गिरफ्तारी इंडियन मुजाहिदीन के लिए एक और बड़ा झटका है। गौरतलब है कि इस साल मार्च में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था।
(सुरेश गांधी)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें