शारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के संलिप्त रहने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को जोर देकर कहा कि किसी भी दोषी को कठघरे तक पहुंचान में केंद्र सरकार नहीं डरेगी। पार्टी की कमान संभालने के बाद पहली बार यहां एक सभा को संबोधित करते हुए शाह ने ममता बनर्जी नीत राज्य सरकार को बांग्लादेशी घुसपैठ सहित कई मुद्दों पर घेरा।
शाह ने कहा, "जब सिंगूर और नंदीग्राम के कुछ हजार किसानों की जमीन गई थी तब दीदी (ममता) ने कई दिनों तक अनशन किया था। लेकिन अब जब 17 लाख गरीब लोग अपनी जमापूंजी शारदा घोटाले में गंवा चुके हैं तब उन्हें अनशन की जरूरत क्यों महसूस नहीं होती।" शाह ने कहा, "आप अनशन नहीं कर रही हैं क्योंकि घोटाले में आपके प्रिय लोग शामिल हैं।"
शाह ने कहा, "क्या दीदी उन लोगों को रोक सकती है, जिन्होंने पैसे लिए हैं? नहीं, लेकिन हम किसी से नहीं डरते क्योंकि हमारे कार्यकर्ताओं ने कोई घोटाला नहीं किया है। इसलिए चाहे वह शारदा हो या कोई और हम जो भी संलिप्त रहे हैं उन्हें नहीं छोड़ने वाले।" शाह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामले की जांच कर रही है और कई रसूखदारों से पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई ने जेल में बंद तृणमूल से निलंबित सांसद कुणाल घोष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
शारदा की मीडिया शाखा के प्रमुख रहे घोष ने शनिवार को दावा किया कि शारदा मीडिया से सबसे ज्यादा लाभ यदि किसी को मिला है तो वह ममता बनर्जी को मिला है। घोष ने घोटाले के सरगना सुदीप्त सेन और ममता बनर्जी को सामने रखकर पूछताछ करने की गुजारिश की है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एस.एन. सिंह के साथ ही साथ दार्जिलिंग के सांसद एस.एस. अहलूवालिया ने भी शारदा घोटाले को लेकर तृणमूल पर हमले किए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें