लिएंडर पेस अगले हफ्ते होने वाले डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में हिस्सा लेंगे। यह हालांकि अभी साफ नहीं हो सका है कि सर्बिया की ओर से विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविक भी इसमें हिस्सा लेंगे या नहीं। भारतीय टीम के कोच आनंद अमृतराज ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में पेस के हिस्सा लेने की पुष्टि की।अमृतराज ने बताया कि पेस युगल वर्ग में रोहन बोपन्ना के साथ खेलेंगे।
अमृतराज ने कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि पेस युगल वर्ग में बोपन्ना के साथ खेलेंगे। मैंने पेस के साथ शनिवार को फोन पर बात की। वह मंगलवार को न्यूयार्क से बेंगलुरु आ रहे हैं।" अमृतराज ने कहा कि पेस को टीम में शामिल करने का मतलब है कि भारतीय टीम सर्बिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को कोर्ट में उतारना चाहती है।
युगल वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त बोपन्ना ने कहा, "डेविस कप में भारत के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। लिएंडर के साथ खेलना मजेदार होगा।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें