अवैध उत्खनन करते हुए टैªक्टर को पुलिस ने पकड़ा, बंद खदानें उगल रही हैं रेत
छतरपुर। जिले के लवकुशनगर तहसील अंतर्गत रेत का अवैध करोबार जोरों पर चला रहा है। जिले में खनिज विभाग और रेत माफियाओं की मिलीभगत से रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है। रेत की खदानें पर्यावरण की स्वीकृति न मिलने के कारण बंद हैं, लेकिन फिर भी बंद खदानें रात-दिन रेत उगल रही हैं। इससे कहीं न कहीं ये स्पष्ट होता है कि खनिज विभाग और खनिज माफिया आपस में गहरे संबंध बरकार रखते हैं। ट्रैक्टरों, ट्रकों से रेत का अवैध परिवहन धड़ल्ले से एवं बेखौफ होकर किया जा रहा है। फिर भी खनिज विभाग द्वारा इन रेत माफियाओं के विरूद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे रेत माफियाओं के हौसले बुलंद दिख रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि लवकुशनगर में आने वाले टेªेक्टरों व हाइवे से निकले वाले ट्रकों से खनिज विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की सुविधा शुल्क बंदी हुई है। यही वजह है कि खदानें बंद होने के बाद भी रेत का अवैध परिवहन फलफूल रहा है। लवकुशनगर क्षेत्र में कई ऐसे ठिकाने हैं जहां पर आये दिन सैकड़ों ट्राली रेत का डम्प किया जाता है और यह रेत का अवैध परिवहन दिन-रात बेखौफ होकर किया जा रहा है। आज यह रेत गरीब या निर्धन लोगों के लिये जी का जंजाल बन गई है। अगर गरीब व्यक्ति चाहे भी तो भी वह यह रेत नहीं खरीद पा रहा है। इसका कारण यह है कि यह रेत 3000-3500 प्रति ट्राली के हिसाब से बेंची जा रही है। अगर गरीब व्यक्ति रेत माफियाओं से कहते हैं कि साहब रेत के दाम कुछ कम कर लें तो रेत माफियाओं का खुले शब्दों में कहना होता है कि हम क्या करें, हमें भी तो सभी विभागों को चढ़ोना चढ़ाना पड़ता है। प्रत्येक हफ्ते सभी अधिकारियों की चैखट खट खटाकर उनका हफ्ता देने जाना पड़ता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लवकुशनगर थाना प्रभारी कमलेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपने दलबल के साथ और साथ में लवकुशनगर एसडीएम हेमकरण धुर्वे राउण्ड पर परसनिया की तरफ सुबह 11 बजे के आसपास जा रहे थे कि तभी रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर परसनिया-भैरा के पास पीछा करने पर टैªक्टल चालक मौके से भाग गया। अवैध परिवहन से लदे ट्रेक्टर को स्वयं लवकुशनगर थाना प्रभारी कमलेश साहू ड्राईविंग करके थाने में लाया गया है। जप्त किये गये टैªक्टर मालिक का नाम कामता उपाध्याय निवासी भैरा और टैªक्टर क्रमांक डड 16 ।।5969 बताया गया है। थाना प्रभारी ने बताया मुखबिर से सूचना मिली है कि कटारा, परसनिया, भैरा, अक्टौहाँ और भी आसपास के कई क्षेत्रों में अवैध बालू को डम्प करके सुरक्षित ठिकानों पर एकट्ठा किया जा रहा है। पुलिस बल के साथ संबंधित ठिकानों पर दबिश देकर आगे की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें