नरकटियागंज (बिहार) की खबर (12 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 12 सितंबर 2014

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (12 सितम्बर)

बिहार दर्शन योजना, रेलवे मध्य विद्यालय के बच्चे वाल्मीकिनगर परिभ्रमण पर

नरकटियागंज(पच) शहर के दक्षिण स्थित रेलवे मध्य विद्यालय के विद्यार्थी शुक्रवार को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत वाल्मीकिनगर परिभ्रमण को प्रस्थान किये। उक्त आशय की जानकारी प्रधान शिक्षक महम्मद अलाउद्दीन ने देते हुए बताया कि 55 छात्र-छात्राएँ और विद्यालय से जुड़े शिक्षक व शिक्षा से जुड़े गणमान्य एक बस में सवार होकर वाल्मीकिनगर जा रहे है। जहाँ भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू के भारत-नेपाल समझौता के तहत गण्डक नदी पर बने बराज को देखेंगे। उसके बाद बिहार सरकार के जल विद्युत परियोजना, वाल्मीकिआश्रम, लव-कुश क्रीड़ा स्थल, नरदेवी, परेवादह समेत अन्य ऐतिहासिक स्थलों को देखेंगे और ज्ञानार्जन करेंगे। गण्डक नदी से निकले नहरों को देखेंगे। वाल्मीकिनगर के मनोरम दृश्य का अवलोकन करने देश विदेश के पर्यटक प्रतिदिन पहुँचते रहते है। विद्यालय परिवार की ओर से सहायक शिक्षक कैलाश ठाकुर, चन्द्रमोहन तिवारी, अनिरूद्ध कुमार, जाहिद अख्तर, राय राकेश, मणिभूषण कुमार,मीना कुमारी, राहुल कुमार और राजेश कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए।

आशिक बना दुशमन माशूक लावारिस, लव जेहाद की शिकार सोनी अब शबनम बन बेटी के साथ तड़प रहीं है

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज के रहने वाला मीर हसन जो पहले से शादीशुदा था चेंगवना आने-जाने के दौरान सोनी कुमारी से प्रेम का पेंग बढाया। उसके बाद दोनो का छुप-छुपाकर मिलने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया। उसकी परिणीति यह कि मीरहरसन और सोनी एक दूसरे का बनने की ठान ली। सोनी के प्रेमांध होने के कारण सारे लोग उसकी शादी को नही चाहते हुए भी राजी हो गये। वर्ष 2007 में सोनी का धर्मान्तरण कराया गया, उसके बाद सोनी का नाम शबनम आरा हो गया। शबनम आरा का निकाह मीरहसन के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हो गया। बकौल शबनम, मीरहसन ने उससे वादा किया था कि उसका साथ कभी नहीं छोड़ेगा, लेकिन बदलते वक्त ने मीरहसन का मिजाज बदला और उसकी रूचि शबनम आरा से हटने लगी। जिसका विरोध शबनम ने जताया, तो मीरहसन ने शबनम को प्रताडि़त करना प्रारंभ कर दिया। विश्व हिन्दू परिषद व अन्य हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े प्रबुद्धजनों का कहना है कि इस्लाम के मानने वाले प्रेमजाल में हिन्दू लड़कियों को फँसाते है, जिसे लव जेहाद का नाम दिया गया है, ऐसे में उन्हें इस्लामिक संस्था द्वारा परोक्षतः सम्मानित किया जाता हैं। चेंगवना की सोनी जो अब शबनम आरा है, उसे न तो घरवाले अपना रहे है और न आशिक से शौहर बना मीरहसन ही। ऐसे में शबनम आरा ने जब शुरूवार को शिकारपुर थाना में आवदेन दिया तो मामले का खुलासा हुआ। उसके आवेदन के अनुसार शबनम आरा ने मीरहसन पर आरोप लगाया है कि उसने दहेज में 50 हजार रूपये की मांग की है। जब शबनम आरा ने कहा कि तुम्हारे लिए मैंने घर माँ बाप भाई बहन सबको छोड़ दिया अब किसी के पास किस मुँह से जाउंगी और क्या मांगूगी, उसने रूपये देने से इनकार कर दिया। फिर क्या था मोहब्बत में लात-जूते और डंडे मिल तथा माशूक से बीवी बनी शबनम आरा को घर से निकाल दिया और उसकी जान लेने पर तुला है। अपनी नन्ही सी बेटी को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने से पहले सोनी उर्फ शबनम आरा ने शिकारपुर पुलिस को अपने शौहर के खिलाफ दरख्वास्त दिया। शिकारपुर पुलिस ने उसके आवेदन के विरूद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं किया है। दहेज मामले को लेकर मुफ्ती साहब न कहा कि कि ऐसी शादियों के बाद आशिक से शौहर बना कोई शख्स दहेज के रूपये नहीं मांगता, दोनो के दरम्यां आपसी खुन्नस का नतीजा है यह मामला। शबनम आरा बनने से पहले सोनी को मीरहसन ने कहाँ चाँद व सितारे लाने की बात की लेकिन वक्त गुजरता गया और उसके साथ ही शबनम को एजाज के तौर पर एक नूरानी बेटी मिली। अब शबनम आरा न घर की है और न घाट की। बजरंग दल के मोहित राज का कहना है कि हिन्दू लड़कियाँ अपना भविष्य स्वयं चैपट कर रही है, यदि ऐसा कदम उठाती है तो वो कई सौतन के साथ रहने को तैयार होकर किसी मुस्लिम युवक से शादी करे। अन्यथा आर्थिक रूप से कमजोर हिन्दू युवा से ही विवाह रचाएँ। यदि वे नहीं सम्भलेंगी तो लव जेहादी मुस्लिम लड़के धर्मांतरण के लिए ही हिन्दू लड़कियों से विवाह रचाते है। विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुसलमान युवक यदि सच्चा प्रेमी है तो धर्माण्तरण क्यों ? शिकारपुर पुलिस ने अबतक मीर हसन को बीवी को प्रताडि़त करने के आरोप में गिरफ्तार नहीं किया।

जम्मू-कश्मीर बाढ आपदा के लिए धन संग्रह किया: भाकपा माले 

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) भारत के अभिन्न अंग जम्मू-कश्मीर राज्य में आये प्रलयंकारी बाढ के विनाश लीला के उपरान्त वहाँ के लोगों को अब पुनः पुनर्वासित करने में आ रही समस्याओं के समाधान की दिशा में सरकार को मदद करने के लिए विभिन्न पार्टियाँ, संस्थान और समाजसेवी संस्थाए आगे आ रही है। इसी क्रम में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी लेनिनवादी की स्थानीय इकाई ने शहर में घूमकर चन्दा इकठ्ठा करने का काम प्रारंभ कर दिया है। जिसमें मोख्तार अंसारी, बागड़ दास, महंथ दास, मंसूर मियां, सेराजुल मियां, वीरेन्द्र गुप्ता, दिनेश राम और नजरे आलम समेंत अन्य मुख्य रूप से सक्रिय दिखे। वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि चन्दा से प्राप्त राशि को राष्ट्री आपदा राहत कोष मंे भेजा जाएगा अथवा केन्द्रीय कमिटी द्वारा कश्मीर जाकर लोगों को सीधा राहत कार्य सम्पादित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: