झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 12 सितंबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 सितम्बर)

भाजपा की जिला स्तरीय बैठक कल, सांसद सहित प्रदेा नेता देगें मार्गदर्शन 

jhabua map
झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन 14 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर  किया जारहा है । भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा एवं राजू डामोर ने  जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितम्बर रविवार को प्रातः साढे 10 बजे से स्थानीय शगुन गार्डन  आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य एवं सांसद दिलीपसिंह भूरिया के अलावा प्रदेश स्तरीय नेता भाग लेगें तथा पार्टी पदाधिकारियों को मार्गदर्शन प्रदान करेगें । बैठक में जिले के सभी विधायकगण शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया एवं कलसिंह भाबर विशेष रूप से उपस्थित रहेगें । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा की जावेगी । मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव  को लेकर पार्टी की भूमिका ,रणनीति एवं आगामी कार्यक्रमों को गति दिये जाने के बारे में बैठक में विषद चर्चा कर निर्णय लिये जावेगें । 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली भाजपा की यह बैठक अत्यन्त ही महत्वपूर्ण होकर इसमें जिले के सभी मंडल अध्यक्षो, महामंत्रियों, सभी जिला पदाधिकारियों, भाजपा के सभी मोर्चो के अध्यक्षो एवं संयोजकों के अलावा मार्केटिंग सोसायटियों के अध्यक्ष , नगर पंचायत परिषद एवं नगर पालिका अध्यक्षों को अनिवार्य रूप  से बैठक में सहभागिता करने की अपील की गई है ।

नवदुर्गा चल समारोह को लेकर विशेष बैठक 14 सितबंर को 

झाबुआ --- नगर एवं जिले की शान के रूप मे स्थापित हो चुके राजगढ नाका मित्र मंडल द्वारा आयोजित नवदुर्गोत्सव के प्रथम दिन आयोजित होने वाले ऐतिहासिक नव दुर्गा चल समारोह को लेकर तैयारिया को दौर द्रुत गति से चल रहा है । मित्र मंडल के विनित तिवारी एवं राजेश चैहान ने जानकारी देते हुए कहा कि नवदुर्गोत्सव चल समाराूेह को  सफल बनाने तथा नगर के प्रत्येक समाज की भूमिका को लेकर 14 सितम्बर रविवार को नगरपालिका  परिषद के सभागृह में नगर के सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यीक, समाज सेवा एवं खेल गतिविधियों से जुडे संगठनों के पदाधिकारियों की विशेष बैठक दोपहर 2-30 से  आयोजित की गई है। बैठक में  विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया विशेष रूप  से उपस्थित रह कर मार्ग दर्शन प्रदान करेगें । श्री तिवारी एवं चैहान ने बताया कि  यह बैठक अत्यन्त ही महत्वपूर्ण होकर इसमें पूर्व में निकाले गये चल समारोहों में  अभी तक जिन समाजों द्वारा प्रखर एवं सरानीय भूमिका का निर्वाह किया गया है तथा जिनकी अभी तक उत्कृष्ठ भूमिका रही है, उनका सम्मान भी इस अवसर पर किया जावेगा । राजगढनाका मित्र मंडल ने ऐतिहासिक नवदुर्गा चल समारोह को सफल बनाने के लिये आयोजित इस बैठक में सभी संगठनों को उपस्थित रह कर अपने अमूल्य सुझावों से अवगत कराने का अनुरोध किया है ।

बदमाशों को जरा भी नही है पुलिस का खौफ, जनता मान रही अपने आप को पूरी तरह असुरक्षित 

झाबुआ ---- इन दिनों पूरे जिले में तेजी से बढ रही चोरी की घटनाओं के साथ ही राहजनी एवं वाहनों को रोक कर लूटपाट की घटनाओं के कारण  जिले के पुलिस कप्तान की कार्य प्रणाली एवं ढीलेपन को लेकर आम लोगों में जहां असुरक्षा की भावना दिन-ब-दिन बढती जारही है वहीं पुलिस की कथित भूमिका पर भी कई सवालिया निशान उठ रहे है । लोगों के दिलों में सतत हो रही इन घटनाओं के कारण रोष व्याप्त है तथा  हाल ही मे हुई किसी भी घटना में शातिर बदमाशों ने एक के बाद बैखोफ होकर घटनाओं को अंजाम दिया है, उससे जहां पुलिस की साख प्रभावित होती दिखाई दे रही है वही आरोपियों एवं बदमाशों के हौसले इतने अधिक बुलंद हो गये है कि पुलिस से डर नाम की कोई चिज उनमे दिखाई ही नही दे रही है । ऐसे शातिर बदमाश अपना काम करके चम्पत हो रहे है और पुलिस बहुत कुछ करने की इच्छा होने के बाद भी कुछ भी नही कर पारही है । हाल ही में  मेघनगर, पिटोल, थांदला, पेटलावद, बामनिया, रानापुर क्षेत्र में जो मार्ग पर लूट पाट एवं चोरी की घटनायें हुई है वे एक तरह से पुलिस कप्तान  की ढीली पकड का ही जीता जागता उदाहरण है । पिटोल में जहां शातिरों ने सिरियल किलर की तरह ही सिरियल अपराध किये है उससे तो पुलिस प्रशासन पर ही इसकी जिम्मेवारी  तय मानी जारही है कि उनकी कार्य प्रणाली कहे या ढीले तंत्र के चलते इस प्रकार एक के बाद एक शर्मनाक एवं लोगों के लिये दुखदायी एवं असुरक्षा वाली घटनाओं ने तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी । पुलिस कप्तान की कमजोर रणनीति या क्षेत्ररक्षण को भी इसमे महत्वपूर्ण कारक माना जारहा है तथा या तो उनकी ढिलाई कहें या प्रशासनिक पकड का अभाव या पुलिस के कार्य करने के तरिके को लेकर अब तो आम जनों की उंगलिया भी कप्तान पर ही केन्द्रित हो रही है । यों तो प्रति दिन पुलिस कप्तान की ओर से अपराध डायरी जारी करके अपनी सफलताओं के डंके अखबारी सूर्खियों में  बने रहते है जिनमे हजार-पांच सौ की अवैध शराब पकडने, मारपीट, दुव्र्यवहार आदि  जैसे छोटे छोटे अपराधों के साथ ही हो रही चोरियों एवं राहजनी के बारे में ही अधिक उल्लेख रहता है । लगता है इस प्रकार सरे आम एवं दिन दहाडे हो रही लूट पाट की घटनाओं को पुलिस कप्तान एवं उनकी टीम फौरी तौर पर ही ले रही है । जबकि देखा गया कि पिछले 6 महीनों में तो ऐसे अपराधों का गा्रफ इतना तेजी से बढा है कि एक घटना को लोग भुल नही पाते है कि दुसरी को शातिर बदमाश बैखोफ होकर अंजाम दे देते है । सबसे आश्चर्यजनक घटना तो थांदला कोषालय की मानी जारही है जहां पुलिस का गार्ड चैबीसों घण्टे तैनात रहने के बाद भी चोरों ने तहसील कोषालय में सेंघमारी करके तथा ताले तोड कर चोरी की घटना कों साकार कर दिखाया । पिटोल क्षेत्र में हाल ही मे जिस वाहन मे लूटेरों में लाखों की लूटपाट की, वाहन मालिक के साथ मारपीट करके वाहन भी ले उडे थे तथा उसी चेारी की वाहन से उन्होने दूसरी लूटपाट की घटना पुलिस के सक्रिय होने के दावे को भी धत्ता बताते हुए कर डाला । यह झाबुआ पुलिस को लेकर विडम्बना नही है तो क्या माना जावे ? इस तरह की सतत एवं श्रृंखलाबद्ध हो रही  अपराध घटनाओं को लेकर यह विचार आना स्वाभाविक ही है कि या तो बदमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नही बचा है या जिले की पुलिस को अपने कप्तान का खौफ नही है । कारण जो भी रहे हो  इस प्रकार की जिम्मवारी से पुलिस कप्तान बच नही सकते है और लोगों का भी यही मानना है कि जब खूंटा ही ढीला हो गया हो तो फिर दूसरे अधीनस्थों से अपेक्षा करना बेमानी ही रहेगा । पुलिस कप्तान चाहे जिले मे कानून एवं व्यवस्था बनाने के लिये सभी प्रकार के कदम उठाने का दावा करते हो, जिसके तहत सारे नगर में सीसी कैमरे की नजर में आप है के बोर्ड लगा दिये है,वह अलग बात है कि वे सीसी कैमरे जो लाखों की लागत से लगे है उनमें कितने चालू है व कितने केवल शो पीस है ? यह ईश्वर ही जाने ।क्यों कैमरे लगने के बाद में आज तक कैमरे के अस्तित्व होने से कोई अपराध या घटना पर कार्रवाई हुई हो ।ऐसा आम जनता की नजर मे नही आया है । मोटे तौर पर पुुलिस कप्तान की कर्तव्य तालिका में नगर एवं जिले में अपराधों पर नियंत्रण रखने तथा कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने की जिम्मेवारी होती है किन्तु हमारे पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस लाईन मे एटीएम मशीन लगवाने, अर्थी मार्ग पर हस्तक्षेप करने, थानों एवं परिसरों के मंदिरों पर विज्ञापन के बोर्ड हार्डिंग लगवाने तथा समय समय पर नगर मे आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में  शामील होकर अपने उदबोधन देने जैसे कार्यो में ही अधिक व्यस्त नजर आते रहे है । पुलिस कप्तान पुलिस को चुस्त दुरुस्त करने तथा  उसकी सक्रियता बनाये रखने का दावा करते हो किन्तु वास्तविकता तो यही बखान करती है कि पुलिस तंत्र मे कहीं न कहीं ऐसी कमी जरूर है जिससे बदमाशों के दम गुर्दे बैखौफ होकर बढ रहे है और पुलिस सापं निकलने के बाद लाठी पिटने वाली कहावत को चरितार्थ करके केवल कागजी खानापूर्ति तक ही सीमट कर रह गई है । हाल ही में झाबुआ में हुई चोरियों  के एक भी अपराधी पुलिस की चंगुल मे नही आ पाये है । सीसीटीव्ही के साफ साफ फुटेज के बाद भी अपराधी तक पुलिस के हाथ नही पहूंच पाये है जिससे लगता है कि या तो पुलिस इसे फौरी तौर पर ले रही है या फिर वह अपराधी तक पहूंचने का प्रभावी प्रयास ही नही कर पारही है । ऐसे में जब पूरी मशीनरी ही ढीली ढाली होगी तो इसकी जिम्मेवारी कप्तान पर आना स्वाभाविक ही है । अभी तक तो लगता था कि जिले में अच्छी बारिश नही होने के चलते अपराधों के गा्रफ में बढोत्तरी होगी किन्तु अब तो जिले में पर्याप्त बारिश हो जाने के बाद भी इस प्रकार से महीने-दो महीने में  अपराधों के गा्रफ में तेजी से बढोत्तरी हो रही है उससे तो ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं पुलिस की ढीली पकड या अन्य कारणों की वजह से शातिर लोगों ने अपराध करने के लिये हरी झण्डी मान लिया है । पुलिस का खौफ नही के बराबर रह गया है । ज्ञातव्य है कि बडी मुश्कील से माछलिया घाट का कथित खौफ लोगों के दिगाग से निकला ही था कि अब पिटोल मार्ग का यह नया खौफ लोगों के दिमाग मे चढ चुका है तथा यहां से तो जाने में भी लोग कतराने लगे है । ऐसे में यदि पुलिस कप्तान ने अपने कार्ययोजना को बदल कर, सख्त रवैया नही अपनाया तो इस प्रकार श्रृंखलाबद्ध हो रहे अपराधों के गा्रफ में बढोत्तरी से इंकार नही किया जासकता है । अभी भी समय है कि पुलिस कप्तान को अपने दूसरे रूप  एवं भूमिका में आकर जिले में अपराधों के नियंत्रण की दिशा में सख्ती से तथा समयबद्ध सीमा तय करके अपराधियों को पकडने की जिम्मवारी थोपना होगी,अन्यथा अपराध होते रहेगें, पुलिस कागजी कार्यवाही पूरी करने की औपचारिकतायें पूरी करती रहेगी और जनता अपने आप को असुरक्षित समझती रहेगी ।

नवरात्री उत्सव के लिये आयोजित की गई बैठके 

रजला --- नवरात्री पर्व को लेकर रजला में तेैयारियों का क्रम प्रारंभ हो चुका है । गा्रम में दो स्थानों पर आयोजित होने नवरात्री उत्सव को लेकर दो अलग अलग स्थानों पर बैठकों का आयोजन किया गया । सदभावना गरबा मंडल द्वारा होली चैक में गुरूवार को बैठक का आयोजन किया गया वही सिद्धी विनायक गरबा मंडल द्वारा राधाकृष्झा मंदिर में शुक्रवार को बैठक का आयोजन करकें नवरात्री के प्रथम दिन घट स्थापना के साथ ही उत्साह पूर्वक भक्ति भावना के साथ नवरात्री पर्व मनाने का सर्वानुमति से निर्णय लिया गया है । आयोजकों ने नवरात्री उत्सव में घटस्थापना के साथ शुरू हो रहे 9 दिवसीय नवरात्री पर्व में शामील होने की अपील की है ।

जम्मु कश्मीर त्रासदी मे दिवंगतों को दी जावेगी श्रद्धांजलि, सर्वधर्म सभा का होगा आयोजन 

झाबुआ --- देश की जन्नत कहे जाने वाले जम्मु कश्मीर में प्राकृर्तिक विपदा एवं प्रलयंकारी  बाढ  त्रासदी मे दिवगंत हुए सैकडों की संख्या में लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करने तथा उनके परिजनों को ढाढस बंधाने के लिये नगर की सामाजिक संस्था आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से 14 सितम्बर रविवार को रात्री साढे 7 बजे स्थानीय राजवाडा चैक पर सर्वधर्म श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया है । जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अजय रामावत एवं नीरजसिंह राठौर ने नगर की सभीी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, समाजसेवी, शैक्षणिक, राजनैतिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सैकडो की संख्या में राजवाडा चैक पर उपस्थित रहेगें तथा कश्मीर मे आई भीषण त्रासदी की चपेट मे आये मृतकों को मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की जावेगी । इस अवसर पर सर्वघर्म प्रार्थनासभा का आयोजन किया गया हैं । नगर के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों को इस सभा मे उपस्थित रहने के लिये आमंत्रित किया जारहा है । श्रद्धांजलि कार्यक्रम 14 सितम्बर को स्थानीय राजवाडा चैक पर स्थित सत्यनारायण मंदिर पर मोमबत्ती जला कर मृतात्माओं को नमन किया जावेगा साथ ही ईष्वर से यह प्रार्थना भी की जावेगी जो लोग इस त्रासदी से पीडित एवं प्रभावित हुए उन्हे जल्दी से जल्दी कष्टो से मुक्ति सके । इस त्रासदी के समय पूरा देश जम्मु कष्मीर के लोगों के साथ है । आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के यशंवत भंडारी, राजेश नागर, वंदना व्यास, रोटरी क्लब के प्रमाद भंडारी, मनीष व्यास, जयेन्द्र बैरागी, टेंट लाईट एसोसिएशन के अभय रूनवाल, रवि जैन, चेतन व्यास, अजय पंवार, शिवंगंगा के राजेश मेहता विकास शाह,उल्लास जैन, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव सचिव निर्मल अग्रवाल श्री सत्यसाई सेवा समिति के राजेन्द्र सोनी, सौभाग्यसिंह चैहान, मुस्लिम समाज से अब्दूल रहीम अब्बू दादा एवं मोहम्मद जफर,पार्षद सईदुल्ला खान, बाबूलाल अग्रवाल, इन्द्रसेन संघवी एवं घनश्याम भाटी ने झाबुआ के नागरिकों से अपील की है कि इस  कार्यक्रम में शामील होकर अपनी राष्ट्रीय एकता का परिचय देवें ।

उत्कृष्ट विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा के लिए अस्थाई शिक्षकों के लिए आवेदन आमंत्रित

झाबुआ----शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ में वर्ष 2014-15 में कक्षा 9 वी के छात्रों हेतु सिक्योरिटी एवं आई.टी.ई.एस.सेक्टर (सूचना प्रौधोगिकी/सूचना प्रौधोगिकी समर्थित सेवाऐ) ट्रेड में व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ की जा रही है। इस हेतु कानट्रेक्ट पर अस्थाई व्यावसायिक शिक्षक की सेवाऐ ली जाना है जिसकी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव तथा आयु सीमा एजूकेशन पोर्टल के सी.पी.आई. आप्शन पर एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्घ है। योग्य उम्मीदवार दिनांक 15 सितम्बर 2014 तक शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ के प्राचार्य को अस्थाई व्यावसायिक शिक्षक हेतु आवेदन कर सकते है। चयन उपरान्त उक्त शिक्षक को रूपये 10,000/- रू.दस हजार मानदेय प्रति माह दिया जावेगा।

उचित वैज्ञानिक तरीके से बढाये पशुओं की दुग्ध क्षमता

झाबुआ ---- जिला एक आदिवासी बाहुल्य जिला है। यहाॅ पर अधिकांश परिवार आदिवासी है। इन परिवारों में मुख्यतः मुर्गीपालन, बकरी पालन एवं बडे जानवरों में गाय, भैंस बैल पाले जाते है। बैल जोडी का उपयोग कृषि कार्य में किया जाता है एवं अन्य पशुओं से प्राप्त अण्डा, माॅस, दूध, का विक्रय कर आदिवासी अपनी अतिरिक्त आय अर्जित करते है। जिले में यदि उन्नत नस्ल के पशु पालन को बढावा दिया जाय एवं पशुओं की देखभाल उवित वैज्ञानिक तरीके से की जाए तो पशु पालन से अधिक लाभ होगा एवं पशु पालन को बढावा भी मिलेगा।
उन्नत नस्ल के दुधारू पशु इस प्रकार हैः गौ वंशीय में गिर, साहीवाल, थारपारकर, मालवी, निमाडी इसी प्रकार भैसों में मुर्रा, जाफरावादी, सुरती आदि है। बकरियों में जमनापरी। दुधारू पशुओं के उचित पालन पोषण के लिये पोषक तत्व वाला संतुलित आहार, हरा चारा, सूखा चारा एवं मिनरल मिक्चर देना चाहिए जिससे पशु की क्षमता से अधिक दूध प्राप्त किया जा सके। उदाहरण के तौर पर यदि जानवर 5-6 लीटर दूध देता है, तक पशु आहार 2-3 किलों सूखा 5-6 किलों एवं हरा चारा 20-25 किलो, मिनरल मिक्चर 50 ग्राम प्रतिदिन देना चाहिए। दूध उत्पादन के अनुसार पशु आहार की मात्रा बढानी चाहिए। दुधारू पशुओं को दिन में कम से कम तीन बार साफ पानी उपलब्घ कराना चाहिए। खाने में कभी भी अचानक बदलाव नहीं होना चाहिए, इससे अफरा होने की संभावना रहती है। पशुओं को संक्रामक बीमारी से बचाने के लिये आवश्यक टीकाकरण एवं हर तीसरे महिने में क्रमिनाशक दवा का उपयोग करना चाहिए। पशुओं का टीकाकरण बरसात के पहले मई-जून में गलघोटू, और एकटंगीयाॅ रोग का एवं शरद ऋतु में मुहं पका खुर पका का करना चाहिए। विदेशी एवं संकर नस्ल के पशुओं में रो प्रकोप की संभावना अधिक रहती है। अतः इनके पालन पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। प्रायवेट कंपनी द्वारा निर्मित संयुक्त टीका तीन बीमारियों के लिए ट्रायवेक के नाम से उपलब्घ है। अतः 3 एमाल के टीके से तीन बीमारियों से बचाव संभव है। कुछ बीमारियां पशुओं से मनुष्य में फैलने की संभावना रहती है जैसे कि टी.वी., ब्रूसेलोसिस, रेबीज। पशुओं में बीमारी के लक्षण जैसे तेज, बुखार, दुध में गिरावट, खाने में अरूचि, गौबर का रूक जाना,पेशाब में रक्त आ जाना,मुंह से अधिक लार टपकना आदि दिखाई पडने पर निकट स्थित पशु चिकित्सा संस्था पर सम्पर्क करना चाहिए एवं खून, पेशाब, गौबर इत्यादि के सेम्पल जिला स्तरीय पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला में जाॅच कराना चाहिए ताकि सही बीमारी ज्ञात हो सके एवं उचित उपचार कराया जा सके। उक्त जानकारी प्रनोटी शर्मा एम.बी.एस.सी पैथोलाॅजी एनीमल डीजीज लेबोरेटरी पशुपालन विभाग ने प्रदान की।

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति चयन परीक्षा 2014-15 में पात्र  विद्यार्थियों करे आॅनलाईन आवेदन 

झाबुआ ---शासन के निर्देशानुसार विद्यालय में एन.एम.एस.हेतु पात्र विद्यार्थियों का आवेदन आॅनलाईन कराया जाना था। कुछ विद्यालयों द्वाराआवेदन आॅनलाईन कराया जाना शेष है। आॅनलाईन आवेदन न भरे जाने की स्थिति में संबंधित विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में प्रवेश से वंचित रह जाएगा। संबंधित प्रधानाध्यापक एवं संस्था प्रभारी को प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस. ने निर्देशित किया है कि अपनी संस्था के समस्त पात्र विद्यार्थियों के आवेदन आज ही भरवाकर 14 सितम्बर तक आॅनलाईन ईन्ट्री कराना सुनिश्चित करे, तथा परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यास तत्काल प्रारंभ करावे, अगर एक भी छात्र परीक्षा से वंचित रहता है तो आपका उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

शादी का लालच देकर किया बलात्कार 
          
झाबूआ-- फरियादिया ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र पिता मोहन गणावा, निवासी परवलिया ने उसे शादी का प्रलोभन देकर भगाकर भोपाल ले गया व वहाॅ रखा, रोजाना बलात्कार किया, बाद शादी करने से मना कर छोडकर चला गया। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 438/14, धारा 366,376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

राजस्थान कि लडकी का किया झाबूआ मे अपहरण 

झाबूआ---फरियादी प्रवीण पिता मणिलाल पडियार, उम्र 34 वर्ष, निवासी पुराना हाउसिंग कालोनी झाबुआ ने बताया कि आरोपी सौरभ टेलर, अनुराग टेलर, रमण टेलर, जयु टेलर, कमलेश टेलर, अमन टेलर, भावेश टेलर, पूनमचंद खाट, अंकित खाट, निवासीगण कुशलगढ राजस्थान के द्वारा उसकी भानेज पुजा पिता मनोहर सोलंकी, उम्र 22 वर्ष को राजवाडा जाते समय बोलेरो जीप बिना नंबर की, में सौरभ की औरत बनाने के लिये जबरन अपहरण कर पकडकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 649/14, धारा 366,341,323,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घोखाधडी कर खातो से निकाले लाखो रूप्ए 

झाबूआ---फरियादी राजकुमार पिता मांगीलाल मुथा, उम्र 42 वर्ष, निवासी पेटलावद ने बताया कि आरोपी संदीप पिता क्षोणिक मौन्नत, निवासी पेटलावद के द्वारा उसके खाते से फर्जी कागजात तैयार कर 1,02,900/-रूपये निकाले। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 381/14, धारा 420,467,468,471,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी राजेन्द्र पिता सुरेन्द्र कुमार, उम्र 43 वर्ष, निवासी पेटलावद ने बताया कि आरोपी मंगल निनामा एवं अन्य 02, निवासी पेटलावद के द्वारा उसके खाते से फर्जी कागजात तैयार कर 02 लाख रूपये निकाले। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 382/14, धारा 420,467,468,471,409,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कैलाशचन्द्र पिता भागीरथ भाभर, उम्र 58 वर्ष, निवासी पेटलावद ने बताया कि आरोपी भारत बारिया एवं अन्य -02, निवासी पेटलावद के द्वारा उसके खाते से फर्जी कागजात तैयार कर 5 लाख रूपये निकाले। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 383/14, धारा 420,409,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: