उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को अपनी महात्वाकांक्षी परियोजना लखनऊ मेट्रो के लिए भूमि पूजन कर उसकी आधारशिला रखी। इस अवसर पर सरकार के कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और 'मेट्रो मैन' ई़ श्रीधरन भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आशा जताई कि जल्द ही राजधानीवासियों को मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध हो जाएगी। प्रदेश में एक साथ तीन स्थानों पर मेट्रो रेल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। लखनऊ मेट्रो के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम 32वीं वाहिनी पीएसी के कानपुर रोड स्थित परिसर में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री मो. आजम खां, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी व स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन के साथ सूबे के मुख्य सचिव आलोक रंजन, प्रमुख सचिव आवास सदाकान्त व लखनऊ मेट्रो कॉरपोरेशन के आला अधिकारी भी मौजूद थे। प्रथम चरण में वर्ष 2016 तक ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच मेट्रो रेल का संचालन शुरू हो जाएगा। इस चरण के नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट की लागत करीब दो हजार करोड़ रुपये आएगी।
इस आठ किमी के मार्ग पर आठ स्टेशन-ट्रांसपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टेशन, मवैया, दुर्गापुरी और चारबाग होंगे। राज्य सरकार ने 'मेट्रो मैन' ई़ श्रीधरन को लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रधान सलाहकार बनाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें