हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (12 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 12 सितंबर 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (12 सितम्बर)

कृषि महाविद्यालय का स्नातक स्तर दीक्षान्त समारोह
  • कृषि को विकास के अन्य क्षेत्रों के साथ समन्वित करें: सुजान सिंह पठनिया  

पालमपुर, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । चौ.स.कु. हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में आज बहु-उद्देशीय परियोजना, कृषि, उफर्जा व गैर पराम्परागत उफर्जा स्त्रोत मन्त्राी श्री सुजान सिंह पठानियां ने विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कृषि स्नातकों द्वारा कृषि उपज बढ़ाने में योगदान देने के लिए उनकी प्रशंसा की है। कृषि मन्त्राी आज यहां कृषि महाविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह में सम्बोध्ति कर रहे थे। कृषि मन्त्राी ने कहा कि प्रदेश को  कृषि व सम्ब( क्षेत्रों से 15 हजार करोड़ रूपये की आय प्राप्त होती है तथा कृषि महाविद्यालय से प्रति वर्ष 1600 स्नातक निकलते हैं जो हिमाचल प्रदेश के कृषि परिदृश्य को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि देश के सकल राष्ट्रीय घरेलू उत्पादन में कृषि का 13.7 प्रतिशत हिस्सा है और प्रदेश की सकल आय में भी कृषि का 15 प्रतिशत योगदान है। श्री पठानिया ने कहा कि मौसम, जलवायु परिवर्तन, खेती योग्य घटती जमीन, कीटजन्य रोगों के कारण तथा अव्यवस्थित विपणन और विश्व व्यापारिक संगठन के कारण कृषि एक चुनौती बन चुका है। इन परिस्थितियों को देखते हुए, कृषि में 4 प्रतिशत की बृ(ि दर लाने की आवश्यकता है। हालंांकि कृषि में अच्छी बढ़ौतरी  देखने को मिल रही है लेकिन देश की कृषि को विश्व में अग्रणी बनाने के लिए इसे दूसरे सम्ब( क्षेत्रों के साथ जोडऩा होगा। सूचना प्रोद्यौगिकी में विकास के कारण पिछले कुछ दशकों में पफसल उत्पादन में अप्रत्याशित वृ(ि हुई है।  उन्नत खेती, जैविक खेती, कीट व मौसम के पूर्वानुमान के कारण तथा जैव प्रोद्यौगिकी के कारण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा तथा आर्थिक लक्ष्य प्राप्त करने में कामयाबी मिली है। कृषि मन्त्राी ने किसानों के प्रति अपनी बचनव(ता को दोहराया तथा कहा कि ‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’, ‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन’ के अन्तर्गत जापानी अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग एजैसी  द्वारा चलाये जा रहे कार्यव्रफमों, कृषि तकनीकी प्रबन्ध्न एजैंसी, जलागम कार्यव्रफम, बागवानी तकनीकी मिशन तथा डा. वाई.एस. परमार किसान व बागवान समृ(ि योजना आदि कार्यव्रफमों से प्रदेश के विभिन्न जलवायु क्षेत्रों में रह रहे गरीब किसानों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। कृषि मन्त्राी ने समारोह में सत्रा 2006-07 से सत्रा 2013-14 तक परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ रहे 32 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया। उन्होंने नव-स्नातकों को सलाह दी की वे देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते समाज की भरपूर सेवा करते हुए नई चुनौतियों का दृढ़ता से सामना करें। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मचारियों व विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को ग्रामीण छात्रों व प्रदेश के कृषक समुदाय की उन्नति के लिए कार्य करने के लिए उन्हें बधई दी। दीक्षांत समारोह में कुलपति डा. के. के. कटोच ने विद्यार्थियों के लिए अपना उद्बोध्न पढ़ा तथा 413 विद्यार्थियों के उपाध्यिों पर हस्ताक्षर किए जिसमें से 262 विद्याथियों ने इस समारोह में व्यक्तिगत तौर पर अपनी उपाध् िप्राप्त की। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री रतन गौतम ;एच. ए. एस.द्ध ने कुलाध्पिति के दीक्षांत अनुमति-पत्रा को पढ़ा तथा दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के अध्ष्ठिाता, डा. एन. के. पठानियां ने महाविद्यालय के प्रतिवेदन को प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह दीक्षांत समारोह आठ वर्ष के अन्तराल के बाद आयोजित किया  जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि इस समय महाविद्यालय में नौ विषयों में मास्टर डिग्री  तथा आठ विषयों में डाक्टरेट कार्यव्रफम संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय स्नातक कक्षाओं में 294 तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में 205 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। बदलते परिवेश में सत्रा 2008-09 के आकादमिक सत्रा से विश्वविद्यालय ने बी.एस.सी. ;कृषिद्ध को बी.एस.सी. ;कृषि आनर्सद्ध में  स्तरोन्नत कर दिया है तथा भारतीय कृषि अनुसंधन परिषद् के निर्देशानुसार विद्यार्थियों के ज्ञान व प्रक्षेत्रा आधरित अनुभव-वधर््न के लिए ‘ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यव्रफम’ को आवश्यक रखा है। हाल ही में महाविद्यालय के 55 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय अर्हता परीक्षा उतीर्ण की है। इसके अतिरिक्त 63 विद्यार्थियों ने भारतीय कृषि अनुसंधन परिषद् की जे.आर.एपफ. परीक्षा उतीर्ण की है। उन्नत बीज विकसित करने के लिए महाविद्यालय के बीज विज्ञान विभाग में डी.एन.ए. पिफंगर प्रिटिंग प्रयोगशाला स्थापित की गई है। अभी तक मक्की की निजी 32 तथा राजमाश की 6 प्रजातियों की  पिफंगर प्रिटिंग  कर ली गई है। कद्दू वर्गीय सब्जियों में पफल मक्खी प्रबन्ध्न के लिए कीट विज्ञान विभाग ने पालम टैऊप नाम की एक तकनीक विकसित की है। कृषि अभियांत्रिकी विभाग ने कृषि में महिलाओं को कठिनाई से निजात दिलाने के लिए 13 कृषि उपकरणों का विकास किया है। महाविद्यालय ने विश्वविद्यालय में संरक्षित खेती के लिए 50  प्राकृतिक वातानुकूलित तथा 10 उच्च तकनीक हरितगृहों का निर्माण किया है। कृषि महाविद्यालय ने प्रदेश में जिला कृषि योजना का खाका तैयार किया है जिसकी भारत सरकार के योजना  आयोग ने प्रशंसा की है। हाल ही में महाविद्यालय के 17 प्राध्यापकों ने अपनी विशेषज्ञता बढ़ाने के लिए विदेश दौरे किए हैं तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों को 8 पफैलोशिप प्राप्त हुई है। गेहूं, धन, मक्की, दलहन, तिलहन, चारा तथा सब्जियों की 40 से अध्कि प्रजातियों का विकास किया गया है और प्रदेश के किसानों के लिए इन्हें जारी कर दिया गया है। कृषि महाविद्यालय कृषक समुदाय के हित में नि:शुल्क परामर्श सेवाएं भी प्रदान करता है ताकि किसानों के रोजमर्रा की मुश्किलों को हल किया जा सके। महाविद्यालय विभिन्न विभागों ने गत समय लगभग 17 करोड़ रूपये अर्जित किए हैं।  दीक्षंात समारोह में विश्वविद्यालय सीनेट, प्रबन्ध्न बोर्ड व अकादमिक परिषद् के सदस्यों, उपाध्ी प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों, स्थानीय प्रशासन के अध्किारियों तथा विश्वविद्यालय अध्किारियों व कर्मचारियों ने भी भाग लिया।

कार्यकर्ता  स्वागत के लिए फूल माला, शॉल टोपी व बुके पर पैसा न खर्चे

ऊना, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान टकोली व अंबेहड़ा में दो-दो लाख से बने सामुदायिक भवनों का उदघाटन किया। वहीं चौकीमन्यार व टकारला में जनसभाओं को संबोधित करते हुए अपनी तरफ से अनोखी पहल शुरु करते हुए ऐलान किया कि भविष्य में कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए फूल माला, शॉल टोपी व बुके पर पैसा न खर्चे। उन्होंने कहा कि इस पैसे का प्रयोग मंडल व जिला में जरुरतमंदों की मदद के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि राजनीति हम सबके लिए सेवा का माध्यम है, ऐसे में छोटी-छोटी मदद से हम किसी के जीवन में नई रोशनी ला सकते है। उन्होंने कहा कि मेरे दौरे के दौरान भविष्य में कोई स्वागत में खर्चा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं व जनता से मिलने से ही खुशी मिलती है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने तीसरी बार सांसद बनाकर जो विश्वास जताया उस पर खरा उतरने के लिए हमीरपुर के विकास की आवाज उठाई जा रही है। भाजपा नेता ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में गत वर्षो में 19 करोड़ से अधिक की सांसद निधि 1786 से अधिक विकास कार्यो के लिए हर पंचायत में दी गई है। वहीं कभी भी यह ध्यान नहीं रखा है कि किस पंचायत का प्रधान कांग्रेस का है या किसका समर्थक है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास के लिए धन मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंडल, पदाधिकारी इसकों लेकर योजनाएं बना रहे है। पंचायत प्रधान भी विकास की योजनाएं दे सकते है, ताकि गांवों के विकास में नए पंख लग सके और हर गांव मूलभूत सुविधाओं से सुस्ज्जजित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना शुरु करने का ऐलान किया है, जिसमें हिमाचल को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मजबूत नेतृत्व में महंगाई पर लगाम लगी है और आने वाले समय में जनता को और राहत मिलेगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में नरेंद्र मोदी ने देश का कद विदेशों में ऊंचा किया है, वहीं ज मू कश्मीर के बाढ़ राहत कार्य को जोरदार ढंग से चलाकर लाखों लोगों की जान बचाई है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने कश्मीर में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए सभी प्रदेश एक समान है और केंद्र सरकार सभी राज्यों को एक समान मदद दे रही है। अनुराग ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर भेदभाव के आरोप जड़े। उन्होंने कहा कि विकास कार्य सरकार की कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते प्रभावित हो रहे है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के कमजोर आर्थिक प्रबंधन के चलते प्रदेश को वित्तीय नुकसान हो रहा है और प्रदेश में रिसोर्स मोब्लाईजेशन कमेटी बनानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि खर्चो पर सरकार को लगाम लगानी चाहिए और जनता को कर्जे पर श्वेत पत्र के माध्यम से स्थिति बतानी चाहिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा, पूर्व विधायक बलवीर चौधरी ने भी संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किए। इस मौके पर मंडलाध्यक्ष शाम सिंह मिन्हास, जिला परिषद अध्यक्ष रानी रणौत, जगदीश शर्मा, मैहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

पंचायतों से हो रहा है भेदभाव
अनुराग ठाकुर को चिंतपूर्णी के दौरे के दौरान कई पंचायत प्रधानों ने सरकार व विधायक द्वारा उनकी पंचायतों से भेदभाव करने की शिकायत की। जिस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की आदत है कि वह भाजपा समर्थकों व पंचायतों से भेदभाव करती है। उन्होंने कहा कि सरकार को बिना भेदभाव पंचायतों को धनराशि विकास के लिए देनी चाहिए। उन्होंने कुछ अधिकारियों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को विकास कार्यो के लिए विधायक से फोन करवाने की बात कहने का भी कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारियों को अपना कांग्रेसकरण करने से बचना चाहिए। 

सदाशिव मंदिर के पैसे का न हो र्दुउपयोग 
सांसद अनुराग ठाकुर को लोगोंं ने क्षेत्र के प्राचीन सदाशिव मंदिर के धन के र्दुउपयोग करने पर मंदिर कमेटी की शिकायत की। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंदिर कमेटी को कांग्रेसी चोला पहचाना जा रहा है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि मंदिर की गरिमा के लिए कमेटी को धन के र्दुउपयोग से तौबा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर की सुविधाए बढऩी चाहिए, ताकि लोगों को यहां आने पर सहुलियत मिल सके। 

उद्योग मंत्री आज से हरोली के दो दिवसीय प्रवास पर

ऊना, , 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री हरोली विधानसभा खेत्र के अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार 13 सितंबर को दोपहर 2 बजे हरोली में जनसमस्याएं सुनेंगे और रविवार 14 सितंबर को प्रात: 11 बजे टाहलीवाल में लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। 

कुंगढ़त में खुलेगी उचित मूल्य की दुकान

ऊना,  12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । जिला खाद्य व नागरिक आपूर्ति नियंत्रक ने आज यहां बताया कि हरोली विकास खंड की ग्राम पंचायत कुंगढ़त में उचित मूल्य की दुकान खोली जानी प्रस्तावित है जिसके लिए दुकान चलाने के इच्छुक प्रार्थी 21 दिनों के भीतर संबधित दस्तावेजों सहित अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सहकारी सभा, भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक रूप से अक्षम, ऐसे शिक्षित बेरोजगार जिनके परिवार से कोई स्थाई नौकरी में न हो, आवेदन कर सकते हैं। 

जिला परिषद कैडर में पंचायत सहायक के पद भरे जाएंगे
  • -आवेदन प्रपत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर, 2014     

कुल्लू,  12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुल्लू विनय सिंह ने बताया कि जिला परिषद कैडर में पंचायत सहायक के अनुबंध आधार पर 11 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी आज यहां एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि पंचायत सहायक के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो है तथा आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के उपरी आयु सीमा में 5 व 3 वर्ष की छूट का प्रावधान है। अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थी को स्थाई निवासी प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी जिला कुल्लू का स्थाई निवासी होना चाहिए। इसके अतिरिक्त स्थाई निवासी के लिए निर्धारित अंक केवल जिला परिषद क्षेत्र अधिकार में रहने वाले निवासियों के लिए देय होंगे। शहरी क्षेत्र के व्यक्ति जो नगर परिषद अथवा नगर पंचायत के निवासी हैं, वे स्थाई निवासी के लिए निर्धारित अंकों के पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्क प्रमाण पत्रों सहित सचिव जिला परिषद कुल्लू के कार्यालय में दिनांक 15 सितम्बर, 2014 को सायं 5 बजे तक जमा करवाने होंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 पदों में से 5 पद अनारक्षित एक पद भूतपूर्व सैनिक एक स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए अनुसूचित जाति के 3 पदों में से एक पद अनुसूचित जाति एवं एक पद भूतपूर्व सैनिक अनुसूचित जाति तथा एक पद बीपीएल अनुसूचित जाति तथा एक पद बीपीएल ओबीसी के लिए भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रपत्र जिला परिषद सचिव कुल्लू तथा जिला कुल्लू के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन पत्र नियुक्तियों के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला परिषद की वेबसाइट तथा दूरभाष नंबर 01902-222306 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

स्टोक्स ने शिमला से रवाना किए आधार पंजीकरण के लिए सचल वाहन

himachal news
शिमला, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । सिंचाई एवं जन-स्वास्थ्य तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने प्रदेश की शत-प्रतिशत आबादी के आधार कार्ड बनाने के लिये विशेष अभियान के तहत हि.प्र. सचिवालय से आधार पंजीकरण के लिए सचल वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।श्रीमती स्टोक्स ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य की शेष बची पांच प्रतिशत जनसंख्या के आधार कार्ड बनाने के लिये 50 मोबाईल वाहनों को तैनात करके एक विस्तृत कार्य-नीति तैयार की है। ये वाहन हर पंचायत में कम से कम तीन दिनों तक आधार पंचीकरण के लिए अपनी सेवाएं देंगी। इसके अतिरिक्त, जिन लोगों को आधार नम्बर प्राप्त नहीं हुए है, पंचायत स्तर पर अस्थाई नामांकन केन्द्रों पर जाकर ई-आधार प्राप्त कर सकते हैं तथा वे व्यक्ति, जिनके आधार नामांकन किसी कारण अस्वीकार किये गए हैं, वे भी इन केन्द्रों में अपना नामांकन करवा सकते हैं। सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आधार कार्ड बनवाने में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। प्रदेश में 68.63 लाख से अधिक लोगों का आधार के लिये नामांकन किया जा चुका है और 64.90 लाख लोगों को यूआईडी उपलब्ध करवाए जा चुके हैं, जो कुल आबादी का 95 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि शिमला जिला के बाद यह अभियान प्रदेश के अन्य जिलों में भी चलाया जाएगा।श्रीमती स्टोक्स ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत आधार कार्ड से सम्बद्ध सीधा लाभ हस्तान्तरण योजना के माध्यम से लाभार्थियों को 37 करोड़ रुपये वितरित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य, नागरिक व आपूर्ति विभाग द्वारा 78 प्रतिशत राशन कार्डों को आधार कार्ड से सम्बद्ध किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, इसे मनरेगा डाटा-बेस से भी जोड़ा गया है और 80 प्रतिशत सक्रिय मनरेगा लाभार्थियों को आधार नम्बर के साथ अंकित किया गया है। उन्होंने कहा कि आधार पंजीकरण प्रक्रिया के पहले चरण में 44 लाख से अधिक जनसंख्या का पंजीकरण किया, जबकि द्वितीय चरण में 26 लाख लोगों का एनरोलमेन्ट किया गया। उन्होंने कहा कि हमीरपुर, मण्डी, ऊना तथा बिलासपुर जिलों में शत-प्रतिशत से अधिक जनसंख्या का आधार के लिये नामांकन किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत पंजीकृत की गई सर्वाधिक 27 प्रतिशत आबादी  16 से 30 साल के आयुवर्ग के युवाओं की है। प्रदेश सरकार के इस दिशा में किये गये प्रयासों की यूआईडीएआई तथा कई अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा प्रंशसा की गई है। प्रधान सचिव, सूचना एवं प्रोद्यौगिकी श्री अली रज़ा रिज़वी, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की निदेशक श्रीमती प्रियंका ईग्निटी बासु, निदेशक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री प्रियातू मण्डल तथा प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

अनुराग ठाकुर की स्थिति उलटा चोर कोतवाल को डांटे जैसी: सुभाष मंगलेट

शिमला, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता और राज्य मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुभाष मंगलेट ने सांसद अनुराग ठाकुर के उस बयान पर कड़ा एतराज व्यक्त किया है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह पर एचपीसीए को हथियाने के लिए षडय़ंत्र रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि धूमल परिवार पर लगातार बढ़ती जा रही जांच की आंच से घबराकर अनुराग ठाकुर बेतुकी बयानबाजी पर उतारू हो गए हैं।ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है और उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कि उलटा चोर ही कोतवाल को डांट रहा है। डा. मंगलेट ने कहा कि एचपीसीए के नाम पर अनुराग ठाकुर ने अनेक अनियमितताएं बरतीं और इसे अपनी निजी कम्पनी बना डाला जिसकी जांच कांग्रेस सरकार कर रही है। जहां तक मामले दर्ज करने की बात है तो यह कोई निजी साजिश नहीं है बल्कि जांच के बाद सामने आई अनियमितताओं के आधार पर ही कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एचपीसीए के नाम पर अनुराग ठाकुर ने जो खेल खेला, उसकी परतें खुलने के बाद उनका पर्दाफाश हो गया है और अब बदनामी से बचने के लिए मुख्यमंत्री और सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हिमालयन प्लेयर्स किकेट एसोसिएशन के नाम से कानपुर में एक कम्पनी का पंजीकरण करवाया और बाद में इस कम्पनी का नाम बदलकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कर दिया। एचपीसीए ने प्रदेश सरकार की मंजूरी के बिना अपना क्लब हाउस लीज समझौते पर होटल अवेदा, क्लब हाउस, वीसीआई मैनेजमेंट सर्विसिज प्राइवेट लिमिटेड को दे दिया। एचपीसीए ने स्टेडियम परिसर के अंदर 720 वर्ग मीटर भूमि पर अतिक्रमण भी किया जिसकी पुष्टि डिमार्केशन रिपोर्ट से हुई है। स्टेडियम निर्माण के लिए शिक्षा विभाग का दो मंजिला भवन गिराया गया जिसे लेकर पहले ही मामला दर्ज है। डा. सुभाष मंगलेट ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल और बेटे अनुराग ने क्रिकेट के नाम पर अपने व्यावसायिक हितों को साधने के लिए एचपीसीए का इस्तेमाल किया। सरकारी भूमि पर कब्जा करने और इस पर फाइव स्टार होटल, रेस्तरां व अन्य व्यावसायिक गतिविधियां चलाने के लिए यह एक सोची-समझी साजिश थी। अनुराग ठाकुर अब कह रहे हैं के एचपीसीए एक कम्पनी है जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है लेकिन वह यह बताने में नाकाम रहे हैं कि सोसाइटी का क्या हुआ जिसके लिए सरकार ने भूमि दी थी। उन्होंने कहा कि एचपीसीए के संविधान को भी बदला गया और वोटिंग के अधिकारों के साथ आजीवन सदस्य इसमें जोड़ दिए गए। खिलाडिय़ों के लिए बनाए गए होस्टल को पहले एक होटल और बाद में व्यावसायिक उपक्रम में बदला गया। प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देने का दम भरने वाले अनुराग ठाकुर की रणजी टीम में हिमाचल प्रदेश से बाहर के खिलाडिय़ों को जगह दी गई और यह अनुराग का पंजाब प्रेम ही है कि उन्होंने एचपीसीए में आजीवन सदस्यों के पद सृजित किए और 25 ऐसे आजीवन सदस्य जोड़े जिन्होंने हिमाचल में क्रिकेट के लिए कोई योगदान नहंी दिया है। वर्ष 2000 में अनुराग रणजी टाफी चयन समिति के अध्यक्ष थे और खुद टीम के कप्तान बन गए। 2001 में उन्होंने अपने पिता प्रेम कुमार धूमल को मतदान के अधिकार के साथ मुख्य संरक्षक बना दिया। उन्होंने अनुराग ठाकुर से सवाल किया कि ये सभी आरोप और तथ्य अगर गलत हैं तो इनका खंडन करें अथवा बचकाना बयान देने से बाज आएं क्योंकि एचपीसीए को हथियाना उनकी साजिश थी, वर्तमान प्रदेश सरकार तो इस साजिश को बेनकाब कर रही है।

पथ परिवहन निगम में दक्षता उन्ययन के लिए विक्रेताओं की बैठक

शिमला, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । परिवहन मंत्री श्री जी.एस. बाली ने आज यहां पथ परिवहन निगम में उत्पादकता तथा दक्षता उन्ययन में वृद्धि के लिए विक्रेताओं की बैठक का शुभारम्भ किया। मैसर्ज टाटा मोटर्स लिमिटेड, मैसर्ज बोछ, मैसर्ज रैने पावर स्टेरिंग, मैसर्ज वैबको एवं मैसर्ज ब्रेक इण्डिया लिमिटेड, मैसर्ज हिन्दुस्तान कम्पोजिट लिमिटेड, मैसर्ज बिरला टायर एवं मैसर्ज मोदी स्प्रींग लिवज निर्माताओं ने विक्रेताओं की बैठक में अधिकारियों सहित और हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के कार्यशाला मकैनिकों ने भाग लिया। परिवहन मंत्री ने आधुनिक नवीन तकनीक के प्रयोग से उत्पादकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने निर्माताओं से आग्रह किया कि वे निगम के कार्यशाला के विकास के लिए तकनीकी जानकारी उपलब्ध करवाए और कार्यशालाओं में आधुनिक तकनीक स्थापित करें ताकि बसों के रखरखाव में सुधार लाया जा सके। उन्होंने निगम के अधिकारियों व तकनीकी कर्मचारियों को आधुनिक तकनीक, जो नई बसों में अपनाई जा रही है, के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करने तथा निगम को ईंधन संरक्षण में सहयोग प्रदान करने और बसों में आधुनिक गैजट लगाने का भी आग्रह किया ताकि सवारियों को सुरक्षा उपलब्ध हा सकें। परिवहन मंत्री ने सवारियों की सुरक्षा व सुविधा के मद्देनजर पथ परिवहन निगम को स्वचलित ब्रेकिंग प्रणाली, चालक व एक से तीन नम्बर तक की सीटों में बैल्ट और एयर सस्पैंशन वाली बसें खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित निर्माताओं का धन्यवाद किया।

मुख्यमंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, प्रभावितों को मिलेगी उचित सहायता

himachal news
शिमला, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि गत माह भारी बारिश व बादल फटने के कारण जिन लोगों के भवनों को नुकसान पहुंचा और जमीन बह गई, उन्हें समुचित सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह आज मण्डी जिला के धर्मपुर उपमण्डल की उन चार पंचायतों के दौरे पर थे जिनमें भारी बारिश से सर्वाधिक नुकसान हुआ हैै। इस अवसर पर उनके साथ राजस्व मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव श्री इन्द्र दत्त लखनपाल, आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राणा, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद के सदस्य श्री चन्द्र शेखर तथा जिला के संबंधित अधिकारी इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ थे।मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों के भवन भारी वर्षा के कारण बह गए हैं, उन्हें तत्काल पर्याप्त राहत उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, जहां बाढ़ व बादल फटने से गत माह भारी तबाही हुई थी।श्री वीरभद्र सिंह ने धर्मपुर उपमण्डल की चार पंचायतों के सात से अधिक गांव का दौरा किया। वह बरदाना, धारड़ी, धार, हरनयाला, तानेचर, लोअर तानेचर, बहालड़ा तथा थाटी के लोगों से मिले, जो सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र था और जहां लोगों के अनेक घर जमीन सहित बाढ़ में बह गए थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नालों का प्राथमिकता के आधार पर तटीकरण किया जाएगा ताकि नालों के किनारे बने घरों को सुरक्षा उपलब्ध हो सके। उन्होंने उपायुक्त को लोगों को पर्याप्त मात्रा में राहत उपलब्ध करवाने तथा उनके तत्काल पुनर्विस्थापन के निर्देश दिए। श्री वीरभद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं दूसरी जगह जाना चाहते हैं, उन्हें पर्याप्त भूमि उपलब्ध करवाए जाए। उन्होंने कहा कि धर्मपुर उपमण्डल के सड़ी के निकट पर्याप्त मात्रा में वन भूमि उपलब्ध है और यदि धारड़ी व तानेचर गांव के लोग वहां जाने के लिए तैयार हों तो बिना किसी देरी के भूमि हस्तांतरण की औपचारिकताएं पूरी की जाए। मुख्यमंत्री बुरी तहर प्रभावित पंचायतों के लोगों से भी मिले और उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हालांकि राहत मैनुअल के अनुसार तत्काल राहत उपलब्ध करवाई गई है लेकिन प्रभावित परिवारों को और अधिक वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी सडक़ों की प्राथमिकता के आधार पर खोलने तथा मुरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में विद्युत व सिंचाई योजनाओं के पुर्नबहाली के भी निर्देश दिए। राजस्व मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार को क्षति की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और केन्द्र सरकार से वित्तीय सहायता का इन्तजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन लोगों का भारी वर्षा के कारण नुकसान हुआ है, उन्हें तत्काल राहत के रूप में 78 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं और गत वर्ष अनुमानित 252 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन करके केन्द्र सरकार को भेजा गया था, जिसमें से पहली किश्त के रूप में प्रदेश को 96 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। प्रदेश सरकार ने भारत सरकार से शेष राशि शीघ्र उपलब्ध करवाने का मामला पुन: उठाया है ताकि लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि धर्मपुर उपमण्डल के बाढ़ प्रभावित लोगों के बिस्थापन के लिए भूमि चिन्हित की जाएगी।इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि अभी तक राहत मैनुअल के तहत 68 लाख रुपये प्रभावित परिवारों को वितरित किए गए हैं और शेष बचे परिवारों को एक सप्ताह के भीतर सहायता उपलब्ध करवा दी जाएगी। गत अगस्त माह के 13 व 14 अगस्त को भारी वर्षा के कारण क्षेत्र की 12 पंचायतों के 383 से अधिक परिवारों को नुकसान झेलना पड़ा था।

विक्रमादित्य सिंह का शिमला ग्रामीण क्षेत्र का दौरा 13 सितम्बर से

शिमला, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां कहा कि युवा कार्यकर्ताओं के माध्यम से वर्तमान कांग्रेस सरकार की जन कल्याण की नीतियों एवं कार्यक्रमों को आम लोगों तक प्रभावी तरीके से पहंचाया जाएगा ताकि हर व्यक्ति इनसे लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत 18 माह में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिनसे आम लोगों को अवगत करवाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा। श्री सिंह ने जिला और खण्ड स्तर पर कार्य कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा है कि वे अपने दायित्व का पूरी जिम्मेवारी के साथ निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे लोगों को प्रदेश में भाजपा कार्यकाल के दौरान लिए गए जन विरोधी निर्णयो सें और गलत कार्यों से लोगों को अवगत करवाएंगे ताकि लोगों को पूर्व सरकार की वास्तविकता से अवगत करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि वह स्वंय प्रदेश के सभी क्षेत्रों का दौरा करके युवा कांग्रेस के सभी स्तरों पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बैठकें कर उनमें जोश भरने का प्रयास करेंगे।13 सितम्बर को वह प्रात: 11 बजे जुब्बड़हट्टी में युवाओं तथा आम लोगों से मिलेंगे और बैठक करेंगे। 14 सितम्बर को वह शोघी के समीप कोट पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे और इसी दिन दोपहर बाद दो बजे दाडग़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।  श्री विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा युवा कांग्रेस से आग्रह किया है कि वे बैठकों में उपस्थित हों ताकि कार्यकर्ताओं के सुझावों से भावी रणनीति को तैयार किया जा सके। 
बुजुर्गों को बताया क्या है प्रधानमंत्री जन धन योजना।

हेल्पेज ने शिमला में आयोजित की कार्यशाला।, 2050 में 25 करोड़ हो जाएंगे भारत में वरिष्ठ नागरिक।

शिमला, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । अभी कुछ समय पूर्व देश ार में शुरू हुई प्रधानमंत्री जन धन योजना बारे लोगों को विस्तार से जानकारी प्रदान करने के उदेश्य से शिमला के बै लाई में कार्यशाला का आयोजन किया गया। हेल्पेज इंडिया द्वारा आयोजित करवाई गई इस कार्यशाला में शिमला आसपास व सोलन,कुल्लू की विभिन्न संस्थाओं के  प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला को करवाने का मु य उदेश्य लोगों के मन में इस योजना को लेकर संदेह और संशय को दूर करना रहा। इस दौरान हेल्पेज के राज्य प्रबंधक डा. राजेश कुमार ने बताया कि किस प्रकार वरिष्ठ नागरिक इस योजना का पूरा लाभ उठाते हुए आस-पास के बुर्र्जुगों को भी इस योजना की बारिकियों को बता सकते हैं। इस अवसर पर  राजेश ने बताया कि संस्था ने करीब 20,000 वृद्वों को इस योजना से जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है। उल्लेखनीय है कि  इस योजना के अन्तर्गत दुर्घटना बीमा की राशी करीब 1 लाख रूपए तक प्रदान की जा रही है।यह खाता जीरो बैंलेंस से खोला जाएगा और साथ  ही खाताधारक 5 हजार तक की ओवर ड्राफटिंग की सुविधा मिलेगी। आज के तकनीक के इस दौर में जहा अधिकांश लेन-देन बैंक ाातों के माध्यम से हो रहा है ऐसे में सबके बैंक खाते खोलना भी इस योजना का एक मु य उदेश्य है।  इस दौरान पंजाब नैशनल बैंक के शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र शर्मा ने भी मौजूद लोगों को बताया कि वे किस प्रकार इस योजना से संबधित जानकारी शाखा से प्राप्त कर सकते हैं।  उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पूरे देश में करीब 10 करोड़ वरिष्ठ नागरिक है और भारत में औसत आयु 68 वर्ष हो जाएगी,जिससे की देश में 2050 तक वरिष्ठ नागरिकों की  सं या 25 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। यहां हर तीसरा व्यक्ति 60 वर्ष की आयु से अधिक का होगा। अगर हिमाचल के आंकडा़े की तरफ नजर दौड़ाई जाए तो करीब यहां 7 लाख  वरिष्ठ नागरिक हैं जिनमें से 10 प्रतिशत पैंशन पर निर्भर है और अन्य अन्य प्रकार के संसाधनों पर। डा. राजेश ने बताया कि आज सरकार द्वारा भी बुजुर्गों के कल्याण के लिए काफी योजनाएं चलाई जा रही हैं परन्तु जागरूक्ता के अभाव के कारण यह योजनाएं सिरे नहीं चढ़ पा रही हैं। इस अवसर पर हेल्पेज के प्रतिनिधियों ने बुजुर्गों को आपदा से बचाव के तरीके  भी बताए,क्योंकि आमतौर पर देखा जाता है कि आपदा के समय में सबसे ज्यादा मार बच्चों और बुजुर्गों को झेलनी पड़ती है। इस अवसर पर हेल्पेज के कार्यक्रम प्रबंधक  आंनद कुमार,हरी कांत हेल्पलाईन कॉउसलर,कार्यक्रम अधिकारी दिवेश डोगरा,ननिता मंढोत्रा,सीनियर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष एम.आर.ठाकुर सहित दर्जनों लोग मौजूद  रहे।

विधायक का असली चेहरा सामने आ गया

हमीरपुर, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । नादौन के विधायक विजय अग्रिहोत्री का कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुख्खू के जनता का खुला दरवार लगाने की आपति भरे ब्यान से विधायक का असली चेहरा सामने आ गया है। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी की सचिव निशा कटोच ने कही। उन्होंने कहा कि विधायक के इस ब्यान से यह साफ हो गया है कि विधायक का लोगों की प्रति दुख निवारण तथा उनकी समस्याओं के समाधान से कोई लेना देना नहीं है। झूठे आश्वासन देकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले नादौन के विधायक विजय अग्रिहोत्री की जनविरोधी मानसिकता सामने आ गई है। विधायक लोगों की समस्याओं को दूर करने की बजाए और बढ़ाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि विधायकी के नशे में चूर विधायक विजय अग्रिहोत्री यह भूल रहे है की ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुख्खू प्रदेश के नेता है और वह पूरे प्रदेश के लोगों की समस्याओं को सुनते है तथा उनका हल भी करते है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विजय अग्रिहोत्री को जिलाध्यक्ष भी आनन फानन में ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुख्खू की जनता में बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर बनाया है। नादौन में बाढ़ से आई आपदा के समय विधायक ने लोगों को अपनी विधायक निधि से एक पाई देना तो दूर उन्होंने जनता का हाल तक नहीं पूछा है। और जब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुख्खू आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान कर रहे है तो यह कार्य भी विधायक विजय अग्रिहोत्री को रास नहीं आ रहा है। तथा विधायक द्वारा दिए गए ऐसे ब्यानबाजी से जनता के हित का कोई लेना देना नहीं है। 

वन उत्पाद 22 सितम्बर को  नीलाम होंगे

हमीरपुर, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । वन मण्डलाधिकारी, हमीरपुर, अनिल जोशी ने जानकारी दी है कि वन रेंज अघार के अन्तर्गत रावमापा, मैड के परिसार में सफेदा के 37 लट्ठ जोकि 4.345 क्यूविक मीटर और 6 क्विंटल ईंधन योग्य लकड़ी तथा पशु अस्पताल, भोटा के परिसर में पोपलर पेडऱ् जिनका आईबी वालियम 2.294  क्युविक मीटर और राजकीय प्राथमि पाठशाला पांडवीं के परिसर में पड़े सफेदा के 26 लट्ठ जाकि 3.674 क्युविक मीटर हैं और लगभग 6 क्विंटल ईंधन योग्य लकड़ी की नीलामी रेंज कार्यालय अघार में  22 सितम्बर को 11 बजे रेंज अधिकारी अघार की अध्यक्षता में होंगी। बोलीदाता निर्धारित स्थलों पर पड़े नीलाम किये जाने वाले वन उत्पादों का निरीक्षण कर सकते हैं।  बोलीदाता को बोली से पूर्व 1000 रूपये की अग्रिम धन के रूप जमा करवानी होंगी जो कि असफल बोलीदाताओं को बोली उपरान्त  लौटा दी जाएगी। अधिक जानक ारी के लिये रेंज अधिकारी, अघार से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। 
                  
वाहनों की पासिंग 22 सितम्बर को

हमीरपुर, , 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी किशोरी लाल ने जानकारी दी कि हमीरपुर में 15 सितम्बर को वाहन पासिंग के लिए निर्धारित की गई तिथी में आवश्यक प्रशासनिक कार्यो के कारण बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि अब वाहनों की पासिंग 22 सितम्बर को हमीरपुर में होगी। 

मुख्य संसदीय सचिव आईडी लखनपाल का प्रवास कार्यक्रम

हमीरपुर, , 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्रदत्त लखनपाल जिला हमीरपुर के प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।  उन्होंने बताया कि सीपीएस  16 सितम्बर को 10:15  बजे ग्राम पंचायत रैली के नलबाड़ भटेड़ में सैर मेला का शुभारम्भ करेंगे  तथा 17 सितम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी में 11 बजे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि सीपीएस 18 सितम्बर को 8 बजे लुधियाण में हमीरपुर कल्याण सभा द्वारा आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे तथा 19 सितम्बर को 11:30 बजे हमीर भवन हमीरपुर में योजना और 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करेंगे। सीपीएस 20 सितम्बर को 11 बजे गांव उसनाड़  (बड़सर) में प्रशासन जनता के द्वारा कार्यक्रम लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा 21 सितम्बर को बड़सर में 11 बजे अण्डर-14 लडक़ों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता  का शुभारम्भ करेंगे और 5 बजे शिमला के लिये रवाना होंगे। 

जिला स्तरीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप  16 सितम्बर से

हमीरपुर, , 12  सिंतबर  (विजयेन्दर शर्मा) । महा सचिव, जिला टेबल टेनिस एसोसिएसन,  के.एस. ठाकुर ने जानकारी दी कि दो दिवसीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं 16 सितम्बर से 17 सितम्बर तक राजकी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र), हमीरपुर में आयोजित की जा रही हैं।  उन्होंने बताया कि अण्डर-14 (लडक़े और लड़कियों) के प्रति इवेंट में लडक़ों के  लिये 100 रूपये प्रति इवेंट तथा युवा (अण्डर 21) (लडक़े और लडकियों)  के प्रति इवेंट में लडक़ों  लिये 100 रूपये प्रति  ओर पुरूष और महिला  वर्ग में 150 रूपये प्रति इवेंट पुरूषों के लिये प्रतियोगिता शुल्क निर्धारित हैं। उन्होंने सम्मानित संस्थाओं से  आग्रह किया है कि वे अपनी संस्था से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को निर्देश दें कि वे निर्धारित स्थल और तिथि को 10  बजे अपने आयु प्रमाण-पत्र, स्पोर्टस किट और टी.टी. बैट सहित पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि टेबल टेनिस बाल  आयोजकों द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।  उन्होंने बताया कि बेहतरीन खेल प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाडिय़ों को शिमला में 19 से 22 सितम्बर तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होंगा। 

दैहन, फरेढ़, मलां तथा मारंडा में दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

धर्मशाला, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए आज दैहन, फरेढ़, मलां तथा मारंडा में  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें लोगों को विकास गीत, लघु नाटिका इत्यादि के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी प्रदान की गई, वहीं पर हरियाणवी, पंजाबी गीतों से लोगों का मनोरंजन भी किया गया। इस अवसर पर नाट्य निरीक्षक नसीम बाला ने बताया प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रदेश सरकार ने कौशल विकास भत्ता योजना-2013 लागू की है। इसके अन्तर्गत 16 से 35 वर्ष के 8वीं पास पात्र युवाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये का भत्ता दिया जा रहा है। विकलांगता से ग्रस्त युवाओं को 1500 रुपये मासिक भत्ता दिया जा रहा है। मिस्त्री, बढ़ईगिर, प्लम्बर आदि व्यवसायों में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में छूट दी गई है, ताकि अधिक से अधिक युवा इस योजना का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ कलाकारों कुशल सूद, देसराज राणा, अजय, सतीश, ने लघु नाटिकाओं और विकास गीतों के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी नीतियों तथा योजनाओं का प्रचार करने केे दौरान हिमाचल का कराया विकास जैसे विकास गीतों तथा पहाड़ी संास्कृतिक गीतों से लोगों का मनोरंजन किया । इस दौरान मलां प्रधान वासुदेव, दैहण महिला मंडल प्रधान पवन रेखा तथाा फरेढ़ युवा मंडल बाबा सीता राम तथा प्रधान नरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

मुख्य न्यायधीश करेंगे राज्य स्तरीय मध्यस्थता सम्मेलन की अध्यक्षता 

धर्मशाला, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश स्तरीय न्यायिक मध्यस्थता सम्मेलन व पैरा विधिक स्वयंसेवी अधिवेशन जोकि सीएसआईआर सभागार पालमपुर में 13 सितम्बर, 2014 को आयोजित होने जा रहा है इसकी अध्यक्षतता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय करोल करेंगे व समारोह के मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश मनसूर अहमद मीर होंगे । यह जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने देते हुये बताया कि इस अधिवेशन में प्रदेश के समस्त न्यायाधिकारी, मध्यस्थ अधिवक्ता एवं सर्वश्रेष्ठ पैरा विधिक स्वयं सेवी भाग लेंगे। शिविर का मुख्य उद्देश्य विभिन्न न्यायालयों में लम्बित मामलों को मध्यस्थता के द्वारा निपटारे हेतु लोगों को जागरूक करना है।                     
उपाध्यक्ष, वन निगम केवल सिंह पठानिया का प्रवास कार्यक्रम      

धर्मशाला, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । उपाध्यक्ष, वन निगम, केवल सिंह पठानिया 13 सितम्बर, 2014 को प्रात: 10 बजे रैत में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। श्री पठानियां 14 सितम्बर को प्रात: 11 बजे गा्रम पंचायत प्रेई में कुठार सुधार सभा के सामुदायिक भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त 15 सितम्बर को प्रात: 11 बजे बोह, रूलेहड़ में मिड हिमालयन प्रौजेक्ट द्वारा आयोजित किट वितरण समारोह में उपस्थित होगें तथा दोपहर बाद 3 बजे निदेशक उत्तरी धर्मशाला के कार्यालय में हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम की स्पोर्टस बैठक में भाग लेगें।

पाईका केन्द्र 25 सितम्बर तक उपलब्ध करवायें बैंक खाता नम्बर

धर्मशाला, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष 2008-09, 2009-10, 2010-11, 2011-12 व 2012-13 के लिए पाईका योजना के अन्तर्गत चयनित पाईका केन्द्रों को दी जाने वाली राशि (क्रीड़ाश्री का मासिक मानदेय व पाईका केन्द्र के रखरखाव हेतू दी जाने वाली राशि)     सीधे पाईका केन्द्र /स्कूल के बैंक खाते में ऑनलाईन जमा करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी पाईका केन्द्र प्रभारियों से आग्रह किया कि वह सम्बन्धित बैंक खाते का विवरण 25 सितम्बर तक ई-मेल: केवांदहतं/हउंपसण्बवउ या डाक के माध्यम से उपलब्ध करवायें ताकि राशि को उनके बैंक खाते में समय पर जमा करवाया जा सके। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नम्बर 222317 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। 

निर्णय का स्वागत किया 

ऊना, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल विल्डिंग एवं कन्सट्रक्शन मजूदर युनियन के प्रदेशाध्यक्ष एवं हिमाचल भवन एवं अन्य निर्माण कामगार वैल्फेयर बोर्ड के सदस्य कामरेड जगतराम शर्मा तथा सुरेखा राणा ने हिमाचल के मु यमंत्री वीरभद्र सिंह, उद्योग एवं श्रम मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री व हिमाचल भवन निर्माण कामगार बोर्ड के अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह का मनरेगा के पात्र लोगों को हिमाचल भवन निर्माण कामगार वैल्फेयर बोर्ड से जोडऩे के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस मांग पर इंटक देश में वर्षोंसे संघर्ष करती आ रही है और बताया कि हाल ही में शिमला में इंटक की राष्ट्रीय कार्रकारिणी की 287वीं बैठक भी 20 व 21 अगस्त को हुई। जिसमें मु यमंत्री वीरभद्र सिंह व श्रम मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के सामने प्रदेश इंटक अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह ने राज्य इंटक की तरफ से जोरदार ढंग से इस मांग को उठाया ।  जगतराम ने आगे बताया कि जो लोग मनरेगा में 18 साल से ऊपर व साठ साल से कम होंगें वो सभी भवन निर्माण एवं वेल्फेयर बोर्ड से जुड़ जाएंगे। क्योंकि वेल्फयर बोर्ड के एक्ट 1996, धारा 12 के अनुसार रजिस्ट्रेशन के वही लोग पात्र होंगे जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक व 60 वर्ष से कम होगी। इन लोगों का वेल्फयर बोर्ड के साथ जुडऩे से काम करने का के्रज़ भी बढ़ेगा। कामगर वेल्फेयर बोर्ड के लाभों के यह लोग ाी पात्र होंगे। जिनमें बीमा, इंडोर मैडिकल का 30 हजार, ओपीडी मैडीकम का 10 हजार, काम पर दुर्घटना के लिए 1 लाख रूपए का बीमा, साधारण मृत्यु पर 50 हजार रूपए , 2 बच्चों की प्रथम कक्षा से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई के लिए बजीफा, दो बच्चों की शादी के लिए 25 हजार रूपए तक की सहायता, महिला प्रस्तुति के लिए 10 हजार रूपए के साथ साथ और भी कई प्रकार के लाभ भी वैलफेयर बोर्ड द्वारा दिए जाते हैं। इस बात की अधिसूचना बोर्ड की मीटिंग के बाद इस सप्ताह के अन्त तक कर दी जाएगी।  जगतराम ने आगे कहा कि गैर इंटक के मजदूर संगठनों को भी वीरभद्र के इस फैसले की मुक्त कंठ से सराहना करनी चाहिए। क्योंकि मनरेगा के साथ अन्य योजनाएं भी कांग्रेस सरकार की देन हैं। सरकार के ऐसे मजूदर हितैषी फैसलों के लिए इंटक के व कांग्रस पार्टी के दूसरे अग्रर्णी संगठनों को आगे आकर प्रचार करना चाहिए।

रमेश जसवाल ने सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं का कार्यभार संभाला

himachal news
ऊना, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । रमेश जसवाल ने ऊना जिला के सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं का अतिरिक्त कार्यभार आज संभाल लिया। सहकारिता क्षेत्र में व्यापक अनुभव रखने वाले मृदुभाषी रमेश जसवाल अभी तक जिला में जिला अंकेक्षण अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। रमेश जसवाल ने सहकारिता विभाग में वर्ष 13 जून, 1978 को उप निरीक्षक के रूप में अपनी पारी शुरू की थी और पहली तैनाती जिला कांगड़ा के थुरल में हुई। ऊना जिला के विभिन्न ब्लाकों में उन्होंने अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान करके जिला में  सहकारिता क्षेत्र को और सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हिमाचल प्रदेश सहकारी कर्मचारी यूनियप के प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह और जिला अध्यक्ष कमलदेव ने रमेश जसवाल की इस तैनाती के लिए मुयमंत्री वीरभद्र सिंह व उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का आभार व्यक्त किया है। 

प्रशासन में कार्यकुशलता बारे बैठक 15 को

ऊना, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । प्रशासन में कार्यकुशलता बारे बैठक सोमवार 15 सितंबर को प्रात: साढ़े दस बजे बचत भवन में होगी । बैठक की अध्यक्षता डीसी अभिषेक जैन करेंगे और इसमें सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित होंगे। 

गोविन्द वल्लभ पंत हिमालय पर्यावरण संस्थान व विकास संस्थान हिमाचल ईकाई मौहल में  संस्थान के स्थापना दिवस मनाया

कुल्लू, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । गोविन्द वल्लभ पंत हिमालय पर्यावरण संस्थान व विकास संस्थान हिमाचल ईकाई मौहल में  संस्थान के स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें हिमालय में वएते प्रदुषण तथा जलवायु परिवर्तन पर व्याखन दिए गए। हिमालय विख्यात व्याख्यान श्रृखंला के अंर्तगत यह प्रथम विख्यात व्यखयान था जिसका आयोजन हिमाचल इकाई में किया गया कार्य क्रम में वतौर मुख्य वक्ता के रूप में पधारे डा.वीएस परशीरा पुर्व सचिव गृह मंत्रालय ने अपने व्याख्यान में हिमालय के पर्यवारण संवन्धी मुददों और चिन्ताओ से अवगत करवाया अपने व्याख्यान के दौरान उन्होन जैव विविधता,वन संरक्षण  ,वन्य जीव एवं आरक्षित क्षेत्रों ,कृषी जल संसाधन, पन विधुत परियोजनाओं, पर्यटन एवं पर्यावरण ,वन अग्नि ,पर्यावरण प्रदुषण ,जलवायु परिवर्तन तथा इन सभी विषयों से संबन्धित मुद्दों पर प्रकाश डाला व्याखयान के अन्त में उन्होने राष्टय पर्यावरण नियमों पर भी प्रकाश डाला उन्होने हिमालय के पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए भी सभी लोगों से अवाहन किया वही इस अवसर पर  संस्थान के वैज्ञानिक प्रभारी डा. एस.एस.सामंत ने सभी अतिथीयों का स्वागत किया इसके पश्चात संस्थान उन्होने संस्थान के विभिन्न शोध एव विकास की  विस्तृत जानकारी दी इसके साथ ही इस स्थापना समारोह में पुर्व परियोजना अधिकारी एवं निदेशक ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क वी.एस. राणा ने भी पर्यावरण संबधी जानकारी दी । वैज्ञानिक संस्थान के इस स्थापना समारोह का संचालन डा. सरला शाशनी द्वारा किया गया । वहीं इस अवसर पर वन अधिकारी कुल्लू पार्वती वनयजीव नैशनल पार्क सरकारी एव निजी स्कुलों के अध्यापक विभिन्न शोध संस्थान के वैज्ञानिक,महा विद्यालय के प्रवक्ता सशत्र सिमा वल के कम्मान्डेट, विभिन्न परियोजनाओं के प्रतिनिधी, गैर सरकारी संस्थान के प्रतिनिधी संस्थान के वैज्ञानिक एव शोधार्थी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के आयोजन में संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.आरके शर्मा डा.सरला शाशनी, डा. वैभव गौस्वमी डा. किशोर कुमार  एवं संस्थान के सभी कर्मचारियों ने अपनी महत्पुण भुमिका निभाई कार्य क्रम के समाचन अवसार पर डा. जेसी कुनियाल द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव देते इुए सभी प्रतिभागीयों का धन्यावाद किया ।  

तीन दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आरंभ

कुल्लू, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । 16 वर्ष से कम आयु वर्ग की जिला स्तरीय तीन दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आरंभ आज से ढालपुर मैदान में शुरू हो गया है। इस खेल ग्रामीण खेल का आयोजन जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग के सौजन्य से किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय सिंह ने खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल गतिविधियों में भाग लेने से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी होता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार राष्ट्रीय स्तर व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरी में तीन प्रतिशत आरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि आधुनिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर खिलाड़ी वर्ग अपने लिए बेहतर रोजगार के साधन भी जुटा सकते हैं। इसलिए खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा के अनुसार खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील की है कि वह नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सहयोग करें और अपने आपको भी मादक पदार्थों से दूर रखने का प्रयत्न करें। मुख्यतिथि का स्वागत करते हुए जिला युवा एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में जिला के लगभग 500 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न खेलें जैसे हॉकी, वॉलीबाल, कबड्डी, एैथलेटिक्स, बैडमिन्टन, मुक्केबाजी, टैकवांडो, जुडो व बास्केटबॉल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा, जो कि 7 से 9 नवम्बर, 2014 को आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर खेल विभाग के अधिकारी व अध्यापकगण भी उपस्थित थे। 

आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायकों के तीन पद रिक्त

कुल्लू, 12  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । बाल विकास परियोजना आनी के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायकों के तीन पद रिक्त हैं। चवाई पंचायत के धोगी आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बुच्छैर पंचायत के जांओ आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा नम्होग पंचायत के लहराली आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों को भरने के लिए साक्षात्कार की तिथि 19 सितम्बर, 2014 प्रात: 11 बजे उपमण्डल अधिकारी आनी के कार्यालय में निर्धारित की गई है। यह जानकारी आज यहां एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी आनी वीके शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक महिला उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र और मांगे गये प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियों सहित निर्धारित तिथि 19 सितम्बर, 2014 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक महिला उम्मीदवार उसी गांव व आंगनबाड़ी वार्ड के स्थाई निवासी होने चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों के लिए आवेदन करने हेतु महिलाओं की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं तथा सहायक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता मिडल पास अनिवार्य है और उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 20 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभार्ष नंबर 01904-253068 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में गोकुल बुटेल की आई टी सलाहकार के रूप में नियुक्ति

himachal news
शिमला ,12  सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )।  बदलते जमाने में हिमाचल सरकार भी अब लगता है अपना काम करने का रंग ढ़ंग बदलने जा रही है।  यही वजह है कि अब सी एम आफिस में नये पद पर अमेरिका से लौटे गोकुल बुटेल की तैनाती हो गई है। इसकी अधिसूचना  आज हिमाचल सरकार ने जारी  कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक गोकुल बुटेल जो कि मूलत:  कांगड़ा जिला के पालमपुर के बाशिन्दे हैं, व अमेरिका के बोस्टन छोड़ हाल ही में अपने वतन वापिस लौटे हैं। गोकुल अरसे से सूचना प्रादयोगिकी से जुड़े हैं। व कांग्रेस पार्टी से उनका परिवार जुड़ा है। पालमपुर में पले बड़े गोकुल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पालमपुर के डीएवी स्कूल में की जिसके बाद चार साल मेकेनिकल इंजेनेरिंग के लिए युएस के शिकागो में रहे व पायलट बने उसके बाद गोकुल ने कुछ समय के लिए प्राइवेट पायलट का कोर्स भी किया इस दरमियान उन्हें अमरीकी सरकार द्वारा सरकारी महकमे में काम करने का मौका प्राप्त हुआ दो साल तक अमरीकी सरकार में ए क्लास अफसर के पद पर तैनात रहने के बाद गोकुल अपने वतन वापिस लोटे व समाज सेवा में लग गए विदेश से पालमपुर आते ही सबसे पहले उन्होंने पालमपुर में पिछले कई वर्षो से बंद पड़े रोट्रेक्ट क्लब को चालू किया व सर्व सहमति से क्लब के प्रधान बने मुख्यमत्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात गोकुल विदेश में रहते हुए भी कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े रहे उन्होंने गत वर्ष पहले हुए विधानसभा चुनावो में सोशल मीडिया की मदद से राजा वीरभद्र सिंह व् उनके बेटे विक्रम आदित्य से कई युवाओ को जोड़ा व् पार्टी की मजबूती के लिए काफी मुशक्त की वैसे तो श्री कुंज बिहारी लाल बुटेल के पोते होने के कारण व् मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के करीबी तो थे ही परन्तु अपनी कड़ी मेहनत के चलते उन्होंने राजा साहब का भी दिल कई बार जीता उन्होंने कई बार विदेश में रहने वाले हिमाचलियों की विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राजा साहेब से खूब मुलाकाते करवाई जिसके चलते व् राजा साहब के और करीब आते गए  बताया जा रहा है कि सी एम आफिस फेसबुक, टिवट्र व दूसरे संचार माध्यमों का सहारा लेकर  आम जनता से जुड़ेगा। इसके लिये गोकुल को बाकायदा खाका तैयार करने को कहा गया है।  अपनी नियुक्ति से खुश गोकुल ने इस संवाददाता को बताया कि हिमाचल सरकार ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी हैं, उसका निर्वहन वह बखुबी करेंगे।  व सरकार और आम जनता के बीच सेतू का काम करेंगे। गोकुल ने बताया की अपनी इस सारी कामयाबी का सारा श्रेय अपने माता पिता रचिता व दिनेश बुटेल , अपने अध्यापको व अपने दोस्तों को देते है गोकुल के मुख्यमंत्री के आई टी सलाहकार बनने से पुरे शहर में ख़ुशी की लहर है समस्त पालमपुरवासियों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को उन्हें इस पद पर नियुक्त करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया  गौरतलब है कि  आई टी के मामले में खुद सी एम वीरभद्र सिंह व उनका आफिस आज तक पिछड़ा ही था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से गोकुल ने आधुनिक संचार माध्यमों से सोशल मिडिया में  सी एम आफिस व वीरभद्र सिंह की सक्रियता बढ़वाई है।  माना जाता है कि वीरभद्र सिंह के आफिशयल टिवटर हैंडल को गोकुल ही आपरेट करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: