विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 सितंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 सितम्बर)

क्रांति रथ आज इन ग्रामों में पहुंचेगा

vidisha map
कृषि महोत्सव के तहत क्रियान्वित गतिविधियों की जानकारियां किसानों के साथ ग्रामीणजनों को देने के उद्धेश्य से जिले के सभी विकासखण्डो में एक-एक क्रांति रथ सतत भ्रमण कर रहा है। प्रत्येक रथ हर दिन दो-दो ग्रामों का भ्रमण कर तीसरे ग्राम में रात्रि विश्राम करेगा। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री डीएल बिलैया ने विकासखण्डवार क्रांति रथ के भ्रमण तिथियों की जानकारी देते हुए बताया है कि 28 सितम्बर रविवार को विदिशा विकासखण्ड में क्रांति रथ ग्राम तिलक भदौरा, ठर्र में भ्रमण उपरांत ग्राम पालकी में रात्रि विश्राम करेगा। इसी प्रकार ग्यारसपुर विकासखण्ड का रथ ग्राम धामनोद, मढियाधामनोद में भ्रमण कर रात्रि विश्राम ग्राम दैयरपुर में करेगा। बासौदा विकासखण्ड में रथ काजी किरोंदा, बडवासा के बाद ग्राम कुल्हार में रात्रि विश्राम करेगा। नटेरन विकासखण्ड का रथ ग्राम सिरसी, ग्राम रिनिया के पश्चात् ग्राम बरखेडा अडवार में रात्रि विश्राम, सिरोंज विकासखण्ड में रथ ग्राम अहमदाबाद खिल्ली, गरेठा के बाद ग्राम बांसखेडी गूगल में रात्रि विश्राम करेगा। कुरवाई विकासखण्ड के ग्राम कूल्हन, पिथौली के बाद रात्रि विश्राम ग्राम माला में करेगा। खण्ड स्तरीय कृषि क्रांति रथ 28 सितम्बर को लटेरी विकासखण्ड के जिन ग्रामों का भ्रमण करेगा उनमें ग्राम छिरारी एवं शहरखेडा शामिल है क्रांति रथ ग्राम दनवास में रात्रि विश्राम करेगा।

पेंशन प्रकरण तैयार करने हेतु दिशा निर्देश जारी

वित्त विभाग के द्वारा पंेशन प्रकरणों के संबंध में जारी दिशा निर्देशांे की जानकारी देते हुए जिला पेंशन अधिकारी श्री आरके सक्सेना ने बताया है आगामी दो वर्ष अर्थात 31 दिसम्बर 2016 तक सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण प्रपत्र-एक तैयार कर अनिवार्य रूप से जिला पेंशन कार्यालय को 31 अक्टूबर 2014 तक पंजीयन के लिए जमा कराना होगा। इसके अलावा ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो पूर्व उल्लेखित अवधि में सेवानिवृत्त हो रहे है और उनके प्रकरण विभागीय जांच, न्यायालयीन प्रकरणों से संबंधित है उन के पेंशन प्रकरणों का भी पंजीयन पूर्व उल्लेखित अवधि तक किया जाएगा। जिला पेंशन कार्यालय को संबंधित कार्यालय प्रमुख के द्वारा पंेशन प्रकरण विलम्बता से प्रस्तुत किए जाते है तो इन पेंशन प्रकरणों की सूची अपर मुख्य सचिव (वित्त) को समीक्षा हेतु प्रेषित की जाएगी और विलम्बित प्रकरणों का पंजीयन कलेक्टर की अनुमति उपरांत ही किया जा सकेगा।

सर्पदंश के प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले की तहसीलो में लंबित सर्पदंश के प्रकरणों में आरबीसी के प्रावधानो के तहत मृतकों के वारिसों को आर्थिक मदद जारी कर दी है। प्रत्येक प्रकरण में क्रमशः पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। सर्पदंश के जिन 17 प्रकरणों में आठ लाख रूपए पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें कुरवाई के पटकुडी निवासी श्री देशराज की मृत्यु उपरांत मृतक के पिता श्री किशोरा को, ग्यारसपुर की शकीनाबी की मृत्यु हो जाने से मृतिका के पति श्री सलीम खां को, ग्राम इन्दरवासा की कुमारी भारती अहिरवार की मृत्यु उपरांत मृतिका के पिता श्री हरभजन अहिरवार को, ग्राम दहलवाडा के श्री बलराम की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती राधाबाई को, शमशाबाद तहसील के ग्राम भगवानपुर की दौलतबाई की मृत्यु होने पर मृतिका के पुत्र श्री फुंदीलाल, श्री बलराम को, ग्राम महूंठा के श्री दामोदर की मृत्यु होेने पर उनके पुत्र श्री बद्रीप्रसाद को, ग्राम नसरतगढ़ के श्री पेजन सिंह की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती अनीताबाई को आर्थिक मदद जारी की गई है। इसी प्रकार सिरोंज तहसील के ग्राम चैपनाकलां के श्री घनश्याम की मृत्यु सर्पदंश से होने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती प्रवेशलता शर्मा को, ग्राम बांसखेडी अजीत के श्री करण सिंह की मृत्यु उपरांत मृतक की पत्नी श्रीमती मीराबाई को और ग्राम रतनबर्री के श्री रामसिंह की मृत्यु उपरांत मृतक की पुत्री लक्ष्मीबाई को, त्योंदा तहसील के ग्राम बरोदिया की कुमारी रेशमा अहिरवार की मृत्यु उपरांत मृतिका के पिता श्री शंकरलाल अहिरवार को, ग्राम घटेरा की कुमारी निशा की मृत्यु उपरांत मृतिका के पिता श्री मोहन सिंह को, त्योदा के श्री अभिषेक की मृत्यु होने पर मृतक के पिता श्री पप्पू रैकवार को, गंजबासौदा तहसील के ग्राम ललोई के श्री आकाश की मृत्यु उपरांत मृतक के पिता श्री लखन सिंह को, नटेरन तहसील के ग्राम जामनपुर निवासी श्री राजू की मृत्यु के उपरांत मृृतक के पिता श्री पप्पू सेन को और विदिशा तहसील के ग्राम कोठीचारकलां निवासी श्रीमती वर्षा बाई की मृत्यु उपरांत मृृतिका के पति श्री शिवचरण को तथा गुलाबगंज तहसील के ग्राम अटारीखेजडा निवासी श्री गौरव की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री मूलचंद सहित पूर्व उल्लेखित वारिसो को क्रमशः पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

राजसात वाहन के संबंध में दावा साक्ष्य प्रस्तुत करने की  नियत तिथि सात अक्टूबर

करारिया थाना द्वारा जप्त किया गया एक सफेद रंग की महिन्द्रा चेम्पियन अल्फा आटो का इस्तगासा जारी कर नीलामी आदेश हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। उक्त वाहन के संबंध में दावेदार समस्त वैध मूल दस्तावेंज व पहचान व निवास इत्यादि के साक्ष्य सहित सात अक्टूबर की प्रातः 11 बजे से शाम पांच बजे तक जिला मजिस्टेªट न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते है। नियत समयावधि पश्चात किसी भी दावे, आपत्ति आवेदन पर विचार नही किया जाएगा और वाहन नीलामी की कार्यवाही क्रियान्वित होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: