लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में बनी राजनीतिक तिकड़ी उपचुनाव में अपना कमाल दिखाने के बाद सरकार में साझेदार भी बनने जा रही है। पार्टी नेताओं ने शनिवार को कहा कि जल्दी ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के नेता भी जीतन राम मांझी नीत जनता दल-युनाइटेड (जदयू) सरकार में शामिल होंगे। जदयू और उसके नए साझेदार राजद के नेताओं ने शनिवार को संकेत दिया कि राजद और कांग्रेस के विधायकों को मांझी सरकार में शामिल किया जा सकता है।
राजद नेता ने कहा, "इस संबंध में औपचारिक घोषणा लालू प्रसाद यादव के मुंबई से लौटने के बाद की जाएगी। लालू के दिल का आपरेशन हुआ है और वे वहां अभी भर्ती हैं।" जदयू नेता ने भी कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि राजद और कांग्रेस के विधायक सरकार में शामिल होंगे।
जदयू नेता ने कहा, "अभी तक राजद और कांग्रेस मांझी सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है। लेकिन शीघ्र ही वे सरकार का हिस्सा होंगे।" पिछले महीने हुए विधानसभा उपचुनाव में तीनों पार्टियां मिलकर उतरी थीं और 10 सीटों पर हुए चुनाव में से छह पर शानदार जीत का परचम लहराया था।
राजद को तीन सीटें मिली जबकि जदयू दो पर और कांग्रेस ने 23 वर्षो से कब्जा जमाए बैठी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से एक सीट झटकने में कामयाब रही। सत्ताधारी जदयू के 119 विधायक हैं और उसे राजद के 24, कांग्रेस के पांच, भारतीय कम्युनिस्ट पाटी के एक और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें