कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने कृषि महोत्सव की तैयारियों कि, की समीक्षा
- स्थानीय कृषि स्थिति का होमवर्क कर महोत्सव के दौरान संगोष्ठी आयोजित करने के दिए निर्देष
- न्नत किसानों को भी संगोष्ठी में शामिल करने के दिए निर्देष, कहा उनसे अन्य कृषकों को कराए प्रेरित
- जिले में 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2014 तक आयोजित होगा कृषि महोत्सव
खण्डवा (11सितम्बर,2014) - कृषि महोत्सव की तैयारियों को लेकर गुरूवार को कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने समीक्षा की। कलेक्टेªट सभागृह में आयोजित बैठक में उन्होंने कृषि महोत्सव के दौरान आयोजित की जाने वाली संगोष्ठीयों की कार्ययोजना के साथ गाईड लाईन बनाने के निर्देष उपसंचालक किसान कल्याण को दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि संगोष्ठी स्थल का होमवर्क कर स्थानीय कृषि स्थिति के अनुरूप ही कृषि संगोष्ठीयों के विषय का निर्धारण करे। साथ ही संबंधित विषय की कुषल जानकारी रखने वाले अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों को ही अतिथिवक्ता के रूप में किसानों से रूबरू कराए। इसके साथ ही उन्होंने कृषि रथ के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए पृथक से वाहन की व्यवस्था कराने के निर्देष भी उपसंचालक किसान कल्याण को दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि जिन ग्रामों में संगोष्ठी का आयोजन होना है। उसमें जिले के उन्नत किसानों को भी शामिल करे। और उनके माध्यम से अन्य कृषकों को प्रेरित करे। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्णय अनुसार संपूर्ण प्रदेष में कृृषि महोत्सव कार्यक्रम 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2014 के मध्य आयोजित किया जाएगा। आयोजन का मुख्य उददेष्य कृृषि एवं संबंधित विषयों जैसे पषुपालन, उद्यानिकी, मछली पालन आदि पर किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों के मध्य सीधा संपर्क कायम कर दोनों के मध्य नवीन एवं वैज्ञानीकी तकनीकी सुधार से वर्तमान फसलों की उत्पादकता बढाना एवं नवीन फसल (किस्मांे) की संभावनाओं के आधार पर भविष्य में जिले के फसल चक्र को परिवर्तन कर कृषि को लाभ का धंधा बनाना मुख्य उद्देष्य है। इस हेतु कृषि क्रांति रथ प्रतिदिन तीन गॅावों में भ्रमण करेंगा व गॉवों में ही रात्रि विश्राम किया जाएगा। कृषि क्रांति रथ में सहायक संचालक कृषि, कृषि वैज्ञानिक, पषु चिकित्सक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, वरिष्ठ उद्यानिकी विकास अधिकारी रहेगें जो कृषकों को तकनीकी मार्गदर्षन व योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगें। कृृषि महोत्सव अंतर्गत विभिन्न आयोजन जिला, विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर आयोजित किये जायेगें। जिसमें किसान कल्याण तथा कृषि विकास, म.प्र.राज्य कृषि विपणन बोर्ड, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, पषुपालन, मत्स्य विभाग, सहकारिता, पंचायत और ग्रामीण विकास, वन, जल संसाधन, उर्जा, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा, राजस्व, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल षिक्षा, आदिवासी विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संबंधित संस्थायें, कृषि विष्वविद्यालय, पषु चिकित्सा विष्व विद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचायती राज संस्थान से संबंधित विभाग एवं संस्थायें भाग लेगें। इन समस्त कार्यक्रमों में माननीय मंत्री गण, सांसद गण, मान. विधायक गण एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधी की सहभागीता सुनिष्चित की जायेगीं। जिले के समस्त ग्रामों में संपूर्ण महोत्सव अवधि में लिये जाने वाले कार्यक्रम एवं गतिविधियां -
- ऽ कृषि क्रान्ति रथ के भ्रमण के दौरान मिट्टी जांच के सैम्पल्स् इकट्ठे करने की व्यवस्था आवष्यक रूप से सुनिष्चित की जाएगा।
- ऽ पात्र एवं चयनित वन पट्टाधारियों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- ऽ बलराम तालाब योजना के कार्यो का शुभारंभ किया जाएगा।
- ऽ मण्डी बोर्ड द्वारा कृषि क्रान्ति रथ के रात्रि विश्राम वाले ग्राम में कृषि उद्यानिकी उत्पादों के वितरण पर कृषकों से संपर्क अभियान चलाया जाएगा।
- ऽ उद्यानिकी विभाग द्वारा पौधों का सषुल्क वितरण एवं पात्र हितग्राहीयों को योजनाओं के मिनीकिटों का वितरण किया जाएगा।
- ऽ राजस्व विभाग द्वारा समस्त किसानों को उनके द्वार-द्वार जाकर राजस्व अभिलेखों की प्रतियां भी वितरण की व्यवस्था सुनिष्चिित की जाएगी। यह अभियान पूरे 26 दिन चलेगा तथा जिले के समस्त ग्रामों के समस्त कृषकों को खसरा-खतौनी वितरण का लक्ष्य सुनिष्चित किया जाएगा।
- ऽ पषुपालन विभाग द्वारा नवीन दुग्ध उत्पादक समितियों का गठन किया जाएगा।
- ऽ सहकारिता विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण का अभियान आयोजित किया जाएगा।
- ऽ उर्जा विभाग द्वारा कृषि पंपों को उर्जीकरण करने के लिये अभियान संचालित किया जायेगा।
- ऽ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मेरा खेत मेरी माटी योजना के नवीन कार्यो का शुभारंभ किया जाएगा।
- ऽ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सुदूर ग्राम संपर्क एवं खेत सडक योजना के प्रारंभ कराये जाने का अभियान चलाया जाएगा।
- ऽ सुरजधारा/अन्नपूर्णा, बीजग्राम एवं उद्यानिकी फसलों के बीज किट वितरण हेतु लक्ष्यानुसार किट तैयार करवाना एवं बीज किट एवं कृषि यंत्रों हेतु पात्र चयनित हितग्राहियों को चिन्हांकित करना तथा उक्त सामग्री वितरण स्थलों तक पहुचानें की व्यवस्था सुनिष्चित की जाएगी।
कितने साल से पदस्थ है, दो साल से तो दो साल की बताए उपलब्धि, मिशन बनाकर चलोगे, तभी प्राप्त हो पाएगा लक्ष्य
- समीक्षा के दौरान उपसंचालक उद्यानिकी को कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिए निर्देष
- पषुपालन विभाग की भी की समीक्षा उपसंचालक को दिए आवष्यक दिषा निर्देष
- बाबू ने जानकारी बनाई और लेकर आ गए, कम से कम जॉंच तो ले - कलेक्टर श्री अग्रवाल
- साथ ही पूछा प्रष्न जिले में प्रति व्यक्ति 7 अण्डे की उपलब्धता कैसे निकाली
- पढ़ाई लिखाई करें उपसंचालक साहब
- बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र और आत्मा कि भी की समीक्षा
- कम से कम 10 हजार कृषकों को किसान मोबाईल संदेष के द्वारा भेजे एसएमएस
- किसान विज्ञान केन्द्र के कार्यो की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने दिए निर्देष
- अलग-अलग ग्रुप तैयार कर क्लासिफाईड मैसेज भी भेजने के दिए आदेष
- अब तक कोई आर्दष गॉव बनाया है आपने ? सात ब्लॉक है पॉंच गॉंव ही बताओं - कलेक्टर श्री अग्रवाल
- प्रत्येक विकासखण्ड में दो-दो गॉंवों को बनाए आर्दष ग्राम
- अभिनव व नवाचारी पहल और प्रयासों से करे विकसित
----------
खण्डवा (11 सितम्बर,2014) - कितने साल से पदस्थ है आप ? दो साल से। तो दो वर्षो की उपलब्धि आप मुझे बताये। यह जानकारी गुरूवार को कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने उपसंचालक उद्यानिकी से मॉंगी। इस दौरान बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, पशुचिकित्सा विभाग, सहकारिता विभाग, दुग्ध संघ, समेत जल संसाधन विभाग की उपलब्धियों की भी अलग-अलग समीक्षा की। जिसमें उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली सुधारने लापरवाही वह उदासीनता न बरतने के निर्देष सभी विभाग प्रमखों को दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि विभागीय कार्यो के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाषत नही की जाएगी। इस दौरान बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर भी उपस्थित थे। 20 सब्जियों के भाव जब मैंने पता किए है तब बैठक में आया हॅूं - आपको पता है कि सब्जी का भाव क्या है ? नही पता। जब पता करोंगे तभी तो विषलेषण करोंगे। जब विषलेषण करोंगे तभी तो जिले में उद्यानिकी को प्रोजेक्ट कर सकोगें। यह भी तल्ख संवाद एवं निर्देष गुरूवार को उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने उपसंचालक उद्यानिकी को दिए। उन्होंने कहा कि पहले मैंने 20 सब्जियों के भाव मण्डी से पता किए है, तब बैठक लेने आया हॅंू। इसलिए आप भी जिले के उद्यानिकी फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए नवाचारी व अभिनव प्रयास करते हुए उनकी मार्केटिंग की भी चिन्ता करे। साथ ही प्रभावी प्रयास भी । मिशन बनाकर चलोगे, तभी प्राप्त हो पाएगा लक्ष्य - इसके साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में बेहतर उद्यानिकी एवं अन्य पैदावार पर क्लास लेते हुए उपसंचालक उद्यानिकी समेत सभी उपस्थित अधिकारियों को मुख्य उद्देष्य की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य खेती को लाभ का धंधा बनाना है। इसलिए जब हम अपने उद्देष्य को मिषन बनाकर चलेगे। तभी हमे हमारा लक्ष्य प्राप्त हो पाएगा। उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान यह भी दिए निर्देष - इसके साथ ही कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान उपसंचालक उद्यानिकी को -
- ऽ तहसीलवार फल, सब्जी, मसाले, के क्षेत्र की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देष दिए।
- ऽ वही पदस्थापना के दो साल से लेकर अब तक दो वर्षो की उपलब्धि की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देष दिए।
- ऽ इसके साथ ही विकासखण्डवार उद्यानिकी फसलो की उत्पादकता, उपयोगिता, और नवाचार के प्रयासों जानकारी देने के निर्देष दिए।
- ऽ वही हेक्टेयरवार अलग-अलग फलों के उत्पादन की जानकारी प्रोडेक्टिवीटी और प्रोडेक्षनवार तैयार कर प्रस्तुत करने के भी आदेष दिए।
- ऽ वही विभाग द्वारा बनवाएॅ गए पाली हाउस, मलचिंग , ड्रीप एरिगेषन, और ग्रीन हाउस, की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।
- ऽ उन्होंने उपसंचालक उद्यानिकी को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज हाउस के प्रकरण तैयार कराने साथ ही ऐसे अन्य महत्वपूर्ण आवष्यकता अनुरूप प्रकरण भी इस योजना के अंतर्गत तैयार कराने के आदेष दिए।
बाबू ने जानकारी बनाई और लेकर आ गए, कम से कम जॉंच तो ले - उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के बाद कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पशुपालन विभाग की भी समीक्षा की जिस पर उपसंचालक पशुचिकित्सा द्वारा प्रस्तुत जानकारी की जानकारी उन्हें स्वयं ना होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि आप उपसंचालक है बाबू ने जानकारी बनाई और आप लेकर आ गए। कम से कम उसे पढ़ ले, जॉंच ले, तब बैठक में आए प्रस्तुत करे। 7 अण्डे की उपलब्धता कैसे निकाली - पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान दूध, की जिले में प्रति व्यक्ति उपलब्धता की जानकारी उपसंचालक पशुपालन को न होने पर नाराजगी जाहिर करने के बाद कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जब जिले में प्रति व्यक्ति 7 अण्डे की उलब्धता का ऑंकड़ा प्रस्तुत रिपोर्ट में देखा। तो उन्हांेने प्रति व्यक्ति 7 अण्डे की उपलब्धता कैसे निकाली यह प्रष्न पूछा। जिसका जवाब भी उपसंचालक पशुपालन द्वारा न देने पर फटकार लगाई। साथ ही मिटिंग में प्रस्तुत की जाने वाली जानकारी का सत्यापन स्वयं करने के सख्त निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि जब आपके जिले की जनसंख्या ही 13 लाख है तो फिर 7 अण्डे प्रति व्यक्ति की उपलब्धता कैसे हो सकती है। कम से कम थोड़ा सी पढ़ाई लिखाई करे उपसंचालक महोदय। अगर अगली बार ऐसी जानकारी प्रस्तुत की तो कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने जिले में संचालित चिलिंग सेन्टर को लेकर विभाग को दिए गए अधिकारों की जानकारी भी उपसंचालक पशुपालन से पूछने पर नही दी गई। जिस पर उन्होंने कहा कि पहले आप पढ़ीये और अपने अधिकारों को जानिए। जिले में संचालित चिलिंग सेन्टर का पंजीयन करने और उनका निरीक्षण करने का अधिकार आपको ही है। पषुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान यह भी दिए निर्देष - इसके साथ ही कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान उपसंचालक पशुपालन को -
- ऽ जिन गौषालाओं में पशुओं का सत्यापन हो गया है। उनकी लंबित राषि जारी करने के निर्देष दिए।
- ऽ साथ ही कृत्रिम गर्भधान केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देष दिए।
- ऽ साथ ही जिन विभागीय भवनों का नामांत्रण अब तक नही हुआ है। उनके लिए समन्वय स्थापित कर नामांत्रण कार्य कराने के आदेष भी दिए।
कम से कम 10 हजार कृषकों को किसान मोबाईल संदेष के द्वारा भेजे एसएमएस - समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने कृषि विज्ञान केन्द्र और आत्मा परियोजना द्वारा किए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने पूछा की आपके द्वारा अब तक कौन-कौन से उपलब्धि मूलक कार्य किए गए है। क्या आपने कोई नई वैरायटी डेवलप की है। जिस पर संबंधित अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पुअर परफॉर्मेन्ष बताया। इसके साथ ही जब केवीके के संबंधित अधिकारी द्वारा किसान मोबाईल संदेष के माध्यम से 5 हजार 329 किसानों को संदेष भेजने की जानकारी दी गई। जिस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कम से कम 10 हजार कृषकों को किसान मोबाईल संदेष के माध्यम से कृषि मूलक एसएमएस भेजने के निर्देष दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि किसानों को वर्गीकृत कर अलग - अलग समूह में पंजीकृत करें। जिसके बाद उनसे जुड़े संदेष ही वर्गीकृत समूह में एसएमएस के माध्यम से प्रसारित करे। अब तक कोई आर्दष गॉव बनाया है आपने ? सात ब्लॉक है पॉंच गॉंव ही बताओं - इसके साथ ही बैठक में आत्मा परियोजना और केवीके की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दोनों ही संबंधित अधिकारियों से ऐसे गॉंव की जानकारी देने की बात कही जहा कि नवाचारों का प्रयोग कर उन्नत कृषि उत्पादन किसानो द्वारा प्राप्त किया जा रहा हो। उन्होंने पूछा की अब तक कोई आर्दष गॉंव बनाया है आपने ? सात ब्लॉक है पॉंच गॉव ही बताओं ? यदि नही तो आगामी कुछ माहों में कम से कम प्रत्येक विकासखण्ड में दो-दो आर्दष गॉव स्थापित करे। जहॉं अन्य जिलों के किसान एवं जिले के अंदर के किसान वहॉं जाकर उत्पादन, उत्पादकता, उपयोगिता और नवीन कृषि तकनीक की जानकारी अर्जित कर सके। दो माह में सभी हितग्राही को वितरित करे क्रेडिट कार्ड - बैठक में मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मछुआ क्रेडिट कार्ड वितरण की समीक्षा की। जिस पर मत्स्य अधिकारी द्वारा 60 के लक्ष्य में 33 हितग्राही को क्रेडिट कार्ड वितरित करने की जानकारी दी गई। जिस पर क्रास चेक करते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने महा प्रबंधक सहाकारी समिति से वितरण की स्थिति जानी जिस पर महज 4 हितग्राही के वितरण की रिपोर्ट दी गई। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने जिला मत्स्य अधिकारी को आगामी दो माह में समन्वय स्थापित कर हर परिस्थिति में सभी हितग्राहियों को क्रेडिट कार्ड वितरित कराने के निर्देष दिए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की भी समीक्षा की। जिस पर उन्होंने कस्टम हेरिंग सिस्टम में उपलब्ध संसाधनों की उपयोगिता के अलग-अलग जानकारी अलग-अलग प्रस्तुत करने के निर्देष भी दिए।
नगरीय निकाय चुनाव ई.व्ही.एम. से कराने पर तत्कालीन कलेक्टर देवास एवं वर्तमान कलेक्टर खण्डवा को प्रशंसा-पत्र
खण्डवा (11सितम्बर,2014) - प्रदेश में पहली बार देवास जिले की नगर परिषद् पीपलरांवा एवं टोंकखुर्द का निर्वाचन फोटोयुक्त मतदाता सूची और ई.व्ही.एम. से करवाये जाने पर आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री आर. परशुराम ने देवास के तत्कालीन कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल को प्रशंसा-पत्र दिया है। श्री परशुराम ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी प्रशंसा की है। श्री परशुराम ने कहा है कि श्री अग्रवाल ने निर्वाचन संबंधी कार्यवाही का सूक्ष्मता से निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया। फलस्वरूप मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मतदान 92 प्रतिशत होने के साथ ही शांतिपूर्ण एवं निर्वाद्ध रूप से सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि श्री अग्रवाल अपनी नई पदस्थापना के जिले खण्डवा में भी पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करवायेंगे।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया मनरेगा अंतर्गत वर्ष 2015-16 का श्रम बजट तैयार करने हेतु 03 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
- प्रथम दिवस दिया गया खण्डवा, बुरहानपुर एवं हरदा जिले के अभ्यार्थियो को सघन सहभागिता नियोजन अभ्यास का प्रषिक्षण
खण्डवा (11सितम्बर,2014) - मनरेगा योजनातंर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 का लेबर बजट सघन सहभागिता नियोजन अभ्यास के माध्यम से तैयार करने हेतु 11 सितम्बर से 13 सितम्बर तक 03 दिवसीय कार्यशाला जिला पंचायत, खण्डवा में आयोजित की जा रही है। जिसमें खण्डवा, हरदा एवं बुरहानपुर जिलो में गठित जिला रिर्सोस टीम के लगभग 70 प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता की जा रही है। कार्यषाला का शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा अमित तोमर द्वारा किया गया। कार्यशाला में शासन द्वारा नामांकित 03 राज्य स्तरीय प्रशिक्षको श्री डी.व्ही. राणा, श्री एम.के.सोनी, एवं श्रीमती रेखा सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यषाला के प्रथम दिवस परियोजना अधिकारी मनरेगा प्रमोद त्रिपाठी द्वारा मनरेगा अंतर्गत श्रम बजट की उपयोगिता एवं विगत वर्षो में उसके निर्माण की प्रक्रिया पर प्रकाष डाला गया। राज्य स्तर से आये प्रषिक्षक श्री एम के सोनी द्वारा श्रम बजट के निर्माण में समुदाय की भूमिका एवं सहभागी नियोजन की आवष्यक्ता की जानकारी दी गयी एवं श्रीमति रेखा सिह द्वारा गांव में निवासरत समुदायो की समक्ष, मांग का अनुमान एवं आवष्यक्ताओं को आधार मानकर किस प्रकार सामाजिक एवं मौसमी मानचित्र का निर्माण किया जावे इसको बताया गया । कार्यषाला के दौरान सभी प्रतिभागियों के विभिन्न दल बनाकर सहभगी नियोजन, सामाजिक मानचित्र निर्माण, कार्यो की पहचान, ग्रामीणों की प्राथमिक्ताओं का चिन्हाकन, नियोजन के आधारभूत सिंद्धात, अभिसरण, ग्राम सभा की भूमिका पर गतिविधियां करवायी गयी। प्रषिक्षण के दूसरे दिवस 12 सितम्बर शुक्रवार को सभी प्रतिभागियों को किन्ही दो पंचायतों का भ्रमण करवाकर सघन सहभागिता नियोजन अभ्यास के माध्यम से श्रम बजट का निर्माण किस प्रकार करवाया जावे इसका अभ्यास करवाया जावेगा। ज्ञात हो कि खण्डवा जिले में 31 सदस्यों की जिला रिर्सोस टीम का शासन द्वारा गठन किया गया है। जिला रिर्सोस टीम हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस टीम का मुख्य दायित्व ब्लाक प्लानिंग टीम को प्रषिक्षण देना एवं जिले के लिये लेबर बजट का प्रारूप विधिवत तैयार कर त्रिस्तरीय पंचायतराज संस्थाओं से अनुमोदन करवाना होगा। नोडल अधिकारी द्वारा प्रत्येक ब्लाक के लिये जिला रिर्सोस टीम के सदस्यों में से एक सदस्य को विकासखण्ड के प्रभारी अधिकारी के रूप में नामांकित किया जावेगा। सीईओ जिला पचंायत श्री तोमर ने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर ब्लॉक प्लानिंग टीम बनायी जाकर नोडल अधिकारी जनपद के कार्यक्रम अधिकारी को बनाया जाना है एवं ब्लाक प्लानिंग टीम के सदस्यों को तीन दिवस का प्रषिक्षण जनपद स्तर पर दिया जावेगा। प्रषिक्षण के उपरांत इन सदस्यों को ग्राम पंचायतें आबंटित कर श्रम बजट बनवाने की प्रक्रिया को आयाम दिया जावेगा। पंचायत स्तर पर श्रम बजट तैयार करवाने हेतु पंचायत के सक्रिय जॉबकार्डधारी परिवार, स्टेक होल्डर, पंचायतराज प्रतिनिधि, उपयंत्री, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं मेट की सहभागिता अनिवार्य होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें