पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (11 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 11 सितंबर 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (11 सितम्बर)

अपर कलेक्टर ने छात्रावास, स्कूल तथा निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण
  • शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करें-अपर कलेक्टर श्री बालिम्बे

panna news
पन्ना 11 सितंबर 14/शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने गुनौर विकासखण्ड विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम श्यामरडाडा, लुहरगांव तथा बराछ में स्कूल, आंगनवाडी केन्द्र, छात्रावास एवं मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूलों का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों को पठन-पाठन व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शालाओं का नियमित रूप से संचालन करें। मध्यान्ह भोजन का नियमित वितरण कराएं। शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार करें। उन्होंने ग्राम बराछ में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्रावास में बिजली व पानी जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश अधीक्षक व जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को दिये। उन्होंने प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम लुहरगाॅव में नरेगा योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता जाहिर की। मौके पर उपस्थित उपयंत्री पूजा पिपरदे ने बताया कि साफ्टवेयर में दिक्कत होने से डाटा जनरेट नहीं हो रहे है। संबंधित प्रान्तीय कम्प्यूटर केन्द्र से संपर्क कर समस्या सुलझाई जाने हेतु परियोजना अधिकारी नरेगा को निर्देश दिये गये। लुहरगाॅव में निर्मित पंचायत सेवा केन्द्र के कार्य का निरीक्षण किया गया। सरपंच ने बताया कि भवन परिसर में अनुपयोगी चबूतरा बना हुआ है। उन्होंने चबूतरे को हटाने के संबंध में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने गुनौर में जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि अभी तक मात्र 50 प्रतिशत आवेदन जमा हुए है। जिले में सामान्य निवासरत जातियो से संबंधित आवेदन विशेष अभियान में लिए जाए जबकि जिले से बाहर से आये निवासरत तथा जिले में पाई नही जाने वाली जातियों से संबंधित आवेदन पत्र पृथक से एकत्रित करें। जिससे अभियान का लाभ उठाकर कोई गलत प्रमाण पत्र न बना सके। निर्धारित समय सीमा में पात्र विद्यार्थियों के शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र तैयार कर उनका वितरण सुनिश्चित करें। श्री वालिम्बे ने श्यामरडाडा ग्राम में निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम में शाला भवन निर्माण के लिए स्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सचिव श्री पटेरिया ने बताया कि ग्राम में समग्र स्वच्छता के तहत अनेक परिवार शौचालय बनवाने के लिए तैयार है, श्री वालिम्बे ने समग्र स्वच्छता अभियान के ब्लाक समन्वयक तथा मनरेगा प्रभारी को इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर घर में स्वच्छ शौचालय का निर्माण तथा नियमित उपयोग सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक करें। जनप्रतिनिधि तथा ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के घरों में तत्काल शौचालय निर्माण कराएं। निरीक्षण के समय तहसीलदार गुनौर बी.एम. शुक्ला, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कमल कुमार तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे। 

चुनाव के लिए बीएलओ का प्रशिक्षण 20 सितंबर से

पन्ना 11 सितंबर 14/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदाता सूची में संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए है। इसके लिए तैनात बीएलओ तथा सुपरवाईजरों को 20 सितंबर से विधान सभावार प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र पन्ना के लिए प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र डाईट पन्ना में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 20 सितंबर को मतदान केन्द्र क्रमांक एक से 75, 21 सितंबर को मतदान केन्द्र 76 से 151, 22 सितंबर को मतदान केन्द्र 152 से 215 तथा 23 सितंबर को मतदान केन्द्र 216 से 279 के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधान सभा क्षेत्र पवई में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पवई में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में 24 सितंबर को मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 80, 25 सितंबर को 81 से 160, 26 सितंबर को 161 से 240 तथा 27 सितंबर को मतदान केन्द्र क्रमांक 241 से 319 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधान सभा क्षेत्र गुनौर में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गुनौर में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में 28 सितंबर को मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 87, 29 सितंबर को मतदान केन्द्र क्रमांक 88 से 174 तथा 30 सितंबर को मतदान केन्द्र क्रमांक 175 से 260 तक के बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री ओहरी ने सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को प्रशिक्षण के लिए आवश्यक प्रबंध करने तथा प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

चुनाव का जिला स्तरीय प्रशिक्षण 17 को

पन्ना 11 सितंबर 14/मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए तैनात सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण 17 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने सभी तहसीलदारों, तहसील स्तर के मास्टर ट्रेनरों एवं चुनाव से जुडे अन्य अधिकारियों प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं की तत्काल दें जानकारी

पन्ना 11 सितंबर 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी कार्यालय प्रमुखों को जिले में मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं के संबंध में तत्काल जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 29 सितंबर 2005 से अब तक जिले में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित की गई घोषणाओं तथा उनकी पूर्ति के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करें। इसमें घोषणा की तिथि एवं स्थान का स्पष्ट उल्लेख करें। घोषणा जिले अथवा राज्य स्तर से संबंधित है इसका भी विवरण दें। घोषणाओं की पूर्ति के लिए की गई कार्यवाही की भी पूरी जानकारी दें। 

फाइलेरिया कार्यालय नये स्थान में

पन्ना 11 सितंबर 14/जिला फाइलेरिया कार्यालय गोल क्वाटर पावर हाउस के पास संचालित था। मुख्य सिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी के निर्देश के अनुसार अब यह कार्यालय जिला मलेरिया कार्यालय के कक्ष क्रमांक 9 में 11 सितंबर से संचालित हो रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. ए.जी. बिन्चुनकर ने बताया कि इस कार्यालय में रात 8 से 11 बजे तक फाइलेरिया रोगियों की जांच की जाती है। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया शालाओं का निरीक्षण

panna news
पन्ना 11 सितंबर 14/ग्रामीण क्षेत्र में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना वालिम्बे ने पन्ना विकासखण्ड के ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने  ग्राम पंचायत जरधोवा तथा अकोला में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने स्वयं मध्यान्ह भोजन चखकर उसकी गुणवत्ता का परीक्षण किया।  शाला में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता ठीक पाई गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत अन्तर्गत चल रहे ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो को तय समय सीमा में पूरा करें। मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार का पर्याप्त अवसर देने के लिए 20 व्यक्तिगत तथा 5 सामुदायिक कार्य अनिवार्य रूप से संचालित करें। ग्राम पंचायत सचिव श्री सुनील द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में निवासरत कुल 354 परिवारों में से 145 परिवारों के घरो में शौचालय का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है एवं आगामी माह में समस्त शौचालय का निर्माण कर ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम कर लिया जावेगा। श्रीमती बालिम्बे ने ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित ग्रामीणों को मर्यादा अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर घर में स्वच्छ शौचालय का निर्माण कराएं। इसके लिए ग्राम पंचायतों के माध्यम से राशि प्रदान की जा रही है। गांव के सभी घरों में स्वच्छ शौचालय का निर्माण करके तथा गांव को साफ सुथरा रखकर इसे निर्मल ग्राम घोषित कराएं। उन्होंने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को निर्माण कार्यो के संबंध में निर्देश दिए।  ग्रामीणों को अपने घरों का कूड़ाकरकट एकत्रित करने हेतु नाडेप बनाने हेतु प्रेषित किया गया। भ्रमण के दौरान मनेन्दु पहारिया जिला समन्वयक निर्मल भारत अभियान भी उपस्थित रहे।

इबोला की रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम शुरू

पन्ना 11 सितंबर 14/देश के कुछ भागों में अफ्रीकी देशों से आने वाले पर्यटकों में इबोला वायरस का संक्रमण पाया गया। इसे ध्यान में रखते हुए देशभर में इबोला वायरस का संक्रमण रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में जिला चिकित्सालय पन्ना में इबोला वायरस कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि इबोला वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं। जिला चिकित्सालय में इबोला वायरस नियंत्रण कक्ष बनाकर उसका प्रभारी डाॅ. सुधाकर पाण्डेय को नियुक्त किया गया है। कन्ट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 07732-254254 तथा 250950 है। इस वायरस की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा की अध्यक्षता में 8 सितंबर को आयोजित बैठक में इबोला वायरस के संक्रमण तथा उसके रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की गई।  उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रमुख होटल में ठहरने वाले विदेशी यात्रियों की प्रतिदिन सूची प्राप्त की जा रही है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों से भी सम्पर्क करके खजुराहो से पन्ना भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: