जापान के 10वें वरीय निशिकोरी विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक को एशे स्टेडियम में 6-4, 1-6, 7-6 (4), 6-3 से हराकर किसी ग्रैंड स्लैम के पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार शनिवार को निशिकोरी ने कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या होने वाला है।"
निशिकोरी ने कहा, "मैं शुरू में थोड़ा तनाव में था क्योंकि यह मेरा पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल मैच था। विश्व के शीर्ष वरीयता खिलाड़ी को हराकर अच्छा लग रहा है। मैं बेहद खुश हूं।" जोकोविक को पूरे मैच में 13 ब्रेकप्वाइंट्स मिले लेकिन वह केवल चार का फायदा उठा सके जबकि निशिकोरी में मिले सात ब्रेकप्वाइंटस में से पांच पर अंक बटोरे।
निशिकोरी ने कहा, "मैं शुरू में जरूर थोड़ा घबराया हुआ था। मैंने अच्छी और आक्रामक टेनिस खेली।" जोकोविक इससे पहले पिछले चार सालों से लगातार अमेरिकी ओपन में फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए थे। जोकोविक ने कहा, "मैं निशिकोरी को बधाई देता हूं। आज वह मुझसे कहीं ज्यादा अच्छा खेले।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें