पी.जी.सेल के पत्रों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश
सीधी 29 सितम्बर 2014 कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने पी.जी.सेल के पत्रों का तत्परता से निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर आज यहां टी.एल.पत्रों की समीक्षा बैठक में लंबित पत्रों एवं प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर ने सी.एम.हेल्प लाइन के पत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि सी.एम. हेल्प लाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निराकरण भी अबिलम्ब किया जाए। कलेक्टर ने उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देश दिए कि जिन पेंशनर्स के खाते गलत हैं, उन्हें जल्द दुरूस्त कराया जाए और पेंशनरों को पेंशन राशि का भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि टी.एल.के पत्रों का समय पर निराकरण किया जाए।
कृषि महोत्सव की समीक्षा
कलेक्टर ने कृषि महोत्सव की गतिविधियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड में जाकर घूमें और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को देखें कि वे काम कर रहे हैं या नहीं। अधिकारीगण यह देखें कि फील्ड में उनके विभाग का कार्य हो रहा है या नहीं। विभागीय योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्याें की प्रगति की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में उप संचालक कृषि को भिजवाई जाएं।
ग्रामसभाओं में दावे-आपत्तियां आमंत्रित
सीधी 29 सितम्बर 2014 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सीधी ने 2 अक्टूबर 2014 से आयोजित होने वाली ग्रामसभाओं में फोटोयुक्त मतदाता सूची का वाचन कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अक्टूबर माह में ग्राम सभायें आयोजित करने हेतु म0प्र0पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पूर्व से ही हैं। अतः दिनांक 2 अक्टूबर 2014 से जिले की सभी पंचायतों के ग्रामों की ग्राम सभा आयोजित करने हेतु कार्यक्रम तैयार कर प्रसारित किया जावे, जिनमें अन्य एजेण्डा बिन्दुओं के साथ त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का वाचन एक प्रमुख एजेण्डा होगा। प्रत्येक दिन ग्राम सभा की बैठक में सायंकाल 6 बजे फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची के वाचन का कार्य किया जावंे, ताकि प्राधिकृत कर्मचारी कार्य दिवस के दिन भी अपने दिन का कार्य निपटाकर वाचन हेतु उपस्थित हो सकें। ग्राम सभा के दौरान दावे/आपत्ति फार्म आवेदकों को मौके पर प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा उपलब्ध कराए जाकर संबंधित द्वारा पूर्ति उपरान्त वापस प्राप्त किए जाएं। ग्रामवासियों को यह भी बताया जाये कि आयोग द्वारा प्रथमवार त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जा रही है।निर्देशों में कहा गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के उक्त निर्देशों के अनुक्रम में 2 अक्टूबर 2014 से ग्राम सभा की बैठक आयोजित किए जाने एवं बैठक हेतु निर्धारित अन्य एजेण्डा के साथ मतदाता सूची के वाचन संबंधी एजेण्डा सम्मिलित कराया जाकर प्रत्येक ग्रामों की ग्राम सभाओं में वाचन का कार्य करान सुनिश्चित किया जाए।
भुईमाड़ में इन्टरनेट की व्यवस्था करने के निर्देश
सीधी 29 सितम्बर 2014 कलेक्टर सीधी ने हाल ही में मझौली जनपदीय अंचल के ग्राम करमाई एवं कुसमी जनपदीय अंचल के ग्राम भुईमाड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भुईमाड़ में इन्टरनेट की व्यवस्था जल्द कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केन्द्र पर जनरेटर रखे हुए एक वर्ष से अधिक का समय हो जाने के बावजूद अब तक कनेक्शन नहीं हुआ था। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जहां-जहां इस प्रकार जनरेटर रखे गए हैं, वहां उन्हें शीघ्र चालू कराया जाए। कलेक्टर ने करमाई में आरोग्य केन्द्र एवं पंचायत भवन का निरीक्षण किया तथा करमाई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
छात्रवृत्ति के संबंध में समीक्षा बैठक 13 अक्टूबर को
सीधी 29 सितम्बर 2014 वर्ष 2014-15 में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, आवास सहायता के संबंध में यहां सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में 13 अक्टूबर 2014 को दिन के 2 बजे से बैठक का आयोजन रखा गया है। इस बैठक में उपस्थित होने को सरकारी एवं गैर सरकारी महाविद्यालयों के प्राचार्यों से कहा गया है।
11 एवं 12 अक्टूबर को विकलांग शिविरों का आयोजन
सीधी 29 सितम्बर 2014 अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित एवं श्रवण बाधित विकलांगों के लिए 11 अक्टूबर 2014 को करमाई में एवं 12 अक्टूबर 2014 को सिहावल में विकलांग शिविर का आयोजन रखा गया है। शिविर में विकलांग मेडीकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र एवं पासपोर्ट साइज के दो फोटो के साथ उपस्थित होकर कृत्रिम अंग उपकरण प्राप्त करें।
15 नवम्बर तक चलेगा गुणवत्ता नियंत्रण हेतु सघन अभियान
सीधी 29 सितम्बर 2014 जिले के किसानों को उत्तम गुणवत्ता के उर्वरक, बीज, पौध संरक्षण औषधियां प्रदाय करने की दृष्टि से 15 नवम्बर 2014 तक गुणवत्ता नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान प्रत्येक सहकारी एवं निजी दुकानों का निरीक्षण करने एवं खाद, बीज, दवा के नमूने लेकर विश्लेषण की कार्रवाई सुनिश्चित के उद्देश्य से जिला स्तरीय गुणवत्ता नियंत्रण दल का गठन किया गया है।उप संचालक कृषि ने बताया कि इस दल में सहायक संचालक कृषि श्री जे0पी0मिश्रा को नोडल अधिकारी एवं दल प्रभारी बनाया गया है। जबकि वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी.एल. धुर्वे को निरीक्षक एवं दल सहयोगी के दायित्व सौंपे गए हैं। संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों में श्री आर.बी. सिंह वि0खं0 सीधी निरीक्षक एवं दल सहयोगी, श्री बी.एम. पटेल वि0खं0 रामपुर नैकिन निरीक्षक एवं दल सहयोगी, श्री सी0पी0 साकेत वि0खं0 मझौली, निरीक्षक एवं दल सहयोगी, श्री एम0एन0 लोखण्डे वि0खं0 कुशमी, निरीक्षक एवं दल सहयोगी तथा श्री एस.के. शुक्ला वि0खं0 सिहावल, निरीक्षक एवं दल सहयोगी होंगे।
निर्वाचन कार्य हेतु कर्मचारी तैनात
सीधी 29 सितम्बर 2014 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सीधी ने नगर परिषद रामपुर नैकिन एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन कार्य के लिए स्थानीय निर्वाचन कार्यालय सीधी में विभिन्न कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इन कर्मचारियों में श्री ए.पी.शुक्ला, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, पशु चिकित्सा सेवाएं सीधी, श्री बालेन्द्र शेखर पटेल, सहायक वर्ग-2 लोक निर्माण विभाग सीधी, श्री दयाशंकर पटेल कम्प्यूटर आपरेटर म.प्र. ग्रामीण सड़क योजना इकाई क्रमांक-2 सीधी, श्री नीरज यादव, भृत्य नगर पालिका परिषद सीधी, श्री मुरारी दुबे, डाकरनर, जल संसाधन संभाग क्रमांक-1 सीधी तथा श्री राजकिशोर केवट भृत्य जल संसाधन संभाग क्रमांक-1 सीधी शामिल हैं।
न.पा. उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने पं. दीनदयाल नगर में मां दुर्गा की पूजा की
सीधी 29.09.2014 । नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष एवं वार्ड के पार्षद विक्रम सिंह ने सपरिवार पं. दीनदयाल नगर में विराजे माँ दुर्गा के दिव्य रूप का दर्शन कर माँ दुर्गा की पूजा आरती की तथा वार्ड एवं नगर के बहुमुखी विकाश हेतु वरदान मांगा। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा सर्वश्रेष्ठ कालोनी के पुरूस्कार से पुरूस्कृत पं. दीनदयाल नगर के अध्यक्ष सुरेन्द्रमणि दुबे ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पं. दीनदयाल नगर नव दुर्गा उत्सव समिति द्वारा मां दुर्गा की दिव्य प्रतिमा कालोनी वासियों द्वारा स्थापित की गई है। जिसके प्रति कालोनी वासियों में काफी उत्साह है। कालोनी में उत्सव जैसा महौल है। सभी कालोनी वासी एक परिवार की तरह रहते हैं। जो कालोनी को विशिष्ठता प्रदान करती है। श्री दुबे ने उपाध्यक्ष विक्रम सिंह का सपरिवार पहंुचने हेतु कालोनी की ओर से हृदय से आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं पार्षद श्री सिंह ने कहा कि मै वार्ड के विकाश के साथ-साथ नगर के विकाश हेतु कृत संकल्पित हंू। आप लोगो ने अपना भरपूर प्यार व सहयोग देकर मुझे जिताया है। मैं आपकी आशा एवं आकांक्षा पर खरा उतारने का प्रयास करूंगा। वार्ड के समग्र विकाश हेतु नगर पालिका कार्य योजना बना रही है। जल्द ही उसे मूर्त रूप दिया जायेगा। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, श्रीमती उपाध्यक्ष रमा सिंह चैहान, एश्वर्य सिंह, कु. आनंदिता सिंह, अध्यक्ष सुरेन्द्रमणि दुबे, सचिव अनूप गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील कटारिया, कार्यक्रम के संयोजक फूलचंद गुप्ता, बैंक प्रबंधक संजीव अग्रवाल, जी.के. पाण्डेय, सह सचिव अरूण सिंह, टी.पी. सिंह परिहार, मंगल सिंह गहरवार, दिनेश सिंह, सुनील सिंह सोलंकी, अरूण मिश्रा, शिवम सिंह, विजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह, विनोद गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह परिहार, अभयराज योगी, प्रकाश पाण्डेय, श्रीमती श्रद्धा सिंह, कमला प्रसाद गुप्ता, मुकेश गुप्ता, प्रफुल्ल सिंह, नरेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, शत्रुध्न तिवारी, एम.पी. सेन, दीपक सिंह, श्रीमती उर्मिला गुप्ता, श्रीमती ममता पाण्डेय, श्रीमती निर्मला गुप्ता, श्रीमती सुनीता गुप्ता, श्रीमती पूनम मिश्रा, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती सुनीता सेन, श्रीमती ललिता पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में कालोनी वासी उपस्थित रहे।
न.पा. उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने पं. दीनदयाल नगर में मां दुर्गा की पूजा की
सीधी 29.09.2014 । नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष एवं वार्ड के पार्षद विक्रम सिंह ने सपरिवार पं. दीनदयाल नगर में विराजे माँ दुर्गा के दिव्य रूप का दर्शन कर माँ दुर्गा की पूजा आरती की तथा वार्ड एवं नगर के बहुमुखी विकाश हेतु वरदान मांगा। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा सर्वश्रेष्ठ कालोनी के पुरूस्कार से पुरूस्कृत पं. दीनदयाल नगर के अध्यक्ष सुरेन्द्रमणि दुबे ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पं. दीनदयाल नगर नव दुर्गा उत्सव समिति द्वारा मां दुर्गा की दिव्य प्रतिमा कालोनी वासियों द्वारा स्थापित की गई है। जिसके प्रति कालोनी वासियों में काफी उत्साह है। कालोनी में उत्सव जैसा महौल है। सभी कालोनी वासी एक परिवार की तरह रहते हैं। जो कालोनी को विशिष्ठता प्रदान करती है। श्री दुबे ने उपाध्यक्ष विक्रम सिंह का सपरिवार पहंुचने हेतु कालोनी की ओर से हृदय से आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं पार्षद श्री सिंह ने कहा कि मै वार्ड के विकाश के साथ-साथ नगर के विकाश हेतु कृत संकल्पित हंू। आप लोगो ने अपना भरपूर प्यार व सहयोग देकर मुझे जिताया है। मैं आपकी आशा एवं आकांक्षा पर खरा उतारने का प्रयास करूंगा। वार्ड के समग्र विकाश हेतु नगर पालिका कार्य योजना बना रही है। जल्द ही उसे मूर्त रूप दिया जायेगा। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, श्रीमती उपाध्यक्ष रमा सिंह चैहान, एश्वर्य सिंह, कु. आनंदिता सिंह, अध्यक्ष सुरेन्द्रमणि दुबे, सचिव अनूप गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील कटारिया, कार्यक्रम के संयोजक फूलचंद गुप्ता, बैंक प्रबंधक संजीव अग्रवाल, जी.के. पाण्डेय, सह सचिव अरूण सिंह, टी.पी. सिंह परिहार, मंगल सिंह गहरवार, दिनेश सिंह, सुनील सिंह सोलंकी, अरूण मिश्रा, शिवम सिंह, विजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह, विनोद गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह परिहार, अभयराज योगी, प्रकाश पाण्डेय, श्रीमती श्रद्धा सिंह, कमला प्रसाद गुप्ता, मुकेश गुप्ता, प्रफुल्ल सिंह, नरेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, शत्रुध्न तिवारी, एम.पी. सेन, दीपक सिंह, श्रीमती उर्मिला गुप्ता, श्रीमती ममता पाण्डेय, श्रीमती निर्मला गुप्ता, श्रीमती सुनीता गुप्ता, श्रीमती पूनम मिश्रा, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती सुनीता सेन, श्रीमती ललिता पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में कालोनी वासी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें