छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 सितंबर 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर)

माह अक्टूबर हेतु खाद्यान्न का पुनरावंटन जारी

छतरपुर/30 सितम्बर/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा माह अक्टूबर 2014 हेतु जिले के 6 सदस्यों तक के अंत्योदय राषन कार्ड धारियों को 30 किलो गेंहू एवं 5 किलो ग्राम चावल तथा 7 एवं 7 से अधिक सदस्यों वाले अंत्योदय परिवार एवं बीपीएल राषनकार्डधारी तथा प्राथमिकता परिवारों के अंतर्गत चिन्हित अन्य श्रेणियों के परिवारों को प्रति सदस्य 4 किलो ग्राम गेंहू एवं 1 किलो ग्राम चावल कुल 5 किलो ग्राम खाद्यान्न प्रदाय किये जाने हेतु कुल 53 हजार 749 क्ंिव. गेहूं तथा 12 हजार 593 क्ंिव चावल का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसका माह अक्टूबर 2014 हेतु लीड संस्था एवं दुुकानवार पुनरावंटन जारी किया गया है।

क्रिकेट प्रतियोगिता आज

छतरपुर/30 सितम्बर/ अंतर्राश्ट्रीय वृद्वजन दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर युवाओं के साथ वृद्वजनों की क्रिकेट एवं अन्य खेल-कूद प्रतियोगितायें प्रातः 9 बजे से स्थानीय महाराजा कालेज स्टेडियम में आयोजित की जायेंगी।

कन्ट्रोल रूम स्थापित

छतरपुर/30 सितम्बर/ जम्मू कष्मीर एवं आसपास के क्षेत्रों में अतिवृश्टि के कारण बाढ़ की गम्भीर स्थिति  को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। यदि जिले के किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना कार्यालय कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर-07682 245376 पर  दी जा सकती है। स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी आदित्य सौनकिया, अधीक्षक भू-अभिलेख छतरपुर को बनाया गया है जिनका मोबाइल नम्बर 9407367011 है। 

जनसुनवाई में प्राप्त हुये 120 आवेदन, कलेक्टर ने षीघ्र निराकरण के दिये निर्देष

chhatarpur news
छतरपुर/30 सितम्बर/जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये आवेदकों की कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जनसुनवाई की गई। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कुल 120 आवेदक अपने आवेदन लेकर उपस्थित हुये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों पर षीघ्र कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने कुछ आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। कुछ आवेदनों में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जांच कर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देष दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने गरीबी रेखा सूची में नाम जुड़वाने, पेंषन दिलाये जाने, राषनकार्ड बनवाये जाने आदि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री एबी खरे, डिप्टी कलेक्टर श्री सीएल चनाप, जिला षिक्षा अधिकारी श्री एसएन तिवारी, कार्यपालन यंत्री विद्युत कम्पनी श्री एसएन मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

स्वच्छ भारत अभियान के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक, 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर होगा षुभारंभ

chhatarpur news
छतरपुर/30 सितम्बर/नगरीय स्वच्छता की स्थिति को उन्नत करना राज्य षासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इस संबंध में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान का षुभारंभ किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वच्छ भारत अभियान के क्रियान्वयन हेतु जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक आयोजित कर आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के प्रथम चरण की गतिविधियों के तहत 19 नवम्बर 2014 तक विभिन्न कार्यक्रम संपन्न किये जायेंगे। उन्होंने जिले के सभी नगरों में स्वच्छता के प्रति वातावरण निर्मित करने के संबंध में आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि 15  अक्टूबर 2014 को अंतर्राश्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने अमानक स्तर के पाॅलीथीन के दुश्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्वच्छता कि प्रति जागरूकता अभियान भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाया जायेगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के संबंध में भी आवयष्यक निर्देष भी दिये। उन्होंने अवगत कराया कि प्रत्येक  स्थानीय नगरीय निकाय को 2 अक्टूबर 2018 तक खुले में षौच से मुक्त षहर का लक्ष्य प्राप्त करना हैे। इसके लिये स्थानीय स्तर पर कार्य योजना तैयार की जाये। उन्होंने बताया कि 19 नवम्बर 2014 को विष्व षौचालय दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस दिन खुले में षौच को रोकने एवं षौचालय का महत्व  बताये जाने के संबंध में विचार गोश्ठियों का आयोजन किया जाये। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री गिरीष कुमार मिश्र, परियोजना अधिकारी, षहरी विकास अभिकरण श्री निरंकार पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अपराधी अजय पाल सिंह जिला बदर घोषित

छतरपुर/30 सितम्बर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने ढि़गपुरा निवासी 30 वर्षीय अपराधी अजय पाल सिंह तनय अतबल सिंह ठाकुर को         2 अक्टूबर 2014 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। अजय पाल सिंह वर्ष 1996 से थाना महाराजपुर के षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध कारित कर रहा है। आरोपी अजय पाल सिंह महाराजपुर  थाने में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज है। इसकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3-2 एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।

धुबेला में षिवलिंगम प्रदर्षनी का षुभारंभ

छतरपुर/30 सितम्बर/संचालनालय, पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय भोपाल के तत्वाधान में षिवलिंगम विशय पर छायाचित्र प्रदर्षनी का षुभारंभ मुख्य अतिथि मानवेन्द्र सिंह भंवर राजा, विधायक महाराजपुर द्वारा महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा पर पुश्प अर्पित करते हुये किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. केएल अग्रवाल सेवानिवृत आचार्य प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन सुषील वैध द्वारा किया गया। प्रदर्षनी में मध्यप्रदेष से देष एवं विदेषों के प्रमुख षिवलिंगों के छायाचित्र प्रदर्षित किये गये हैं। प्रदर्षनी 15 अक्टूबर 2014 तक दर्षकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। प्रदर्षनी का षुभारंभ करते हुये विधायक ने इस संग्रहालय के लिये नवीन पहल बताया एवं संग्रहालय के विकास एवं व्यवस्था को उत्तम बताते हुये उनके द्वारा धुबेला परिसर के स्मारकों के समग्र विकास एवं विष्व के पर्यटन के नक्षे पर जोड़ने के प्रयास करने की आवष्यकता बताई। अध्यक्षीय उद्बोधन में डा. केएल अग्रवाल द्वारा षिवलिंगम की महत्ता एवं प्राचीनता पर विस्तार से जानकारी दी गई। संग्रहाध्यक्ष नरेष कुमार पाठक द्वारा प्रदर्षनी की रूपरेखा एवं आभार प्रदर्षन किया गया। 

वृद्वजन दिवस पर आज षतायु वृद्वजनांे का होगा सम्मान

छतरपुर/30 सितम्बर/अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस01 अक्टूबर को कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के निर्देशन में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के सौजन्य से जिला स्तर पर स्थानीय डेरा पहाड़ी स्थित जैन धर्मशाला में मनाया जावेगा। वीरेश सिंह बधेल उप संचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि इस आयोजन का उद्वेश्य वरिष्ठ नागरिकांे को समाज में आत्मीय सम्मान प्रदाय करना तथा उनके अधिकारांे के प्रति सामाजिक समर्थन तैयार करना है, इस आयोजन में दर्शना वृद्वाश्रम के सहयोग से युवा एवं वृद्वजनों के मध्य सुवह 9 बजे से स्थानीय महाराजा कालेज स्टेडियम में किकेट प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जायेगा । इसके अतिरिक्त वरिष्ठ जनांे के बीच लूडो केरम, सांप सीड़ी आदि खेल खेले जायगें । समर्पण क्लब के सहयोग से क्वज प्रतियोगिता करायी जावेगी तथा जिन वरिष्ठ जनों का 1 अक्टूवर को जन्मदिन होगा उनका जन्म दिवस भी मनाया जावेगा, दोपहर 12 से 3 बजे तक जिला चिकित्सालय की डाक्टर टीम के द्वारा वृद्वजनांे का स्वास्थ्य परीक्षण डेढा पहाडी जैन धर्मशाला में किया जावेगा। ततपश्चात 3 से 5 बजे तक सांसद टीकमगढ़ डाॅ. वीरेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य व विधायक श्रीमती ललिता यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, जिला भाजपा के अध्यक्ष डाॅ.घासीराम पटैल के विशिष्ठ आतिथ्य में गरिमामयी समारोह का आयोजन किया जावेगा। बघेल ने बताया कि इस अवसर पर जो वृद्वजन अपने स्वस्थ्य जीवन की शतकीय पारी खेल चुके हैं। ऐसे 100 वर्ष सेे ऊपर के सभी वरिष्ठ जनों को 1 हजार रूपये एवं श्रीफल भेंट कर शतायु सम्मान से नवाजा जायेगा । इस आयोजन में मानस प्रवचन, कविता पाठय एवं भारतीय जन नाट्य संघ द्वारा सांस्कृतिक  कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे । कलेक्टर डाॅ.मसूद अख्तर एवं उप संचालक वीरेश सिंह बघेल ने इस आयोजन में अधिक से अधिक वृद्वजनों से उपस्थित होकर आयोजन की प्रतिष्ठा बढ़ाने की अपील की है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार से वीरेश सिंह बघेल सम्मानित हुये

chhatarpur news
छतरपुर/30 सितम्बर/मानसिक मंद एवं बहुविकलांग जनो को 500 रूपये  प्रतिमाह अनुदान  से लाभान्वित कर डाॅ मसूद अख्तर  कलेक्टर छतरपुर के निर्देशन में जिले के समस्त हितग्राहियों  के स्वास्थ्य उपचार हेतु शतप्रतिशत निरामय बीमा कराने के लिये प्रदेश में छतरपुर जिला के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर  श्री वीरेश सिंह बघेल उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण को गत दिवस 28 सितम्बर  2014 को अध्यक्ष जैव विविधता एवं भूमि विकास   म.प्र. शासन के शैलेष केसरवानी को गोल्डन मोमंेटो प्रसस्ति पत्र एवं 10 हजार  रूपये का चैक  भेंटकर सम्मानित किया। सामाजिक न्याय  विभाग के जिला मीडिया  प्रभारी  वीके पटैरिया  ने बताया कि सामाजिक न्याय  एवं अधिकारिता मंत्रालय  भारत सरकार  द्वारा संचालित राष्ट्रीय न्यास ने मध्यप्रदेश   में मानसिंक मंद निःशक्तजनों के पुनर्वास  की दिशा में शत प्रतिशत  टारगेट  पूरा करने के लिये  श्री बधेल को गोल्डन मेमेंटो, विदिशा जिला के उपसंचालक  श्री सी.एल पंथारी को रजत मोमेंटो एवं दस हजार की राशि तथा श्री मति जाकिया जावेद उपसंचालक हरदा को कास्ंय  मोमेंटो सहित 5 हजार  रूपये  व प्रसस्ति पत्र प्रदाय किये गये। मध्यप्रदेश मंे छतरपुर  जिले को इस मुकाम तक पहुचाकर  प्रथम  पुरूस्कार दिलाने के लिये श्री वघेल  को डाॅ मसूद अख्तर  कलेक्टर  एवं जिले के  समस्त  विभागो के आला अधिकारियो सहित शुभ चिन्तको  ने बधाई दी।

घर घर पहुचे सरकार की उपल्धियंा -जयराम चतुर्वेदी

chhatarpur news
छतरपुर,महाराजपुर में भाजपा कार्यकर्ताओ की आयोजित में भाजपा की जिला महामंत्री एव नगरी    निकाय चुनाव प्रभारी जयराम चतुवेर्दी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ से कहा कि शासन की उपलब्धिया को हर घर तक पहुचायाॅ जाय। जिससे अगामी नगर पालिका चुनाव मे पार्टी को फायदा मिल सके।इस मौके पर जिलामंत्री व चुनाव सहप्रभारी गोविन्द सिह पूर्व मंत्री रामदयाल अहिरवार मण्डल अध्यक्ष दिलीप चैरसिया नगर अध्यक्ष नरेष चैरसिया वरिष्ठ नेता पं ठाकुर प्रसाद मिश्रा चन्द्रभूषण चैरसिया प्रमुख रुप से उपस्तिथ रहे। बैठक में उपस्तिथ कार्यकर्ताओ को संम्बोधित करते हुये श्री चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र की केन्द्र सरकार ने जनधन योजना की शरुवात कर प्रत्येक परिवार को योजनाओ का लाभ देने के लिये अभिनव पहल की है।सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां सराहनीयँ है वही प्रदेष सरकार भी गाँव गरीब किसान झुग्गी झोपडी का इंसान यही है।भाजपा की पहचान का नारा देकर विभिन्न योजनाओ को लागू कर जनता जर्नादन के बेहतर जीवन के लिये संकल्पित है। प्रत्येक ब्यक्ति को योजनाओ का लाभ मिले यह कर्तब्य हम सभी का है।श्री चतुर्वेदी ने कहा कि स्वच्छता अभियान कार्यक्रम तय किये जाये इस अभियान की शरुवात 2अक्टूबर को होगी इसके लिये अभी से तैयारिया की जाय। महाराजपुर मे गत दिवस आयोजित हुई बैठक में उपस्थित जनो को पूर्व विधायक रामदयाल अहिरवार सहप्रभारी गोविन्द सिह ने भी सम्बोधित कर परिवार सम्र्पक अभियान को सार्थक बनाने की अपील की। बैठक का संचालन मुकेष चैरासिया ने तथा आभार प्रर्दषन मण्डल अध्यक्ष दिलीप चैरासिया ने किया। बैठक में महिला मोर्चा अध्यक्ष मन्जू खटीक, चन्द्रकली, इन्द्रा चैरसिया,मुन्नी नेता देवेन्द्र खरे,राहुल पुरोहित,नारायण यादव,रमेष रैकवार,हरेष चैरसिया ,बारेलाल ,भागीरथ चैरसिया,रमेष,जमन पटेल युवा मोर्चा के छविलाल पटेल सहित सभी पार्षद मण्डल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थि थे।,

कोई टिप्पणी नहीं: