पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 सितंबर 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर)

जनसुनवाई में 125 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
  • कलेक्टर ने जनसुनवाई से अनुपस्थित अधिकारियों को लगाई फटकार

panna news
पन्ना 30 सितंबर 14/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने आमजनता से प्राप्त 125 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की। कलेक्टर ने जनसुनवाई से अनुपस्थित अधिकारियों को कडी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि आमजनता से सीधे जुडे जनसुनवाई कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। इसमें प्राप्त आवेदन पत्रों पर तत्परता से कार्यवाही करें। उन्हांेने जनसुनवाई के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक को दो महिला कान्सटेबल सहित पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जनसुनवाई में आने वाले निःशक्तजनों तथा वृद्धजनों की जांच एवं उपचार के लिए चिकित्सक तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों को व्यवस्थित करने के लिए कामंडेन्ट होमगार्ड को दो नगर सैनिक तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान मानसिक विकलांग अनुप्रिया जयसवाल को बहुविकलांग पेंशन मंजूर करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को दिए। उन्होंने बज्रपात पीडित तथा निःशक्त बालक को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त पेंशन, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, राहत राशि के भुगतान, उपचार सहायता, मध्यान्ह भोजन योजना, रोजगार सहायक भर्ती, बैंक से चैक भुगतान, तीर्थदर्शन यात्रा का लाभ देने, जीपीएफ पासबुक न देने, ऋण आवेदन पत्रों पर कार्यवाही सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। 

मंत्री सुश्री मेहदेले आज आएंगी पन्ना

पन्ना 30 सितंबर 14/सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, उद्यानिकी, विधि एवं विधायी कार्य दो दिवसीय प्रवास पर पन्ना आएंगी। सुश्री मेहदेले 30 सितंबर को रात 10 बजे रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल से प्रस्थान कर एक अक्टूबर को प्रातः 6.35 बजे सतना पहुंचेंगी। सतना से प्रातः 6.45 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 8.15 बजे पन्ना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। वे रात्रि विश्राम पन्ना में करेंगी। सुश्री मेहदेले दो अक्टूबर गांधी जयंती को स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर प्रातः 10.30 बजे इसका शुभारंभ करेंगी। समारोह गांधी चैक पन्ना में आयोजित किया जा रहा है। वे शाम 6 बजे कार द्वारा पन्ना से प्रस्थान कर रात 7.30 बजे सतना पहुंचेंगी। वे सतना से रात 9 बजे रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रस्थान कर 3 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे भोपाल पहुंचेंगी। 

स्वच्छ भारत अभियान का मंत्री सुश्री मेहदेले करेंगी शुभारंभ

पन्ना 30 सितंबर 14/जिलेभर में 25 सितंबर से 19 नवंबर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विभागों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसके तहत स्वच्छ भारत अभियान का विधिवत शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर को किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, ग्रामोद्योग, पीएचई, उद्यानिकी, विधि एवं विधायी कार्य स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ करेंगी। समारोह दो अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे गांधी चैक में आरंभ होगा। इस संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के लिए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। जिला स्तरीय समारोह के बाद प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए समिति बनाकर अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। इन समितियों में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी स्कूल परिसरों, अस्पताल, आंगनवाडी केन्द्र, सार्वजनिक शौचालय तथा बस स्टैण्ड की विशेष साफ सफाई कराई जाएगी। नगर की प्रमुख सडकों, चैराहों, तालाबों तथा मंदिरों की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, आमजन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। जिला स्तरीय समारोह के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि समारोह से पूर्व नगर में विद्यार्थियों की जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इसमें जिला मुख्यालय के प्रमुख स्कूलों के विद्यार्थी शामिल रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी इसके लिए आवश्यक प्रबंध करें। आमजनता को जागरूक करने तथा स्वच्छ भारत अभियान से जोडने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाएं। हर व्यक्ति इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाएं। सभी अधिकारी अवकाश के दिवस में अपने कार्यालय तथा उसके परिसर की साफ सफाई कराए। कार्यालय के अभिलेख व्यवस्थित कराएं। उन्होंने आमजनता से अभियान में सहयोग की अपील की है। 

लापरवाह 11 कर्मचारियों का वेतन अवरूद्ध

पन्ना 30 सितंबर 14/आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम तथा छात्रावासों का कलेक्टर आर.के. मिश्रा के निर्देश के अनुसार विभिन्न अधिकारियों द्वारा लगातार आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान इसमें पदस्थ कई कर्मचारी बिना अवकाश सूचना के कई दिनों से अनुपस्थित पाए गए। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान ने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतने तथा लापरवाह 11 कर्मचारियों के माह सितंबर के वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार निरीक्षण के दौरान रामभुवन ढीमर चैकीदार कन्या आश्रम ककरहटी, मनोहर लाल विश्वकर्मा चैकीदार बालक छात्रावास फतेपुर, हरदयाल सिंह चैकीदार बालक छात्रावास देवराभापतपुर अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह चन्द्रपाल यादव चैकीदार बालक छात्रावास नरदहा, राकेश कुमार अहिरवार चैकीदार आदिवासी बालक आश्रम बिरवाही, श्रीमत चन्दा रावत रसोईयां कन्या छात्रावास पन्ना तथा श्रीमती सीता बाई गौड रसोईया कन्या छात्रावास पन्ना अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान श्याम बिहारी गौड चैकीदार बालक आश्रम गुरजी, भगवत कोरी चैकीदार बालक छात्रावास कल्दा, श्रीमती हीरा बाई रसोईया तथा भगवान दास गौड चैकीदार कन्या आश्रम ककरा, उमा प्रसाद अहिरवार चैकीदार छात्रावास बनौली, सतन कुमार मिश्रा रसोईया छात्रावास सुनवानीकला एंव सुरेश कुमार भार्गव चैकीदार बालक छात्रावास पन्ना अनुपस्थित पाए गए। इन सबके सितंबर माह के वेतन अवरूद्ध करने के आदेश दिए गए हैं। 

श्री शुक्ला ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार संभाला

panna news
पन्ना 30 सितंबर 14/जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार चन्द्रशेखर शुक्ला ने ग्रहण कर लिया है। श्री शुक्ला राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। श्री शुक्ला ने दमोह जिले से डिप्टी कलेक्टर के रूप में सेवा की शुरूआत की। वे वर्ष 2001 से 2003 तक पन्ना जिल में पवई तथा गुनौर एसडीएम के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा श्री शुक्ला शिवपुरी, सिवनी एवं टीकमगढ में एसडीएम के रूप में कार्य कर चुके हैं। पन्ना में पदस्थापना से पूर्व वे अलीराजपुर में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे। शासन द्वारा श्रीमती भावना बालिम्बे का स्थानान्तरण उप सचिव मंत्रालय भोपाल में किया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री शुक्ला ने ग्रामीण विकास विभाग तथा पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिए। 

वार्षिक योजना संबंधी बैठक आज

पन्ना 30 सितंबर 14/राज्य योजना आयोग के निर्देश के अनुसार विक्रेन्दीकृत वार्षिक कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसकी प्रशिक्षण बैठक एक अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जा रही है। इस संबंध में जिला योजना अधिकारी बी.के. चैरसिया ने बताया कि बैठक में वार्षिक लक्ष्यों तथा योजनाओं से संबंधित जानकारी आॅनलाईन दर्ज करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को उनके कम्प्यूटर आपरेटर के साथ बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

वृद्धजन दिवस आज

पन्ना 30 सितंबर 14/विश्व वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इसका जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में दोपहर 12 बजे आरंभ होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला ने इस संबंध में बताया कि समारोह में वृद्धजनों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में वृद्धजनों की समस्याओं तथा उनके निदान पर चर्चा की जाएगी। इसमें वृद्धजनों की निःशुल्क जांच एवं उपचार की भी सुविधा रहेगी। 

अक्टूबर माह में लगेंगे परिवार कल्याण शिविर

पन्ना 30 सितंबर 14/जनसंख्या स्थरीकरण के लिए अक्टूबर माह में परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि शिविरों में आपरेशन करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार को अजयगढ तथा सलेहा, प्रत्येक बुधवार को देवेन्द्रनगर तथा सिमरिया, प्रत्येक गुरूवार को अजयगढ तथा गुनौर में परिवार कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसी तरह प्रत्येक शुक्रवार को मोहन्द्रा तथा बृजपुर, प्रत्येक शनिवार को अमानगंज, पवई तथा शाहनगर एवं प्रत्येक रविवार को रैपुरा में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में डाॅ. मीना नामदेव, डाॅ. एच.एन. शर्मा, डाॅ. राजेश श्रीवास्तव तथा डाॅ. श्रद्धा दक्ष आपरेशन करेंगी। उन्होंने सभी महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रत्येक शिविर में कम से कम 5 पात्र हितग्राहियों प्रेरित करके शिविर से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि इन शिविरों के साथ साथ जिला अस्पताल में प्रतिदिन महिला एवं पुरूष नसबन्दी के आपरेशन किए जाते हैं। 

पीडितों के प्रकरणों पर तत्परता से करें कार्यवाही-कलेक्टर
  • अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 20 पीडितों को 13 लाख की राहत मंजूर

panna news
पन्ना 30 सितंबर 14/अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के पीडितों के प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही करें। इन्हें शासन के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार राहत राशि उपलब्ध कराएं। न्यायालय में लंबित प्रकरणों की नियमित सुनवाई करके उनके शीघ्र निराकरण के प्रयास करें। न्यायालय द्वारा जिन प्रकरणों में आरोपी को दोषमुक्त कर दिया जाता है उनकी अपील के लिए तत्परता से कार्यवाही करें। बैठक में बताया गया कि गत वित्तीय वर्ष में 20 पीडितों को 15 लाख रूपये की राहत राशि मंजूर की गई। इनमें अनुसूचित जाति के 18 प्रकरणों में 12 लाख 37 हजार 500 रूपये तथा अनुसूचित जनजाति के 2 प्रकरणों में 75 हजार रूपये की राशि शामिल है। बैठक में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान ने बताया कि गत वर्ष अत्याचार पीडितों के 21 आश्रितों को छात्रावास एवं आश्रमों में रसोईयां, चैकीदार के पदों पर नियुक्ति दी गई। न्यायालयों में वर्तमान में 152 प्रकरण दर्ज हैं इनमें से 19 प्रकरण वर्तमान वित्तीय वर्ष में दर्ज किए गए हैं तथा 133 प्रकरण पूर्व से दर्ज है। इन प्रकरणों में से 28 प्रकरणों का निराकरण हो चुका है। बैठक में पुलिस अधीक्षक आई.पी. अरजरिया ने बताया कि अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों के गवाहों को यात्रा भत्ता तथा मजदूरी का नियमित भुगतान दिया जाता है। बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। 

जनरंजन समारोह से कृष्णमय हुआ पन्ना

panna news
पन्ना 30 सितंबर 14/जिला प्रशासन के सहयोग से मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा किशोर जी मंदिर परिसर में 5 दिवसीय लोकरंजन समारोह का आयोजन किया गया। इसके तहत 24 से 28 अक्टूबर तक श्री गिरीराज कृष्ण सांस्कृतिक कला समिति मथुरा द्वारा भगवान कृष्ण की लीलाओं का मंचन किया गया। इस कृष्ण रासलीला में मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किए गए। जनरंजन समारोह से पन्ना कृष्णमय हो उठा। समारोह के प्रथम दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्म तथा दूसरे दिन पूतना वध का मंचन किया गया। इनके दौरान कृष्ण तथा राधा सहित गोपियों के वेशधारी कुशल कलाकारों ने मनोहारी मयूर नृत्य प्रस्तुत किए। समारोह में तीसरे दिन भगवान कृष्ण की माखन चोरी की लीला तथा चैथे दिन रूकमणि कृष्ण विवाह की लीला प्रस्तुत की गई। समारोह का समापन कंश वध के मंचन से हुआ। लोकरंजन समारोह में कलाकारों ने बृजभाषा की मधूरता के साथ बृज के लोक नृत्य प्रस्तुत किए। बरसाने की सुप्रसिद्ध लठमार होली तथा फूलों की होली ने सबका मन मोह लिया। समारोह का विधिवध समापन नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने किया। समारोह के आयोजन में मध्य प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के उप निर्देशक अनिल कुमार, कार्यक्रम निर्देशक डाॅ. महेश चन्द्र सांडिल्य एवं प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ आर.के. दीक्षित ने सहयोग दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: