ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले पहले एशियाई बने निशिकोरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 7 सितंबर 2014

ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले पहले एशियाई बने निशिकोरी


first-asian-to-enter-grand-slam-final
जापान के 10वें वरीय निशिकोरी विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक को एशे स्टेडियम में 6-4, 1-6, 7-6 (4), 6-3 से हराकर किसी ग्रैंड स्लैम के पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार शनिवार को निशिकोरी ने कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या होने वाला है।"

निशिकोरी ने कहा, "मैं शुरू में थोड़ा तनाव में था क्योंकि यह मेरा पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल मैच था। विश्व के शीर्ष वरीयता खिलाड़ी को हराकर अच्छा लग रहा है। मैं बेहद खुश हूं।" जोकोविक को पूरे मैच में 13 ब्रेकप्वाइंट्स मिले लेकिन वह केवल चार का फायदा उठा सके जबकि निशिकोरी में मिले सात ब्रेकप्वाइंटस में से पांच पर अंक बटोरे।

निशिकोरी ने कहा, "मैं शुरू में जरूर थोड़ा घबराया हुआ था। मैंने अच्छी और आक्रामक टेनिस खेली।" जोकोविक इससे पहले पिछले चार सालों से लगातार अमेरिकी ओपन में फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए थे। जोकोविक ने कहा, "मैं निशिकोरी को बधाई देता हूं। आज वह मुझसे कहीं ज्यादा अच्छा खेले।"

कोई टिप्पणी नहीं: