झाबुआ के राजा के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे सांसद और विधायक
झाबुआ--- गणेशोत्सव के अंतिम दौर में कस्तूरबा मार्ग में विराजित झाबुआ के राजा के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड रहा है; रोजाना कई वीआईपी भगवान के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं; शुक्रवार रात हुई आरती में क्षे़ऋीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया और पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया खास तौर से सम्मिलित हुई; इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जगदीशचंद्र नीमा, भाजपा नेता सुनील कटारिया, काॅन्टे?क्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन शाह, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के क्षेऋीय प्रबंधक आनंद श्रीवास्तव आदि मौजूद थे; भगवान को 1100लडडुओं का भोग लगाया गया;
साजरंग ने राजवाडा चैक मे दिया रंगा-रंग कार्यक्रम
झाबुआ--- स्थानीय रावाडा चैक पर शुक्रवार की राज को सार्वजनिक गणेश मंडल झाबुआ द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की कडी में स्व. पं. हरिप्रसाद अग्निहौत्री की स्मृति में सार रंग परिवार द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । साजरंग के प्रमुख धर्मेन्द्र मालवीय एवं आशीष पाण्डे के मार्गदर्शन में नगर की प्रतिभाओं ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके खचाखच भरे राजवाडा चैक में दर्शकों का मनोरंजन किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में स्व. अग्निहौत्री जी को पुष्पाजंलि अर्पित करने के के बाद नेहा सक्सेना ने अच्यूतम केशवम राम नारायणम प्रस्तुत किया उसके बाद नन्ही बालिका घ्वनि परमार ने ढोली तारो ढोल बाजे पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति से तालियांें की गडगडाहट मे राजवाडा गुज उठा मेघनगर के कलाकारों ने बाल फौजी के रूप में कंधे से कंधा मिलते है सामूहिक डांस प्रस्तुत किया । वही नन्हे बालक अजनेश ठाकुर बाबा गोरखनाथ की भूमिका में सभी को काफी भाया । भीली गीत जनावर बोले पर बालिकाओं की नृत्य कला की सभी ने प्रसंशा की । वही एकल नृत्य झांसी की रानी पर रंग हे प्रचंड गीत पर नन्ही बालिका दुर्वा जोशी ने अपनी कला का सभी से लोहा मनवाया तथा तालियों के साथ बालिका के नृत्य की भूरी भूरी प्रसंशास की गई । इसके बाद मोहित खंडेलवाल, अभिजित सिसौदियष, हिमांशु, अनिरूद्ध, चेतन तोमर प्रतीम, एवं तहा परवेज के साथ मही मास्टर जोएल निनामा यज्ञेश मालवीय की टीम द्वारा प्रस्तुत हास्य नाटिका प्रजा नही नागरिक है हम की काफी प्रसंशा हुई । कबीरसिंह राठौर द्वारा वक्रतुण्ड महाकाय गणेश वंदना की प्रस्तुति की काफी सराहना हुई । साजरंग के बच्चों द्वारा बेजुबान का देखो जूनून मेरा ग्रुप डांस को लोगों ने काफी पसंद किया । आस्था आचार्य द्वारा गणनायका गण देवता पर प्रस्तुत नृत्य ने सभी को रांेमांचित कर दिया तथा तालियों से कलाकार की प्रसंशा हुई । मेहा सक्सेना का दमादम मस्त कलंदर सुफी गीत को पसंद किया गया । मृणाली झरबडे का क्लासिकल नृत्य जो कर्नाटक शैली पर आधारित था को काफी पसंद किया गया । बालफौजी के रूप में बच्चों द्वारा प्रस्तुत आंखों मे उतरने को खून चला गीत पर किया गया नृत्य भी काफी पसंद किया गया । समूह गीत जिंदगी मिल कर बितायेगें ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया । राजवाडा चैक मे मनाये जारहे 80 वें सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति मे प्रति दिन घार्मिक आध्यात्मिक रचनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जारहे है। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों सहित बडी संख्या में नगर के गणमान्यजन उपस्थित हो रहे है ।
शिक्षक दिवस मनाया गया
झाबुआ---शा. उत्कृष्ट उमावि रामा जिला झाबुआ द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम माॅ सरस्वती एवं डाॅ. राधाकृष्णण के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । स्वयं सेवक छात्र-छात्राओं द्वारा सभी गुरूजनों को पेन एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया एवं चरण छूकर गुरूओं का आर्शीवाद प्राप्त किया गया । छात्र/छात्राओं को संस्था के प्राचार्य श्री आर.के. बोहरे , कार्यक्रम अधिकारी श्री के.एल. परमार , श्री एस.एस. वास्केल , श्रीमती किरण श्रीवास्तव एवं श्री संजय माथुर ने भी संबोंधित कर शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर संस्था का समस्त स्टाफ उपस्थित था । कार्यक्रम का संचालन कु. रमिला वसुनिया ने किया आभार कार्यक्रम अधिकारी श्री के.एल. परमार ने माना ।
प्रधानमंत्री के उद्बोधन को छात्र-छात्राओं द्वारा सुना गया
शा. उत्कृष्ट उमावि रामा के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं से सीधी बात चीत को संस्था के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त छात्र-छात्राओं ने बडे ध्यान से सुना । उद्बोधन को सुनने के लिये छात्र-छात्राओं में उत्साह था । इसलिये संस्था के तीन बडे हाॅलों में टीवी की व्यवस्था की गई थी । इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्री आर.के. बोहरे , एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्री के.एल.परमार एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था ।
सम्पूर्ण नगर ने किया कैलेंडर का विमोचन
झाबुआ---अंचल की पहचान बन चुके शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर निकलने वाले चल समारोह को लेकर अचंन में विभिन्न गतिविधियां लगातार आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में प्रतिवषान ुसार आज माताजी के चित्ताकर्षक कैलेंडर का विमोचन नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ नाका के महिला प्रभाग द्वारा अभिनव तरीके से किया गया। नगर के प्रत्येक क्षैत्र से एकत्रित महिलाओं ने नगर के मध्य क्षैत्र में स्थित चल समारोह के मुख्य मार्ग फव्वारा चैक, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, विद्यार्थी परिषद चैराहा, जैन मंदिर, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाडा चैक, नेहरू मार्ग, चारभुजानाथ मंदिर, गोवर्धन नाथ मंदिर, आजाद चैक, सुभाष मार्ग स्थित समस्त घर दुकान व संस्थानों के दरवाजें पर खडे होकर एक श्रृंखला बनाई। सायं ठीक 4 बजकर 4 मिनिट 4 सेकंड पर इन सभी पांच सौं से अधिक कार्यकर्ताओं ने एक साथ कैलेंडर का विमोचन किया। इसके पष्चात आजाद चैंक पर औपचारिक कार्यक्रम संपन्न हुा। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसडीओपी रचना भदौरिया, प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय झाबुआ की ज्योति दीदी व सुप्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती नायक थे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सुषमा दुबे ने किया। कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती किरण शर्मा व श्रीमती सुषमा दुबे ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती निर्मला झरबडे, श्रीमती बसंती बारिया, श्रीमती भारती भाटी, श्रीमती साधना दुबे, श्रीमती राजश्री परमार, हर्षा गिदवाणी, प्रिया सारोलकर, रिंकु सिसौदिया, प्रतिभा नारमदेव, पूजा चैहान, मुन्नीबेन शर्मा, नीता भावसार, माया भाटी, एकता सोनी, श्रीमती कीर्ति पुरोहित का सराहनीय सहयोग रहा।
रक्तदान है महादान, रक्तदान है पूजा सामान, रक्तदान षिविर का आयोजन सफल
- मेगा ब्लड डोनेषन डा्रइव के तहत 108 ब्लड यूनिट एकत्रित
झाबुआ--- रक्त जिंदगी का आधार है हवा ना मिले तो इंसान मर जाता है लेकिन अगर रक्त का प्रवाह और बनने की प्रणाली काम करना बंद कर दे तो इंसान की मौत और भी दर्दनाक होती ह ैकई बार इंसान कभी ऐसीडेंट की चपेट मे आकर अक्सर लोग खून की कमी की वजह से दम तोड देते है कई बार जिंदगी के दीये सिर्फ इसलिए बुझ जाते हैक्याकि उन्हे समय पर खन नही मिल पाता है स्वैच्छिक रक्तदान के तहत अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद झाबुआ ने मेगा ब्लड डोनेषन डाइव के तहत दिनांक 6सिंतबर को रक्तदान षिविर का सफल आयोजन जिला चिकित्सालय झाबुआ मे किया। समयनुसार सुबह 10 बजे सें रक्तदान प्रारंभ हुआ, जिसमे झाबुआ विधायक श्री शांतीलालजी बिलवाल ने प्रांरभिक सत्र मे ही स्वय रक्तदान किया व युवाओ को इस महान कार्य के लिए प्रेरित भी किया। विधायक बिलवालजी ने इस पुनीत सेवा कार्य के लिए तेरापंथ युवक परिषद की सराहना भी की व इसकी महत्ता पर प्रकाष भी डाला। रक्तदान षिविर मे युवाओ के साथ साथ महिलाओ ने भी इस पुनीत कार्य मे रुचि दिखाई व रक्तदान किया। इनमे से कई मलिाओ ने पहली बार रक्तदान किया व मानव जीवन को बचाने के लिए आगे भी समय समय पर रक्तदान करने हेतु सकेल्प लिया। इनमे हिमाषु गुप्ता परिवार के छह सदस्यो ने भी रक्तदान की उपयोगिता समझते हुए रक्तदान किया। इसके अलावा रोटरी क्लब आजाद के सदस्यो ने भी रक्तदान। इसके अलावा निजी चिकित्सक संगठन के सदस्यो ने रक्तदान की उपयोगता व महत्वता को समझते हुए शाम को चार बजे सभी संगठन के चिकित्सक ने एक साथ आकर रक्तदान किया। रक्तदान कैंप प्रभारी श्री निरज गादिया व सह प्रभारी श्री पियूष गादिया ने पूरे कार्यक्रम को सुचारु रुप से क्रियाविंत किया व कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु दिनाकं 5 सिंतबर को रक्दान जागरुकता वाहन रैली निकालकर आमजनो को इस कार्यकम मे भाग लेने हेतु प्रेरित किया। कैंप प्रभारी श्री नीरज गादिया ने बताया कि यह कार्यकम पूरे देष मे एक साथ 6 सिंतबर को एक ही दिन रखा गया, जिसका क्रियावन तेरापंथ युवक परिषद द्धारा किया गया और देष के 15 राज्या के 300 शहरो मे 700 रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया और संपूर्ण देष मे एक ही दिन मे एक लाख ब्लड यूनिट का लक्ष्य रखा गया। कार्यकम को जिला चिकित्सालय मे संबोधित करते हुए सुश्रावक श्री मगनलालजी गादिया ने बताया कि रक्तदान प्राणदान है आप रक्त देकर किसी के जीपन को बचा सकते है अगर किसी पीडीत को समय से रक्त मिल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है रक्तदान स्वय के स्वास्थ्य की दृष्टि ो भी लाभदायक है जैन श्वेताबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री ताराचंदजी गादिया ने बताया कि दान तो अनके है जैसे कि अन्नदान, वसत्रदान, वस्तुदान ज्ञानदान, आदि इन सबका अपना अलग महत्व है परन्तु रक्तदान महादान है और यह किसी को जीवन दान दे सकता है रक्तदान का दूसरा कोई विकल्प नही है तेरापंथ युवक परिषद झाबुआ के अध्यक्ष श्री विपिन भंडारी ने कि झाबुआ के तेरापंथ युवक परिषद ने झाबुआ से 108 ब्लड यूनिट का एकत्रिकरण किया व इस हेतु समस्त रक्तदान दाताओ का आभर माना ।
बिजली विभाग की मनमानी
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्धारउ सुबह जैसे ही ब्लड डोनेषन कार्यक्रम की शुरुआत की वैसे ही बिजली विभाग ने अपने चिर परिचित अंदाज मे बिजली कटौती की , जो कि कैंप सुबह 10 बजे पा्ररंभहुआ तो बिजली दोपहर लगभग 1 बजे बिलजी पा्ररंभ हुई जिसके कारण रक्तदान करने वाले लोागे को गर्मी को सहन करते हुए रक्तदान किया । जब बिजली विभाग से संपर्क किया गया तो डी.ई री गुप्ता द्धारा संतसंषजनक जवाब भी नही दिया गया, जिससे रक्त देने वाले को काफी परेषानी हुई।
दिवाल खेाद कर कि मवेशीयो की चोरी
झाबूआ---फरियादी भावसिंग पिता गुलाबसिंह सिंगाड, उम्र 55 वर्ष, निवासी दोतड ने बताया कि 2-3 अज्ञात बदमाश उसके घर की दीवाल खोदकर पीछे से बैल 02, बकरी 03, चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 636/14, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ---फरियादी प्रकाश पिता जालु गणावा, उम्र 25 वर्ष, निवासी चापानेर ने बताया कि आरोपी भुरा पिता कालु निनामा 2. रालु निनामा 3. नंदिया निवासीगण असालिया ने पूर्व जन्माष्टमी को उसकी बहन को अमरगढ ले जाने की शंका की बात पर से आरोपियो ने उसके भाई सोनी पिता जालू निनामा, उम्र 24 वर्ष व कालु भील, उम्र 50 वर्ष, निवासी अमरगढ़ को अपहरण कर ले गये। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 378/14, धारा 365 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
महीला को किया प्रताड़ीत
झाबूआ--फरियादिया आशाबाई पति ईश्वरसिंह बाकलिया, उम्र 31 वर्ष निवासी रम्भापुर हाल मुकाम झाबुआ ने बताया कि आरोपी ईश्वर पिता छतरसिंह 2. छत्तरसिंह पिता दीपसिंह 3. भानु पिता छत्तरसिंह, निवासीगण रम्भापुर थाना मेघनगर- उसको चरित्र शंका को लेकर आये दिन अश्लील गालिया देते थे व मारपीट कर प्रताडित करते थे, जिससे तंग आकर 2 माह से झाबुआ में रह रही थी, वहां पर भी आरोपीगण आये व अश्लील गालिया देकर मारपीट की। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 632/14, धारा 498-क भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
सर्प दंश से मौत
झाबूआ--बच्चु पिता सुरसिंह निनामा उम्र 55 वर्ष निवासी फटिया ने बताया कि उसकी मां जेताबाई पति हुरसिंह निनामा, उम्र 75 वर्ष, निवासी फटिया को सर्प के काट लिया था, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्रमांक 88/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पानी के होद मे गीरने से मौत
झाबूआ--रतन पिता हिम्मत डामोर, उम्र 50 वर्ष निवासी कागझर ने बताया कि सन्दु पिता सुरेश डामोर, उम्र 2 वर्ष निवासी कागझर की खेलते-खेलते पानी की होद में गिर कर डूबने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्रमांक 89/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।
स्वयं का मकान होते हुए शासकीय आवास में रहने वाले कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही होगी
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि जो अधिकारी/कर्मचारी जिस थाने पर पदस्थ है, वो उसी थाने के शासकीय आवास में निवास करेगा, ऐसे निर्देश जारी किये गये हैं ताकि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर तत्काल पुलिस बल पहुॅंच सके। थानों के शासकीय आवासों में जो अधिकारी/कर्मचारी अनाधिकृत रूप से रह रहे हैं, उनके विरूद्ध बेदखली एवं पैनल रेण्ट की कार्यवाही की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अनाधिकृत रूप से शासकीय आवास में रह रहे अधि0/कर्म0 को आगाह किया है कि वे शासकीय आवास को तत्काल रिक्त कर देवें अन्यथा उनके विरूद्ध निलंबन एवं विभागीय जाॅंच की कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिये वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया गया कि कुछ अधिकारी/कर्मचारियों ने अपने स्वयं के मकान बना लिये हैं परंतु वे अभी भी शासकीय आवास में रह रहे हैं, स्वयं के मकान को किराये से चला रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ऐसे सभी अधि0/कर्म0 को आगाह किया है कि वे शासकीय आवास को तत्काल रिक्त कर देवें अन्यथा उनके विरूद्ध भी उपर्युक्तानुसार कार्यवाही की जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें