अमेरिकी मध्य कमान ने बताया कि इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के कब्जे वाले इलाकों में अमेरिकी बलों के हवाई हमले जारी हैं। अमेरिकी मध्य कमान की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि गुरुवार और शुक्रवार को इराक तथा सीरिया में आईएस के विभिन्न ठिकानों पर बमवर्षक लड़ाकू विमानों और ड्रोन से 10 नए हवाई हमले किए।
गठबंधन बलों ने इराक के किरकुक में पांच हमले किए और आईएस आतंकवादियों द्वारा प्रयोग किए जा रहे तीन बहुउपयोगी वाहन, दो बख्तरबंद वाहन ध्वस्त कर दिए तथा कई अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने बगदाद से 400 किलोमीटर दूर अल कायम शहर में चार बख्तरबंद गाड़ियां, एक हाईवे जांच चौकी और एक कमान केंद्र को ध्वस्त कर दिया। सीरिया में लड़ाकू विमानों ने तीन हमलों में चार तेल भंडार टैंक ध्वस्त कर दिए। दीर अल-जुर के पास हुए एक हमले में एक अन्य तेल भंडार टैंक को ध्वस्त कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें