बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पांच दिवसीय लंदन यात्रा से शुक्रवार को राजधानी पटना लौट आए। उन्होंने अपनी विदेश यात्रा को सफल ही नहीं, बल्कि सफलतम बताया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए मांझी ने कहा कि उन्होंने इंटरनेशनल ग्रोथ सेंटर के समारोह में भाग लिया। समारोह का आयोजन लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में हुआ, जहां पर विश्व के प्रख्यात लोग आते रहे हैं और व्याख्यान देते रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में उद्घाटन भाषण देने का अवसर मिला और इससे वह खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी मुख्यमंत्री ने कहा, "लंदन में उद्योग जगत के लोगों का बिहार के प्रति झुकाव उत्साहित करने वाला है। मुझे निवेशकों से बात करने का मौका मिला। चिकित्सकों के एक बड़े समूह के साथ भी मेरी मुलाकात हुई। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिहार में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल खोलने की दिशा में वे अक्टूबर में बिहार आएंगे।" मांझी ने कहा कि वह बर्किं घम भी गए, जहां भारतीय मूल के उद्योगपतियों से उनकी मुलाकात हुई। वहां के उद्योगपतियों ने भी बिहार में निवेश करने का उत्साह दिखाया।
मुख्यमंत्री ने बताया, "मैंने लंदन व बर्किं घम की अर्थव्यवस्था, कृषि, कचरा प्रबंधन और नगर विकास की विभिन्न योजनाओं के बारे में कई जानकारियां ली तथा स्थल निरीक्षण कर वहां की संस्थाओं के बारे में अध्ययन किया।" उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अक्टूबर तक वहां से निवेशक आएंगे और बिहार में उद्योग लगाने की पहल करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें