फिलिस्तीन के सहयोग के लिए भारत प्रतिबद्ध : सुषमा स्वराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 सितंबर 2014

फिलिस्तीन के सहयोग के लिए भारत प्रतिबद्ध : सुषमा स्वराज


sushma swaraj
भारत ने कहा है कि गुट निरपेक्ष आंदोलन के संस्थापक सदस्य होने के नाते उसने हमेशा फिलिस्तीन का समर्थन किया है और यह उसकी विदेश नीति की एक महत्वपूर्ण विशेषता है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां फिलिस्तीन पर गुट निरपेक्ष आंदोलन समिति में कहा, "फिलिस्तीन और वहां के लोगों का भारत लंबे समय से समर्थन करता रहा है। गुट निरपेक्ष आंदोलन के संस्थापक सदस्य होने के नाते उसने हमेशा से फिलिस्तीन का समर्थन किया है और यह उसकी विदेश नीति की एक महत्वपूर्ण विशेषता है।"

उन्होंने कहा, "भारत फिलिस्तीन के लोगों के लिए एकजुट है। महात्मा गांधी ने अपने जीवनकाल के दौरान फिलिस्तीन के लोगों के अधिकारों का समर्थन किया। भारत का फिलिस्तीन के प्रति रुख उन्हीं से प्रेरित है।" सुषमा ने कहा, "फिलिस्तीन समस्या का समाधान संयुक्त राष्ट्र के नए प्रासंगिक प्रस्ताव, अरब शांति योजना के आधार पर होना चाहिए, ताकि एक संप्रभु, स्वतंत्र, आर्थिक रूप से संपन्न फिलिस्तीन का निर्माण हो सके, जिसका इजरायल के साथ सीमा संबंधी कोई विवाद न हो।"

उन्होंने कहा कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष विराम का भारत स्वागत करता है और सभी पक्षों से संघर्ष विराम का उल्लंघन न हो, इसके लिए अपील करता है।  फिलिस्तीन को भारत मानवीय सहायता, विकास परियोजना, शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना, आर्थिक सहयोग, फिलिस्तीन के अधिकारियों को प्रशिक्षण के रूप में प्रौद्योगिकी और सहायता में बढ़ोतरी करता रहा है। 

विदेश मंत्री ने कहा, "इसके अलावा, पूरब के निकट फिलिस्तीन के शरणार्थियों के लिए भारत ने संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को 10 लाख अमेरिकी डॉलर का योगदान किया है। ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत भी फिलिस्तीन में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है। फिलिस्तीन के विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए भारत प्रतिबद्ध है।" 

कोई टिप्पणी नहीं: