सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 सितंबर 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर)

जन सुनवाई में 271 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन-पत्र

sidhi news
सीधी 30 सितम्बर 2014     आज यहां जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिले के दूरदराज अंचल से आए 271 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके आवेदन-पत्रों पर कार्रवाई की। कलेक्टर की जन सुनवाई में बी.पी.एल.सूची में नाम जुड़वाने, खाद्यान्न उपलब्ध कराने के आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए। कई आवेदकों ने इंदिरा आवास कुटीर निर्माण हेतु आर्थिक मदद दिलाने का अनुरोध किया। एक महिला आवेदिका ने कलेक्टर से कब्जे का इन्द्राज कराए जाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने इसके लिए संबंधित तहसीलदार कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत करने की आवेदिका को सलाह दी। जन सुनवाई में पहुॅचे एक आवेदक ने दुकान में आग लगने की सूचना देते हुए राहत राशि दिलवाने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने इस आवेदन पर कार्रवाई करते हुए राहत राशि का प्रकरण बनाने के डिप्टी कलेक्टर श्री रावत को निर्देश दिए। एक आवेदक ने दबंगों द्वारा आम रास्ता बंद किए जाने की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए रास्ता खुलवाने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को भिजवाकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। एक आवेदिका ने सीमांकन कराने की मांग की। कलेक्टर ने प्रकरण में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। एक श्रमिक ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उसका श्रम विभाग में पंजीयन नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर ने पंजीयन करने के श्रम निरीक्षक को निर्देश दिए। 

अवैध बिजली लेने पर कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा

सीधी 30 सितम्बर 2014     विशेष न्यायाधीश श्री पी.एल.दिनकर ने अवैध रूप से बिजली लेने के मामले में ग्राम उक्सा थाना अमिलिया निवासी अम्बिका प्रसाद पटेल को दो वर्ष के कारावास एवं 80 हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। कार्यपालन अभियंता (कार्य) सीधी ने बताया कि सहायक यंत्री (सतर्कता) श्री एम.एस.खान ने अपने दल के साथ 14 नवंबर 2007 को अम्बिका प्रसाद के प्रतिष्ठान का आकस्मिक निरीक्षण किया था, जहां विद्यमान एल.टी. लाइन से अवैध रूप से कटिया फंसाकर 5 एच.पी. आटा चक्की एवं 01 एच.पी. का सबमर्सिबल पम्प अवैध रूप से चलाते हुए पाए गए थे। फलस्वरूप इस मामले में धारा 135 के अंतर्गत प्रकरण बनाया गया।                                   

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन एक अक्टूबर से

सीधी 30 सितम्बर 2014     यहां छत्रसाल स्टेडियम में एक अक्टूबर 2014 को प्रातः  8.30 बजे वन चेतना सायकल रैली के रूप में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ किया जाएगा। रैली यहां से अस्पताल चैराह-पुलिस लाइन से होते हुए पर्यावरण केन्द्र सुभाष नगर में समाप्त होगी। यह सप्ताह 7 अक्टूबर 2014 तक मनाया जाएगा।

भारत रक्षा मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन भोपाल में

सीधी 30.09.14। भारत रक्षा मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन 4, 5, 6 अक्टूबर को टी.टी. नगर भोपाल में सम्पन्न होगा। अधिवेशन मे पूरे देश से लगभग 1500 कार्यकर्ता भाग लेंगे। अधिवेशन में सीधी जिले के यात्रा प्रमुख नगर अध्यक्ष डा. दीपक गर्ग, सह कु. अनामिका सिंह चैहान, जिला प्रमुख शिवकुमार कुशवाहा सह कु. कविता मिश्रा रहेंगे। भारत रक्षा मंच के प्रदेश मंत्री एवं राष्ट्रीय अधिवेशन की संचालन समिति के राष्ट्रीय संयोजक सुरेन्द्रमणि दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन मंे राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश की कार्य परिषद् का गठन किया जावेगा। राष्ट्रीय अधिवेशन में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरूण सोही, सत्य नारायण जटिया, आर.एस.एस. के अखिल भारतीय सह सम्पर्क प्रमुख अरूण जी सहित अनेक मंत्री एवं राजनेता एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। 3 दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदर्शनी, प्रस्ताव, खुलाअधिवेशन, शोभायात्रा मनोरंजन सत्र अधिवेशन के प्रमुख आर्कषण रहेंगे। 3 दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में गत वर्ष की समीक्षा एवं आगामी वर्ष की कार्ययोजना एवं सरकार के करणीय कार्य आदि विषयो पर देश के सभी प्रान्तों से पधारे प्रतिनिधि चर्चा करेंगे एवं रणनीति बनायेंगे। अधिवेशन में जिले के यात्रा प्रमुख डा. दीपक गर्ग ने बताया कि सीधी जिले से जिला एवं नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारी अधिवेशन में भाग लेंगे। अधिवेशन जाने वालों में प्रदेश मंत्री सुरेन्द्रमणि दुबे, जिलाध्यक्ष इंजी.आर.बी. सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष मनोज मिश्रा, अभयराज योगी, पुष्पराज सिंह चंदेल भइयन, राकेश पाण्डेय, प्रो. सतेन्द्र उपाध्याय, डा. दीपक गर्ग, सुरेन्द्र शुक्ला, शिवकुमार कुशवाहा, राकेश मौर्य, विनोद सोनी, जीतेन्द्र तिवारी, राजबहोरन सिंह, रामशकल पटेल, प्रमोद चैरसिया, मनोज तिवारी, उमेश प्रताप सिंह, अमित सिंह, प्रो. यस नायक, प्रो. रवि रंजन श्रीवास्तव, डा. किरण तिवारी, कु. अनामिका सिंह चैहान, अस्मिता मिश्रा, कविता मिश्रा। सभी कार्यकर्ता 4 अक्टूबर को रेवांचल से प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: