झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 सितंबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 सितम्बर)

सत्यसाई समिति आज मनायेगी षिरडी साईबाबा का जन्म दिन 

झाबुआ--- श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा आज 28 सितम्बर रविवार को भगवान षिरडी वाले साई बाबा का जन्म दिन पूरी श्रद्धा एवं विष्वास के साथ मनाया जावेगा । श्री सत्यसाई सेवा समिति के सौभाग्यसिंह चैहान, राजेंद्रकुमार सोनी, नगीनलाल पंवार, षरद पंतोजी, रामसिंह सिसौदिया ,ओमप्रकाष नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री सत्यसाई बाबा के अनुसार उनके प्रथम अवतार षिरडी साई बाबा का जन्म 28 सितम्बर 1836 को पथरी गा्रम में हुआ था तथा बाबा ने षिरडी को अपनी कर्मभूमि बनाया था और 1018 में दषहरा के दिन षिरडी साई बाबा ने अपना भौतिक शरीर त्यागा था । इसी कारण पूरे विष्व की सभी सत्यसाई समितियों में 28 सितम्बर को षिरडी साई का जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा,भक्ति  के साथ मनाया जावेगा । षिरडी साई के जन्म दिन पर आज विवेकानंद कालोनी स्थित षरद पंतोजी के निवास स्थित सत्यधाम पर सायंकाल 7-30 बजे से सर्वधर्म नाम संकीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा महामंगल आरती के बाद प्रसादी वितरण की जावेगी । षिरडी साई के जन्म दिन पर साई भक्तों से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की है ।

विशाल चल समारोह के साथ  मोहनखेड़ा तीर्थ में तप आराधना का भव्य शुभारम्भ

jhabua news
झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ातीर्थ पर चातुर्मासार्थ विराजित प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्य देवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में चातुर्मास के अन्तर्गत 47 दिवसीय उपधान तप आराधना का भव्य आयोजन प्रारम्भ हुआ इसकी पूर्णाहूति 12 नवम्बर को होगी । इस आराधना का द्वितीय प्रवेश 29 सितम्बर 2014 को होगा । उपधान तप में 235 आराधकों ने प्रथम प्रवेश में हिस्सा लिया । उपधान तप आराधना के प्रथम प्रवेश के अवसर पर सम्पूर्ण मालवांचल के गुरुभक्तों का आगमन हुआ । इसमें विशेष रुप से निम्बाहेड़ा, नीमच, मन्दसौर, रतलाम, झाबुआ, इन्दौर, धार, उज्जैन, खाचरौद, नागदा, मक्सी सहित 50 से ज्यादा श्रीसंघों का आगमन हुआ । आये हुऐ समस्त श्रीसंघों के प्रतिनिधियों का श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, चातुर्मास समिति अध्यक्ष बाबुलाल वर्धन, समिति सचिव मांगीलाल रामाणी एवं उपधानतप के लाभार्थी परिवार तखतगढ़ राजस्थान निवासी मातुश्रीमती शकुन्तला देवी पूखराज जी प्रेमचंद जी शाह, अंसा ज्वेल्र्स मुम्बई की और से श्री चम्पालाल जी, प्रकाशचंद जी, कांतिलाल जी शाह द्वारा तिलक, माला, साफा श्रीफल से बहुमान किया । इस अवसर पर उपधान तप के लाभार्थी परिवार के त्रिपुटी बंधु श्री चम्पालाल जी, प्रकाशचंद जी, कांतिलाल जी शाह एवं जावरा मन्दसौर के सांसद सुधीर गुप्ता, सरदारपुर विधायक वेलसिंग भूरिया का भी सम्मान ट्रस्ट की ओर से किया गया । उपधान तप आराधना के प्रथम प्रवेश के दिन प्रातः 9ः30 बजे तलेटी से विशाल शौभायात्रा के साथ आचार्य भगवन्त, मुनि भगवन्त, साध्वी भगवन्त सभी आराधकों के साथ श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के भरतपूर नगर प्रवचन पाण्डाल में प्रवेश किया । इस अवसर पर आचार्य श्री का गुरु चरण पूजन स्वर्ण गिन्नीयों से लाभार्थी परिवार द्वारा किया गया एवं जावरा मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता ने भी सभा को सम्बोधित किया । इस अवसर पर प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने जानकारी देते हुऐ बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आसोज माह की नवपद ओलीजी आराधना का आयोजन श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर 30 सितम्बर से प्रारम्भ होगा इसकी पूर्णाहूति 8 अक्टूबर शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर होगी । इसी दिन पाचवी महामांगलीक का भव्य आयोजन भी रखा गया है । मुनिश्री ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुऐ कहा श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के आगन में आचार्य श्री का आचार्य पदवी के पश्चात प्रथम चातुर्मास हो रहा है । श्रावण व भादवा माह में आराधकों का द्विमासिक चातुर्मास सम्पन्न हुआ । हमारी भावना थी कि श्रावक जीवन में संयम की आराधना भी तीर्थ पर हो । रतलाम प्रतिष्ठा के दौरान चातुर्मास की स्वीकृति के पश्चात मेने कांतिलाल शाह को कहा की तीर्थ पर श्रावक जीवन में संयम की आराधना होना चाहिये उस बात पर कांतिलाल जी शाह ने सहज स्वीकृति दे दी । उसी के फल स्वरुप उपधान तप आराधना का आज प्रथम प्रवेश हो रहा है । जीवन में व्यक्ति को तीर्थमाला एवं मोक्षमाला अवश्य पहनना चाहिये वो इस तीर्थ पर सम्भव होगा लाभार्थी परिवार जंगम तीर्थ पर आराधना करवाने के लिये तीर्थ माला पहनेगें एवं सारे आराधक मोक्ष माला को धारण करेगें । उपधान तप आराधना बहुत कठिन है इस में साधु जीवन जीने की श्रावक की पूरी प्रेक्टिस हो जायेगी और हो सकता है किसी आराधक के भाव जाग जाये.... । इस अवसर पर लाभार्थी परिवार सहित कई समाजजनों ने बड़ी दान राशि जीव दया में अंकित करवाई ।

कृषि महोत्सव के दौरान दूसरे दिन 2325 कृषक लाभान्वित

jhabua news
झाबुआ ----जिले में 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक चलने वाले कृषि महोत्सव के लिए कृषि क्रांति रथ ब्लाक स्तर से जनप्रतिनिधियों द्वारा विगत 25 सितम्बर को रवाना किये गये। कृषि क्रांति रथ प्रतिदिन 6 ब्लाक के 18 गाॅवों में भ्रमण कर रहे है एवं 6 ग्रामों में रात्रि विश्राम कर किसानो से परिचर्चा कर  हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। दुसरे दिन 26 सितम्बर को देवझिरी पण्डा, पिलियाखांद, हडमतिया, वागनेरा, फतेपुरा, खेडा, उबेराव कालापान, दोतड, चेनपुरी, छोटी धामनी, भीमकुण्ड, झौंसर, गोपालपुर, मोईवागली, नाहरपुरा, जामनिया, ढाढनिया के लगभग 2325 किसानो को लाभान्वित किया गया एवं खेती संबंधी तकनीकी जानकारी दी गई। यह रथ आगामी 28 सितम्बर को झाबुआ ब्लाक के नवागांव, डुंगरालालू, एवं बाटियाबयडी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम बाटियाबयडी में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम डोकरवानी, काकडकुआ एवं सुरीनाला में भ्रमण करेगा एवं ग्राम सुरीनाला में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक राणापुर के ग्राम लम्बेला, रेतालुंजा एवं नागनखेडी पुंजा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम नागनखेडी पुंजा में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम गुलरीपाडा, सागवा पाटडी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम पाटडी में रात्रि विश्राम करेगा। पेटलावद ब्लाक में ग्राम रूपगढ, मातापाडा एवं अन्तखेडी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम अन्तखेडी में रात्रि विश्राम करेगा। मेघनगर ब्लाक में ग्राम काजली डुगरी, रूपाखेडा एवं बिसलपुर में भ्रमण करेगा एवं ग्राम बिसलपुर में रात्रि विश्राम करेगा। रथ में उपस्थित तकनिकी दल द्वारा कृषि संबंधी तकनिकी जानकारी दी जा रही है। प्रचार-प्रसार के ब्रोसर वितरित किये जा रहे है। राजस्व विभाग खसरा खतौनी की नकल का प्रिंट आन्उट भी गाॅव में कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क वितरित की जा रही है। कृषि यंत्रों के वितरण के लिए ट्रेक्टर साथ में भ्रमण कर रहा है। अविवादित नामांतरण एवं सीमाकन के प्रकरणों का शत-प्रतिशत वितरण किया जा रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा पशु मेले लगाये जा रहे है। किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है।

कार्यरत गुरूजी/पर्यवेक्षक का संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 में नियोजन संबंधी आपत्तियों का निराकरण के लिए 15 अक्टूबर अंतिम तिथि

झाबुआ ---राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार वर्तमान में कार्यरत गुरूजी/पर्यवेक्षक का संविदा शाला शिक्षक वर्ग-03 में नियोजन संबंधी आपत्तियों का निराकरण करने हेतु जिला स्तरीय छानबीन समिति के परीक्षण उपरान्त समिति के हस्ताक्षर युक्त सूची की छायाप्रति कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ एवं समस्त जनपद शिक्षा केन्द्रो के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। उक्त सूची में गुरूजियों/पर्यवेक्षको के अभिलेखों में पायी गई कमियों/आपत्तियों के निराकरण के अभिलेख 15 अक्टूबर 2014 तक सायं 5.00 बजे तक समस्त खण्ड स्त्रोत कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्रो में प्राप्त किये जावेगे। यदि कोई भी गुरूजी/पर्यवेक्षक नियुक्त समयावधि में दावे आपत्तियों के निराकरण संबंधी अभिलेख संबंधित अपने कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र में जमा नहीं करता है तथा आपत्तियों के निराकरण संबंधी अभिलेखों के जमा नहीं करने के कारण संविदा शिक्षक वर्ग-03 में नियोजन से वंचित रहता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। समस्त गुरूजी/पर्यवेक्षक जिला एवं जनपद शिक्षा केन्द्रों में सूचना पटल पर चस्पा सूची को देखकर अपनी-अपनी आपत्तियों का निराकरण करावे।

शासकीय कार्य में बाधा प्रकरण कायम
        
झाबूआ--फरियादी बलराम पिता स्व0 श्री मोहनलाल, उम्र 59 वर्ष निवासी वन विभाग झाबुआ ने बताया कि आरोपी अपसिंह पिता मानसिंह डामोर आदि-01 निवासीगण फुलमाल के द्वारा फरि0 को वन विभाग की चैकी का सटर लगाने की बात पर से अश्लील गांलिया दी व मोबाईल मांगकर निचे फेंक कर नुकशान पहुचाया व जान से मारने की धमकी दी, तथ शासकीय कार्य बाधा पहुचाई। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 688/14, धारा 294,427,506,186,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या

झाबूआ---आरोपी कलसिंह पिता भगोरा मेडा निवासी पिठडी बोलासा व मृतिका पत्नि सोनिका के बीच आरोपी के गांव की ही अन्य लडकी से अवैध संबंधों को लेकर आये दिन विवाद होता था। जिसको लेकर आरोपी मारपीट कर परेशान करता रहता था। जिससे तंग आकर मृतिका सोनिका ने जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या कर ली थी। प्रकरण में मर्ग 30/14 की जांच से कायमी की गई। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 220/2014 धारा 306 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए मे डूबने से मौत

झाबूआ---फरियादी बदिया पिता वेस्ता, उम्र 8 वर्ष निवासी गुजरपाड़ा ने बताया कि मृतक वेस्ता पिता मकना खराडी भील, उम्र 70 वर्ष निवासी गुजरपाड़ा की कुंए में गिरने से पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्रमांक 25/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: