अतिक्रमणकारियों की चपेट में नरकटियागंज अनुंमण्डल
नरकटियागंज(पच) अनुमंडल क्षे़त्र में अतिक्रमण की समस्या दिन व दिन जटिल होती जा रही है। सड़क से लेकर प्रमुख चैक चैराहों व हाट बजारों तक चारों तरफ अतिक्रमण ही अतिक्रमण है। स्थिति इतनी भयावह होती जा रही है कि अब अतिक्रमण से लोग कराहने लगे हंै। प्रशासनिक निष्क्रियता व सुस्ती के कारण अतिक्रमणकारियों का मनोबल इतना अधिक बढ़ा हुआ है कि वे जहां चाहते हैं वहां दुकान खोल लेते है, झोपड़ी डाल लेते हैं। अनुमंडलीय शहर नरकटियागंज भी अतिक्रमण से कराह रहा है। शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार प्रशासनिक योजना बनी लेकिन मूर्त रूप लेने से पहले ही वह धराशायी हो गयी। ऐसा शायद अतिक्रमणकारियों के दबाव के कारण होते आ रहा है। पिछले दिनों एसडीएम विजय कुमार पांडेय ने शहर का निरीक्षण किया था। उस दौरान उन्होंने बेलवा साठी नहर के किनारे अतिक्रमण हटाने को कहा था। लेकिन उनके जाने के बाद भी शहर में किसी अतिक्रमणकारी के खिलाफ कार्रवाई नही की गयी। अतिक्रमण को लेकर एसडीएम ने उस समय जो तेवर दिखाया था उसको देखकर ऐसा लगा था कि अब अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं होगी। लेकिन अफसोस की बात तो यह है कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का वह सख्त तेवर बरकार नहीं रह सका। नरकटियागंज बाजार के बीचो बीच बर्तन मार्केट की मुख्य सड़क पर दिन भर बर्तनों की दुकानें सजी रहती हैं। जिससे उस रास्ते से आना जान दुभर बना रहता है। मुख्य सड़क में रजिस्ट्री आफिस से लेकर रवि पेट्रोलियम तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों का मानो समा्रज्य कायम हो गया है। कहीं पान की गुमटी तो कहीं अन्य दुकाने तो कहीं गैराज आदि खोलकर अतिक्रमणकारी सरकारी जमीन पर कुंडली मारकर बैठे हुए है।
रड से प्रहार कर निर्वाचित जनप्रतिनिधि की हत्या, एक हिरासत में, पूछताछ जारी
नरकटियागंज(पच) स्थानीय शिकारपुर थानाक्षेत्र के पुरसोतीपुर और मनियारी के बीच एक युवक ने शुक्रवार की शाम रड के प्रहार से विंध्याचल साह की हत्या कर दी और फरार हो गया। बताया जाता है कि विंध्याचल साह शिकारपुर थाना से किसी केस का नकल लेकर अपने गाँव वापस जा रहा था। रड के प्रहार से विंध्याचल वहीं धराशायी हो गया, काफी खून निकल जाने के बाद राहगीरों ने उसे मनियारी अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया। सूत्र बताते है कि दो चार दिन पूर्व मृतक का उसी गाँव के एक पुलिस विभाग में कार्यरत व्यक्ति से किसी मुद्दे को लेकर झड़प हुई थी। जिसका मामला शिकारपुर थाना में दर्ज है। मृतक वार्ड सदस्य के रूप में निर्वाचित था। शिकारपुर पुलिस इस मामले में एक महिला को हिरासत में लेकर शुक्रवार से ही पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि पुलिस विभाग में कार्यरत एक जवान के बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें