पाकिस्तान में एक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने शनिवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और अन्य 10 लोगों के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। इन सभी को 30 अगस्त को तीन राजनीतिक कार्यकर्ताओं की कथित हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया है। डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने अदालत में अर्जी दायर की थी।
पार्टी ने थाने के सचिवालय से प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराने के लिए संपर्क किया था। पार्टी ने प्रधानमंत्री शरीफ, उनके भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ, गृहमंत्री चौधरी निसार, रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ, रेलमंत्री साद रफीक, आईजी रेलवे और तीन अन्य के खिलाफ पीटीआई और पाकिस्तान आवामी तहरीक (पीएटी) के द्वारा संघीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की मौत को लेकर मामला दर्ज करने की गुहार लगाई थी। पीटीआई ने हिंसा के एक दिन बाद ही पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन पुलिस की अनाकानी के बाद पार्टी ने सत्र अदालत से गुहार लगाई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें