अद्यतन जानकारियां शुक्रवार तक उपलब्ध कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा समाधान आॅन लाइन वीडियो कान्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों के अनुपालन मंे अद्यतन जानकारियां शुक्रवार 12 सितम्बर तक उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा संबंधित विभागोें के अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर श्री ओझा द्वारा जारी ततसंबंधी आदेश में उल्लेख है कि विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी हितग्राहीमूलक योजनाओं जिनमें बैंक द्वारा वित्त पोषण को भी शामिल किया गया है कि अद्यतन जानकारियां नियत तिथि तक हार्ड कापी जिला पंचायत कार्यालय मेें एवं ई-मेल बमव्रचअपक/उचण्हवअण्पद तथा कतउपेीतंचा03/हउंपसण्बवउ के माध्यम से प्रेषित करना सुनिश्चित करें। अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा सोमवार को टीएल बैठक में की जाएगी।
रोजगार मेला का आयोजन गुरूवार को
जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 11 सितम्बर गुरूवार को किया गया है। यह रोजगार मेला जालोरी गार्डन में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि जिले के ऐसे युवा जो बारहवीं तक शिक्षा प्राप्त हो, जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष है वे इस रोजगार मेले में शामिल होकर प्रायवेट कंपनियों में रिक्त विभिन्न पदो के लिए आयोजित चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। आवेदकों से आग्रह किया गया है कि वे अंकसूचियों की मूल एवं छायाप्रति, अनुभव, राशन कार्ड या मूल निवासी अन्य पहचान पत्र, तीन पासपोर्ट साईज और रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड अपने साथ अनिवार्यतः लाए। अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07592-232848 पर कार्यालयीन दिवसों एवं अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
हिट एण्ड रन के दो प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में सड़क दुर्घटना में मृत दो व्यक्तियों के निकटतम परिजनों को आर्थिक मदद क्रमशः 15-15 हजार रूपए की जारी कर दी है। विदिशा तहसील में देवराजपुर निवासी श्री छोटेलाल पुत्र भवानी की मृत्यु सड़क दुर्घटना में होने पर मृतक के पुत्र श्री परवेश को और ग्यारसपुर तहसील में सियासी निवासी श्री प्रेम सिंह मालवीय की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती कविता बाई मालवीय सहित प्रत्येक को क्रमशः 15-15 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।
जिले में 674.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई
जिले में अब तक 674.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है वही गतवर्ष उक्त अवधि में 1443.3 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया है कि विदिशा तहसील में 740.6 मिमी, बासौदा मंे 645.4 मिमी, कुरवाई में 774 मिमी, सिरोंज में 561 मिमी, लटेरी मंे 738 मिमी, ग्यारसपुर में 667 मिमी, गुलाबगंज में 702 मिमी और नटेरन में 567 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। छह सितम्बर की प्रातः आठ बजे तक जिले मंे 2.7 मिमी औसत वर्षा हुई है तदानुसार जिन तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है उनमें विदिशा मंे तीन मिमी, बासौदा में 6.4 मिमी, लटेरी में दो मिमी और नटेरन में आठ मिमी वर्षा दर्ज की गई है शेष अन्य तहसीलो में वर्षा नगण्य रही है।
सीएम ठाकुर ने कार्यभार ग्रहण किया
राज्य शासन द्वारा किए गए स्थानांतरण के उपरांत आईएएस श्री सीएम ठाकुर ने सिरोंज अनुविभागीय राजस्व अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने बताया कि श्री ठाकुर को सिरोंज जनपद पंचायत सीईओ का भी प्रभार सौंपा गया है।
जिपं सीईओ प्रभार डिप्टी कलेक्टर श्री शर्मा को
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिला पंचायत सीईओ का प्रभार अस्थायी रूप से डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश शर्मा को सौंपने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि वर्तमान जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग अधिकारियों के लिए आयोजित मिड केरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम में आठ से दस सितम्बर तक शामिल होंगे। प्रशिक्षण हेतु उन्हें कलेक्टर द्वारा भारमुक्त किया गया है और उक्त अवधि के लिए जिला पंचायत सीईओ का प्रभार डिप्टी कलेक्टर श्री शर्मा को सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें