शैक्षणिक समस्याओं को लेकर ए0आई0एस0एफ0 बिहार राज्य परिषद ने किया ‘‘चलो कलेक्टेरिएट’’ का आह्वान। जनषक्ति प्रेस मंे संवाददाता सम्मेलन कर ए0आई0एस0एफ0 के नेताओं ने दी विस्तृत जानकारी।
पटनाः- राज्य के सभी कलेक्टेरिएट पर आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेषन 12 और 13 सितंबर को रोषपूर्ण प्रदर्षन करेंगा। प्रदर्षन का आह्वान राज्य में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता एवं विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर किया गया है।
समान स्कूल प्रणाली लागू करने, निजी वि0वि0 कानून रद करने, रिक्त पदों पर षिक्षक-कर्मियों की स्थायी बहाली,रूमरेन्ट कन्ट्रोल एक्ट, छात्रवृति योजना को समय एवं पारदर्षिता से लागू कराने, छात्रसंघ चुनाव, ज्म्ज्ध्ैज्म्ज् उतीर्ण सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति, उतरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की सुविधा, 8 वीं तक फेल पास प्रणाली लागू करने, छात्र आंदोलन के दमन पर रोक, फर्जी मुकदमों की वापसी, स्कूल-काॅलेजों की संख्या में वृद्धि कर सभी छात्रों का नामांकन सुनिष्चित करने, यू0जी0 एवं पी0जी0 के सीटों की संख्या में वृद्धि, छात्रावासों की बदहाल स्थिति दूर करने, कोचिंग एक्ट को प्रभावकारी बनाने, मोतिहारी, गया केन्द्रीय वि0वि0, मजहरूल मोतिहारी में बिहार वि0वि0 शाखा खोलने, सुप्रीम कोर्ट के आदेषानुसार हर शैक्षणिक संस्थान में जेण्डर सेल गठित करने, बस सेवा में भी छात्रों को पास देने आदि सवालों को लेकर यह प्रदर्षन आयोजित होगा। जिसकी तैयारी में राज्य के तमाम जिलों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार चलाते हुए संगठन के साथी चलो कलेक्टेरिएट कार्यक्रम की तैयारी में दिन-रात जुटे हुए है। आज जनषक्ति प्रेस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ए0आई0एस0एफ0 के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम एवं राज्य सचिव सुषील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार समान स्कूल प्रणाली को ठंडे बस्ते में डालना चाहती है। विगत वर्षो में षिक्षाविद अनिल सदगोपाल, पूर्व विदेष सचित मुचुकुंद दुवे एवं तत्कालीन षिक्षा सचिव एम0एम0 झा की कमिटी बनी थी। समान स्कूल प्रणाली लागू होने से जिलाधिकारी से लेकर मंत्री एवं चपरासी मजदूर की संतान एक ही स्कूल में पढे़गे। समान स्कूल प्रणाली से सबको षिक्षा की बजाए निजी वि0वि0 कानून पारित कर मात्र कुछ पैसे वालों तक उच्च षिक्षा को भी सीमित करने में जुटी हुई हैं। प्री0 एवं पोस्ट छात्रवृति के वितरण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता है। ज्म्ज्ध्ैज्म्ज् उतीर्ण सभी अभ्यर्थियों के साथ सरकार बयानबाजी से ज्यादा नहीं कर रही है। उतरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन के विना छात्रों को न्याय नहीं मिल सकता। मोतिहारी में केन्द्रीय वि0वि0 के मामले को केन्द्र सरकार दबाना चाहती है। वहीं गया में भी अभी तक केन्द्रीय वि0वि0 का अपना कैंपस नहीं मिल पाया है। मजहरूल हक वि0वि0 का अपना कैंपस, अलीगढ मुस्लिम वि0वि0 की शाखा पर कोई स्पष्ट कार्य योजना नहीं है
ए0आई0एस0एफ0 नेताओं ने मगध वि0वि0 के पटना प्रक्षेत्र के काॅलेजों को मिलाकर पाटलिपुत्र विष्वविद्यालय बनाने का वादा कर अब बिना कोई ठोस कार्ययोजना के पटना वि0वि0 में सभी काॅलेजों को मिलाए जाने की बयानबाजी पर कडी आपति जाहिर की तथा पाटलिपुत्र वि0वि0 को लेकर संघर्ष तेज करने की बात कही। संगठन के नेताओं ने कहा कि यह कितना हास्यास्पद है कि राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से मिल कार्रवाई की बात कहते है। जबकि उन्हीं के द्वारा बहाल पटना वि0वि0 कुलपति वाई0सी0 सिम्हाद्री छात्रों से वार्ता से भाग रहे है। पटना वि0वि0 मेें छात्रों के लंबे आदोलन के वाद स्थिति तनावपूर्ण है। मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल कुलपति को हटाने से बचना चाह रहे हैं।
राज्य में घोंर शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ 12 और 13 सितंबर को छात्रों का रोषपूर्ण प्रदर्षन जिलाधिकारी के सामने होगा। मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य अकाष गौरव, राज्य पार्षद अभिषेक आनन्द, अविनाष कुमार मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें