पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (06 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 7 सितंबर 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (06 सितम्बर)

कलेक्टर ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा 

sidhi news
सीधी 06 सितम्बर 2014    कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा उद्योग, जिला शहरी एवं विकास अभिकरण, अंत्यावसायी, एल.डी.एम. मुख्य नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की गई। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए स्वरोजगार योजना के तहत लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार स्थापित करने के लिए शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत जिले के युवा उद्यमियों को आगे लाने के लिए तथा उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाएं जिससे जिले के विकास को नई दिशा प्रदान की जा सके। साथ ही बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि उद्यमिता विकास तथा कौंशल उन्नयन के द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार स्थापित करने संबंधी विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था कराई जानी चाहिए। 

गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे

सीधी 06 सितम्बर 2014    कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री विशेष गढ़पाले द्वारा आदेश जारी कर गणेश प्रतिमा विसर्जन 8 सितम्बर को कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेशानुसार विसर्जन गोपालदास बांध पर जे0पी0यादव तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गोपद बनास, सोन नदी देवघटा (गऊघाट) हेतु श्री आशीष अग्रवाल नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गोपद बनास, कोलदहा पुल हेतु श्री अजीत तिर्की तहसीलदार एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट चुरहट, गऊघाट हेतु श्री आर. एन.सोनी नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, शिकारगंज हेतु श्री आर.पी. त्रिपाठी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रामपुर नैकिन, थाना क्षेत्र मझौली हेतु श्री डी.के.पाण्डेय तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट मझौली, थाना चैकी क्षेत्र मड़वास के लिए श्री बी.के. पटेल नायब तहसीलदार/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट मड़वास, गोपद नदी कुसमी हेतु श्री दया शंकर माझी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कुसमी, जोगदहा पुल सोन नदी हेतु श्री अजेय लाल चैधरी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सिहावल को नियुक्त किया गया है। शहरी क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विसर्जन स्थल पर पेयजल, लाइट, वेरिकेटिव आदि की व्यवस्था करेंगे। विसर्जन स्थल पर कमाण्डेन्ट होमगार्ड, तैराक, गोताखोर, रस्सी,नाव एवं आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विसर्जन स्थल पर चिकित्सक दल के साथ कम्पलीट हालत में आवश्यक उपकरण सहित एम्बुलेन्स उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने अनुविभाग के सम्पूर्ण क्षेत्रान्तर्गत समस्त व्यवस्थाओं के लिए उत्तरदायी होंगे।

जिला जन एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 8 सितम्बर को

सीधी 06 सितम्बर 2014     कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में जिला जन एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 8 सितम्बर को टी.एल.बैठक के पश्चात कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: