सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मिलेगी स्त्री रोग चिकित्सकों की सुविधा
पन्ना 06 सितंबर 14/जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संस्थागत प्रसव की सुविधा है। किन्तु इनमें महिला चिकित्सक की पदस्थापना न होने से प्रसव के गंभीर प्रकरण जिला अस्पताल भेजे जाते थे। जिला चिकित्सालय में तीन महिला चिकित्सकों की पदस्थापना होने के बाद इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सेवाएं देने के लिए तैनात किया गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि ममता अभियान के दूसरे चरण के सफल क्रियान्वयन के लिए स्त्री रोग चिकित्सक हर सप्ताह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अपनी सेवाएं देंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में सोमवार को डाॅ. हर्षिता शर्मा तथा अमानगंज में मंगलवार को डाॅ. भावना त्रिपाठी को तैनात किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई में बुधवार को डाॅ0 स्वर्णिमा उपाध्याय तथा अजयगढ में गुरूवार को डाॅ. श्रद्धा दक्ष को तैनात किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुनौर में शुक्रवार को डाॅ0 मीना नामदेव तथा शाहनगर में शनिवार को डाॅ0 नेहा खटीक अपनी सेवाएं देंगी। तैनात महिला चिकित्सक प्रातः 8 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर रोगियों की जांच एवं उपचार करेंगी। इसके साथ-साथ लेवर रूम मेें तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी करेंगी। महिला चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच तथा उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को समय पर जांच तथा उचित सलाह की सुविधा मिलने से उन्हें सुरक्षित प्रसव में सहायता मिलेगी। इससे शिशु मृत्युदर तथा मातृ मृत्युदर में नियंत्रण के प्रयासों को भी सफलता मिलेगी।
पवई विधायक ने दी आर्थिक सहायता
पन्ना 06 सितंबर 14/विधान सभा क्षेत्र पवई विधायक श्री मुकेश नायक ने स्वैच्छानुदान मद से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत की है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि तहसील पवई की ग्राम कृष्णगढ की हल्की बाई, गोरी बाई, ग्राम हथकुरी की राधा बाई, सरमनिया बाई, सत्यनारायण, सुकरती बाई, ग्राम टांई के हेतराम चैबे, रामदयाल कलार, गजराज सिंह, देवेन्द्र सिंह, महइया, ग्राम टिकरिया की सुमतरानी, प्रेम बाई, प्यारी बाई, तिवरी बाई, विन्द्रावन को 3-3 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार तहसील पवई की ग्राम खलौन के जय प्रकाश तिवारी, ग्राम मधपुरा के धरिया धोबी, धनुआ साहू, गिरधारी चमार, ग्राम तिघरा के राकेश कुर्मी, मिठुआ चमार, सूरी चमार, दिसुआ चमार, ग्राम हीरापुर की श्रीमती गुद्धा बाई, सुशील ब्राम्हण, ग्राम तिघरा के आशादीन चैकीदार, रघुवर कुम्हार, भिम्मा कुम्हार, कल्ला चमार, ग्राम चन्द्रावल के सिल्लू कुम्हार, परषोत्तम सिंह, कमल कुम्हार, हीरालाल लोधी, ग्राम सिमरिया के हीरालाल लोधी, अफरोज खान, अनबर खान, ग्राम विरासन के राघवेन्द्र सिंह, ग्राम सिमरिया के रसील अली, ग्राम देवरा के दिनेश द्विवेदी, देवेन्द्र पयासी, ग्राम उडला के नत्थू सेन, ग्राम रैगुवा के बिहारी लाल चमार, ग्राम उडला के कैलाश द्विवेदी को 3-3 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार ग्राम झपझिर के इस्माइल खान, ग्राम रैगुवा के पंचम यादव, ग्राम जैतूपुरा के ललन सिंह, हरनाम सिंह, ग्राम उडला के दुखू यादव, ग्राम सुनवानी के देवेन्द्र द्विवेदी, गफ्फार खान, ग्राम सिरसी के रामचन्द्र, घुन्टटन कुशवाहा, ग्राम पटना के सोहन दीक्षित, हल्काई लुहार, ग्राम खमरिया बाली प्रसाद तिवारी, शहीदन बाई, ग्राम भडपुरा के हरीदास सेन, गिरजी बाई, बंशी दहायत तथा ग्राम देवरी सरकार के शिवशरण सिंह को 3-3 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी गई है।
जिले में अब तक 615.1 मि.मी. वर्षा दर्ज
पन्ना 06 सितंबर 14/जिले मेें एक जून से अब तक 615.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 863.6 मि.मी., गुनौर में 431.3 मि.मी. पवई में 638 मि.मी. शाहनगर में 617 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 525.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 1303.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 1467.5 मि.मी., गुनौर में 1484 मि.मी., पवई में 1029 मि.मी., शाहनगर में 993.2 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 1545.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 6 सितंबर को तहसील गुनौर में 7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।
अध्यापक, सहायक अध्यापकों को मिला नोटिस
पन्ना 06 सितंबर 14/जिले की सभी शालाओं का निरीक्षण विभिन्न अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक राजू बागरी प्राथमिक शाला टिकरिया विकासखण्ड पवई, प्रधानाध्यापक चन्द्रभान सिंह प्राथमिक शाला टिकरिया विकासखण्ड पवई, रामरूद्र धतुरहा सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला टिकरिया विकासखण्ड पवई, श्रीमती मनीष पाण्डे सहायक अध्यापक, श्रीमती अर्चना गुप्ता सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला खर्रा विकासखण्ड शाहनगर, बैजराम वरैया अध्यापक माध्यमिक शाला ककरा विकासखण्ड शाहनगर द्वारा अपने विद्यालयों में नियमित उपस्थित न होने के कारण शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है जिसे घोर लापरवाही मानते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस का जबाव तीन दिवस के अन्दर अद्योहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। कारण स्पष्ट न होने की स्थिति में या समय सीमा में जबाव प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें- श्रीमती बालिम्बे
पन्ना 06 सितंबर 14/नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 में प्रथम बार फोटोयुक्त मतदाता सूची का उपयोग किया जा रहा है। निर्वाचन में इलेक्ट्रानिक बोटिंग मशीनों का उपयोग पहली बार किया जाएगा। आयोग द्वारा उठाए गए इन नवीन कदमों से मतदाताओं को भलीभांति परिचित कराए जाने एवं अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा नोडल अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को प्रेरित करें। नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों संबंधी प्रचार-प्रसार गतिविधियों के लिए आपके अधीनस्थ अमले की सक्रिय भूमिका अपेक्षित है। आगामी निर्वाचन में अधिकाधिक मतदान करने के लिए आमजनता को प्रेरित करना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता
पन्ना 06 सितंबर 14/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने स्वैच्छानुदान मद से जल जाने से उपचार के लिए पीडित को 25 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की है। यह राशि मास्टर युवराज सिंह पिता श्री लाखन सिंह निवासी ग्राम पंचायत सिरी तहसील अमानगंज जिला पन्ना को मंजूर की गई है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने संबंधित तहसीलदार को निर्देश दिए है कि राशि का त्वरित आहरण कर तीन दिवस के अन्दर संबंधित को राशि का वितरण कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें