शारदा घोटाले को लेकर शाह ने साधा ममता पर निशाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 7 सितंबर 2014

शारदा घोटाले को लेकर शाह ने साधा ममता पर निशाना


amit shah
शारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के संलिप्त रहने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को जोर देकर कहा कि किसी भी दोषी को कठघरे तक पहुंचान में केंद्र सरकार नहीं डरेगी। पार्टी की कमान संभालने के बाद पहली बार यहां एक सभा को संबोधित करते हुए शाह ने ममता बनर्जी नीत राज्य सरकार को बांग्लादेशी घुसपैठ सहित कई मुद्दों पर घेरा।

शाह ने कहा, "जब सिंगूर और नंदीग्राम के कुछ हजार किसानों की जमीन गई थी तब दीदी (ममता) ने कई दिनों तक अनशन किया था। लेकिन अब जब 17 लाख गरीब लोग अपनी जमापूंजी शारदा घोटाले में गंवा चुके हैं तब उन्हें अनशन की जरूरत क्यों महसूस नहीं होती।" शाह ने कहा, "आप अनशन नहीं कर रही हैं क्योंकि घोटाले में आपके प्रिय लोग शामिल हैं।"

शाह ने कहा, "क्या दीदी उन लोगों को रोक सकती है, जिन्होंने पैसे लिए हैं? नहीं, लेकिन हम किसी से नहीं डरते क्योंकि हमारे कार्यकर्ताओं ने कोई घोटाला नहीं किया है। इसलिए चाहे वह शारदा हो या कोई और हम जो भी संलिप्त रहे हैं उन्हें नहीं छोड़ने वाले।" शाह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामले की जांच कर रही है और कई रसूखदारों से पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई ने जेल में बंद तृणमूल से निलंबित सांसद कुणाल घोष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

शारदा की मीडिया शाखा के प्रमुख रहे घोष ने शनिवार को दावा किया कि शारदा मीडिया से सबसे ज्यादा लाभ यदि किसी को मिला है तो वह ममता बनर्जी को मिला है। घोष ने घोटाले के सरगना सुदीप्त सेन और ममता बनर्जी को सामने रखकर पूछताछ करने की गुजारिश की है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एस.एन. सिंह के साथ ही साथ दार्जिलिंग के सांसद एस.एस. अहलूवालिया ने भी शारदा घोटाले को लेकर तृणमूल पर हमले किए।

कोई टिप्पणी नहीं: