हर्रावाला पुलिस चैकी से महज 5 सौ मीटर दूर हुई डकैती
- नकरौंदा थपलियाल के घर डाका, इकलौते बेटे अंकित की गोली मार हत्या
- पुलिस के सीमा विवाद में जा रही लोगों की जानें
देहरादून। राजधानी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लूट ले लिए वे अब हत्या तक करने तक से परहेज नही है उनको . बीती रात एक घर में घुसे बदमाशों ने विरोध करने पर सहायक कृषि अधिकारी थपलियाल के इकलौते बेटे अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी और थपलियाल सहित उनकी पत्नी, मां और स्थानीय अभिसूचना विभाग में तैनात किरायेदार की पत्नी को पीटकर घायल कर दिया। 15 मिनट में वारदात को अंजाम दे बदमाश लाखों रुपये की नकदी एवं जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए और पुलिस उनके पद चिन्ह रह गयी । रायपुर थाना क्षेत्र के बालावाला में नकरौंदा रोड स्थित विवेक विहार में निरंजनपुर मंडी में तैनात सहायक कृषि अधिकारी सुरेंद्र थपलियाल का घर है। बुधवार तड़के करीब पौने चार बजे पांच बदमाश चहारदीवारी फांदकर घर में घुसे। पेच खोलकर पहले खिड़की की ग्रिल निकाली और फिर एक बदमाश जाली काटकर घर में घुस गया। उसने दरवाजा खोल दिया। इसी बीच सुरेंद्र जागे और शोर मचाया। बदमाश ने उनके सिर में रॉड मार दी। बचाव में आई पत्नी अंजनि और सास बिंदेश्वरी को भी जमकर पीटा। मां-बाप की चीख सुनकर ऊपर कमरे में सोया अंकित (23) बाहर आया तो बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया, लेकिन गोली मिस हो गई। अंकित बदमाशों से भिड़ गया तो वे उसे बाथरूम में ले गए और सीने पर सटाकर गोली मार दी। लूट का विरोध करने पर अंकित थपलियाल को गोली मारने वाले बदमाश जाते समय परिजनों को इलाज के किये भी कह गए थे। बाथरुम में लहूलुहान करने के बाद बदमाशों को अंकित की गंभीर स्थिति का अनुमान हो गया था। यही वजह थी कि घर से निकलते हुए एक बदमाश ने कहा था कि उनके बेटे की हालत सीरियस है, उसे उपचार के लिए वे उसे तुरंत अस्पताल ले जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक कृषि अधिकारी सुरेंद्र थपलियाल ने सुरक्षा के लिहाज से कुछ दिन पहले ही घर की चाहरदीवारी की ऊँचाई बढ़ाई थी और दीवार के ऊपर नुकीली बाड़ भी लगाई थी। लेकिन, यह दीवार बदमाशों की राह नहीं रोक पाई। बदमाश बड़े आराम से इस दीवार को फांदकर घर में दाखिल हुए और फरार भी। मूल रूप से कोटद्वार निवासी सुरेंद्र थपलियाल ने पांच साल पहले ही नकरौंदा की विवेक विहार कॉलोनी के बाहरी हिस्से में घर बनाया था। सुरेंद्र दस दिन पहले ही ऋषिकेश से स्थानांतरित होकर दून आए थे। वैसे तो कॉलोनी में काफी आबादी है, लेकिन सुरेंद्र थपलियाल के घर के आसपास काफी जमीन खाली पड़ी है। नाले की तरफ खाली पड़ी जमीन से लगा थपलियाल का अंतिम मकान है, जहां से लेकर हरिद्वार रोड तक जंगल है। उनके घर के तरफ मकान है, लेकिन सामने खाली प्लाट है। आवास की बाहरी दीवार पहले चार फुट के करीब थी। पड़ोसियों की सलाह पर उन्होंने इसकी ऊंचाई बढ़ाई थी। जंगल की तरफ से आए बदमाश घर के बाहर एक कोने में उगी झाडियों का सहारा लेकर दीवार पर चढ़े थे। दीवार पर बदमाशों के पैरों के निशान भी मौजूद हैं। फरार होने के लिए बदमाशों ने एक कुर्सी का सहारा लिया। इस कुर्सी पर उखाड़ी गई खिड़की की ग्रिल को रखने के बाद बदमाश दीवार फांदकर फरार हुए ।
पुलिस के सीमा विवाद में जा रही लोगों की जानें
नकरौंदा में हुए खून-खराबे के बाद इस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है। यह इलाका वैसे तो रायपुर थाने के क्षेत्र में है, लेकिन क्षेत्र के इस अंतिम छोर की सुरक्षा को लेकर थाना पुलिस बेपरवाह है। जबकि, पास ही पञ्च सौ मीटर की दूरी इज डोईवाला थाने की हर्रावाला चैकी है, लेकिन उनका इस क्षेत्र से कोई मतलब नहीं। हंगामे के दौरान लोगों ने यह मुद्दा उठाया तो पुलिस अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था। यही कारण रहा कि आननफानन में अस्थाई चैकी खोल दी गई। रायपुर थाने से नकरौंदा के इस इलाके की दूरी करीब 13 किलोमीटर है। जबकि, घटनास्थल से सिर्फ पांच सौ कदम की दूरी पर हर्रावाला चैकी है। जिला पंचायत सदस्य हेमा पुरोहित का कहना है कि हर बार चैकी का प्रस्ताव ग्राम समाज की भूमि न मिलने की वजह से अटक जाता है। इसलिए इलाके को डोईवाला थाना क्षेत्र में शामिल कर दिया जाए। प्रधान शबनम थापा कहती हैं कि बाहरी तत्वों की बढ़ती घुसपैठ के मद्दनेजर यहां चैकी स्थापित किया जाना जरूरी है। एडीजी राम सिंह मीणा का कहना है कि इस इलाके को रायपुर थाने से निकालकर डोईवाला में शामिल किए जाने की प्रक्रिया लंबी है। इस लिहाज से फिलहाल अस्थाई चैकी खोली जा रही है। राजधानी में एक के बाद एक हो रही डकैती-लूट की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। 24 अगस्त को मोथरोवाला में कंप्यूटर कारोबारी राजीव चैहान के घर डकैती के बाद 25 अगस्त को इस क्षेत्र में पूजा बडोला के घर लूटपाट की गई थी। वहीँ मंगलवार को भी दो बदमाशों ने कारगी क्षेत्र में एक महिला को बंधक बनाकर 40 हजार रुपए और जेवरात लूट लिए थे। पुलिस ने बुधवार को लूट की दो घटनाओं का खुलासा किया, लेकिन नकरौंदा में हुई वारदात ने इस कामयाबी का जोश ठंडा कर दिया। परवल गांव में दो घरों और मोथरोवाला में कंप्यूटर कारोबारी राजीव चैहान के परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट के मामलों में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार बताए गए हैं। पहले मीडिया के सामने इन घटनाओं का खुलासा करने की तैयारी थी।
सरकार घोषणापत्र में जनता से किए गए वायदों पर गम्भीर: हरीश रावत
देहरादून, 11 सितम्बर,(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि राज्य सरकार घोषणापत्र में जनता से किए गए वायदों को पूरा करने के लिए पूरी गम्भीरता से काम कर रही है। राज्य की वृद्ध महिलाओं को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगामी 2 अक्टूबर से विशेष योजना प्रारम्भ की जाएगी। गुरूवार को बीजापुर हाउस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में आए पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के लिए घोषणापत्र एक पवित्र ग्रन्थ की तरह होता है। इसमें किए गए वायदों को पूरा करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। अनेक घोषणाओं पर अमल किया जा चुका है। किसान सम्मान पेंशन योजना, हमारी कन्या हमारा सम्मान, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, शिल्प उन्नयन संस्थान, हमारा पेड़ हमारा सम्मान, मुख्यमंत्री महिला सतत आजीविका योजना, उत्तराखण्ड ग्रामीण पर्यटन उत्थान योजना, तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना, गुड गर्वनेंस, राजीव गांधी अभिनव आवासीय स्कूल, राज्य खाद्य सुरक्षा योजना आदि जनहित से जुड़ी योजनाएं शुरू की जा रही है। इनमें से बहुत सी येाजनाएं शुरू हो गई है। राज्य की वृद्ध महिलाओं को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2 अक्टूबर से विशेष योजना प्रारम्भ की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में बी.पी.एल. के लिए खाद्यान्न मात्रा का बढ़ाया गया है। इसी प्रकार एपीएल के लिए भी कीमती कम की गई है। इसके साथ ही सरकार प्रत्येक घर में शौचालय उपलब्ध हो, इसके लिए कार्ययोजना पर कार्य कर रही है। जिसका लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 90 प्रतिशत घरों को इस योजना से आच्छादित कर दिया जायेगा। इस अवसर पर जोध सिंह बिष्ट, जोत सिंह गुनसोला, सरोजनी कैंतुरा, धीरेन्द्र प्रताप, मनोरमा डोबरियाल शर्मा, राजेन्द्र शाह, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, मीडिया समन्वयक राजीव जैन आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें